ब्रेकअप के बाद भी टाइगर को नहीं भूली दिशा, किया ये कमेंट

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ अपने ब्रेकअप को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए है. रिपोर्ट्स के अनुसार दिशा और टाइगर ने अपने 6 साल के रिश्ते को तोड़ा है, हालांकि अभी तक इस पर दिशा और टाइगर ने कुछ नहीं कहा है.

टाइगर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसपर दिशा पटानी ने रिएक्ट किया है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि दिशा और टाइगर के बीच सबकुछ ठीक हो गया है. टाइगर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह अलग- अलग किक करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

वीडियो में टाइगर ने लिखा है कि आज मेरा ट्रेनिंग करने का मूड नहीं था, लड़कों ने करने के लिए डिसाइड किया है. यह मेरा आइडिया नहीं था. टाइगर श्रॉफ के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए दिशा ने लिखा कि मैं भी ये करना चाहती हूं. दिशा के कमेंट को देखकर फैंस को लग रहा है कि अब दोनों एक साथ हो गए हैं.

बता दें कि हाल ही में दिशा पाटनी की फिल्म एक विलेन रिटर्न सिनेमा घर में रिलीज हुई है. इस फिल्म में दिशा के एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है. टाइगर ने भी इस फिल्म की खूब सराहना कि है. टाइगर ने भी इस फिल्म को देखने के बाद से सराहना किया है और इस फिल्म के पोस्टर को भी शेयर किया है.

ब्रेकअप की खबरों के बीच जिस तरह से टाइगर और दिशा एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं यह सभी को पसंद आ रहा है. ब्रेकअप की खबरों के बीच यह खुलासा हुआ है कि इस साल दिशा टाइगर से शादी करना चाहती थी लेकिन एक्टर ने इस बात को टाल दिया तो इसलिए दिशा टाइगर से अलग हो गई.

 

रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर

पिछले डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन भी लगा. इस बीच सारे आफिस व सारा कामकाज ठप्प रहा. जिसके चलते कई लोगों की नौकरी चली गयी.फिल्म इंडस्ट्री में भी काम काज बंद रहा.फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के अलावा छोटे कलाकारों को दो वक्त की रोटी व आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा.

फिल्म इंडस्ट्री का काम काज अभी भी ठीक से शुरू नहीं हो पाया है. सिनेमाघर बंद है. कुछ छोटी फिल्मों की ही शूटिंग शुरू हो पायी है. पूरे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है. मगर बौलीवुड के बड़े स्टार कलाकारों पर इसका कोई असार नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- एक हफ्ते के अंदर ही बंद होगा Mann Kee Awaaz Pratigya 2, पढ़ें खबर

इनकी जिंदगी कोरोना से पहले वाले हालात जैसी ही चलती जा रही है.यह कोरोना काल में भी करोड़ो रूपए की प्रापर्टी खरीदते रहे हैं. मशहूर भवन निर्माता रूस्तम जी ने मुंबई के खार इलाके में एक आलीशान रिहाइशी काॅम्पलेक्स ‘‘रूस्तमजी पैरामाउंट’’का निर्माण किया है,जो कि शाहरुख खान के आफिस वााली इमारत के सामने खार डांडा के नजदीक है. इसी काॅम्पलेक्स में अभिनेत्री रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने फ्लैट खरीदने की जानकारी सामने आयी है.

सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार रानी मुखर्जी ने इस काम्पलेक्स की ई विंग की इमारत की बारहवीं मंजिल पर 1485 स्क्वायर फुट की कारपेट एरिया का फ्लैट तकरीबन सात करोड़ बारह लख रूपए में खरीदा है.जिसके लिए रानी मुखर्जी ने 15 जुलाई को 21 लाख 37 हजार रूपए की स्टैंप ड्यूटी चुकायी है.

जबकि दिशा पाटनी ने एफ विंग की 16 वीं मंजिल पर लगभग 1118 स्क्वायर फुट कारपेट एरिया का फ्लैट पांच करोड़ 95 लाख रूपए में खरीदा है.जिसके लिए दिशा पाटनी ने 16 जुन को 17 लाख पचासी हजार रूपए की स्टैंप ड्यूटी चुकायी थी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी करेगी आत्महत्या की कोशिश तो क्या करेगा विराट

एक रिपोर्ट की माने तो रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने अपने अपने फ्लैट का अग्रीमेंट 31 मार्च 2021 को किया था,जो कि स्टैंप ड्यूटी में छूट का आखिरी दिन था.यानी कि पांच प्रतिषत की बजाय सिर्फ तीन प्रतिशत ही स्टैंप ड्यूटी देनी पड़ी.महाराष्ट् सरकार ने कोरोना महामारी के चलते रजिस्ट्ेषन व स्टैंप ड्यूटी आफिस में भीड़ इकट्ठा होने से रोकने के लिए स्टैंप ड्यूटी भरने के लिए 31 मार्च के बाद चार माह का वक्त दिया था,यह समय सीमा 31 जुलाई को खत्म हो रही है.

वैसे अभी तक रानी मुखर्जी या दिशा पाटनी की तरफ से इस सौदे को लेकर कुछ भी नही कहा गया है.

ये भी पढ़ें- आदित्य की जान बचाने के लिए Imlie उठाएगी ये कदम, देखें Video

ब्लैक बिकिनी में दिशा को देख फैंस ने किए ऐसे कौमेन्ट

बौलीवुड की हौट एक्ट्रेस और करोड़ों दिलों की जान दिशा पाटनी आए दिन चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर दिशा काफी एक्टिव रहती है. फैंस को उनकी बिकिनी फोटोज काफी पसंद आती है.  समय समय पर वो फैंस के लिए फोटोज शेयर करती रहती हैं. इसी के चलते एक फिर दिशा पाटनी ने अपने चाहनेवालों की चाहत पूरी कर दी है. दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक बिकिनी में फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही हैं. दिशा ने जैसे ही ये फोटो शेयर की फैंस ने कौमेन्ट करना शुरु कर दिया. चलिए देखते है उनकी ये न्यू फोटोज…

बौल्ड अंदाज में दिशा

अपने बौल्ड अंदाज के कारण दिशा सभी की फेवरेट बन गई हैं. दिशा की इस फोटो की बात की जाए तो वो एक पूल के पास खड़ी हुई हैं साथ में उनकी ब्लैक बिकिनी इस पुरे इनवौरमेंट को और भी सेक्सी बना रही हैं. दिशा पाटनी को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अभी-अभी पूल से नहाकर निकली हैं. उन्होंने इस फोटो के लिए एक ब्रांड की बिकिनी पहन रखी है, जिसका वो प्रमोशन करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

#MYCALVINS @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

 

View this post on Instagram

 

Hello, Summer! ☀️ #MyCalvins @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

 

View this post on Instagram

 

💅💅💅 #MyCalvins @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

 

View this post on Instagram

 

Merry Christmas to all🧚‍♀️🌸

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

दिशा हाल ही में सलमान खान और कटरीना कैफ की ‘भारत’ में नजर आ चुकी है. इस फिल्म में उन पर फिल्माया गया ‘स्लो मोशन’ काफी फेमस हुआ है. इस गाने में उन्होंने सलमान खान के साथ ठुमके लगाए हैं. दिशा की एक्टिंग की सभी ने जमकर तारीफ की है. अब दिशा अपनी अगली फिल्म ‘मलंग’ में व्यास्थ हो गई है. इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रौय कपूर और अनिल कपूर जैसे एक्टर  दिखाई देंगे.

बिकिनी के बाद दिशा पाटनी के इस वीडियो ने मचाई खलबली

दिशा पाटनी अपनी फिल्मों से अधिक अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटी को ले कर चर्चा में रहती हैं. अपनी हौट बोल्ड तस्वीरों के लिए वो जानी जाती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में वो सेलेना गोमेज के लेटेस्ट गाने ‘आई कांट गेट एनफ’ पर डांस कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

#justchilling with @dimplekotecha 👯‍♀️🌸 in love with this new track #cantgetenough ❤️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on


इस वीडियो में दिशा के अलावा एक और लड़की दिख रही है. वो उनकी दोस्त डिंपल हैं. दिशा के डांस मुव्स के फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये डांस दिशा के वर्कआउट का हिस्सा है. दिशा ने कैप्शन में लिखा की उन्हें ये गाना काफी पसंद आया है. आपको बता दें कि आने वाले दिनों में दिशा सलमान की फिल्म भारत में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली मंगल में भी वो दिखेंगी.

ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती करते हुए दिखें फरहान

मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में दिशा के अपोजिट आदित्य रौय कपूर होंगे. इस फिल्म में अनिल कपूर का भी अहम रोल है. सूत्रों की माने तो फिल्म में अनिल कपूर पौजिटिव रोल में होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक ये फिल्म गोवा के एक ड्रग माफिया की है.

ये भी पढ़ें : देखिए दिशा पाटनी का हौट अवतार

इस फिल्म में दिशा एक डांसर के किरदार में दिखेंगी. आपको बता दें कि इससे पहले आदित्य और मोहित की जोड़ी ने आशिकी 2 जैसी सुपर हिट फिल्म दी है. वहीं दिशा ने धोनी : दि अनटोल्ड स्टोरी और बागी 2 से दर्शकों के दिलों नें जगह बनाई.

दिशा की हौट फोटो पर टाइगर का ये कमेंट

टाइगर श्रौफ और दिशा पाटनी का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है. सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की करीबी के चर्चे होते रहते हैं. दोनों न केवल सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीरों पर कमेंट करते हैं बल्कि एक-दूसरे के साथ पब्लिकली दिखते भी हैं. दोनों की करीबी देख कर जैकी श्रौफ ने शादी के संकेत भी दे डाले हैं. दोनों को जैसे ही मौका मिलता है सोशल मीडिया पर एक दूसरे की खिंचाई करते दिखते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Hello, Summer! ☀️ #MyCalvins @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

हाल ही में दिशा पाटनी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक बिकनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो काफी हौट दिख रही हैं. दिशा की इस तस्वीर पर काफी लोगों ने कमेंट किए, इनमें टाइगर श्रौफ भी शामिल हैं. टाइगर भी दिशा की खूबसूरती देख कर खुद को कमेंट करने से रोक ना सकें.

टाइगर ने फोटो पर कुछ और तो लिखा नहीं पर ढेरों इमोजी बना डालें. जिन्हें देख कर कोई भी समझ सकता है कि वो कहना क्या चाहते हैं.

आपको बता दें कि टाइगर और दिशा ने बागी-2 में एक साथ काम किया. फिल्म बौक्स औफिस पर सुपर हिट रही. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. इसके बाद भी फैंस इन्हें एक साथ बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.

दिशा ने शेयर की बिकनी फोटो, यूजर ने कहा ‘दीदी पढ़ाई करने दो’

एम.एस. धोनी: दी अनटोल्ड स्टोरी से बौलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिशा पाटनी लाखों दिलों पर राज करती हैं. सोशल मीडिया पर इनकी फोटो और वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. दिशा इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर अपने फैंस को चौकाती रहती हैं. हाल में उन्होंने एक बिकनी तस्वीर शेयर की है,  जिसमें उन्होंने नीली पैंट पहनी हुई है और उसके ऊपर उन्होंने केवल बिकिनी पहनी हुई है. फैंस को दिशा पाटनी की ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है, इसीलिए कुछ ही देर में तस्वीर पर कई सारे लाइक्स आ चुके हैं और लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

💅💅💅 #MyCalvins @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

हालांकि उनकी ये पौपुलैरिटी कभी कभी ट्रोलिंग का कारण भी बन जाती है. दिशा की इस फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘पढ़ाई करने दो दीदी कल पेपर है’. तो वहीं दूसरे ने लिखा कि ‘होली गिफ्ट दे दिया मैडम ने’.

एक ओर उनकी ट्रोलिंग हो रही है, वहीं दूसरी ओर उनके फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. बहुत से लोगों ने उनकी इस तस्वीर को पसंद करते हुए पौजिटिव कमेंट्स भी किए.

एम.एस. धोनी: दी अनटोल्ड स्टोरी, बागी-2 के बाद दिशा जल्दी ही ‘मंगल’ और ‘भारत’ में नजर आने वाली हैं. ‘भारत’ की शूटिंग हो चुकी है. फिल्म में वो सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगी. वहीं मंगल की शूटिंग शुरू होने वाली है, इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रौय कपूर और अनिल कपूर दिखाई देंगे.

अपनी शादी पर सलमान ने कही बड़ी बात, जानिए आप भी

इस साल ईद पर सलमान अपने फैंस के लिए फिल्म भारत ले कर बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. इसी बीच एक दिलचस्प वाकया सामने आया. आपको बता दें कि हाल ही में सलमान कपिल शर्मा के शो में शामिल हुए. शो के दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प बात शेयर की है.

शो में कपिल ने फिल्म भारत में सलमान के किरदार पर सवाल किए. सलमान ने कहा कि वो जिस किरदार को फिल्म में निभा रहे हैं वो 72 साल बाद भी कुंआरा रहता है. इसी में आगे उन्होंने कहा कि इसी किरदार को वो अपने रियल लाइफ में भी फौलो कर रहे हैं. आपको बता दें कि सलमान अपनी शादी की बात पर खुद ही माजक बनाते रहते हैं. अब ऐसे में भले ही सलमान के फैन्स को यह न पता चल पाए कि सलमान की रियल लाइफ में शादी कब होगी, लेकिन भारत में उनका किरदार क्या होगा. उसका राज उन्होंने खोल दिया है.

आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत का अंतिम शेड्यूल शुरू हो चुका है. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर कहते हैं, “फिल्म भारत का अंतिम शूटिंग शेड्यूल आज से शुरू हो गया है. अब ईद दूर नहीं.” यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म भारत में सलमान खान के अलावा तब्बू, दिशा पाटनी और कटरीना कैफ की अहम भूमिका है इस फिल्म में पहले कटरीना की जगह प्रियंका चोपड़ा थी. लेकिन शादी के कारण उन्होंने फिल्म से अपना नाम वापिस ले लिया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें