ब्लैक मोनोकिनी में निक्की तंबोली ने दिखाया अपने हुस्न का जलवा, देखें बोल्ड तस्वीरें

टीवी इंडस्ट्री से अपनी पहचान बनाने वाली निक्की तंबोली के आज कई फैंस है. जो सोशल मीडिया पर उन्हे फोलो करते है. कुछ समय पहले निक्की तंबोली ने सलमान खान के शो बिग बौस में धमाल मचाया था. जिसके बाद से वे हर जगह चर्चा में बनीं रहता है चाहे बात उनके स्टाइल को लेकर हो या उनकी गॉसिप्स को लेकर. ऐसा ही हाल में आई कुछ फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)


जी हां, निक्की तंबोली ने हाल में मोनोकिनी पहनी हुई दिखाई दे रही है. निक्की तंबोली ने ब्लैक रंग की मोनोकिनी पहनी है. इन फोटोज के आते ही फैंस खुशी से झूमने लगे है. इन तस्वीरों में निक्की तंबोली कातिलाना अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं.

निक्की तंबोली ने अभी हाल ही में जो तस्वीरें शेयर की हैं, उन तस्वीरों में निक्की तंबोली ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहने दिखाई दे रही हैं निक्की तंबोली का नया लुक खूब वायरल हो रहा है. निक्की तंबोली इस तस्वीर में खुले बालों में दिखाई दे रही हैं. निक्की तंबोली के खुले बाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. निक्की तंबोली इस तस्वीर में अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली की तस्वीर को देखने के बाद फैंस देखते रह गए.

निक्की तंबोली इस तस्वीर में किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली की अदा पर फैंस फिदा हो गए. निक्की तंबोली इस तस्वीर में अपने हुस्न का दीदार कराती हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली का कर्वी फिगर लोगों को अपना दीवाना बना रहा है. निक्की तंबोली इस तस्वीर में डीपनेक ड्रेस पहने दिखाई दीं. निक्की तंबोली की डीपनेक ड्रेस लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. निक्की तंबोली इस तस्वीर में अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली की इस अदा पर फैंस फिदा हो गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)


निक्की तंबोली इस तस्वीर में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी. निक्की तंबोली की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस और ट्रोल्स देखते रह गए. निक्की तंबोली की इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों निक्की तंबोली को उर्फी जावेद से ज्यादा बोल्ड बता रहे हैं.

फोर्ब्स ने जारी की 2018 के सबसे अमीर सेलेब्स की लिस्ट

फोर्ब्स ने 2018 के 100 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में साल भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों को जगह मिली है. इस लिस्ट में बौलीवुड के दबंग सलमान खान पहले नंबर पर हैं. सलमान ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पछाड़ कर टौप पर जगह बनाई है. इस लिस्ट में अक्षय, दीपिका और अमिताभ जैसे दिग्गज शामिल हैं. लिस्ट में शाहरुख को 13वां पायदान मिला. बताया जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में शाहरुख की कमाई 33 फीसदी कम हुई है. हम आपको बताने वाले हैं साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टौप 10 सितारों के नाम.

  1. सलमान खान

top richest celebrities forbes

इस लिस्ट में सलमान पहले पायदान पर हैं. इनकी सलाना कमाई 253.25 करोड़ है.

  1. विराट कोहली

top richest celebrities forbes

दूसरे पायदान पर क्रिकेट कप्तान विराट कोहली हैं. इनकी सलाना कमाई 228.09 करोड़ रुपये है.

  1. अक्षय कुमार

top richest celebrities forbes

तीसरे पर बौलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हैं. अक्षय की कमाई 185 करोड़ है.

  1. दीपिका पादुकोण

top richest celebrities forbes

इस लिस्ट में शीर्ष 10 में अकेली महिला सदस्य दीपिका हैं. इनकी सलाना कमाई 112.8 करोड़ है. वहीं पिछले साल यानि 2017 में इनकी कमाई 59.45 करोड़ थी.

  1. महेंद्र सिंह धोनी

top richest celebrities forbes

क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ‘कैप्टन कूल’ 101.77 करोड़ के साथ पांचवें पायदान पर हैं.

  1. आमिर खान

top richest celebrities forbes

साल की 97.50 करोड़ की कमाई के साथ आमिर छठे पायदान पर हैं.

  1. अमिताभ बच्चन

top richest celebrities forbes

बौलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की साल की कमाई 96.17 करोड़ है. ये सातवें पायदान पर हैं.

  1. रणवीर सिंह

top richest celebrities forbes

रणवीर की सलाना कमाई 84.7 करोड़ है.

  1. सचिन तेंदुलकर

top richest celebrities forbes

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर सलाना 80 करोड़ की कमाई के साथ नौवें स्थान पर हैं.

  1. अजय देवगन

top richest celebrities forbes

बौलीवुड के सिंघम अजय देवगन 74.5 करोड़ की सालाना कमाई के साथ 10वें नंबर पर हैं.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें