बिपाशा ने शेयर किया बेटी देवी का क्यूट वीडियो, फैंस लुटा रहे प्यार

बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों अपनी बेटी को लेकर चर्चा में चल रहे है उनकी बेटी मीडिया की लाइमलाइट में छाई हुई है. दोनों कपल सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की वीडियो औऱ फोटो शेयर करते रहते है बता दे, कि पिछले साल नवंबर में ये कपल बेटी के माता-पिता बने थे. अपनी बेटी का नाम कपल ने देवी रखा है जिसकी हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमे देवी बेहद ही क्यूट लग रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

आपको बता दें, कि बिपाशा बसु ने मंगलवार को अपनी बेटी देवी का क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जिस वीडियो में बेबी देवी बेहद ही प्यारी लग रही है वह पालने में पेट के बल लेटी हुई नजर आ रही है. पालने के बाहर कई खिलौने लटक रहे है जो कि वीडियो को औऱ भी बेहतर बना रहा है पालने का रंग पिंक है बेबी देवी उसमें लेटी हुई है. बता दें, कि बैकग्राउंड में एक ओंकार बज रहा है. बिपाशा बसु ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘ब्लिस. देवी के इस वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है,’ प्यारा सा बेबी।’ एक यूजर ने लिखा है,’कितनी प्यारी है.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बच्ची को आशीर्वाद।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘क्यूट.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

कैसे शुरु हुई दोनों की लव स्टोरी

साल 2015 में अलोग मूवी में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने एक साथ काम किया था जहां से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी जिसके बाद साल 2016 में दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था. कपल की शादी के छह साल बाद दोनों साल 2022 में एक बेटी के पैरेट्स बनें. वही दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो, करण सिंह ग्रोवर फिल्म ‘फाइटर’ और फिल्म ‘3 देव’ में नजर आने वाले हैं। वहीं, बिपाशा बसु पिछली बार साल 2020 में वेब शो ‘डेंजरस’ में दिखाई दी थीं.

यौन शोषण को लेकर बिपाशा बसु ने किया बड़ा खुलासा, प्रोड्यूसर्स पर साधा निशाना

बॉलीवुड इंडस्ट्री की हॉटेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है. कई बार बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके सांवले रंग की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी उन्होनें हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से एक कामयाब एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हुईं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में एंट्री मारने को तैय्यार हैं ‘कुमकुम भाग्य’ की ये हॉट एक्ट्रेस, देखें Photos

ऐसे में एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने चौंका देने वाला खुलासा किया है जिसे सुन कर सभी के होश उड़ गए हैं. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के फैंस के लिए यह खुलासा बेहद ही हैरान कर देने वाला है कि अपने करियर के शुरूआती दिनों में एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी यौन शोषण जैसी सिचुएशंस का सामना किया है.

 

View this post on Instagram

 

Looking forward ❤️Goodmorning ❤️ #loveyourself #lovelife #loveall

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने यौन शोषण की कहानी बताते हुए कहा कि, “मैं एक युवा लड़की थी और मैं अकेली रह रही थी. मेरी छवि हमेशा से ही थोड़ी उग्र थी और बहुत सारे लोग वैसे भी मुझसे डरते थे. लेकिन एक समय ऐसा था मुझे याद है जब मैंने एक टॉप प्रोड्यूसर के साथ एक फिल्म साइन की थी. मैं घर वापस आ गया थी और मुझे तभी एक टेक्स्ट मिला, जिसमें लिखा था, ‘आपकी मुस्कुराहट याद आ रही है.’ मैं उस समय ज्यादा बड़ी नहीं थी और मुझे थोड़ा अजीब लगा. लेकिन मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया. कुछ दिनों के बाद उसने फिर से मुझे वही टेक्स्ट भेजा.”

ये भी पढ़ें- ‘भाभीजी घर पर हैं’ में शेफाली जरीवाला की एंट्री पर आया सौम्या टंडन का बयान, कही ये बड़ी बात

 

View this post on Instagram

 

Self Appreciation Post ❤️ #loveyourself #throwback

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

इसके बाद एक्ट्रेस ने इसी बारे में बात करते हुए आगे बताया कि, “मैंने अपने सेक्रेटरी को फोन किया और उनसे पूछा यह निर्माता मेरी स्माइल को क्यों याद कर रहा है, वह क्या करता है?’ इसलिए मैंने अपने एक दोस्त को मैसेज किया और निर्माता के लिए कई अपशब्दों का इस्तेमाल किया. और मैंने गलती से वो प्रोड्यूसर को मैसेज भेज दिया. लेकिन यह काम कर गया और इसके बाद कोई टेक्स्ट नहीं आया. मैंने अपने सेक्रेटरी से कहा कि वह साइन अमाउंट ले और उसे वापस कर दे क्योंकि मैं अब उसके साथ काम नहीं करना चाहती थी. निर्माता ने मेरे सेक्रेटरी से कहा, ‘साइन अमाउंट वापस करने की कोई आवश्यकता नहीं है. वो इसे रख सकती है.  मुझे यह सुनकर और भी ज्यादा गुस्सा आ गया.”

 

View this post on Instagram

 

#throwback #loveyourself #fitandfabulous #lovethebodyyoulivein

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

ये भी पढ़ें- माधुरी दिक्षित के अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं Photos

एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) की मुलाकात फिर एक बार उस इंसान से हुई और वे किस्सा बताते हुए कहा, “मैं एक इवेंट में कई अन्य अभिनेताओं, फिल्ममेकर्स और निर्माताओं के साथ थी. हम सभी मंच पर एक लाइन में खड़े थे. जिस पल उसने मुझे देखा वह चुपचाप कोने की ओर चल दिया. यह देखना काफी मजेदार था.”

डेंजरस : सेक्स से सराबोर प्रभावहीन

रेटिंग :  डेढ़ स्टार

निर्माता : मीका सिंह और विक्रम भट्ट

लेखक : विक्रम भट्ट

निर्देशक:  भूषण पटेल

कलाकार : बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, नताशा सूरी,  सुयश रॉय, सोनाली राउत, नितिन राउत

अवधि : 2 घंटे 4 मिनट, 7 चैप्टर

ओटीटी प्लेटफॉर्म : एमएक्स प्लेयर

सेक्स और पैसे की हवस के चलते गरीब ही नहीं अमीर से अमीर इंसान भी किस हद तक गिर सकते हैं, उसी पर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) और भूषण पटेल अपराध व रोमांच प्रधान वेब सीरीज “डेंजरस” (Dangerous) लेकर आए हैं. यह बोल्ड वेब सीरीज 14 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमएक्स प्लेयर’ पर मुफ्त में देखी जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के घरवालों ने मीडिया के आगे रखा 9 पन्नों का बड़ा बयान, देखें 5 खास प्वाइंट्स

कहानी :

यह कहानी है लंदन में रह रहे उद्योगपति आदित्य धनराज (करण सिंह ग्रोवर) की. एक  दिन उनकी पत्नी दिया (सोनाली राउत) का अपरहण हो जाता है. पुलिस में आदित्य धनराज द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आती है. पुलिस अधिकारी नेहा (बिपाशा बसु) इसकी जांच शुरू करती हैं .नेहा, आदित्य धनराज की पूर्व प्रेमिका है .जांच शुरू होती  है ,तो पता चलता है कि आदित्य व दिया के बीच आए दिन झगड़े हुआ करते थे. दिया को अपने पिता के पैसे का घमंड है . आदित्य की ‘बैंकरप्ट’ कंपनी को दिया ने ही बचाया. दिया ड्रग्स व्हाट डिप्रेशन की शिकार है. उधर आदित्य ने अपने मित्र विशाल को दिया की कार का ड्राइवर बनाकर दिया पर नजर रखने के लिए नियुक्त किया है .पर दिया और विशाल एक साथ गायब होते हैं.जांच के दौरान सेक्स, डिप्रेशन, हत्याओं के कई घटनाक्रमों के बाद अंततः दिया के अलावा अपहरणकर्ता भी मारा जाता है.

लेखन:

रहस्य, रोमांच और हॉरर कहानियों को गढ़ने और ऐसी फिल्मों के निर्माण व निर्देशन में विक्रम भट्ट को महारत हासिल है. मगर बतौर लेखक विक्रम भट्ट ‘डेंजरस’ में बुरी तरह से मात खा गए हैं. पटकथा काफी गड़बड़ है. पहले एपिसोड/ चैप्टर में ही दर्शक समझ जाता है कि इसका अंत क्या होगा? तीन एपिसोड तक तो कहानी कसी हुई है, पर इसके बाद लेखक व निर्देशक की पकड़ ढीली हो जाती है. कहानी व दृश्यों के स्तर पर कुछ भी  नयापन नहीं है.

निर्देशन:

भूषण पटेल का निर्देशन कसा हुआ है. मगर पटकथा की कमजोरी के चलते उनके हाथ बंधे हुए नजर आते हैं. कहानी करण सिंह ग्रोवर व बिपाशा बसु के ही ईद गिर्द घूमती है.निर्देशक ने बोल्ड के नाम पर भरपूर सेक्स परोसा है.हर किरदार सिर्फ सेक्स और पैसे के पीछे भागते नजर आ रहा है .अफसोस ऐसा नहीं हो सकता. पूरी सीरीज देखने के बाद अहसास होता है कि यह 2 घंटे की बॉलीवुड मसाला फिल्म थी, जिसे 15 से 20 मिनट के साात भागों में विभाजित कर वेब सीरीज के रूप में ‘एमएक्स प्लेयर’ पर रिलीज किया गया है.

ये भी पढ़ें- सोनू सूद और मलाइका अरोड़ा ने किए अपने पुराने दिन याद, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने पर लगाए ठुमके

लंदन की खूबसूरत लोकेशन  लोगों को पसंद आ सकती है. तो वही बोल्ड दृश्यों के शौकीन ही इसे देखना चाहेंगे, अन्यथा यह वेब सीरीज टॉर्चर है. इसके अलावा बच्चों या परिवार के साथ न देखने में ही समझदारी है.

अभिनय :

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर दोनों निजी जीवन में पति पत्नी है और लंबे समय बाद यह जोड़ी पर्दे पर आयी है. मगर लोगों का ध्यान इन दोनों के बीच की ‘हॉट केमिस्ट्री’ ही खींचती है . विशाल के किरदार में अभिनेता सुयश राय  लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. नवोदित अभिनेता सुयश राय एक परिपक्व अभिनेता के रूप में उभरते हैं. दीया के छोटे से किरदार में सोनाली राउत के हिस्से कुछ खास करने को रहा ही नहीं. आदित्य धनराज की सेक्रेटरी गौरी के किरदार में नताशा सूरी अपने अभिनय का प्रभाव छोड़ने में असफल रही हैं .

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें