यौन शोषण को लेकर बिपाशा बसु ने किया बड़ा खुलासा, प्रोड्यूसर्स पर साधा निशाना

बॉलीवुड इंडस्ट्री की हॉटेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है. कई बार बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके सांवले रंग की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी उन्होनें हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से एक कामयाब एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हुईं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में एंट्री मारने को तैय्यार हैं ‘कुमकुम भाग्य’ की ये हॉट एक्ट्रेस, देखें Photos

ऐसे में एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने चौंका देने वाला खुलासा किया है जिसे सुन कर सभी के होश उड़ गए हैं. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के फैंस के लिए यह खुलासा बेहद ही हैरान कर देने वाला है कि अपने करियर के शुरूआती दिनों में एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी यौन शोषण जैसी सिचुएशंस का सामना किया है.

 

View this post on Instagram

 

Looking forward ❤️Goodmorning ❤️ #loveyourself #lovelife #loveall

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने यौन शोषण की कहानी बताते हुए कहा कि, “मैं एक युवा लड़की थी और मैं अकेली रह रही थी. मेरी छवि हमेशा से ही थोड़ी उग्र थी और बहुत सारे लोग वैसे भी मुझसे डरते थे. लेकिन एक समय ऐसा था मुझे याद है जब मैंने एक टॉप प्रोड्यूसर के साथ एक फिल्म साइन की थी. मैं घर वापस आ गया थी और मुझे तभी एक टेक्स्ट मिला, जिसमें लिखा था, ‘आपकी मुस्कुराहट याद आ रही है.’ मैं उस समय ज्यादा बड़ी नहीं थी और मुझे थोड़ा अजीब लगा. लेकिन मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया. कुछ दिनों के बाद उसने फिर से मुझे वही टेक्स्ट भेजा.”

ये भी पढ़ें- ‘भाभीजी घर पर हैं’ में शेफाली जरीवाला की एंट्री पर आया सौम्या टंडन का बयान, कही ये बड़ी बात

 

View this post on Instagram

 

Self Appreciation Post ❤️ #loveyourself #throwback

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

इसके बाद एक्ट्रेस ने इसी बारे में बात करते हुए आगे बताया कि, “मैंने अपने सेक्रेटरी को फोन किया और उनसे पूछा यह निर्माता मेरी स्माइल को क्यों याद कर रहा है, वह क्या करता है?’ इसलिए मैंने अपने एक दोस्त को मैसेज किया और निर्माता के लिए कई अपशब्दों का इस्तेमाल किया. और मैंने गलती से वो प्रोड्यूसर को मैसेज भेज दिया. लेकिन यह काम कर गया और इसके बाद कोई टेक्स्ट नहीं आया. मैंने अपने सेक्रेटरी से कहा कि वह साइन अमाउंट ले और उसे वापस कर दे क्योंकि मैं अब उसके साथ काम नहीं करना चाहती थी. निर्माता ने मेरे सेक्रेटरी से कहा, ‘साइन अमाउंट वापस करने की कोई आवश्यकता नहीं है. वो इसे रख सकती है.  मुझे यह सुनकर और भी ज्यादा गुस्सा आ गया.”

 

View this post on Instagram

 

#throwback #loveyourself #fitandfabulous #lovethebodyyoulivein

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

ये भी पढ़ें- माधुरी दिक्षित के अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं Photos

एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) की मुलाकात फिर एक बार उस इंसान से हुई और वे किस्सा बताते हुए कहा, “मैं एक इवेंट में कई अन्य अभिनेताओं, फिल्ममेकर्स और निर्माताओं के साथ थी. हम सभी मंच पर एक लाइन में खड़े थे. जिस पल उसने मुझे देखा वह चुपचाप कोने की ओर चल दिया. यह देखना काफी मजेदार था.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें