टीवी के सभी एक्टर रोजाना अपने शोज के चलते सभी घर पर पहुंचते है शायद यही कारण है की उनकी फैन फौलोविंग किसी भी बौलीवुड एक्टर से कम नहीं है. उनके फैंस ना सिर्फ उनको देखते है बल्कि उनको काफी पौलो भी करते हैं. ऐसे ही एक्टर है धीरज धूपर, जो अपनी एक्टिंग के लिए लोगों की पहली पसंद तो है, उनकी स्टाइल की भी फैंस काफी फौलो करते हैं. धीरज के स्माइल और उनकी फिजिक पर लाखों लड़कियां आपना दिल बैठी हैं. उनकी इसी फैन फौलोविंग को देखते हुए आज हम लेकर आए है धीरज के कुछ खास लुक्स जिसे ट्राय कर आप भी बन सकते है लड़कियों के बीच पौपुलर…
चेक प्रिंट को करें फैशन में शामिल
धीरज के इस टू पीस की बात करें तो ये काफी क्लासी है. चेक प्रिंट वाले इस लुक में धीरज का लुक काफी अच्छा लग रहा हैं. इस लुक को आप किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं. इस पूरे लुक को चार चांद लगा रहा है उनके वाइट शूज और वाइट टी-शर्ट.
प्रिंटेड का फैशन
इस समय शर्ट और पेंट दोनों में प्रिंटेड डिजाइन काफी ट्रेंड में है. इस लुक को आप केजुअली और किसी फंगक्शन पर भी ट्राय कर सकते हैं. किसी औपन पूल पार्टी के लिए भी ये लुक काफी अच्छा हैं.
ब्लेक एंड वाइट प्रिंट जैकेट
पेंट और शार्ट के बाद अब जैकेट में भी प्रिंटेड डिजाइन काफी ट्रेंडिंग में है जो देखने और पहनने में काफी रिच लुक देता हैं.
तो ये थे धीरज के कुछ लुक जिसे ट्राय कर आप भी खुद को स्लाइलिश बना सकते है.