मुंबई एक्टर बनने का सपना लेकर आए थे मनीष पॉल, पढ़े इंटरव्यू

मुंबई शहर में कई सारे लोग एक्टर बनने का सपना लेकर आते हैं. जिनमें से कुछ ही लोग होते हैं जो अपनी मंजिल तक पहुंच पाते हैं . उन्हीं में से एक एक्टर जो की प्रसिद्ध एंकर भी हैं मनीष पॉल एक ऐसा जाना माना नाम है जिन्हें हर कोई पहचानता है. बस फर्क इतना है कि मनीष पॉल एक्टिंग से ज्यादा लोगों को हंसाने के लिए, कॉमेडी करने के लिए बतौर एंकर जाने जाते हैं. शायद ही कोई रियलिटी शो या अवॉर्ड शो होगा जिसके एंकर मनीष पॉल नहीं होंगे. क्योंकि मनीष पॉल ने अभी तक अनगिनत अवॉर्ड शो म्यूजिकल डांसिंग शोज़ की एंकरिंग करके अच्छा खासा नाम कमाया है. लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि मनीष पॉल का एक्टर बनने का सपना अभी भी अधूरा है जिस को पूरा करने की कोशिश जारी है.. अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए मनीष एंकरिंग के साथ एक्टिंग के लिए भी अग्रसर रहते हैं. जिसके चलते हाल ही में  वह उनकी रिलीज फिल्म जुग जुग जियो में एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आए. अब मनीष पॉल एक बार फिर रफू चक्कर वेब सीरीज के जरिए लोगों को चौंका रहे हैं. क्योंकि इस सीरीज में मनीष पॉल ने पांच अलग किरदार निभाए हैं. जिसके लिए उन्होंने बहुत सारी तैयारी की है .10 से 15 किलो तक  वजन कम कर के और फिर वही वजन फिर से बढ़ाकर. इस सीरीज के लिए कई किरदार अदा किये  है. मनीष पॉल ने कोई कसर नहीं छोड़ी है अपने आप को बेहतर एक्टर प्रस्तुत करने के लिए. इसके अलावा भी मनीष पॉल सोनी चैनल पर प्रसारित कॉमेडी सर्कस, और कुछ फिल्मों में भी नजर आए हैं. पेश है मनीष पॉल जैसे बेहतरीन एक्टर एंकर और कॉमेडियन के साथ दिलचस्प बातचीत के खास अंश. ताजातरीन बातचीत के दौरान.

प्रश्न- आपकी ताजातरीन वेब सीरीज रफू चक्कर के लिए आप की काफी तारीफ हो रही है इसमें आपने कई तरह के किरदार निभाए हैं सुना है उसके लिए आपने मेहनत भी बहुत की है. क्या इस बारे में कुछ बताएंगे?

हा… रफूचक्कर मेरे लिए बहुत ही चैलेंजिंग रहा है. क्योंकि इसके लिए मुझे करीबन 20 किलो वजन बढ़ाना पड़ा. जो मैंने आज तक कभी नहीं किया. इसके बाद मुझे रफूचक्कर का ही दूसरा किरदार निभाने के लिए मुझे फिर से अपना उतना ही वजन कम करना पड़ा . क्योंकि वह मेरा दूसरा गेटअप था. इस वेब सीरीज में मेरा एक नहीं बल्कि पांच अलग-अलग रूप हैं. जो  मुश्किल और चैलेंजिग भी है. खास तौर पर जब मैंने बूढ़े का किरदार निभाया . तो वह मेरे लिए और सबसे ज्यादा मुश्किल था. क्योंकि उसमें मेरा मेकअप बहुत मुश्किल और तकलीफ देह था. लेकिन इन सबके बावजूद जब मुझे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला तो मैं अपनी सारी तकलीफ भूल गया .एक एक्टर के तौर पर मुझे रफ़ूचक्कर में अपना किरदार निभाकर अभिनय संतुष्टि मिली. 

प्रश्न – दिल्ली से मुंबई तक का आपका सफर काफी मुश्किल और संघर्ष मय रहा है .इस दौरान क्या कभी आपको निराशा हुई?

निराशा तो नहीं बोल सकते कभी-कभी परेशान जरूर हो जाता था. जब आर्थिक तंगी के चलते संघर्ष के दौरान काफी कुछ झेलना पड़ता था. जैसे कि अब तक के कैरियर में मुझे जो भी काम मिला मैंने वह किया.. शूटिंग स्थल तक पहुंचने के लिए पैसों के अभाव के चलते मैं कई घंटों चलता रहता था ताकि रिक्शा बस का पैसा बचा सकूं. फन रिपब्लिक सिनेमा की सीढ़ियों पर बैठकर लोगों को फोन किया करता था. ताकि मैं ऑडिशन दे सकूं और काम पाने के लिए निर्माताओं से मिल सकूं. मैंने काफी समय यश राज स्टूडियो के बाहर जो सैंडविच वाले होते हैं उनके पास एक सैंडविच खा कर पूरा दिन गुजार कर भी मुश्किल वक्त गुजारा है. लेकिन इस बीच कभी भी मैं पूरी तरह से निराश नहीं हुआ. और ना ही मैंने यह सोचा की अब और नहीं होगा . यानी कि मैंने कभी भी हार नहीं मानी. क्योंकि मेरे साथ मेरी मां पिता का पूरा सपोर्ट था. मेरी पत्नी संयुक्तता जो मेरी बचपन की दोस्त भी है ने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया. घरवालों के मेंटल सपोर्ट की वजह से ही मैं जिंदगी में आगे बढ़ पाया. उन्हीं की बदौलत मैंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक लंबा सफर आसानी से तय कर लिया. मुझे पहला शो संडे टैगो में एंकरिंग करने का मौका मिला. उसके बाद मैंने रेड़ियो जॉकी औऱ वीडियो जॉकी बन कर कई सारे शोज किए. उसके बाद राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी , घोस्ट बना दोस्त, जिंदादिल जैसे सीरियलों में काम किया। सारेगामा लिटिल चैंप्स में बताओ एंकर काम करने का मौका मिला. उसके बाद अक्षय कुमार कैटरीना कैफ की फिल्म तीस मारखा में रोल निभाने का मौका मिला . आखिरकार बतौर हीरो मिकी वायरस फिल्म करने का मौका मिला. जो मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था.

प्रश्न – पहली फिल्म मिकी वायरस की असफलता ने क्या आपको आहत किया?

जब हम किसी चीज के लिए मेहनत करते हैं. और हमारी उससे कई सारी उम्मीदें जुड़ी होती हैं. तो दुख तो होता ही है लेकिन फिल्म फ्लॉप होने के बावजूद मैंने हार नहीं मानी. और ना ही मैंने टीवी छोड़ा. जब मैंने मिकी वायरस फिल्म साइन की थी . तो मुझे कई लोगों ने बोला कि मैं टीवी मैं काम करना बंद कर दू . लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. मैंने कभी भी बड़े पर्दे के लिए छोटे पर्दे को नजर अंदाज़ नहीं किया. और मेरी इसी अच्छाई ने बड़े पर्दे की तरफ बढ़ने के लिए मेरा साथ दिया. मिकी वायरस की असफलता के बावजूद जुग जुग जियो में मुझे अच्छा और बड़ा रोड मिला जिसका मुझे फायदा भी हुआ मुझे लोगों ने बतौर एक्टर पसंद किया. और मुझे अच्छे-अच्छे रोल ऑफर होने लगे. जिनमें से एक रफू चक्कर वेब सीरीज है. 

प्रश्न – दिल्ली से मुंबई जब भी कोई लड़का एक्टर बनने आता है तो कोई ना कोई बड़ा हीरो उसका आइडियल होता है. ऐसे में आप सबसे ज्यादा कौन से हीरो से प्रभावित थे?

मैं अमित जी का बहुत बड़ा फैन हूं. मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपने जन्मदिन पर उनका आशीर्वाद  मिल जाता है. अमित जी के साथ मुझे थोड़ा भी स्क्रीन शेयर करने को मिलता है तो मैं गदगद हो जाता हूं. अमित जी के अलावा अनिल कपूर और अक्षय कुमार भी मेरे बहुत फेवरेट है. उनके साथ काम करने में अलग ही मजा आता है.

प्रश्न – बतौर एंकर आप काफी लोकप्रिय है आप की कॉमेडी टाइमिंग बहुत अच्छी है .आप ही की तरह भारती सिंह और कपिल शर्मा भी बहुत अच्छी एंकरिंग करते हैं. ऐसे में क्या आप उनको अपना प्रतिद्वन्दी मानते हैं

नही ..बिल्कुल नहीं. भारती सिंह तो मेरी बहन जैसी है. हम दोनों ने साथ में संघर्ष किया है कई शोज में हम दोनों दर्शकों के बीच फंस जाते थे.  तो हमे वहां से सरपट भागना पड़ता था. संघर्ष के दिनों से लेकर आज तक भारती और मैंने एक दूसरे का हमेशा साथ दिया. हमने कई सारे कॉमेडी एक्ट कॉमेडी सर्कस शो में किए हैं .जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए गए. कपिल शर्मा भी मेरे भाई जैसा है हमारे बीच में कोई जलन या प्रतिद्वंदिता नहीं है. हम एक दूसरे की इज्जत करते हैं. और हमेशा एक दूसरे के काम भी आते हैं.

प्रश्न -एक कॉमेडियन के लिए गंभीर रोल करना कितना मुश्किल होता है ? जबकि वह अपनी कॉमेडी में टाइप्ड हो चुका हो. जैसे कि आप की पहली फिल्म मिकी वायरस फ्लॉप रही. जबकि जुग जुग जियो में आप की कॉमेडी को पसंद किया गया?

हां आप सही कह रही हैं. लोगों को यह बात बिल्कुल भी हजम नहीं होती की एक कॉमेडियन या हंसाने वाला एंकर गंभीर रोल भी अच्छे से निभा सकता है. अपने आपको अच्छा एक्टर साबित करने के लिए एक कॉमेडियन को एक्टर से भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. मैंने भी ऐसा ही किया. जिसके चलते रफू चक्कर में गंभीर किरदार में भी लोगों ने मुझे पसंद किया. मैं मुंबई एक्टर बनने आया था और मेरी आखिर तक कोशिश रहेगी कि मैं अपने आपको दर्शकों की नजर में अच्छा एक्टर साबित कर सकूं.

प्रश्न -आजकल इंडस्ट्री में गुटबाजी का चलन है. किसी ग्रुप में जुड़े रहने से फिल्मों में काम पाना आसान हो जाता है. क्या आप कभी किसी ग्रुप में शामिल हुए?

नहीं मैं किसी भी गैंग या  ग्रुप का हिस्सा नहीं हूं. मेरे सभी के साथ अच्छे संबंध रहे हैं. शाहरुख सलमान अक्षय सभी से मुझे प्यार और सम्मान मिला है. एंकरिंग की वजह से मेरे सभी के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं. मेरा मानना है अच्छा काम मुझे तभी मिलेगा जब या तो मेरे नसीब में होगा, या मेरी मेहनत रंग लाएगी. गुटबाजी करने से कुछ भी हासिल नहीं होगा. इससे बेहतर है मैं अपने काम पर ध्यान दू.

प्रश्न -आपने अपने कैरियर की शुरुआत सन 2002 में की थी आज 2023 में आप अपने आप को कितना संतुष्ट पाते हैं?

मैं अपने अब तक के कैरियर से बहुत खुश हूं. इतने लंबे कैरियर के बाद भी आप लोग मुझे देखना चाहते हैं. मुझे पसंद करते हैं. आज भी मुझे काम मिल रहा है, मेरे काम की सराहना भी हो रही है, पारिवारिक, मानसिक और आर्थिक तौर पर मैं स्थिर और संतुष्ट  हूं. एक समय में खाने के लिए पैसे नहीं थे. आज घर गाड़ी पैसा सब कुछ है. अपनों और दर्शकों का प्यार है. इससे ज्यादा क्या चाहिए.

प्रश्न -आपने एक शो भी किया था अपने नाम से . मूवी मस्ती विद मनीष पॉल, उससे आपको कितना फायदा मिला?

मेरा वह शो बहुत ही मजेदार था. लेकिन उसके लिमिटेड एपिसोड थे इसलिए ज्यादा नहीं आगे बढ़ा पाए. यह गेम शो फिल्मों पर आधारित था, जिसमें आए कलाकार भी जवाब नहीं दे पा रहे थे. क्योंकि मैं खुद फिल्मी कीड़ा हूं. मुझे फिल्मों से प्यार है. इसीलिए मुझे यह शो करने में बहुत मजा आया था.

प्रश्न – आपका परिवार आपकी पत्नी कभी सोशल मीडिया पर नजर नहीं आती. क्या आप नहीं चाहते कि आपकी फैमिली सोशल मीडिया पर नजर आए?

नही ऐसी कोई बात नहीं है. मेरे परिवार शो बिजनेस से दूर रहता है. मैं अपने परिवार को साल में एक बार लंबी छुट्टियों पर घुमाने ले जाता हू.

कार्तिक आर्यन ने आम लोगों के साथ किया प्लेन में ट्रैवल लेकिन बन गए ट्रोलर्स का निशाना

इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म सत्यप्रेम की कथा का लेकर सुर्खियों में है वो अपनी फिल्म के प्रमोशन में बीजी चल रहे है ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख कुछ लोग उनकी तारीफे कर रहे है तो कुछ लोग उन्हे ट्रोल कर रहे है.

आपको बता दें, कि कार्तिक आर्यन की ये फिल्म 29 जून को रीलिज होने जा रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए कार्तिक पूरी कोशिश में लगे हुए है. हाल ही में कार्तिक को इंडिगो एयरलाइन में इकोनॉमी क्लास में उड़ान भरते देखा गया. लोगों ने जब उन्हें अपने बीच देखा, तो खुशी से गदगद हो उठे. एक्टर का मुंबई में लैंड करने से पहले ही फ्लाइट वाला वीडियो वायरल हो गया.वीडियो शेयर किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कियारा अडवाणी (Kiara Advani) भी लगभग उसी समय मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं, लेकिन वीडियो में उनकी झलक नहीं दिख रही. इससे ये साफ है कि उन्होंने इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल नहीं किया. विरल भयानी ने कार्तिक का वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया, ‘क्या सच में!!! कार्तिक आर्यन ने आज इंडिगो फ्लाइट के इकोनॉमी सेक्शन में अपनी जर्नी का आनंद लिया, कहना होगा कि पैसेंजर्स लकी रहे होंगे.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कार्तिक आर्यन के इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करने को कुछ लोगों ने तारीफे की है, तो कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है. वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स आए हैं। एक यूजर ने लिखा, “हां ये रियल है क्योंकि नई मूवी रिलीज होने वाली होगी शायद.” एक अन्य ने लिखा, ”प्रमोशन्स के टाइम पर बहुत हंबल नेचर हो जाता है.” इसी तरह एक यूजर ने कमेंट किया, ”मूवी को हिट कराने के लिए अब आम आदमी का दिखावा करेगा.”

वहीं, कुछ लोगों ने कार्तिक के लिए अच्छी बातें भी लिखी हैं. एक यूजर ने लिखा, ”आखिरकार वह भी एक सिटिजन है.” दूसरे पर्सन ने अपना ओपिनियन शेयर किया, ”सेलिब्रिटी इंडिया में नॉर्मल लाइफ जीना चाहते हैं, लेकिन मीडिया उन्हें ऐसा करने नहीं देना चाहती.’

जिम्मी शेरगिल: हर किरदार में फिट

साल 1996 में गुलजार की फिल्म ‘माचिस’ से ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने वाले जिम्मी शेरगिल को उस के 4 साल बाद आई फिल्म ‘मोहब्बतें’ से थोड़ी कामयाबी मिली थी. फिर उन्होंने ‘हासिल’, ‘ए वैडनैसडे’, ‘तनु वैड्स मनु’, ‘मुक्काबाज’ समेत कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाई.

इसी बीच जिम्मी शेरगिल ने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया और साल 2011 से 2013 के बीच उन्होंने खुद 4 पंजाबी फिल्में भी बना डालीं, पर अच्छे अनुभव नहीं हुए, तब वे दोबारा हिंदी फिल्मों में बिजी हो गए.

इन दिनों जिम्मी शेरगिल श्रवण तिवारी की फिल्म ‘आजम’ को ले कर सुर्खियों में हैं. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के अंश : अब तक के अपने फिल्म कैरियर के उतारचढ़ाव पर आप क्या कहना चाहेंगे?

मैं ने अब तक जो भी फिल्में की हैं, वे लोगों को पसंद आई हैं और आज भी दर्शक उन की चर्चा करते हैं. मैं ने कुछ प्रयोगात्मक फिल्में भी कीं, जिन्हें लोगों ने सिरे से नकार दिया. पर आज जब मैं पीछे मुड़ कर देखता हूं तो खुशी होती है कि मैं ने अपने मन के मुताबिक फैसले लिए थे.

क्या आप को ऐसा नहीं लगता कि आप ने अपने कैरियर में जितने प्रयोग किए, उतने प्रयोग करने की हिम्मत कोई कलाकार नहीं दिखाता?

सच कहूं, तो मैं इस तरह से चीजों को नहीं देखता हूं. मैं तो सिर्फ अपने काम पर ही गौर करता हूं. मेरी कोशिश कुछ अलग करने की थी. मैं हमेशा अपनेआप को अलग किरदार में देखना चाहता था. फिर उस से कुछ अलग करना चाहता था.

जब ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ फिल्म आई, तो मैं उस में हीरो नहीं था, पर लोगों की समझ में आया कि मैं संजीदा किरदार भी निभा सकता हूं. फिल्म ‘ए वैडनैसडे’ देख कर लोगों को लगा कि जिम्मी तो गुस्सैल किस्म के किरदार भी अच्छे से निभा लेता है. जब ‘तनु वैड्स मनु’ आई, तो लोगों को अहसास हुआ कि जिम्मी तो गंभीर किरदार में भी कौमेडी ले कर आ जाता है.

जब आप का कैरियर ऊंचाइयों पर था, तब आप हिंदी फिल्मों के साथसाथ पंजाबी फिल्मों में भी बिजी थे, तभी आप ने साल 2011 से 2013 के बीच 4 पंजाबी फिल्में बनाई थीं, मगर उस के बाद आप ने पंजाबी फिल्में बनानी क्यों बंद कर दीं?

फिल्म बनाना फुलटाइम जौब है. उस समय अचानक मेरी सेहत से जुड़ी कुछ समस्याएं पैदा हो गई थीं. हिंदी फिल्मों को ले कर मेरे कुछ कमिटमैंट थे, जिन्हें मुझ को जल्द से जल्द पूरा करना था, तो फिल्म बनाने के लिए मुझे पूरा समय देना चाहिए था, जबकि मैं बतौर निर्माता पंजाबी फिल्मों को पूरा समय नहीं दे पा रहा था, जिस के चलते मेरे अनुभव कुछ खास नहीं थे.

क्या आप को नहीं लगता कि सिर्फ पंजाबी सिनेमा ही नहीं, बल्कि पंजाबी गीतसंगीत भी इस कदर लोकप्रिय है कि हिंदी फिल्मों में भी अब पंजाबी गाने नजर आने लगे हैं?

पंजाबी गीतसंगीत तो एक जमाने से लोकप्रिय रहा है. मुझे लगता है कि हिंदी सिनेमा की शुरुआत से पंजाबी गीतसंगीत का इस्तेमाल होता आया है. आप गौर करेंगे तो पता चलेगा कि तकरीबन हर हिंदी फिल्म में एक पंजाबी गाना हुआ करता था. श्रवण तिवारी की फिल्म ‘आजम’ से जुड़ने की कोई खास वजह?

मुझे इस की पटकथा बहुत पसंद आई. कहानी और पटकथा लिखने के तरीके ने ही मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मजबूर कर दिया.

आप गुलजार, अनुराग कश्यप, राम गोपाल वर्मा समेत कई दिग्गज डायरैक्टरों के साथ काम कर चुके हैं. अब श्रवण तिवारी के साथ काम करने का कैसा अनुभव रहा?

श्रवण तिवारी बहुत गजब के निर्देशक हैं. वे गजब के लेखक हैं. मेरा अनुभव तो उन के साथ सिर्फ इस फिल्म में काम करने का रहा है, मगर उन्होंने केके मेनन के साथ एक वैब सीरीज ‘मुर्शीद’ बनाई है, जिस के कुछ सीन मैं ने देखे तो पाया कि वे कमाल के डायरैक्टर हैं.

सोशल मीडिया के आने के बाद फिल्म का प्रचार करना कितना आसान हो गया है और इस का असर कितना फायदेमंद है?

सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस चीज का प्रचार कर रहे हैं. पर सोशल मीडिया और इंटरनैट की वजह से कुछ तो आसानी हो गई है. आप एक बटन दबा कर लाखों लोगों तक अपनी चीज भेज देते हैं. मगर यह जरूरी नहीं कि आप की चीज लाखों लोगों को पसंद ही आए.

फिल्म ‘आजम’ के बाद आप नया क्या कर रहे हैं? मैं ने नीरज पांडे के साथ फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ पूरी की है, जिस में अजय देवगन और तब्बू भी हैं. इस के अलावा आनंद एल. राय की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा 2’ भी पूरी की है.

46 की उम्र में इस एक्ट्रेस ने न्यूड आउटफिट पहन दिखाया बोल्ड लुक, देखें फोटो

पूजा बत्रा अपने हॉट लुक के लिए जानी जाती है सोशल मीडिया पर भी पूजा बत्रा काफी एक्टिव रहती है हम बात कर रहे है हसीना मान जांएगी जैसी मूवी की हिट हिरोइन पूजा बत्रा की. जिन्होने हाल ही में अपना बोल्ड लुक दिखाया है जिसमें वह बेहद ही हॉट लग रही है न्यूड आउटफिट में एक्ट्रेस ने सबके होश उड़ा दिए है.

आपको बता दें, कि पूजा बत्रा 46 साल की है और बॉलीलुड की कई मूवी में काम कर चुकी है जो कि हिट मूवी में से है. पूजा बत्रा ने हाल ही में स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है जहां उन्होने व्हाइट एंड ब्लैक कलर का स्विम सूट पहन रखा है. जिस वीडियो में पूजा अलग-अलग पोज देती हुई दिख रही है. इस आउटफिट के साथ पूजा ने अपनी आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है और साथ ही उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ है. इस आउटफिट में पूजा बेहद ही बोल्ड लग रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “नेकड ड्रेस, बॉडी ऑन बॉडी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Batra Shah (@poojabatra)

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

पूजा बत्रा के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “इसके कपड़ों में कुछ गड़बड़ है या फिर ये मैलफंक्शन है.” तो वहीं एक और दूसरे यूजर ने कहा, “ये क्या अजीब-सा डिजाइन है.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने पूजा बत्रा के इस आउटफिट को देखकर लिखा, “इन्होंने अंदर कुछ नहीं पहना क्या?”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Batra Shah (@poojabatra)

बता दें कि एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में आई फिल्म ‘विरासत’ से की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद पूजा 1999 में फिल्म ‘हसीना मान जाएगी’ में नजर आईं. गोविंदा और संजय दत्त स्टारर यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. बाद में साल 2001 में पूजा ‘दिल ने फिर याद किया’ फिल्म में नजर आई थीं.

 

40 की उम्र में बोल्ड अवतार में दिखीं प्रियंका चोपड़ा, फैंस हुए दिवाने

ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी फोटो को लेकर सुर्खियों में छा गई है. हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने फोटोशूट कराया है जिसमें वे बेहद ही बोल्ड और ग्लैमर्स नजर आ रही है इन फोटो के आते ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. फोटो में एक्ट्रेस बेहद ही हॉट लग रही है जो कि मैगजीन को लेकर फोटोशूट कराया है.

आपको बता दें, कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा, राघव चढ्ढा और परिणीति चोपड़ा के रोके में शामिल हई थी, जहां उन्होंने बहुत मस्ती की थी, जिसे लेकर एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई थी लेकिन अब प्रियंका अपनी हाल ही में कराए फोटोशूट को लेकर चर्चा में है जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आई है इन फोटो में वो तरह-तरह के पोज देती हुई नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

एक्ट्रेस ने एक फोटो में ग्रीन क्लर की बैकलेस ड्रेस पहनी है, जिसमें वे बेहद बोल्ड लुक में दिख रही है. जिसे देख फैंस पानी-पानी हो गए है और फोटो को जमकर वायरल कर रहे है. साथ ही एक फोटो में व्हाइट ड्रेस में दिख रही है जो कि ऑफ शोल्डर है उसमें भी एक्ट्रेस ग्लैमर्स लग रही है. एक फोटो में वह लेटी हुई दिख रही है जो कि उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा है. एक्ट्रेस ग्रीन ड्रेस में घोडे के साथ फोटशूट कराती दिख रही है. इन तस्वीरों की जितनी तारीफें की जाएं, उतनी कम है लोग इन फोटो पर कमेंट बरसाते दिख रहे है.

बता दें, ये फोटो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिनपर कई फैंस कमेंट कर रहे है ये फोटोशूट नामी मैगजीन के लिए कराया है वही, प्रिंयका के वर्क फ्रंट की बात करें तो, हाल ही में एक्शन सीन मूवी सिटाडेल रीलिज हुई है. जिसमें एक्ट्रेस एक्शन करती हुई नजर आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

Ileana D’cruz ने दी फैंस को प्रेग्नेंसी की अपडेट, नहीं बताया कौन है पिता

इन दिनों एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज चर्चा में बनी हुई है. उनका सुर्खियों में आने की वजह उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है जहां उन्होनें एक पोस्ट शेयर किया है  और अपनी प्रेग्नेंनी की अपडेट दी है. हालांकि फैंस उनका ये पोस्ट देख हैरत में आ गए है क्योकि अभी तक एक्ट्रेस ने पिता के नाम का खुलासा नहीं किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

आपको बता दें, कि इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है जहां वो अपनी प्रेग्नेंसी की अपडेट देती हुई नजर आ रही है इस पोस्ट में इलियाना बिस्टर पर लेटी नजर आ रही है उन्हे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सोने के मूड में है. इसके साथ इलियाना डिक्रूज ने लिखा है, जब आप नींद लेना चाहते हैं लेकिन बेबी आपके पेट में डांस करने का फैसला करता है। इस तरह से इलियाना डिक्रूज ने बताया है कि उनका बेबी उनके पेट में किक कर रहा है.

नहीं की इलियाना ने शादी

जानकारी के लिए आपको बता दें, कि इलियाना डिक्रूज ने अभी तक शादी नहीं की है और जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो लोग हैरान रह गए. इलियाना डिक्रूज की प्रेग्नेंसी की जानकारी सामने आने के बाद लोग कयासबाजी कर रहे हैं कि वह किसके बच्चे की मां बनने वाली हैं. बता दें कि इलियाना डिक्रूज का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा है.खबरें आई थीं कि इलियाना डिक्रूज ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के डेट कर रही हैं और इन दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है. हालांकि, इनकी ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं. वहीं, इलियाना डिक्रूज का नाम कटरीना कैफ के भाई सेब्सयिन लॉरेंट माइकल के साथ भी जुड़ा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

इलियाना डिक्रूज के करियर के बार में बात की जाए तो उन्होंने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की तमाम फिल्म में काम किया है. इलियाना डिक्रूज ने साल 2006 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. इलियाना डिक्रूज को बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘बर्फी’, ‘रुस्तम’, ‘बादशाहो’, ‘रेड’, ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

उर्फी जावेद को पछाड़ जाह्नवी कपूर ने दिखाया बोल्ड लुक, ग्रीन ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश

ऐसा कोई ही मौका होगा कि स्टार किड्स मीडिया की लाइमलाइट ना चुराते हो, ऐसी ही एक जाह्नवी कपूर स्टार किड है जो मीडिया की लाइमलाइट में आ जाती है जिनका बोल्ड लुक लोगों को अपनी दिवाना बना देता है हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट पर पहुंची जहां उनके लुक की चर्चाएं सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से हो रही है इतना ही नहीं, उनकी तुलना उर्फी जावेद से हो रही है. आइए आपको बताते है पूरी खबर.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

आपको बता दें, कि जाह्नवी कपूर एक फैशन इवेंट पर पहुंची जहां उन्होंने ग्रीन क्लर की ड्रेस पहनी हुई थी. इस इवेंट में अपने बोल्ड लुक को लेकर एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई. उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहे है फैंस इन फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे है. एक्ट्रेस  जाह्नवी कपूर ने इस फैशन इवेंट में कटी-फटी ड्रेस में बोल्ड पोज मारे थे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब वायरल होने लगी हैं.

कटी-फटी ड्रेस में दिए बोल्ड पोज

जाह्नवी कपूर लेटेस्ट फोटोज में फ्रंट ओपन ड्रेस में नजर आई हैं. जिसमें काफी कट्स लगे हुए हैं. अदाकारा की ये ड्रेस देखकर लोगों को उर्फी जावेद की याद आने लगी. एक्ट्रेस अपनी इन ताजा तस्वीरों में कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आईं. जाह्नवी कपूर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी हैं. अदाकारा की तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

बॉलीवुड फिल्म स्टार जाह्नवी कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना बोल्ड अवतार दिखाया है. जिन्हें देख एक्ट्रेस के फैंस भी शॉक्ड रह गए. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के इस लुक की तारीफ करते दिखे. जबकि, कुछ लोगों ने जमकर अदाकारा जाह्नवी कपूर को ट्रोल भी किया.

दो बीवियों वाले यू-ट्यूबर पर गुस्साएं अरमान मलिक, ट्वीट करके दिया करारा जवाब

बौलीवुड के अरमान मिल इन दिनों खूब चर्चा में चल रहे है पहले ही वो अफनी अवाज से लोगों को दिवाना बना चुके है और सिगिंग को लेकर अक्सर सुर्खिय़ो में रहते है लेकिन इन दिनों सुर्खियों में आने की वजह कुछ अलग ही है. जी हां, अरमान मालिक का कोई भी नाम सर्च कर रहे है तो, सिगंर अरमान मलिक यानी संदीप को नाम सामने आ रहा है जो कि यू-ट्यूब और दो बीवियों के नाम से जाने जाते है लेकिन मीडिया द्वारा उन्हें अरमान मलिक पुकारे जाने पर अब सिंगर अरमान का गुस्सा फूटा है. उन्होंने चंद दिनों पहले ट्वीट कर मीडिया के साथ-साथ यू-ट्यूबर को फटकार लगाई है.

आपको बता दे, कि अरमान मलिक ने यू-ट्यूबर को बार-बार अरमान मलिक पुकारे जाने पर मीडिया को फटकार लगाई. सिंगर अरमान ने ट्वीट कर लिखा, “मीडिया में इन्हें अरमान मलिक कहना बंद करो। इनका असली नाम असल में संदीप है. भगवान के लिए मेरे नाम का गलत इस्तेमाल बंद करो. सुबह उठते ही अपने नाम से जुड़े ये आर्टिकल पढ़ने से मुझे नफरत हो चुकी है. और इस न्यूज से तो मुझे घिन आने लगी है.” अरमान मलिक के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स ने सिंगर अरमान का साथ दिया तो वहीं कुछ लोग उनके खिलाफ नजर आए.

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

एक यूजर ने अरमान मलिक के ट्वीट पर कहा है कि मैं भी थक चुका हूं. जब भी मैं तुम्हारे बारे में कुछ सर्च करने की कोशिश करता हूं तो इस बंदे से जुड़ी चीजें सामने आने लगती हैं. अब बहुत हो गया.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “अरे यार जब तुम्हारे नाम से वो इंसान यू-ट्यूब पर आ जाता है तो हमें भी परेशानी होती है” वहीं एक यूजर ने सिंगर अरमानको को कोसते हुए लिखा है, कि  “जलन की बू आ रही है. कितने में खरीदा है अपना नाम आपने, जो ओरों का नहीं हो सकता.” दूसरे यूजर ने लिखा, “तुम्हारा भी तो कोई निकनेम होगा, तुम ही चेंज कर लो”

बता दें कि अपने यू-ट्यूब व्लॉग के जरिए यू-ट्यूबर अरमान ने सिंगर अरमान मलिक को जवाब दिया। उन्होंने कहा, “शायद इस बात से विवाद खड़ा हो जाए। लेकिन हम अपनी जगह सही हैं. एक नाम के करोड़ों लोग होते हैं और अगर आपको लगता है कि मैंने आपका नाम सुनकर अपना नाम रखा है. तो मैं बता दूं तो मैं आपसे 5 साल बड़ा हूं. घर में मेरे दो नाम हैं संदीप और अरमान. दूसरी ये बात बुरी लगी कि कोई इंसान ट्वीट करता है और कहता है कि मुझे इससे घिन आने लगी है.”

कश्‍मीर की यह बाला बौलीवुड में दिखाएगी हुस्न और अदाकारी के जलवे

कश्मीर न सिर्फ कुदरती नजारों के लिए मशहूर है, बल्कि वहां कम संसाधनों के बीच भी सपने और चाहत लोगों के बीच जवां हैं.
धरती का स्वर्ग कश्मीर की वादियों के बीच पलीबङी एक ऐसी ही खूबसूरत बाला अब अपने हुस्न और अदाकारी के जलवे दिखाने बौलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

सच्ची घटनाओं पर आधारित

दरअसल, बाल यौन शोषण के खिलाफ एक युवा महिला की कहानी के संघर्ष की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्‍म ‘टाइम टु रिटैलिएट : मासूम’ आगामी 5 जुलाई, 2019 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में दिलकश और छरहरी बदन वाली खूबसूरत कश्‍मीरी बाला आलिया खान बौलीवुड में अपने अदाकारी के जलवे दिखाने के लिए तैयार हैं.

धर्म के नाम पर गलत परंपरा का विरोध करती फिल्म

फिल्म की कहानी मदरसों में मौलानाओं द्वारा बाल यौन उत्‍पीड़न और उस का विरोध कर रही एक मुसलिम युवती जोया की कहानी पर आधारित है.
फिल्म में निर्माता निर्देशक ने हिम्मत दिखाई है और इसलामिक कट्टरता और कट्टरपंथियों से बरबाद कश्मीर की वादियों में अपने सपनों को पंख देने वाली सुंदर बाला जोया को आगे बढते दिखाया है.

गलत परंपरा का विरोध जरूरी

जोया के किरदार में आलिया डार खान हैं और इस के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है.
मीडिया से बातचीत में आलिया डार ने बताया,”ऐसा कोई भी धर्म जिस में कट्टरता को बढावा मिले, खुद के निजी सपने चकनाचूर हों तो उस का विरोध होना चहिए.”

फिल्म की कहानी में जोया मुसलिम होते हुए भी एक अन्य धर्म के एडवोकेट से प्‍यार करती है. इस बात की जानकारी जब उस के रिश्तेदारों और समाज के तथाकथित पाखंडियों को लगती है तो वे इस का विरोध करते हैं. जोया की शादी जबरन उस की जाति के एक जाहिल लङके से करवा दी जाती है.
शादी के बाद उसे स्थानीय मदरसे में हो रहे कुछ घिनौने काम के बारे में पता चलता है. इस के खिलाफ वह आवाज उठाती है. इस के बाद उसे जबरन तलाक दिलवा दिया जाता है.
बाद में जोया की शादी एक हिंदू लङके से होती है. यहां भी धर्म के नाम पर एक मासूम बच्ची पर हो रहे गलत कामों का वह पुरजोर विरोध करती है.

फिल्म में किरदार को जीवंत दिखाने के लिए आलिया ने कङी मेहनत की है. मुख्य भूमिकाओं में आलिया खान डार के साथ वृद्धि पटवा और रितेश रघुवंशी भी हैं. इस फिल्म के निर्माता निर्देशक हैं कुमार आदर्श.
मीडिया से बातचीत में आलिया ने बताया,”फिल्‍म में मेरा किरदार बेहद अहम है और इसे मैं ने पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश की है.”

फिल्म को ले कर उत्साहित हैं

अपनी फिल्‍म को ले कर आलिया काफी उत्साहित हैं. आलिया इस से पहले साउथ की 1-2 एड फिल्‍मों में भी काम कर चुकी हैं. वे जल्द ही तेलुगू फिल्‍मों में भी नजर आएंगी.

आलिया कश्‍मीर की डार फैमली से आती हैं, जहां लड़कियों का बाहर निकल कर काम करना सही नहीं माना जाता.
आलिया कहती हैं,”मेरे सपनों को पंख देने में मेरे पिता अब्‍दुल अजीज डार और मां परवीन डार का हाथ है. मेरे पेरैंट्स आधुनिक खयालात वाले हैं और यही खयालात पूरे हिदुस्तान के मातापिताओं की हो तो बेटियों को आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता. एक लङकी के लिए परिवार का सपोर्टिव होना बेहद जरूरी है.”

मगर धर्म के गलत रिवाजों को आईना दिखाती यह फिल्म बिना किसी अड़चन के सिनेमाघरों में रीलिज हो हो जाए, यह भी बङी बात होगी क्योंकि धर्म चाहे कोई भी हो, उस के पाखंड की पोल खुले, भला यह धर्म के ठेकेदार चाहेंगे कभी?

Edited by – Neelesh singh Sisodia 

अब इस बिग बौस कंटेस्टेंट को स्टार बनाएंगे सलमान खान

बिग बौस सीजन 11 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक लोपामुद्रा राउत काफी समय के बाद अब सुर्खियों में है. बिग बौस में लोपामुद्रा के बेबाक अंदाज को काफी लोगों ने पसंद किया. इस सुंदरी ने अपने इस अंदाज से करोड़ो लोगों के दिलो में जगह बनाई. पर इस बार लोपा के सुर्खियों में आने की वजह है उनकी बौलीवुड में एंट्री. जी हां लोपा बहुत जल्द ही बौलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस काम में लोपा की मदद कर रहे है सलमान खान. खबरो की बाने तो लोपा जल्द ही सलमान के अगले प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं.

डूबती नाव को पार लगाते है सलमान

बिग बौस के बाद से ही लोपा सलमान की खास दोस्तों की गिनती में आती हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि, पिछले कुछ समय से सलमान खान, लोपा की प्रोफेशनल लाइफ को पटरी पर लाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. साथ ही लोपा को सलमान के परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. उनको कई बार सलामान खान के घर पर स्पौट किया जा चुका है.

सलमान खान कई बौलीवुड सितारों की डूबती नईया को पार लगवा चुके हैं. इतना ही नहीं बौलीवुड के इस दबंग ने कई कलाकारों को फिल्मी नगरिया का रास्ता भी दिखाया है. जिसमें अब लोपा का नाम भी जुड़ गया हैं.

सोशल मीडिया पर काफी चर्चें

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली लोपा आए दिन अपनी हौट फोटोज शेयर करती रहती हैं. यही वजह है कि किसी शो का हिस्सा ना होने के बाद भी वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Eid Mubarak! #eid #eidmubarak @beingsalmankhan ✨#salmankhan

A post shared by Lopamudra Raut (@lopamudraraut) on

 

View this post on Instagram

 

You belong somewhere you feel free.. #wildflower #ThisIsBahrain #BahrainOursYours @gulfair @fitzupofficial @bahraintourism_in

A post shared by Lopamudra Raut (@lopamudraraut) on

लोपा का नया फोटोशूट

हाल ही में लोपा सलमान खान के फार्महाउस पर आई थीं. जहां पर भाईजान के कहने पर ही लोपामुद्रा ने एक नया फोटोशूट करवाया है. उनका ये फोटोशूट सलमान खान के फोटोग्राफर ने किया था.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें