बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों अपनी बेटी को लेकर चर्चा में चल रहे है उनकी बेटी मीडिया की लाइमलाइट में छाई हुई है. दोनों कपल सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की वीडियो औऱ फोटो शेयर करते रहते है बता दे, कि पिछले साल नवंबर में ये कपल बेटी के माता-पिता बने थे. अपनी बेटी का नाम कपल ने देवी रखा है जिसकी हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमे देवी बेहद ही क्यूट लग रही है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि बिपाशा बसु ने मंगलवार को अपनी बेटी देवी का क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जिस वीडियो में बेबी देवी बेहद ही प्यारी लग रही है वह पालने में पेट के बल लेटी हुई नजर आ रही है. पालने के बाहर कई खिलौने लटक रहे है जो कि वीडियो को औऱ भी बेहतर बना रहा है पालने का रंग पिंक है बेबी देवी उसमें लेटी हुई है. बता दें, कि बैकग्राउंड में एक ओंकार बज रहा है. बिपाशा बसु ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘ब्लिस. देवी के इस वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है,’ प्यारा सा बेबी।’ एक यूजर ने लिखा है,’कितनी प्यारी है.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बच्ची को आशीर्वाद।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘क्यूट.
View this post on Instagram
कैसे शुरु हुई दोनों की लव स्टोरी
साल 2015 में अलोग मूवी में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने एक साथ काम किया था जहां से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी जिसके बाद साल 2016 में दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था. कपल की शादी के छह साल बाद दोनों साल 2022 में एक बेटी के पैरेट्स बनें. वही दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो, करण सिंह ग्रोवर फिल्म ‘फाइटर’ और फिल्म ‘3 देव’ में नजर आने वाले हैं। वहीं, बिपाशा बसु पिछली बार साल 2020 में वेब शो ‘डेंजरस’ में दिखाई दी थीं.