Mamta Kulkarni Statement: “दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं है”

Mamta Kulkarni Statement: 90 के दशक की मशहूर और ग्लैमरस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी एक बार फिर चर्चा में हैं. लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बावजूद, ममता का नाम समय-समय पर विवादों से जुड़ता रहा है खासकर अंडरवर्ल्ड अंडरवर्ल्ड के साथ कनैक्शन से उनके करियर को बड़ा झटका लगा था. आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी ने कुछ समय पहले किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर की उपाधि भी प्राप्त की थी. हालांकि, इस निर्णय को लेकर काफी विवाद हुआ और बाद में उन्हें अखाड़े से बाहर कर दिया गया.

बावजूद इसके, ममता ने किन्नर समाज से अपना जुड़ाव बनाए रखा और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहीं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में ममता ने दाऊद इब्राहिम को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. इंटरव्यू के दौरान ममता ने कहा कि “दाऊद इब्राहिम कोई आतंकवादी नहीं है.” ममता का कहना है, “मेरा दाऊद इब्राहिम से कोई लेना-देना नहीं है. उसका नाम जरूर आया था, लेकिन उसने देश के अंदर कोई बम ब्लास्ट या एंटी-नेशनल काम नहीं किया. मैं उसके साथ नहीं हूं, मगर वो आतंकवादी नहीं है. जब आप दाऊद का नाम लेते हैं, तो ये समझिए कि उसने मुंबई में कभी बम ब्लास्ट नहीं किया. मैं उससे कभी मिली भी नहीं.”

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स इसे ममता का पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं. Mamta Kulkarni Statement

Tanya Mittal पर लगे गंभीर आरोप, इस शख्स ने की एफआईआर की मांग

‘बिग बौस 19’ की कंटेस्टेंट Tanya Mittal इन दिनों फिर से चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल या शोहरत नहीं, बल्कि उनके खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोप हैं. Tanya Mittal अक्सर अपनी रौयल जिंदगी और सफलता के किस्सों को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन अब वही बातें उनके लिए परेशानी का सबब बनती दिख रही हैं.

कभी शो में कोई स्टैंड-अप कौमेडियन उन्हें रोस्ट करता है, तो कभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उनकी असलियत उजागर करने का दावा करते नजर आते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने Tanya Mittal के खिलाफ ग्वालियर के एसएसपी औफिस में शिकायत दर्ज कराई है.

फैजान का आरोप है कि Tanya Mittal ने कई लोगों से पैसों की ठगी की है और यहां तक कि अपने ही बौयफ्रेंड को जेल भिजवाने की साजिश रची. उन्होंने कहा कि ‘बिग बौस 19’ में Tanya Mittal ने अपनी पर्सनल लाइफ और परिवार को लेकर कई झूठ बोले थे. फैजान ने Tanya Mittal के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की है.

फैजान के मुताबिक, बलराज सिंह नाम का एक व्यक्ति जिसे तान्या का बौयफ्रेंड बताया जा रहा है ने ही सबसे पहले सोशल मीडिया पर तान्या की पोल खोली थी. हालांकि, इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह फिलहाल कहना मुश्किल है, लेकिन इतना जरूर है कि तान्या इन दिनों एक बड़ी मुश्किल में घिरती नजर आ रही हैं.

Urvashi Rautela – नाम भी, बदनाम भी

Urvashi Rautela: ‘मैं हर चीज में नंबर वन हूं’ का दावा करने वाली खूबसूरत मौडल और हीरोइन उर्वशी रौतेला फिलहाल एक गेमिंग एप की सट्टेबाजी को ले कर ईडी की रडार पर हैं, जिस के चलते 5 फुट, 9 इंच लंबी मोहिनी अदाओं वाली इस गोरे रंग की कलाकार पर बदनामी का अंधेरा छाया हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक, उर्वशी रौतेला और तृणमूल कांग्रेस की सांसद रह चुकी मिमी चक्रवर्ती के अलावा और भी कई नामचीन लोगों को गैरकानूनी बैटिंग एप 1×बैट के मामले में ईडी ने समन जारी किया है.

ईडी यह जांच करने में लगी है कि भारतीय कानून को ताक पर रख कर कैसे सैलेब्रिटी और खिलाडि़यों के जरीए इस बैटिंग एप को प्रमोट किया गया. आरोप है कि 1×बैट एप भारत में औनलाइन सट्टेबाजी को तो बढ़ावा दे ही रहा है, साथ ही इस के जरीए मनी लौड्रिंग भी की जा रही है.

इस मामले में जो भी फैसला लिया जाएगा, उस पर सब की निगाह रहेगी ही, पर इस सब के बावजूद उर्वशी रौतेला के चाहने वालों में कोई कमी आएगी, ऐसा लगता नहीं, क्योंकि उर्वशी रौतेला ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन सुर्खियों में कैसे बने रहना है, यह उन्हें अच्छी तरह पता है.

साल 2013 में हिंदी फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली उर्वशी रौतेला 25 फरवरी, 1994 को उत्तराखंड के हरिद्वार में पैदा हुई थीं. उन के पिता मनवर रौतेला और मां मीरा रौतेला कारोबारी हैं.

उर्वशी रौतेला को बचपन से ही ऐक्टिंग, डांसिंग और मौडलिंग में दिलचस्पी रही है. शायद यही वजह है कि वे सब से ज्यादा ब्यूटी टाइटल जीतने वाली फिल्म कलाकार हैं.

फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ के बाद उर्वशी रौतेला ने कई हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया. इस के
साथ ही उन्होंने म्यूजिक वीडियो से भी अपनी एक अलग पहचान बनाई.

चर्चा में रहने का चसका

उर्वशी रौतेला फिलहाल ज्यादा फिल्में नहीं कर रही हैं, पर अकसर चर्चा में बनी रहती हैं. भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ इन के रिश्ते को ले कर काफी समय तक खबरें गरम रही थीं.

बाद में उर्वशी रौतेला ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा था, ‘आरपी (ऋषभ पंत) के साथ मु झे लिंक करने वाली लगातार अफवाहों के बारे में मैं क्लियर करना चाहती हूं कि ये मीम्स और अफवाहें बेबुनियाद हैं. मैं अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हूं. मेरा ध्यान अपने कैरियर और उस काम पर रहता है, जिस के बारे में मैं इमोशनल हूं.’

उर्वशी रौतेला के साथ एक और विवाद भी जुड़ा था जब लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से उन का 70 लाख के गहनों से भरा लग्जरी सूटकेस चोरी हो गया था. उर्वशी रौतेला ने दावा किया था कि वे विंबलडन देखने के लिए लंदन गई थीं और उसी दौरान उन का बैग लगेज बैल्ट से गायब हो गया. उन्होंने अपना बैग ढूंढ़ने की काफी कोशिश की, पर वह नहीं मिला.

उत्तराखंड के एक मंदिर पर भी उर्वशी रौतेला ने ऐसी बात कह दी थी मानो वह मंदिर उन के नाम का ही हो, पर बाद में उन्होंने कहा कि मंदिर वाली बात को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया.

उर्वशी रौतेला की नैट वर्थ 236 करोड़ रुपए के आपपास बताई जाती है. मीडिया रिपोर्टों की मानें तो वे महीने का 45 लाख रुपए से ज्यादा कमाती हैं.

वैसे, हाल ही में उर्वशी रौतेला फिल्म ‘जाट’ में आइटम डांसर बनी थीं. इस से पहले वे फिल्म ‘डाकू महाराज’ में भी भड़कीला डांस करती दिखी थीं. Urvashi Rautela

Bollywood Controversy: फिर विवादों में ‘द बैड्स औफ बौलीवुड’, समीर वानखेड़े ने किया केस

Bollywood Controversy: हाल ही में नैटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वैब सीरीज ‘द बैड्स औफ बौलीवुड’ इन दिनों सुर्खियों में है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा डायरैक्ट की गई इस सीरीज को दर्शकों का अच्छा रिस्पौन्स मिल रहा है. वहीं, सीरीज की सफलता के साथ इस के मेकर्स भी लगातार विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. आप को बता दें, इस प्रोजैक्ट को आर्यन खान ने डायरैक्ट किया है, जबकि उन की मां गौरी खान ने इसे प्रोड्यूस किया है.

जैसा कि आप सब जानते हैं कि 3 अक्तूबर, 2021 को समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही आर्यन को कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई थी. इसी के चलते एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, गौरी खान, नैटफ्लिक्स और रैड चिलीज प्रोडक्शंस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. उन का आरोप है कि सीरीज में उन के ही जैसी शक्ल और किरदार दिखा कर उन्हें भ्रष्ट अधिकारी की तरह पेश किया गया है, जिस की वजह से उन्हें और उन के परिवार को अपमान सहना पड़ रहा है.

समीर वानखेड़े ने कोर्ट से मांग की है कि इस सीन को तुरंत हटाया जाए. इस के अलावा समीर वानखेड़े ने वैब सीरीज के एक और सीन पर आपत्ति जताई है. उन का कहना है कि जब एक किरदार ‘सत्यमेव जयते’ बोलता है तो दूसरा किरदार अश्लील इशारा करते हुए मिडिल फिंगर दिखाता है, जो बेहद आपत्तिजनक है.

इस से पहले इस सीरीज में रणबीर कपूर का एक छोटा सा कैमियो भी चर्चा का कारण बन चुका है, जहां वे बिना किसी चेतावनी के ईसिगरेट (वेप) का इस्तेमाल करते नजर आए थे. अब देखने वाली बात होगी कि नए उठे विवादों और आरोपों का असर आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स औफ बौलीवुड‘ की पौपुलैरिटी पर पड़ता है या नहीं. Bollywood Controversy

फिर सुर्खियों में ‘भाभी 2’, बेड सीन की जगह जातिभेद जैसा बोल्ड सब्जेक्ट है ‘Dhadak 2’

Dhadak 2: ‘भाभी 2’ के नाम से पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस ‘तृप्ति डिमरी’ इन दिनों अपने शानदार लुक और फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. तृप्ति ने 2017 में सनी देओल और बौबी देओल स्टारर ‘पोस्टर बौयज’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, हालांकि उस वक्त वह दर्शकों का खास ध्यान खींचने में सफल नहीं रहीं. इसके बाद 2018 में इम्तियाज अली की ‘लैला मजनू’ में नजर आईं, लेकिन असली पहचान और सफलता तृप्ति को तब मिली जब उन्होंने संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनी ‘एनिमल’ फिल्म में ‘रणबीर कपूर’ के साथ अपने बेड सीन्स से सभी को चौंका दिया. इस फिल्म के बाद तृप्ति को एक बहुत बड़ा औडियंस मिला, ‘कला’ जैसी गंभीर मूवी करने के बाद जिस पौपुलरिटी के लिए वह तरस रही थीं उसकी कसर पूरी हो गई. फिल्म के चहेतों के बीच वह इतनी पौपुलर हो गईं कि रातोंरात उनका नाम हर किसी की जुबां पर छा गया.

एनिमल के बाद तृप्ति

फिल्म ‘एनिमल’ के बाद एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के करियर ने जैसे रफ्तार पकड़ ली. उन्हें एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में मिलती गईं जैसे कि ‘बैड न्यूज’, ‘भूल भुलैया 2’, और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, जिसने उनकी पौपुलैरिटी को और भी मजबूत किया. हालांकि इसमें से कई फिल्में बौक्स औफिस पर असफल रहीं लेकिन वह गौसिप में बनी रहीं. अक्सर लोग तृप्ति को सिर्फ एक ग्लैमरस एक्ट्रेस समझने की गलती कर बैठते हैं, लेकिन उन्होंने ‘कला’ और ‘लैला मजनू’ जैसी गंभीर और दमदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीता है. इनकी एक्टिंग करियर की खास बात यह है कि ‘एनिमल’ में उनको बोल्ड और असरदार परफौर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है.

इन दिनों तृप्ति डिमरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं और वजह है उनकी फिल्म ‘धड़क 2’. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में तृप्ति के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म साल 2018 में आई ‘धड़क’ का सीक्वल है, जिसे 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या तृप्ति एक बार फिर अपनी शानदार एक्टिंग और दिलकश अंदाज से दर्शकों का दिल जीत पाएंगी या नहीं.

आपको बता दें, फिल्म ‘धड़क 2’ इंटरकास्ट लव स्टोरी पर बेस्ड है जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी नें अपनी कमाल की एक्टिंग स्किल्स दिखाई हैं. यह फिल्म आज भी समाज में मौजूद उस कड़वे सच को उजागर करती है, जहां जाति के नाम पर इज्जत के नाम पर हत्याएं यानी औनर किलिंग जैसी घटनाएं होती हैं. Dhadak 2

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें