दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ अपने ब्रेकअप को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए है. रिपोर्ट्स के अनुसार दिशा और टाइगर ने अपने 6 साल के रिश्ते को तोड़ा है, हालांकि अभी तक इस पर दिशा और टाइगर ने कुछ नहीं कहा है.
टाइगर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसपर दिशा पटानी ने रिएक्ट किया है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि दिशा और टाइगर के बीच सबकुछ ठीक हो गया है. टाइगर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह अलग- अलग किक करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में टाइगर ने लिखा है कि आज मेरा ट्रेनिंग करने का मूड नहीं था, लड़कों ने करने के लिए डिसाइड किया है. यह मेरा आइडिया नहीं था. टाइगर श्रॉफ के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए दिशा ने लिखा कि मैं भी ये करना चाहती हूं. दिशा के कमेंट को देखकर फैंस को लग रहा है कि अब दोनों एक साथ हो गए हैं.
बता दें कि हाल ही में दिशा पाटनी की फिल्म एक विलेन रिटर्न सिनेमा घर में रिलीज हुई है. इस फिल्म में दिशा के एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है. टाइगर ने भी इस फिल्म की खूब सराहना कि है. टाइगर ने भी इस फिल्म को देखने के बाद से सराहना किया है और इस फिल्म के पोस्टर को भी शेयर किया है.
ब्रेकअप की खबरों के बीच जिस तरह से टाइगर और दिशा एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं यह सभी को पसंद आ रहा है. ब्रेकअप की खबरों के बीच यह खुलासा हुआ है कि इस साल दिशा टाइगर से शादी करना चाहती थी लेकिन एक्टर ने इस बात को टाल दिया तो इसलिए दिशा टाइगर से अलग हो गई.