Bollywood: शनाया कपूर फिल्म खानदान की खूबसूरत गुड़िया

Bollywood: अगर किसी फिल्म ऐक्टर की बेटी 25 साल की उम्र में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखती है, तो इस की 2 वजहें हो सकती हैं. पहली, उसे फिल्मों का औफर ही नहीं आया. दूसरी, वह मैच्योर हो कर इस रंगीन दुनिया में अपने सपने सजाना चाहती थी. पर शनाया कपूर की पहली फिल्म में जिन आंखों से उन्होंने देखे, वहां गुस्ताखियां ज्यादा थीं.

हम बात कर रहे हैं अनिल कपूर और बोनी कपूर के भाई संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की, जो अपनी पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से सिनेमाघरों पर दस्तक दे चुकी हैं. रस्किन बांड की कहानी ‘द आइज हैव इट’ से प्रेरित इस फिल्म में शनाया कपूर के साथ विक्रांत मैसी हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी बढि़या अदाकारी से सब को चौंकाया है.

शनाया कपूर के मांबाप संजय कपूर और महीप की लव लाइफ भी बेहद दिलचस्प रही है. एक शो में महीप से उन की और संजय की लवस्टोरी को ले कर सवाल किया गया था, जिस पर महीप ने बताया, ‘‘हमारी स्टोरी बहुत सिंपल थी. मैं ने इस आदमी के साथ वन नाइट स्टैंड किया और मुझे कभी नहीं पता था कि मैं इस से शादी करने वाली हूं. मैं उस की पार्टी में चली गई थी, वहीं मेरी उस से मुलाकात हुई. मैं नशे में धुत्त थी.’’

इस के बाद महीप और संजय ने 5 साल तक एकदूसरे को डेट किया और अब उन की शादी को तकरीबन 30 साल हो गए हैं.

महीप ने इस बात का भी जिक्र किया कि किस तरह संजय के ऐक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से उन की जिंदगी पर बुरा असर पड़ा था. दरअसल, संजय कपूर का नाम तब्बू और सुष्मिता सेन के साथ जुड़ा था. संजय ने तब्बू के साथ ‘प्रेम’ और सुष्मिता सेन के साथ ‘सिर्फ तुम’ में काम किया था और इसी बीच उन के अफेयर के चर्चे आम हुए थे.

पर यहां बात हो रही है शनाया कपूर की, जिन की 2 हमउम्र कजिन जाह्नवी और खुशी कपूर भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रही हैं. जाह्नवी कपूर ने हिंदी फिल्म ‘धड़क’ और खुशी कपूर ने ‘द आर्चीज’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और दोनों को बड़ा बैनर मिला था. जाह्नवी के सिर पर करन जौहर का हाथ था, तो खुशी को जोया अख्तर ने संभाला था.

लेकिन शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ उस तरह से बड़ी फिल्म नहीं है और विक्रांत मैसी भले ही शानदार ऐक्टर हैं, पर सुपरस्टार नहीं हैं और चूंकि यह फिल्म एक रोमांटिक लवस्टोरी है तो इसे देखने वालों का दायरा बड़ा कम हो जाता है, क्योंकि इस में मसाले के नाम पर कोई सीटीमार ऐक्शन या बदनदिखाऊ आइटम नंबर नहीं है.

निजी जिंदगी की बात करें तो शनाया कपूर का जन्म 3 नवंबर, 1999 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई से ही की है. उन की ग्रेजुएशन के बारे में कोई खास जानकारी मुहैया नहीं है. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने ऐक्टिंग के साथसाथ डांसिंग की ट्रेनिंग भी ली है.

शनाया कपूर का एक छोटा भाई भी है, जिस का नाम जहान कपूर है. चूंकि शनाया एक नामचीन फिल्म खानदान की बेटी हैं, तो उन के माथे पर भी नैपो किड्स होने का तमगा लगा है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही शनाया कपूर गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो ‘वाइब’ में भी नजर आई थीं. उन का म्यूजिक वीडियो दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया था. उन के डांस मूव्स देख कर लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया था. ऐसे में बहुत से यूजर्स ने अनन्या पांडे को शनाया से बेहतर बताया था.

वैसे, शनाया कपूर साल 2022 में फिल्म ‘बेधड़क’ से हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत करने वाली थीं, जिस में लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा भी थे और यह करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली थी, पर बाद में इस फिल्म को रोक दिया गया था. Bollywood

Suhana Khan Net Worth: इतना कमा लेती हैं शाहरुख खान की लाड़ली

Suhana Khan Net Worth: बौलीवुड के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले ऐक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. सुहाना का जन्म 22 मई, 2000 को मुंबई में हुई था. आप को बता दें कि बौलीवुड ऐक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और प्रोड्यूसर गौरी खान (Gauri Khan) के 3 बच्चे हैं जिस में सब से बड़े बेटे का नाम आर्यन खान (Aryan Khan) है, फिर आती हैं उन की बेटी सुहाना खान ( Suhana Khan) और सब से छोटे बेटे का नाम अबराम खान (Abram Khan) है.

इस फिल्म से किया था सुहाना ने डैब्यू

सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपना डैब्यू साल 2023 में आई जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) से किया था, जिसमें उन्होंने वैरोनिका लौज (Veronica Lodge) को रोल प्ले किया था.

सुहाना के हैं 6 मिलियन से भी ज्यादा फौलोअर्स

सुहाना खान (Suhana Khan) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने फोटोशूट्स के साथसाथ अपने वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और फैंस भी उन को काफी पसंद करते हैं. सुहाना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 मिलियन से भी ज्यादा फौलोअर्स हैं.

अलीबाग में 2 लग्जरी अपार्टमैंट्स की मालकिन हैं सुहाना

रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना खान (Suhana Khan) की नैटवर्थ करीब 13 करोड़ के आसपास है और इसी के साथ ही उन्हें इन्वैस्टमैंट का भी काफी शौक है जिस के चलते उन्होंने अपनी कमाई का कुछ हिस्सा रियल एस्टेट में इन्वैस्ट किया हआ है. सुहाना खान (Suhana Khan) के नाम पर अलीबाग में 2 लग्जरी अपार्टमैंट्स हैं जिन में से एक की कीमत 12 करोड़ के करीब है, तो दूसरे की कीमत तकरीबन 9 करोड़ है. रियल एस्टेट के अलावा सुहाना खान को कई ब्रैंड्स की तरफ से प्रोडक्ट्स प्रोमोट करने के साथसाथ कई एड फिल्म्स में भी देखा गया है.

‘किंग’ में नजर आएंगी सुहाना

खबरों की मानें तो सुहाना खान (Suhana Khan) अब शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ (King) में दिखाई देंगी जो साल 2026 में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) भी अहम रोल प्ले करेंगी.

बेहद स्टाइलिश हैं ये स्टार किड्स

पलक तिवारी ‘ओह चन्न दी कुड़ी बदलां दी बहण सारे तैनू बिजली बिजली कहण…’ गाने से फेमस होने वाली पलक तिवारी, जो कि टीवी इंडस्ट्री की ऐक्ट्रैस श्वेता तिवारी की बेटी है, ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम एक पोस्ट की थी.

उस में वह की तरह तरह की ड्रैसेज पहने दिखी. ये ड्रैसेज महिलाओं के लिए खासतौर से डिजाइन की गई हैं. पलक तिवारी इस पोस्ट में की ड्रैसेज को प्रमोट कर रही हैं. अगर आप ब्रैंडेड ड्रैसेज के साथ कंफर्ट भी चाहती हैं तो पलक तिवारी के सजेशन पर इन ड्रैसेज को ट्राई कर सकती हैं.

भावना पांडे बौलीवुड में स्ट्रगल गर्ल के नाम से फेमस अनन्या पांडे की बहन भावना पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबीशावर की कुछ तसवीरें पोस्ट कीं. इन तसवीरों में अनन्या पांडे और उन के कई दोस्त भी थे. वहीं अपने स्पैशल डे पर भावना ने वाइट कलर का नूडल स्टैप गाउन पहना था. जो नी कट के साथ था. गले में उस ने शैल से बना नैकलेस पहना था तो बालों को उस ने खुले रख कर उन पर वाइट कलर के फूल लगाए हुए थे. इस ड्रैस में भावना का बेबी बंप भी नजर आ रहा था.

वह बेहद खुश भी थी. वहीं अनन्या की बात करें तो उस ने शौर्ट ड्रैस पहनी थी जिस पर वाइट और ब्लू कलर के फूल बने हुए थे. इसे उस ने हाईहील के साथ पेयर किया था. नव्या नवेली नंदा बौलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की ग्रैंड डौटर नव्या नवेली नंदा आएदिन अखबारों की सुर्खियों में छाई रहती है. नव्या नवेली नंदा अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती है.

अपने इसी स्टाइलिश लुक को उस ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर साझा किया. उस की पहनी वाइट कलर की थ्रीपीस ड्रैस प्रोफैशनल लुक की वाइब दे रही है. इस लुक को उस ने मिनिमम एक्सैसरीज के साथ कैरी किया. उस के हाथों में एक गोल्डन कड़ा, काला धागा और पैंडेंट है जो उस के लुक को पूरा कर रहा है. अगर आप भी किसी बिजनैस ट्रिप या पार्टी में जा रही हैं तो इस ड्रैस को ट्राई कर सकती हैं. कृष्णा जैकी श्रौफ जैकी श्रौफ की बेटी और टाइगर श्रौफ की बहन कृष्णा जैकी श्रौफ अपने इंस्टाग्राम पर छाई रहती है.

उस ने अपने स्टाइलिश लुक के कारण यंग जनरेशन में एक अलग जगह बना ली है. हाल ही में उस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट की गई. उस में उस का बोल्ड लुक देख कर सब दंग रह गए. कृष्णा ने इस लुक में ब्लैक कलर की थ्रीपीस ड्रैस पहनी थी जो कि डीपनैक की थी. उस ने इसे एक सिंपल रिंग और नोजपिन के साथ स्टाइल किया. कृष्णा का यह बोल्ड लुक घायल कर देने वाला है. अहान शेट्टी बौलीवुड में कभी स्टार रहे सुनील शेट्टी के बेटे वैसे तो फिल्मों से दूर ही रहते हैं लेकिन वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफौर्म पर काफी अपडेट रहते हैं.

इसी का ही एक उदाहरण उन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ दिनों पहले दिखाई दिया, जहां वे किचन में कुकिंग करते नजर आए. अहान ने ब्लैक टैंक टौप और शौटर्स पहनी थी, जिस में वे बेहद कूल नजर आ रहे थे. अरहान खान बौलीवुड की हौट मौम कही जाने वाली मलाइका अरोड़ा के 21 साल के बेटे अरहान खान अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. अरहान एक पोडकास्ट शुरू करने जा रहे हैं, जिस का नाम ‘डंब बिरयानी’ है. यह एक सीरीज है जो 6 भाग में आएगी.

इस की जानकारी उस ने अपने इंस्टाग्राम पेज से दी. उस ने कुछ दिनों पहले अपने अकाउंट पर ‘डंब बिरयानी’ का टीजर लौंच किया, जिस में वह अपनी मां मलाइका अरोड़ा और पिता अरबाज खान के साथ दिखा. वहीं गैस्ट के रूप में सलमान खान नजर आए. अब देखना यह कि अरहान की ‘डंब बिरयानी’ में कितना दम है. सुहाना खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने कूल अंदाज के लिए जानी जाती है. इसी कूल अंदाज को उस ने एक बार फिर दोहराया.

सुहाना ने इस फोटो में वाइट टीशर्ट, ब्लू डैनिम जींस और डैनिम जैकेट पहनी है. जैकेट पर रेड कलर से क्रौस का निशान बना है. बाल खुले हैं. उंगली में एक छल्ला और नेल्स पर नेलपेंट लगा है. उस का यह लुक कालेजगोइंग स्टूडैंट और ट्रैवलिंग के लिए बैस्ट है. सारा तेंदुलकर एक समय के धुरंधर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट की, जिस में वह ग्रीन गाउन पहने दिखाई दी.

उस ने कानों में डायमंड स्टोन और ग्रीन कलर की इयररिंग पहनी थी और हाथ में डायमंड स्टोन की रिंग. उस का यह लुक पार्टी को वाइब दे रहा था. श्रद्धा कपूर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी क्यूटनैस के लिए जाने जानी वाली ऐक्ट्रैस श्रद्धा कपूर ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज अपलोड कीं. उन फोटोज में उस ने शिमरिंग लाइट पिंक कलर का गाउन पहना था. गाउन बौडीकोन था जोकि औफशोल्डर था. श्रद्धा ने फोटोज में हाथ में ब्रेसलेट और कानों में छोटे टौप्स पहन रखे थे. हाथों में 2 रिंग्स भी थीं. फोटोज में श्रद्धा के बाल खुले थे, लेकिन बालों को कानों के पीछे सैट किया था.

पलक तिवारी के साथ एक बार फिर दिखें इब्राहिम अली खान

इन दिनों सैफ अली खान के बेटे और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की अफेयर की चर्चा खूब सुर्खियों में है दोनों को लेकर कई बार अफेयर की चर्चा हुई है. ऐसे में कभी दोनों की ओर से कभी कोई रिएक्शन नहीं मिला है लेकिन हाल ही में दोनों एक साथ एक पार्टी में नजर आए. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उसपर जमकर कमेंट करते दिख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि बीती रात इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी करण मेहता की बर्थडे पार्टी में मिले. जहां पैप्स ने दोनों को साथ-साथ देखा और फोटो कैप्चर की. ये पहली दफा है जब दोनों एक साथ किसी पार्टी में देखा गया है. इस पार्टी की फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. और दोनों को देख उनकी जोड़ी की तारीफें करते दिख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस पार्टी में इब्राहिम ने ब्लैक कलर की शर्ट कैरी की हुई है साथ में जींस पहनी हुई है वहीं, पलक तिवारी की बात करें तो, उन्होंने ब्लैक वन पीस कैरी किया हुआ था. इब्राहिम के लुक को लोग काफी पसंद कर रहे है वही, पलक तिवारी को लेकर फैंस जमकर कर कमेंट कर रहे है. इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को इस पार्टी में साथ देख फैंस काफी खुश दिखाई दिए. इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी की जोड़ी को फैंस ने बेस्ट बताया. तो, वहीं कुछ लोग इन दोनों की तुलना सैफ अली खान और करीना कपूर से करते दिखाई दिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें