टीवी पर रियलटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 ने खूब धमाल मचाया था, सभी कंटेस्टेंट ने शो में चार चांद लगा दिए थे. जिससे शो की टीआरपी भी हिट रही थी. वही शो के बाद भी शो के कंटेस्टेंट की चर्चाएं खूब होती रहती है कोई ना कोई सुर्खियों में बने रहते है और मीडिया की लाइमलाइट में रहते है. अब इन दिनों बिग बॉस की रीयूनियन पार्टी हुई है जहां सभी कंटेस्टेंट एक साथ नजर आए है वही शो में महफील जमाने के लिए पूजा भट्ट ने शैंपियन की बोतल खोली और फलक नाज ने अंदर का नजारा दिखाया है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि मीडिया को खुश करने के लिए रीयूनियन पार्टी हुई. जहां सभी अलग-अलग अंदाज में देखने को मिले. हालांकि कई कंटेस्टेंट नजर नहीं आए. सबसे पहले फलक नाज और अविनाश सचदेवा ने ग्रैंड एंट्री ली. फलक लॉन्ग गाउन में काफी सुदंर लग रही थी.
View this post on Instagram
अविनाश भी वन सेट आउटफिट में कमाल लग रहे है. इसके अलावा पार्टी में एल्विश यादव पूजा भट्ट संग मस्ती करते नजर आएं. वही फलक नाज और बेबिका ध्रुवे झुमते नजर आए. एल्विश यादव ने अपने स्वैग के साथ एंट्री ली. वह अपने सिंपल अंदाज में दिखें. एल्विश ने मीडिया को ढेर सारे पोज दिए.
View this post on Instagram
पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे की दोस्ती पार्टी में भी देखने को मिली. दोनों रेड कलर के आउटफिट में नजर आई. दोनों की ट्विनिंग लोगों को खूब पसंद आई. वही पूजा ने दोस्ती ना खत्म होने की बात कही.पार्टी में पलक पुरसवानी और अकांक्षी पुरी टीवी की दुनिया की नई दोस्ती बन गई. दोनों ने अपनी दोस्ती को लेकर बात कही.
View this post on Instagram
पलक पुरसवानी पिंक कलर के आउटफिट में नजर आई. एक्ट्रेस ने वीडियो में खुलासा किया कि उन्हे एक गिफ्ट मिला है.इस पार्टी में आशिका भाटिया ने भी शिरकत की ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थी. फलक नाज ने अपनी एक वीडियो में अंदर का पूरा नजारा दिखाया. हालांकि पार्टी में कुछ कंटेस्टेंट नही आए थे, जिसमें अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और मनीषा रानी नजर नहीं आएं.