क्या ‘बिग बॉस17’ शो में हिस्सा लेंगी ‘भाभी जी’, बना सस्पेंस!

इन दिनों सभी का फेवरेट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ की खबरें चर्चाओं में हैं. सभी ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस बार शो में कौन-कौन हिस्सा ले रहा है. ऐसे में टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन के आने की चर्चा तेज हो रही है. शो में अबतक अकिंता लोखंडे की आने की खबर पक्की है. इससे पहले इस शो में टीवी एक्ट्रेस जूही परमार, दीपिका कक्कड़ और रूबिका दिलैक ने तो ट्रॉफी भी अपने नाम की हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)


आपको बता दें कि ‘बिग बॉस सीजन17’ शुरू होने जा रहा है, जिसका जल्द ही टीवी पर प्रसारण किया जाएगा. ऐसे में खबर है कि टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ की फेमस एक्ट्रेस अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन शो में हिस्सा लेने जा रही हैं की नहीं, जिसकी खबर उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर दी है. इससे पहले ‘पवित्रा रिश्ता’ की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे  अपने पति के साथ हिस्सा लेंगी. उन्होंने शो में आने की शॉपिंग भी शुरू कर दी है.

सौम्या टंडन ने शेयर किया पोस्ट

पिछले कुछ सीजन से ही सौम्या टंडन का नाम सामने आ रहा है. उनके कई सोशल मीडिया फैंस अकाउंट पर उनका जाना कन्फर्म किया है. इस पर एक्ट्रेस ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने बताया कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि ‘यह बिलकुल भी सच नहीं है’.  उनका ये पोस्ट देखकर फैंस का दिल जरूर टूट गया. सौम्या इन दिनों वीडियो बनाने में बिजी चल रही हैं. उन्होंने साल 2015 से 2020 तक ‘भाभी जी  घर पर हैं’ शो में काम किया था. हालांकि किसी निजी परेशानी के चलते उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)


बताते चलें कि ‘बिग बॉस 17’ अक्टूबर की 15 तारीख से शुरू होने जा रहा है. इस बार शो का थीम भी अलग होगा, जहां सिंगल्स वर्सेज डबल्स में घमासान मचेगा.

Bigg Boss OTT 2 विनर Elvish Yadav को अबतक नहीं मिले 25 लाख, शहनाज गिल हुई हैरान

सलमान खान के हिट शो बिग बॉस ओटीटी2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए है, कभी उनका लाइव आना, कभी उनकी कोई वीडियो उनको चर्चा में ले आती है. ऐसे में अब एल्विश यादव को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर शहनाज गिल भी हैरान रह गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि हाल में एल्विश यादव शहनाज गिल के शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में नजर आए थे, जहां उन्होने शहनाज से ढेर सारी बातें की है.और बातों-बातों में उन्होने बताया कि अबतक उन्हे बिग बॉस विनर बनने के बाद भी जितने की राशी 25 लाख रुपए नहीं मिले है. ये बात सामने आते ही हर कोई सुनकर हैरान है यहां तक की खुद शहनाज गिल भी दंग रह गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

एल्विश शो में ये भी बताते  है कि शो में जाने से पहले उन्होने कई बार पूछा था कि वाइल्ड कार्ड एंट्री को वोट मिलते है न? तब मेकर्स की तरफ से जवाब आया था कि वाइल्ड कार्ड को वोट मिलेंगे तो ज़रुर जिताएंगे. याद दिला दें कि एल्विश यादव ने बिग बॉस में ताबड़तोड़ वोटिंग हासिल की थी, जबकि वे वाइल्ड कार्ड एंट्री से शो में आए थे, लेकिन फिर भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुए और फिनाले में अभिषेक मल्हान को मात दी है. इसके बाद बातों ही बातों में बताया कि उन्हे ट्रॉफी तो मिली लेकिन अभी तक 25 लाख का कैश नहीं दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

चौथे फोन पर एल्विश का जवाब

इंटरव्यू के दौरान एल्विश के पास दो मोबाइल फोन थे, तो शहनाज ने पूछा कि वो तीसरा फोन कब खरीद रहे है. तो इस पर एल्विश कहते है कि उनके पास तीन पहले से फोन है तो इस पर तपाक से शहनाज पूछती है कि चौथा फोन कब ले रहे हो.इस सवाल पर एल्विश जवाब देते है कि चौथा भी ले लेंगे. जब बिग बॉस वाले 25 लाख रुपए भेज देंगे. ये सुनकर शहनाज गिल पहले हैरान होती है फिर कहती है ‘ये तो गलत है’.

Bigg Boss OTT2 की हुई रीयूनियन पार्टी, पूजा भट्ट और एल्विश यादव ने की खूब मस्ती

टीवी पर रियलटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 ने खूब धमाल मचाया था, सभी कंटेस्टेंट ने शो में चार चांद लगा दिए थे. जिससे शो की टीआरपी भी हिट रही थी. वही शो के बाद भी शो के कंटेस्टेंट की चर्चाएं खूब होती रहती है कोई ना कोई सुर्खियों में बने रहते है और मीडिया की लाइमलाइट में रहते है. अब इन दिनों बिग बॉस की रीयूनियन पार्टी हुई है जहां सभी कंटेस्टेंट एक साथ नजर आए है वही शो में महफील जमाने के लिए पूजा भट्ट ने शैंपियन की बोतल खोली और फलक नाज ने अंदर का नजारा दिखाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि मीडिया को खुश करने के लिए रीयूनियन पार्टी हुई. जहां सभी अलग-अलग अंदाज में देखने को मिले. हालांकि कई कंटेस्टेंट नजर नहीं आए. सबसे पहले फलक नाज और अविनाश सचदेवा ने ग्रैंड एंट्री ली. फलक लॉन्ग गाउन में काफी सुदंर लग रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अविनाश भी वन सेट आउटफिट में कमाल लग रहे है. इसके अलावा पार्टी में एल्विश यादव पूजा भट्ट संग मस्ती करते नजर आएं. वही फलक नाज और बेबिका ध्रुवे झुमते नजर आए. एल्विश यादव ने अपने स्वैग के साथ एंट्री ली. वह अपने सिंपल अंदाज में दिखें. एल्विश ने मीडिया को ढेर सारे पोज दिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे की दोस्ती पार्टी में भी देखने को मिली. दोनों रेड कलर के आउटफिट में नजर आई. दोनों की ट्विनिंग लोगों को खूब पसंद आई. वही पूजा ने दोस्ती ना खत्म होने की बात कही.पार्टी में पलक पुरसवानी और अकांक्षी पुरी टीवी की दुनिया की नई दोस्ती बन गई. दोनों ने अपनी दोस्ती को लेकर बात कही.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पलक पुरसवानी पिंक कलर के आउटफिट में नजर आई. एक्ट्रेस ने वीडियो में खुलासा किया कि उन्हे एक गिफ्ट मिला है.इस पार्टी में आशिका भाटिया ने भी शिरकत की ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थी. फलक नाज ने अपनी एक वीडियो में अंदर का पूरा नजारा दिखाया. हालांकि पार्टी में कुछ कंटेस्टेंट नही आए थे, जिसमें अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और मनीषा रानी नजर नहीं आएं.

 

Bigg Boss17 के लिए चुन लिए है कंटेस्टेंट, टक्कर देने आएंगी सौंदस मौकफिर

इऩ दिनों बिग बॉस का फीवर फैन के सर चढ़ कर बोल रहा है हाल ही बिग बॉस ओटीटी2 खत्म हुआ है जिसकी चर्चाएं अभी भी जारी है वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर सबको पछाड़ते हुए एल्विश यादव ने ओटीटी को खिताब अपने नाम किया है वही पहले रनरअप रहे अभिषेक मल्हान. लेकिन इसी बीच बिग बॉस17 टीवी शो की खबरे तेज हो गई है शो के मेकर्स कंटेस्टेंट ढूंढने शुरु कर दिए है. अब इसी बीच खबर है कि टीवी एक्ट्रेस सौंदस मौकफिर शो में धमाकेदार एंट्री करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस 17 के लिए सौंदस मौकफिर को अप्रोच किया गया है. जी हां, ‘रोडीज’, ‘स्पिटविला’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से चर्चाओं में आईं अदाकारा सौंदस मौकफिर को ‘बिग बॉस 17’ के लिए निर्माताओं ने चुना गया है. मेकर्स कोशिश में लगे हुए है कि सौंदस इस शो में आए. अगर अदाकार इस शो के लिए हां करती है तो खतरो के खिलाड़ी 17 के फैन को भी इस शो से जोड़ा जाएगा. बता दें, कि एक्ट्रेस लास्ट खतरो के खिलाड़ी17 में नजर आई थी. जहा उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हो गई. लोगों ने उन्हे खूब स्पोर्ट किया था. अब देखना ये होगा कि क्या सौंदस ये ऑफर एक्सेप्ट करती है की नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soundous Moufakir (@soundousmoufakir)

बताते चले कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वही, बिग बॉस के टीवी वर्जन के अब तक 16 सफल सीजन बीत चुके हैं. अब मेकर्स 17वें सीजन को हिट बनाने की तैयारी में हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बिग बॉस 17 में कपल्स वर्सेज सिंगल्स की थीम रखी जा रही है. इतना ही नहीं, सुनने में तो ये भी आया है कि इस बार शो में कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स को भी दोबारा लाए जाने की तैयारी है. अब देखना ये होगा कि आने वाला शो कितना हिट रहेगा.

BB OTT2: क्या फिनाले से पहले मनी बैग लेकर घर से बाहर होगीं मनीषा रानी!

बिग बॉस ओटीटी 2 अब फिनाले के बहुत करीब पहुंच चुका है. कुछ ही दिनों में फैसला हो जाएगा कि कौन जीतेगा बिग बॉस की ट्रॉफी, लेकिन इससे पहले ही बिग बॉस की कंटेस्टेंट मनीषा रानी बड़ा फैसला लेती नजर आ रही है वह पहल ही घर से बेघर होना चाहती है. उन्हे लगता है कि वो विनर नहीं बन पाएगी. इसी को लेकर उन्होने घर में बिबेका ध्रुवे से बातचीत की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

आपको बता दें, कि बिग बॉस में एक रुल होता है जो कि फिनाले से कुछ दिन पहले होता है जिसमें आपको पैसो से भरा बैग दिया जाता है और कहा जाता है कि जिसमें भी लगता है कि वो विनर नहीं बन पाएगा वो इस बैग को लेकर घर से बेघर हो सकता है. इसी पर इन दिनों मनीषा रानी चर्चा करती हुई नजर आ रही है मनीषा रानी बेबिका से कहती है कि एल्विश यादव और फुकरा इंसान में से कोई विनर बनेगा. इसलिए जब मनी बैग के बारें में पूछा जाएगा तो मै बैग लेकर निकल जाऊंगी.इस पर बेबिका ध्रुवे कहती है कि मैं तो दोनों को हरा सकती हूं. इसलिए मैं बैग लेकर नहीं जाऊंगी. उन दोनों को टक्कर दूंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

बताते चले की बेबिका से ज्यादा स्पोर्ट मनीषा रानी को किया जा रहा है मनीषा रानी एल्विश यादव और फुकरा इंसान के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रही है उन्होने अपने मस्ती-मजाक से काफी फैन फॉलोइंग बना ली है.यहा तक कि सेलिब्रिटी भी मनीषा रानी को विनर बनते देखना चाहते है. अर्चना गौतम और ऊर्फी जावेद तो सोशल मीडिया पर मनीषा रानी को विनर बनाने के लिए अपील तक करती नजर आई है तो जानना ये रहेगा कि कौन बिग बॉस ओटीटी2 का विनर बनता है.

 

BB OTT2: एल्विश यादव के पिता ने लगाई मनीषा रानी को फटकार, Kiss को लेकर कही ये बात

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी2 काफी सुर्खियों में चल रहा है शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है शो दिन पर दिन सुपरहिट हो रहा है, वही बीते एपिसोड़ में फैमिली वीक था, जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवालों की एंट्री हुई. शो में सबसे इमोशनल वीक यही होता है ऐसे में एल्विश यादव की आखें नम हो गई. उन्हे लगा था कि उनकी मां आएंगी शो पर, लेकिन एल्विश यादव के पिता की एंट्री हुई. उन्हे देखते ही एल्विश ने उन्हे गले लगा लिया. जिसके बाद वो रोने लगे. एल्विश के पिता सबसे मिले, लेकिन मनीषा रानी से मिलने पर एल्विश के पिता ने उन्हे फटकार लगाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि एल्विश के पिता ने मनीषा रानी को कुछ खास ही मैसेज दिया, उनसे कहा कि ये एक फैमली शो है. इस शो को सब परिवार एक साथ देखते है. एक दो बार तो चीजे अच्छी लगती है लेकिन बार बार वही चीज करना बोझिल लगता है, एल्विश के पिता मनीषा को बार बार किस करने पर ये बात कहते है इस पर मनीषा रानी हसंते हुए कहती है कि हम एल्विश को पसंद करते है.तो इश पर एल्विश के पिता कहते है कि वह ओपनली अपनी फीलिंग्स बयां नहीं कर रही है कि वह किसे लाइक करती है.

मनीषा को समझाते नजर आए एल्विश

एल्विश यादव अपने पिता के जाने के बाद मनीषा को फिर से समझाते है और कहते है कि ये जो बार-बार चुम्मा मांगती है ये बात घिस गई है. तो इस पर मनीषा फिर से मजाक करते हुए कहती है कि तो आप चाहते है कि मैं इससे ज्यादा मांगू. फिर एल्विश कहते है कि मेरे पापा भी बोलकर गए है चीजे लीमिट में अच्छी लगती है ज्यादा अच्छी नहीं लगता है. तो अब ये सब करना बंद कर. मनीषा बेबिका से कहती है कि सबसे ज्यादा तेरे पापा से मिलकर मजा आया. इतने में एल्विश कहते है कि सबसे खराब मेरे पापा लगे, तो मनीषा हसंते हुए ना कर देती है अब देखना ये होगा कि एल्विश के पिता के समझाने के बाद मनीषा औऱ एल्विश की मस्ती नजर आएगी या नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

हालांकि आपको बता दें, कि मनीषा ये बात कई बार क्लीयर कर चुकी है वह सिर्फ मस्ती -मजाक करती है वह उनको लेकर कोई सीरियस नहीं है. मुझे फ्लर्ट करना अच्छा लगता है.

BB OTT 2: इमोशनल हुए जद हदीद, जानें क्यों किया शो छोड़ने का किया फैसला

सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों हिट चल रहा है शो में कभी रोमांटिक ट्रेक देखने को मिल रहा है तो कभी इमोश्नल, इन दिनों कुछ ऐसा हुआ जब जद हदीद इमोश्नल होते हुए दिखाई दिए. दरअसल, जद हदीद बेबिका धुर्वे से परेशान होकर घऱ छोड़ने की बात करने लगे और अपना समान भी पैक कर लिया.

आपको बता दें, कि बिग बॉस में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि शो में रहते-रहते वो इतना परेशान हो जाते है कि वो शो छोड़ने की बात करते है ऐसा ही कुछ इन दिनों जद हदीद के साथ हो रहा है उन्हे बेबिका धुर्वे टारगेट करने लगी है उनकी नीजी जिंदगी को लेकर भी वह घर वालो से बात करने लगी है इतना ही नहीं, उन्होने जद हदीद की तलाक की बाते भी घर में की है जिससे परेशान होकर जद हदीद भावुक हो गए और शो छोड़ने का फैसला कर बैठे है. उन्होने अपना समान तक पैक कर लिया है. उन्होंने कहा, “मैं दर्शकों से माफी मांगता हूं. सलमान खान से और बाकी सब से भी माफी मांगता हूं. मैं इस शो को छोड़ना चाहता हूं, क्योंकि यह शो मेरे लिए बिल्कुल नहीं बना है.”

बताते चले कि जद हदीद की ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपना सामान पैक करते दिखाई दिये. बता दें कि जड हदीद और बेबिका धुर्वे की लड़ाई जिया शंकर के कैप्टेंसी टास्क के दौरान हुई थी. उसके बाद से ही बेबिका ने जेड को अपना निशाना बनाया हुआ है. उन्होंने न केवल पूजा भट्ट और सायरस ब्रोचा से जद हदीद के तलाक पर चर्चा की.बल्कि उनके और अभिषेक मलहान के लिए खाना बनाने से भी साफ इंकार कर दिया. यहां तक कि कैप्टन जिया शंकर के टोकने पर भी बेबिका धुर्वे ने एक नहीं सुनी. हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बेबिका धुर्वे और जद हदीद की इस बात पर बिग बॉस और सलमान खान क्या फैसला करते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें