रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खुशखबरी है. खबरों की माने तो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) इस साल सितम्बर से ऑन एयर हो जाएगा. काफी समय से शो के मेकर्स आने वाले सीजन को लेकर पूरी मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के मेकर्स ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का प्रोमो रिलीज किया जिससे फैंस का उत्साह सांतवे आस्मान पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन ने फैंस को दिए फिट रहने के टिप्स, शेयर किया ये Video
बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जबसे निधन हुआ है तभी से फैंस के दिलों में बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए मिक्सड रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं क्योंकि सुशांत सिंह के फैंस उनकी अचानक हुई मौत के बाद से स्टार किड्स (Star Kids) और उन लोगों के खिलाफ हो गए थे जो कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) फैला रहे हैं और इन सब में सबसे ज्यदा नाम जो सामने आया है वो है सलमान खान (Salman Khan), करण जोहर (Karan Johar), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), महेश भट्ट (Mahesh Bhatt), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का.
वहीं अब आने वाले दिनों में सलमान खान (Salman Khan) का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस ऑन एयर होने वाला है तो कई फैंस तो इस शो के लिए हर बार की तरह काफी एक्साइटिड हैं तो वहीं कुछ फैंस इस रिएलिटी शो के विरुद्ध होकर इसे बॉयकौट करने की बात कर रहे हैं. खबरों की माने तो इस बार बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को शो में बुलाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- ‘द गाॅन गेम’ : कोरोना के वक्त बेहतरीन प्रयोग
View this post on Instagram
आपको बता दें कि जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत हुई है तभी से अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने परिवार वालों की काफी मदद कर रही हैं और उनके साथ कदम से कदम मिला कर उनका खूब साथ दे रही हैं. अंकिता लोखंडे दिल से ये चाहती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके घरवालों को न्याय मिले और सच्चाई सबसे सामने आए.
ये भी पढ़ें- महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की हुई Whatsapp चैट लीक, बेटी को मिली रेप और मर्डर की धमकी
बात करें बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो अंकिता ने अपनी बेस्टफ्रेंड रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को बाहर बैठे ही खूब सपोर्ट किया था. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या अंकिता लोखंडे बिग बॉस 14 का ऑफर अपनाएंगी या नहीं.