BB OTT के लवकेश कटारिया जैसे कंटेस्टेंट रहे चर्चा में, लेकिन ट्रौफी हुई इनके नाम

बिग बौस ओटीटी एक काफी पौपुलर प्लेटफोर्म है जो कि रिएलिटी शो के साथ साथ विवादित शो भी रही है अब तक इशके 3 सीजन आ चुके है. इस साल सीजन 3 सुर्खियों में बना हुआ है. जिसके विनर का नाम भी सामने आ चुका है, लेकिन, बिग बौस का इतिहास रहा है कि जिसके चर्चे हुए वो कभी विनर की ट्रौफी अपने नाम नहीं कर पाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


जी हां, बिग बौस ओटीटी में हमेशा नाम के चर्चे किसी ओर कंटेस्टेंट के हुए और ट्रौफी किसी ओर के नाम की हुई. इस सिलसिले में आप देखा जाएं तो दर्शकों को एंटरटेनर कोई ओर ही बना, लेकिन ट्रौफी कोई ओर ही अपने नाम करके ले गया.

बिग बौस ओटीटी सीजन 1

बिग बौस ओटीटी की शुरुआत बडे ही धमाकेदार तरीक से हुई थी. शुरुआत से लेकर अब तक बिग बौस ओटीटी शो में कई उतार चढ़ाव आए. बिग बौस ओटीटी की ट्रौफी भी दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम की है. लेकिन शो में इससे पहले चर्चे शमिता शेट्टी के हे थे. जो शो से कुछ वक्त पहले ही बाहर हो गई थी. इस शो में एंटरटेनर बनें थे ऋत्विक धनजानी और करण वाही जो शो के मंच पर जमकर मस्ती करते दिखाई देते थे.

बिग बौस ओटीटी सीजन 2

‘बिग बौस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट्स काफी पौपुलर हुए थे. कई स्टार्स को सोशल मीडिया पर ज्यादा पसंद किया गया. वहीं, एल्विश अभिषेक काफी पौपुलर कंटेस्टेंट रहे. दोनों के ग्रुप ने सोशल मीडिया पर ज्यादा गदर काटा. इस शो में मनीषा रानी काफी पौपुलर कंटेस्टेंट रही थी, जिसके चर्चे में भी सोशल मीडिया पर खूब होते थे. इसके अलावा अभिषेक भी चर्चा में बने रहते थे, लेकिन बिग बौस सीजन2 की ट्रौफी एल्विश यादव ने अपने नाम की थी. हालांकि एल्विश सबकी पसंद और वोटिंग पर विनर बनें, लेकिन चर्चाओं का हिस्सा मनीषा रानी, अभिषेक रहे.

बिग बौस ओटीटी 3

बिग बौस ओटीटी 3 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन शो में अबतक कई सारे ट्विस्ट देखने को मिले है. इस साल के शो में स्ट्रोंग कंटेस्टेंट के तौर पर अरमान मलिक और लवकेश कटारिया शामिल है. जिनके चर्चे कम नहीं थे. लेकिन उनके जीतने के अरमानों पर पानी फिर गया. उनको शो से एलिमिनेट कर दिया गया है. लेकिन इन दिनों शो का विनर कौन होगा इसका हिंट मुनव्वर ने दिया. शो में नैजी विनर हो सकते है ऐसे हिंट मिल रहे है. लेकिन शो में नैजी से ज्यादा सना मकबूल चर्चा में बने हुए है. अब देखना ये होगा कि कौन शो का विनर होगा. बता दें, कि शो का फाइनल 2 अगस्त को होने वाला है. 

BB OTT 2 : जद हदीद ने मांगी मनीषा रानी से फ्रेंच KISS तो, एक्ट्रेस ने कह डाली ये बात

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 टीवी की दुनिया में हिट शो चल रहा है जिसे देखने के लिए दर्शक आखें गाड़ाएं रहते है. ऐसे में शो में कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक परफोमेंस दे रहे है. शो में मनीषा रानी हिट चल रही है और जद हदीद के साथ फ्लर्ट करती दिखती है जी हां, शो में मनीषा रानी और जद हदीद के बीच मजाक मस्ती होती रहती है मनीषा रानी कोई भी मौका नहीं छोड़ती है उनके साथ फ्लर्ट करने से. ऐसे में इस बीर मस्ती kiss तक पहुंच गई है जब जद हदीद ने मनीषा से फ्रेंच किस की डिमांड की तो, मनीषा ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि लोग उनके फैन हो गए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mj حديد (@jadhadid)

आपको बता दें, सलमान खान का शो इन दिनों हिट चल रहा है शो में मजाक, मस्ती और लड़ाई खूब देखने को मिल रही है मनीषा रानी और जद हदीद का मजाक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शो में मनीषा रानी जद को बाबू कह कर पुकारती है. मनीषा हर समय में रोमांस के मूड में रहती है और जद के साथ फ्लर्ट करती दिखती है. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ लेकिन फ्लर्ट करते हुए जद नजर आएं और उन्होंने मनीषा से फ्रेंच किस की डिमांड की. जिसे सुनकर मनीषा रानी हैरान हो गई है और अपने घुटने टेक दिए है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जद, मनीषा से किस की डिमांड करते हुए दिख रहे है वही , मनीषा इस पर कहती है कि ये हलवा नहीं है कि ले लो मनीषा, ये चुम्मा है. मनीषा जद को समझाने की कोशिश करती हैं कि ये इंडिया है, यहां ये आम बात नहीं. मनीषा कहती हैं- मैं माथे पर किस के लिए ओके हूं, लेकिन इससे ज्यादा नहीं कर सकती.

इसी बीच में सायरस ब्रोचा कहते हैं, ’10 दिन टाइम वेस्ट किया औह हेड किस हेड किस, वो तो मैं भी कर सकता हूं. सर का कल्चर में हेड किस नहीं होता है. मनीषा कहती हैं, ‘बिहार में हम जहां से आए हैं न वहां माथे पर भी चुम्मा दिया जाए न तो बहुत बड़ी बात है. सिर्फ लवर को किस दिया जाता है.’ जद कहते हैं- हम फ्रेंच किस पर बिलीव करते हैं. जैसे आप किसी व्यक्ति की आत्मा को किस कर रहे हों.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

मनीषा कहती हैं, ‘फ्रेंच किस? ई चाहता है कि हम बिहार वापस कभी न जाएं, मेरा माय-बाप निकाल दे मार के. सुनो बाबू मैं फ्रेंच किस के लिए तैयार हूं लेकिन उसके बाद आपको मुझे अपने साथ ही दुबई लेकर चलना होगा. अगर आप तैयार हैं तो मैं करती हूं.’ जद पूछते हैं कि अगर आप किसी को किस करते हैं तो क्या उससे शादी करनी होगी? फलक नाज कहती हैं- हां, इंडिया में ऐसा ही है. इसके बाद वह अपने हाथों से बस उनका चेहरा छूती हैं. बेबीका कहती नजर आ रही हैं- ये करेगी ये करेगी. इसपर मनीषा कहती हैं- तुम रखोगी अपना घर में हमको. मनीषा की इन बातों को सुनकर जद उन्हें गले से लगा लेते हैं. उन्हें ऐसा करते देख कर अकांक्षा जिया से गले लगकर अपना मुंह छिपा लेती हैं. जिया जद से पूछती हैं- जद ये क्या हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग मनीषा रानी की तारीफें करते नहीं थक रहे. कई लोगों ने तो ये भी कहा है- मनीषा रानी, सिर्फ तुम्हारे लिए हम ये शो देख रहे हैं. लोगों ने मनीषा के बिहार वाले एक्सेंट की भी जमकर तारीफ की है.

आसिम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कहीं ऐसी बात, फैंस ने किया ट्रोल

टीवी का चर्चित शो बिग बॉस 16 हाल ही में खत्म हुआ है. इस सीजन के विनर रहे एमसी स्टेन जिनके चर्चे अब तक हो रहे है. लेकिन शो एक बार फिर चर्चा में है और ये शो बिग बॉस 13 की वजह से चर्चा में चल रहा है दरअसल, सीजन 13 के रनरअप रहे आसिम रियाज ने एक वीड़ियो शेयर किया जो कि सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आसिम रियाज बिग बॉस 13 की बात करते नजर आ रहे है बिग बॉस 13 को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. आसिम रियाज ने बिग बॉस के चर्चित सीजन में से एक सीजन 13 की जीत को धांधली बताया है. इसके बाद लोग आसिम रियाज को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर आसिम रियाज ने ऐसा क्या कह दिया है. बताते चलें कि बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने जीता था. सिद्धार्थ शुक्ला का साल 2021 में निधन हो गया था.

आसिम रियाज ने शेयर की वीडियो


बिग बॉस 13 में नजर आए सिंगर और मॉडल आसिम रियाज रनर अप रहे थे. उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पहले बिग बॉस के लिए मना कर दिया गया था और जब वह घर जाने लगे तो उन्हें बिग बॉस ने बुला लिया. बिग बॉस 13 हारने को लेकर आसिम रियाज ने कहा, ‘मेकर्स नहीं चाहते ते कि मैं जीतूं, हांजी भाई आज हम ऑनलाइन वोटिंग खोल देंगे 15 मिनट के लिए. जिसको जिताना है जिताओ. बस इतना कहो ना कि तुम मुझे जिताना नहीं चाहते, कोई बात नहीं. आपने इतना क्लियर कर दिया कि हमें विश्वास करना पड़ा कि आपने जो कुछ भी किया था, उससे मैं सुतंष्ट था.’ आसिम रियाज के इस इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई है.

यूजर्स ने उड़ाई धज्जियां

आसिम रियाज के इंटरव्यू की क्लिप वायरल होने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस आसिम रियाज की बातें पसंद नहीं आई हैं. एक फैन ने क्लिक शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘ये आज भी वहीं पर है इसलिए कुछ नहीं कर पा रहा. सीजन खत्म हो गया है और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के इतिहास में सबसे डिजर्विंग विनर हैं, इसे स्वीकार करें और आगे बढ़ें.’ एक फैन ने लिखा है, ‘अगर अपने पांव में खुद कुल्हाड़ी मारना का चेहरा होता तो पहले शिल्पा शिंदे और अब आसिम रियाज. अतिआत्मविश्वास, घमंडी व्यवहार और जीरो प्रोफेशनलिज्म.’

मेरठ पहुंचीं बिग बॉस फेम अर्चना गौतम, लोगों ने किया ग्रैंड वेलकम

बिग बॉस16 फेम कटेस्टेंट इन दिनों चर्चा में चल रहे है, कभी प्रियंका अपनी हार को लेकर सोश मीडिया पर छाई हुई तो, कभी शिव ठाकरे टॉप 2 में होने की वजह से चर्चा में रहे है. बिग बॉस 16 का विजेता बीते रविवार एमसी स्टैन रहे है. लेकिन उनके अलावा अचर्ना गौतम टॉप 5 में बनी रही थी और अब अर्चान अपने होमटाउन पहुंची है जहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

आपको बता दें, कि अर्चना गौतम अपने होमटाउन, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पहुंची है, जहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ है.मेरठ में गैंड वेलकम का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते है की अर्चना गौतम फैंस के बीच घिरी हुई है और पगड़ी पहनकर डांस कर रही है. वही उनके चहाने वाले इस मूमेंट को अपने फोन में कैद करते दिख रहे है. अर्चान गौतम और उनके फैंस की खुशी साफ झलक रही है  अब अर्चना गौतम के इस वीडियो को लोग जमकर वायरल कर रहे है साथ खूब सारा प्यार बरसा रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

अर्चना गौतम ‘बिग बॉस 16’ के घर में अपनी एक्टिविटी से लोगों का ध्यान खींचा था. शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट और अर्चना गौतम थीं. भले ही अर्चना गौतम के हाथ ट्रॉफी नहीं लगी है लेकिन घर में उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया था. ‘बिग बॉस 16’ के होस्ट सलमान खान ने फिनाले के मौके पर अर्चना गौतम के साथ जमकर मस्ती की थी. गौरतलब है कि 12 फरवरी को हुए शो के फिनाले में एमसी स्टैन ने ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी अपने नाम की और शिव ठाकरे रनर अप रहे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें