फोर्ब्स ने 2018 के 100 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में साल भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों को जगह मिली है. इस लिस्ट में बौलीवुड के दबंग सलमान खान पहले नंबर पर हैं. सलमान ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पछाड़ कर टौप पर जगह बनाई है. इस लिस्ट में अक्षय, दीपिका और अमिताभ जैसे दिग्गज शामिल हैं. लिस्ट में शाहरुख को 13वां पायदान मिला. बताया जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में शाहरुख की कमाई 33 फीसदी कम हुई है. हम आपको बताने वाले हैं साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टौप 10 सितारों के नाम.

  1. सलमान खान

top richest celebrities forbes

इस लिस्ट में सलमान पहले पायदान पर हैं. इनकी सलाना कमाई 253.25 करोड़ है.

  1. विराट कोहली

top richest celebrities forbes

दूसरे पायदान पर क्रिकेट कप्तान विराट कोहली हैं. इनकी सलाना कमाई 228.09 करोड़ रुपये है.

  1. अक्षय कुमार

top richest celebrities forbes

तीसरे पर बौलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हैं. अक्षय की कमाई 185 करोड़ है.

  1. दीपिका पादुकोण

top richest celebrities forbes

इस लिस्ट में शीर्ष 10 में अकेली महिला सदस्य दीपिका हैं. इनकी सलाना कमाई 112.8 करोड़ है. वहीं पिछले साल यानि 2017 में इनकी कमाई 59.45 करोड़ थी.

  1. महेंद्र सिंह धोनी

top richest celebrities forbes

क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ‘कैप्टन कूल’ 101.77 करोड़ के साथ पांचवें पायदान पर हैं.

  1. आमिर खान

top richest celebrities forbes

साल की 97.50 करोड़ की कमाई के साथ आमिर छठे पायदान पर हैं.

  1. अमिताभ बच्चन

top richest celebrities forbes

बौलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की साल की कमाई 96.17 करोड़ है. ये सातवें पायदान पर हैं.

  1. रणवीर सिंह

top richest celebrities forbes

रणवीर की सलाना कमाई 84.7 करोड़ है.

  1. सचिन तेंदुलकर

top richest celebrities forbes

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर सलाना 80 करोड़ की कमाई के साथ नौवें स्थान पर हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...