बिग बौस ओटीटी एक काफी पौपुलर प्लेटफोर्म है जो कि रिएलिटी शो के साथ साथ विवादित शो भी रही है अब तक इशके 3 सीजन आ चुके है. इस साल सीजन 3 सुर्खियों में बना हुआ है. जिसके विनर का नाम भी सामने आ चुका है, लेकिन, बिग बौस का इतिहास रहा है कि जिसके चर्चे हुए वो कभी विनर की ट्रौफी अपने नाम नहीं कर पाया.
View this post on Instagram
जी हां, बिग बौस ओटीटी में हमेशा नाम के चर्चे किसी ओर कंटेस्टेंट के हुए और ट्रौफी किसी ओर के नाम की हुई. इस सिलसिले में आप देखा जाएं तो दर्शकों को एंटरटेनर कोई ओर ही बना, लेकिन ट्रौफी कोई ओर ही अपने नाम करके ले गया.
बिग बौस ओटीटी सीजन 1
बिग बौस ओटीटी की शुरुआत बडे ही धमाकेदार तरीक से हुई थी. शुरुआत से लेकर अब तक बिग बौस ओटीटी शो में कई उतार चढ़ाव आए. बिग बौस ओटीटी की ट्रौफी भी दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम की है. लेकिन शो में इससे पहले चर्चे शमिता शेट्टी के हे थे. जो शो से कुछ वक्त पहले ही बाहर हो गई थी. इस शो में एंटरटेनर बनें थे ऋत्विक धनजानी और करण वाही जो शो के मंच पर जमकर मस्ती करते दिखाई देते थे.
बिग बौस ओटीटी सीजन 2
‘बिग बौस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट्स काफी पौपुलर हुए थे. कई स्टार्स को सोशल मीडिया पर ज्यादा पसंद किया गया. वहीं, एल्विश अभिषेक काफी पौपुलर कंटेस्टेंट रहे. दोनों के ग्रुप ने सोशल मीडिया पर ज्यादा गदर काटा. इस शो में मनीषा रानी काफी पौपुलर कंटेस्टेंट रही थी, जिसके चर्चे में भी सोशल मीडिया पर खूब होते थे. इसके अलावा अभिषेक भी चर्चा में बने रहते थे, लेकिन बिग बौस सीजन2 की ट्रौफी एल्विश यादव ने अपने नाम की थी. हालांकि एल्विश सबकी पसंद और वोटिंग पर विनर बनें, लेकिन चर्चाओं का हिस्सा मनीषा रानी, अभिषेक रहे.
बिग बौस ओटीटी 3
बिग बौस ओटीटी 3 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन शो में अबतक कई सारे ट्विस्ट देखने को मिले है. इस साल के शो में स्ट्रोंग कंटेस्टेंट के तौर पर अरमान मलिक और लवकेश कटारिया शामिल है. जिनके चर्चे कम नहीं थे. लेकिन उनके जीतने के अरमानों पर पानी फिर गया. उनको शो से एलिमिनेट कर दिया गया है. लेकिन इन दिनों शो का विनर कौन होगा इसका हिंट मुनव्वर ने दिया. शो में नैजी विनर हो सकते है ऐसे हिंट मिल रहे है. लेकिन शो में नैजी से ज्यादा सना मकबूल चर्चा में बने हुए है. अब देखना ये होगा कि कौन शो का विनर होगा. बता दें, कि शो का फाइनल 2 अगस्त को होने वाला है.