बोल्ड सीन से नहीं डरती छत्तीसगढ़ी फिल्मों की ये हीरोइन

पांच दशक पूर्व कही देबो संदेश छत्तीसगढ़ की पहली मूवी थी . जिसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. यह एक सफल हिंदी मूवी थी. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के दरमियान सन ‘2000 मे मोर छइयां भुइयां फिल्म रिलीज हुई और एक तरह से सारे रिकार्ड तोड़ डाले . हिंदी फिल्मे भी फीकी पड़ गई, तब से अब तक छत्तीसगढ़ की महानदी में बहुत पानी बह गया, मगर फिल्मो मे मानीखेज उठाव देखने को नहीं मिला. बीस वर्षों में लगभग 50- फिल्में रिलीज हुई मगर यह सब बौक्स औफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी . इधर मध्यप्रदेश के जबलपुर से तनु प्रधान दो वर्षों से छत्तीसगढ़ की चार फिल्मों में एक्ट्रेस  की भूमिका सफलतापूर्वक निभा चुकी है छत्तीसगढ़ की यह उभरती तारिका मूलतः जबलपुर अर्थात मध्य प्रांत की है. मगर छत्तीसगढ़ की धरा पर उन्होंने प्रेम दिवानी, दहाड़, दिल है तोर दीवाना, हमर हीरो नंदू भाई मे काम करके अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई  है. प्रस्तुत है शूटिंग के दरम्यान हमारे सवांददाता की तनु से छोटी सी बातचीत .

सवाल- तनु, मध्यप्रदेश के जबलपुर से छत्तीसगढ़ कैसे आ गई….

मैं जबलपुर की रहने वाली हूं एक तरह से भाग्य कहूं या फिल्मो में अभिनय का आकर्षण मै छत्तीसगढ़ी फिल्म मे एक्ट्रेस बतोर काम कर रही हूं.

सवाल- फिल्म दिल है तोर दीवाना के संदर्भ में कुछ बताएं?

फिल्म लव बेस है. मगर पटकथा मे परिवारिक पृष्टभूमि को संजोया गया है. फिल्ममें मेरे  अपोजिट  सागर भारद्वाज हैं.(हंसते हुए) अभी  इतना काफी है और हां निर्देशक आरसी भारद्वाज हैं.

ये भी पढ़ें- अब अपने नए गाने से सभी का दिल लूटेंगी सपना चौधरी

सवाल- दिल है तो दीवाने फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो गई है कब रिलीज होगी?

जवाब- दिल है तोर दीवाना की शूटिंग पूरी हो गई है इसी माह जुलाई में यह छत्तीसगढ़ के सिनेमा में आपको देखने को मिलेगी .

सवाल- आप मध्य भारत की हैं और छत्तीसगढ़ की फिल्मों में काम कर रही हैं, आपको बहुत  दिक्कत आती होगी?

जवाब- नहीं,  मुझे कोई दिक्कत नहीं.  मेरा मानना है  अगर आपको जुनून है तो आप हर चैलेंज को पार पा जाते हैं शायद यही चैलेंजिंग भावना के कारण मैंने फिल्मों में काम करके दिखा दिया है . शुरू में दिक्कतें भी आई अब तो बिल्कुल नहीं ….

सवाल- आपने मौडलिंग भी की है फिल्म और मॉडलिंग दोनों में क्या अंतर है?

जवाब- मौडलिंग मेरा पहला शौक था यह एक सीढ़ी है मौडलिंग से पहचान की और फिल्मों में काम मिला और मैं यही चाहती थी .

सवाल- आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन है?

जवाब- तमन्ना भाटिया (बाहुबली फ्रेम) मैं उनकी फैन हूं उन का हेयर स्टाइल उनका अभिनय मेरी आत्मा में बस गया है . देखिए मैं अभी भी उनकी हेयर स्टाइल अपनाए हुए हूं….

सवाल- प्रेम दीवाना प्रदर्शित हो चुकी है इसकी कामयाबी से आप कितनी खुश है?

जवाब- सचमुच मैं बहुत खुश हूं  जैसी आशा थी वैसा प्रतिसाद मिला है. यह रोमांटिक फिल्म है डीएस प्रोडक्शन व त्रिवेदी वीडियो ड्रामा फिल्म प्रोडक्शन की  एक पारिवारिक फिल्म और खास बात  मैं आपको बताऊं की यह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और चांपा जांजगीर जिले के कुछ जगहो पर इसकी शूटिंग हुई थी.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह पुराना वीडियो फिर 

सवाल- प्रेम दीवाना का कुछ और परिचय?

जवाब- जैसा कि सभी जानते हैं इसके हीरो विवेक साहू हैं अन्य कलाकार कन्हैया पटनिया है गीत तुलसी राज चौहान व सीमा दिवाकर के हैं निश्चित रूप से यह फिल्म  आगे भी एक मील का पत्थर बनेगी .

सवाल- फिल्म दुनिया की ओर आपका आकर्षण कैसे पैदा हुआ?

जवाब- जब मैं ने होश संभाला और कुछ फिल्में देखी तो मुझे लगा मैं फिल्मों के लिए ही बनी हूं और देखिए आज हिंदी और छत्तीसगढ़ी फिल्में कर रही हूं  .

सवाल- आज फिल्मों में बोल्ड सीन की मांग है….

जवाब- मैं बोल्ड सीन से नहीं डरती. अगर फिल्म की मांग है, निर्देशक का आदेश सर्वमान्य है. मगर मैं अपनी कहूं तो मुझे छोटे कपड़े पसंद नहीं है. सादगी में ही सुंदरता है आगे दर्शकों की जैसी मांग होगी….

सवाल- क्या कभी ऐसा भी कोई समय आया है जब बोल्ड सीन किया या करने से घबड़ा गई?

जवाब- देखिए छत्तीसगढ़ की फिल्म इंडस्ट्री अभी जवां नहीं हुई है. यह अभी प्रारंभिक अवस्था में है और निदेशक सुलझे हुए हैं .

सवाल- छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री छलीवुड का क्या भविष्य लगता है आपको?

जवाब- बौलीवुड तो है मगर छालीवुड भी अब पीछे नहीं है मुझे लगता है यह इंडस्ट्री बहुत आगे जाएगी फ्यूचर दिखाई दे रहा है मुझे . छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की अहमियत कम नहीं है, ऐसा मुझे  लगता है.

ये भी पढ़ें- कश्‍मीर की यह बाला बौलीवुड में दिखाएगी हुस्न 

सवाल- सहकर्मियों का व्यवहार कैसा लगा आप जबलपुर से यहां आई हैं?

जवाब- सच कहूं तो मुझे अहसास ही नहीं हुआ मैं सोचती थी मैं कैसे काम कर पाऊंगी मगर निर्देशक सह कलाकारों ने बहुत साथ दिया .

सवाल- कहते हैं फिल्मों में हीरोइन को कुछ करने के लिए नहीं होता शोपीस होती है?

जवाब- मैं कहूंगी मैं ने जो काम किया है, वह दर्शकों को बहुत पसंद आया है मैं आगे भी अच्छा काम कर पहचान बना रही हूं. मुझे निर्देशक  शेखर चौहान ने मौका दिया मेरे टैलेंट को पहचाना,  मैं उन्हें शुक्रिया करना चाहूंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें