BB OTT2: बिग बॉस को मिले टॉप 6 कंटेस्टेंट, दो कंटेस्टेंट हुए घर से बेघर

बिग बॉस इन दिनों शो के फिनाले में पहुंचने वाला है लेकिन उससे पहले शो में कई धमाकेदार चीजे हो रही है शो में कभी मस्ती तो, तो कभी शॉकिंग एविक्शन हो रहा है अब बीते एपिसोड में देखने को मिला कि सलमान खान ने अभिषेक मल्हान को जमकर फटकार लगाई थी. साथ ही एल्विश यादव के साथ उनकी दोस्ती में फूट भी डाल दी थी. वही पूजा भट्ट इमोशनल नजर आई. जिसका कारण उन्होने अभिषेक को बताया. हालांकि वीकेंड के वार का माहौल थोड़ा अलग रहा. घऱ में ढेर सारे महमान आए तो, दो एलिमिनेशन हुए.

आपको बता दे, कि बिग बॉस को फिनाले 14 अगस्त को होगा. लेकिन इससे पहले सलमान खान ने सभी घऱ वालों से मजेदार सवाल किए. उन्होने कई से पूछा कि जितने पर क्या स्पीच दोंगे, तो कई से पूछा की हारने पर कैसा महसूस करेंगे, सभी ने इस पर अपने तरीकों से जवाब दिए. इसके बाद सलमान खान ने सबसे टास्क कराया जो कि फ्रेंडशिप डे को लेकर था. इस टास्ट मे घरवालों को बताना था कि कौन किस घर वाले से मिलना नहीं चाहते है, उस शख्स की फोटो निकाल कर फोटो शेडर में नष्ट करनी है.

घर से बाहर हुए ये कंटेस्टेंट

शो में आगे रैपर रफ्तार उनकी स्टारकास्ट टीम आई जिसमें माहिरा शर्मा भी साथ आई. जहा सभी पंहुचकर घर वालों के साथ टास्ट करते है जिसमें एक-दूसरे को थप्पड़ मारने होते है. इस शो में खास बात थी कि घर से कौन बेघर होगा. तो ये जानना सबके लिए हैरान कर देने वाला था. सलमान खान ने जद हदीद और अविनाश को घर से बेघर कर दिया. पहल तो घर वालों से पूछा गया कि कौन निकलेगा तो सबने जद हदीद को नाम लिया, इसके बाद सलमान ने एविक्शन किया.

नेहा कक्कड़ की हुई एंट्री

नेहा कक्कड़ की भी एंट्री हुई. उन्होंने बताया कि उनके तीन फेवरेट कंटेस्टेंट हैं- एल्विश, अभिषेक और मनीषा. इसके बाद वो घर में जाती हैं और टास्क करवाती हैं. यहां वो घरवालों को अवॉर्ड देती हैं.पूजा भट्ट को ज्ञान गर्ल अवॉर्ड मिलता है. इसके बाद एल्विश यादव को मिला लोलबाज (Lolbaaz) अवॉर्ड। इसके बाद रोमांटिक रानी का अवॉर्ड मनीषा रानी को मिला. इसके बाद बेबिका को बोटी-बोटी अवॉर्ड मिला. फिर अभिषेक मल्हान को Know It All Insaan अवॉर्ड मिला. वहीं, जिया शंकर को Say Cheese अवॉर्ड मिला. इसके बाद बीबी वर्स को एक्टिवेट किया गया. दो-दो का जोड़ा बनाया गया और उनकी आंख पर पट्टी बांधी गई. इस दौरान उन्हें कुछ खाने को दिया गया, जिसके बाद 15 सेकेंड में वो चखकर बताना था कि वो क्या था. पहली जोड़ी एल्विश और अभिषेक की बनाई गई.इसमें अभिषेक ने पता लगा लिया कि क्या डिश थी लेकिन एल्विश असफल रहे. फिर जिया और मनीषा को बुलाया गया। और ये दोनों भी असफल रहीं. इसके बाद पूजा और बेबिका आते हैं और वो भी इस टास्क को पूरा नहीं कर पाते. बावजूद इसके नेहा सभी को खाने की चीजें देकर जाती हैं क्योंकि आखिरी 7 दिन बचे हैं.

 

BB OTT2: एल्विश यादव और अविनाश के बीच हुई जमकर लड़ाई, नहीं मिला राशन

इन दिनों बिग बॉस में नया हंगामा देखने को मिल रहा है बिग बॉस ओटीटी2 हर दिन मीडिया की हेडलाइन में बना रहता है लेकिन इस बार घर में एल्विश यादव और अविनाश के बीच जमकर लड़ाई हुई जिससे देखना काफी दिलचस्प रहा है. एल्विश, अविनाश पर की भड़कते हुए नजर आएं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि घर में राशन टास्ट हुआ था.जिसमें अभिषेक को अपने हिसाब से सबको सजा देनी थी. बेबिका से उन्होने कपडे धुलवाएं. मनीषा से उन्होने शू पॉलिश करवाएं.जिया जोकर बनाया था.लेकिन जब अविनाश का सजा का टाइम तो उन्होने मना कर दिया. अविनाश के टास्ट ना करने से घर में प्रीमियम राशन नहीं आया. इस वजह से एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान को अविनाश पर खूब गुस्सा आया औऱ उनकी लड़ाई शुरु हो गई.

भड़के एल्विश

सबसे ज्यादा अविनाश पर एल्विश भड़कते नजर आए, उन्होने कहा कि तुझे माफी मांगनी चाहिए, लेकिन अविनाश कहते है कि मैं माफी नहीं मागूंगा. एल्विश इस पर भड़क जाते है और कहते है कि तू बहुत नीचे गिर चुका, बेसमेंट से भी नीचे औऱ तुम्हारी सोच भी छोटी है तुम वैसे हो ही नहीं कि किसी के लिए माफी मांगो कि किसी को अपने मन का खाना नहीं मिला है उसके लिए तुम्हे बुरा लगे.

अविनाश कहते है कि जो करना है कर लें, एल्विश कहते है कि करेंगे, लेकिन टाइम आने पर. भाई जितना ईगो है वो मेरे सामने कुछ नहीं है.अविनाश कहते है कि बकवास कर रहा है तो एल्विश कहते है कि बकवास लग रही है तो कान बंद कर ले. इस तरह दोनों में झड़प शुरु हो गई लेकिन मामला यही शांत नहीं हुआ. जब दोनों आपस में ज्यादा भिड़त नजर आए तो, मनीषा और फुकरा ने उन्हे शांत करने की कोशिश की है.मनीषा कहती है कि वो आपको उकसा रहा है तो एल्विश कहते है कि क्या ही कर लेगा. इसके बाद जैद आकर दोनों को चुप कराते है.फिर मामला शांत हो जाता है.

BB OTT 2: अभिषेक के सामने जिया ने किया प्यार का इजहार, मिला ये जवाब

बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां रिश्ते बनते और बिगड़ते है या तो किसी कपल के बीच प्यार हो जाता है या फिर कुछ दुश्मन बन कर घर से बाहर आते है ऐसा ही कुछ लव एंगल इन दिनों बिग बॉस में देखने को मिल रहा है. पहले फलक नाज और अविनाश सचदेव का लव एंगल देखने को मिल रहा था. जिसमें अविनाश ने फलक नाज के लिए फीलिंग्स भी जाहिर की थी, लेकिन फलक नाज के एविक्शन ने सारा मामला खराब कर दिया था. अब घऱ में एक और जोड़ी बनती दिख रही है जिसमें जिया शंकर, फुकरा इंसान के लिए अपनी भावनाओ का इजहार करती दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

आपको बता दें, कि इन दिनों शो में लव एंगल देखने को मिल रहा है जिया शंकर, अभिषेक मल्हान के करीब आती दिख रही है साथ ही जिया ने पहली बार अभिषेक के लिए भावनाओं को जाहिर किया है लेकिन इस पर फुकरा इंसान कुछ अलग ही रिएक्ट करते दिख रहे है. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिग बॉस हाउस के इस वीडियो में अभिषेक मल्हान और जिया शंकर गार्डन में बने छोटे से एरिया में बैठे हुए हैं और दोनों से पूजा भट्ट कहती हैं कि मैंने तुम दोनों को शुरुआत में एक बात कही थी कि प्यार लड़ाई के बाद शुरू होता है. इस पर अभिषेक कहते हैं, ‘बेबिका को बुला लो फिर तो.’ इस पर हंसते हुए पूजा भट्ट वहां से निकल जाती हैं. जिया शंकर कहती हैं, ‘हमारी ऐसे ही शुरुआत हुई थी. मैं हम दोनों के बारे में सुनकर ऐसे ही कहती थी, ये कहां और मैं कहा….लेकिन अब कुछ और…’ इस पर अभिषेक कहते हैं, ‘सच क्या है और झूठ क्या है. भगवान मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा.

अभिषेक इसके आगे कहते हैं, ‘टास्क के बाद बता दियो रियल और फेक में क्या किसमें डालना है.’ इस पर जिया बोलती हैं, ‘तू बता. मुझे तो पसंद है तू.’ अभिषेक ये बात सुनकर वहां से उठ जाते हैं और कहते हैं, ‘मैं चला अपने घर. नया टारगेट ढूंढो आई एम सॉरी.’ वीडियो में पूरे मौके पर जिया शंकर खूब हंसती नजर आई हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

BB OTT 2: अब्दू को जबरन KISS करने पर ट्रोल हुई मनीषा रानी, उर्फी ने भी लगाई फटकार

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 हर जगह छाया हुआ है दर्शकों को शो काफी पसंद आ रहा है वही, शो में हर दिन कुछ नया और हटकर देखने को मिल रहा है जिस वजह से दर्शक शो पर नजर गड़ाए रहते है. शो में इस हफ्ते कुछ ज्यादा ही हंगामा देखने को मिला है शो में एक तरफ मनीषा रानी छाई हुई है तो दूसरी तरफ जद हदीद और अकांक्षा पुरी का किसिंग सीन इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है लेकिन ऐसा ही कुछ मनीषा रानी ने अब्दू रोजिक के साथ करती नजर आई है. जिसे देख एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने पोस्ट करके उन्हे फटकार लगाई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

आपको बता दें, कि अकांक्षा पुरी और जद हदीद ने सभी के सामने एक-दूसरे को किस किया था, जिसके बाद दोनों को अपनी इस हरकत के लिए ट्रोल होना पड़ा था, इसके बाद सलमान खान ने भी दोनों खब फटकार लगाई थी. अब इसके बाद मनीषा रानी कुछ ऐसा करती नजर आई है जिन्हे उनकी हरकत के लिए एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने भी फटकारा है. जी हां, मनीषा रानी ने अब्दू को जबरन किस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो के लिए मनीषा को ट्रोल भी होना पड़ा है साथ ही उर्फी जावेद ने मनीषा रानी के लिए एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है जिसमें उन्होने लिखा है कि ‘यह देखना बहुत असहज था. वह उसे जबरन क्यों किस रही थी? वह बच्चा नहीं है. सीमाओं में रहें लोग’)

abdurozik

बताते चलें कि उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने सारी महफिल लूट ली थी. उर्फी जावेद को इसी वजह से बिग बॉस से काफी लगाव है. वो इस सीजन को शुरू से फॉलो कर रही हैं. बीते दिनों उन्होंने फुकरा इंसान को लेकर भी बयान दिया था. हाल ही में इस शो से आकांक्षा पुरी को निकाला गया है. उनसे पहले भी कई सितारे आउट हो चुके हैं. इस लिस्ट में पुनीत सुपरस्टार, पलक पुरसवानी और आलिया सिद्दीकी का नाम शामिल है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 से किसका पत्ता कटता है.

Bigg Boss OTT2: इमोशनल हुई मनीषा रानी, अब्दू के गले लगकर फूट-फूट कर रोई

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 इन दिनों सुर्खियों में है सलमान खान कॉन्ट्रोवर्शियल शो खूब हिट चल रहा है शो में कभी लड़ाई,प्यार तो, इमोशनल साइड देखने को मिल रहा है. शो में अबतक अकांक्षा पुरी और जद हदीद के कीसिंग सीन हुए. जिससे दर्शक बिलकुल भी पसंद नहीं कर रहे है तो वही, दूसरी तरफ मनीषा रानी को रोते हुए देखा गया. जो शो में हमेशा मस्ती करती नजर आती है वह आधी रात को फूट-फूट के रोने लगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

आपको बता दें, कि मनीषा रानी लिविंग रूम में अकेले लेटी हुई थी, सभी घर की लाइट्स ऑफ हो गई थी. तभी मनीषा थोड़ी मायूस नजर आई औऱ आखों में आसू लिए थी, इतने में अब्दू रोजिक उनके पास आते है और उनसे रोने की वजह पूछते हैं, तब मनीषा रानी बताती हैं कि उन्हें अपने परिवार की याद आ रही हैं. ये बात सुनकर अब्दू रोजिक उन्हें अपने गले लगा लेते हैं और तभी वह फूट-फूटकर रोने लगती हैं. अब्दू उन्हें चुप करवाते हैं और उन्हें बोलते हैं कि मैं भी परिवार से दूर हूं. बता दें कि इस मोमेंट के बाद अचानक घर में साइरन बजने लगा और बिग बॉस ने अब्दू रोजिक को घर से बाहर आने का आदेश दिया. अब्दू अब बिग बॉस के घर से बाहर आ चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

बताते चले कि इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 के कुल सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में अटके हुए हैं. अभिषेक मल्हान और पूजा भट्ट को छोड़ कर मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे, फलक नाज, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, सायरस और जेड हदीद नॉमिनेशन में अटक गए हैं. इन सातों में से कोई एक अब इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर हो जाएगा.

Bigg Boss OTT 2 : पुनीत सुपरस्टार की होगी शो में वापसी, मांगे 50 लाख रुपए!

इन दिनों पॉपुलर और रिएलटी शो बिग बॉस चर्चा में बना हुआ है शो में कंटेस्टेंट की धासू एंट्री से लोगों के दिलों में राज कर रहे है ऐसे में अबतक पॉपुलर हो रहे है पुनीत सुपरस्टार सुर्खियों में बने हुए है. जिनकी हरकतो के वजह से उन्हे शो में पहले दिन ही घर के बाहर को रास्ता दिखाया गया लेकिन अब खबर है कि पुनीत सुपरस्टार की घर में वापसी हो सकती है लेकिन उसके लिए उन्होंने मोटी रकम की मांग की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prakash kumar (@puneetsuper_starrrr)

आपको बता दें, कि 17 जून को शो का प्रीमियर लॉन्च किया गया. ये प्रीमियर जियो सिनेमा पर प्रसारित किया गया. लोगों को पुनीत सुपरस्टार काफी पसंद आ रहे है जिससे शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री के कयास लगाई जा रही है. वही पुनीत सोशल मीडिया पर इसी पर चर्चा करते हुए वीडियो शेयर किया है जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुनीत कह रहे हैं, “बेटा 50 लाख का इंतजाम कर लेना पुनीत सुपरस्टार को वाइल्ड कार्ड एंट्री देने के लिए.अगर तुम्हारे में दम है तो क्योंकि पुनीत कुमार हैं किंग और पुनीत कुमार किसी के आगे झुकता नहीं है. पुनीता कुमार को सलाम ठोकते हैं लोग.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Khabri (@realthekhabri)

लोगों ने किए कमेंट

पुनीत सुपरस्टार के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “लॉर्ड ने बोला है तो व्हाइट कार्ड एंट्री ही होगा.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “इसको लगता है कि यह शो इसके बिना नहीं चलेगा लेकिन वह चल रहा है पिछले 16 सीजन से. पुनीत एंटरटेनर नहीं बल्कि खौफनाक आदमी लग रहा है.” एक और यूजर ने पुनीत के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “भगवान का शुक्र है कि पुनीत को शो से बाहर कर दिया गया है. इस सीजन में बिग बॉस ने पहली सही और सबसे अच्छी चीज की. आशा है कि वह वापस नहीं आएगा. वरना शो देखना बंद करना पड़ेगा.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें