भारतीय समज में किन्नरों/ ट्रांसजेंडेर को कभी भी अच्छी निगाह से नहीं देखा जाता. यह किन्नर सड़क पर लगे सिग्नल या ट्रेन के डिब्बों में घूम घूमकर पैसा मांगते हुए नजर आते हैं.लोग इन्हे हिकारत की नजर से दख्ेाते हैं.जबकि यह किन्नर भी आम इंसानो की तरह काम कर सकते हैं.पर इन्हे इनके अपने परिवार से भी सहयोग नही मिलता है.पिछले कुछ समय से किन्नरो द्वारा अच्दे काम करने की बाते सामने आ रही है.हाल ही में पष्चिम बंगाल की किन्नर जोयिता मंडल को पष्चिम बंगाल मे जज नियुक्त किया गया है.तो वहीं बौलीवुड में बाॅबी डार्लिंग औश्र कलकत्ता मे श्री घटक फिल्मों मे अभिनय कर रही हैं.

अब ओटीटी प्लेटफार्म ‘मास्क टीवी’ पर एक सीरीज ‘‘प्रोजेक्ट एंजल्स’’ प्रसारित हो रहा है,जिसमे सभी नौ किरदार नौ ट्रांसजेंडेर यानी कि किन्नर ही निभा रही हैं.इन्ही में से एक जोया सिद्दिकी हैं,जो कि किन्नर होेते हुए भी एक इंटरनेषनल ब्रांड प्रोफेषनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में भी काम कर रही हैं.और अब वह अभिनय जगत में भी कदम रख चुकी हैं.

zoya siddiqi

प्रस्तुत है जोया सिद्दिकी से हुई बातचीत के अंष..

सवाल - अपनी अब तक की यात्रा के बारे में बताएं?

जवाब -

मेरी परवरिष मंुबई में ही हुई है.मै  एक मुस्लिम परिवार से हॅूं.पर मुझे घर से लेकर स्कूल व कालेज की पढ़ाई तक हर जगह तमाम मुसीबतो  का सामना करना पड़ा.कालेज में एडमीषन मिलना.सड़क व अन्य जगहों पर लोगों द्वारा मेरा मजाक उड़ाया जाता.इस तरह की तमाम तकलीफों का सामना करते हुए मैं आज ‘मास्क टीवी’ पर प्रसारित हो रही वेब सीरीज ‘प्रोजेक्ट एंजिल’ में अभिनय कर रही हूं . मंबई सहित कई षहरों मंे मेरी तस्वीरों के साथ ‘प्रोजेक्ट एंजल्स’ के पोस्टर भी लगे हैं.मुझे गर्व हो रहा है कि आज मैं इतने बड़े प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन कर रही हॅूं.कल तक जो लोग मुझे दुत्कारते थे,आज वही मुझे फोन करने लगे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...