सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) ने अपना आधे से ज्यादा सीजन पूरा कर लिया है. टीवी के इस शो का 13वां हफ्ता चल रहा है. सारे कन्टेस्टन्ट  अपना अपना गेम खेल रहे है. घर में हर कोई एक दूसरे से बहुत नाराज नजर आ रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं है जब अर्चना गौतम दूसरे कंटेस्टेंट के साथ न लड़ रही हों. अर्चना गौतम और विकास के बीच हुई गरमा गर्मी अब काफी चर्चा में है, पिछले एपिसोड में हुमने देखा था की अर्चना गौतम और विकास मानकतला रात में किचन में लडे. अर्चना अपने सिग्नेचर स्टेटमेंट 'कुत्ते की तरह मत भोंक' का इस्तेमाल करती है, इस पर विकास ने जवाब दिया, 'आपके बाप को जा के बोल ऐसे'. 'बाप पे मत जाना' कहते ही वह भड़क उठीं. यह उस समय कंट्रोल से बाहर हो गया जब उसने कहा, 'बाप भी नहीं बन सकता तू तो' दोनों एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी बातें कहते रहे, तभी प्रियंका चौधरी भी कूद पड़ीं. उन्होंने अर्चना का बनाया खाना खाने से इनकार कर दिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

यहां देखें नया प्रोमो

नए प्रोमो में दिखाया गया है, सलमान खान अर्चना की लगाई क्लास और जमकर बरसे उनपर. लेटेस्ट प्रोमो में, सलमान खान को अर्चना को यह बताते हुए देखा जा सकता है कि कैसे वह घर के सदस्यों जैसे माँ, बहन, पिता को अपने झगड़े में घसीटती है और बेल्ट कमेंट करती है. अपने बचाव में अर्चना का कहना है कि लोग जानबूझकर उन्हें उकसाते हैं. सलमान यहीं नहीं रुकते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनके बयानों की वजह से उन्होंने बाहरी दुनिया में उनकी छवि खराब कर दी है और अगर उनके पास सबकी मर्जी के खिलाफ उन्हें शो में वापस लाने का अधिकार है तो वह जब चाहें उन्हें बाहर कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...