इन दिनों सभी का फेवरेट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ की खबरें चर्चाओं में हैं. सभी ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस बार शो में कौन-कौन हिस्सा ले रहा है. ऐसे में टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन के आने की चर्चा तेज हो रही है. शो में अबतक अकिंता लोखंडे की आने की खबर पक्की है. इससे पहले इस शो में टीवी एक्ट्रेस जूही परमार, दीपिका कक्कड़ और रूबिका दिलैक ने तो ट्रॉफी भी अपने नाम की हुई है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस सीजन17’ शुरू होने जा रहा है, जिसका जल्द ही टीवी पर प्रसारण किया जाएगा. ऐसे में खबर है कि टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ की फेमस एक्ट्रेस अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन शो में हिस्सा लेने जा रही हैं की नहीं, जिसकी खबर उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर दी है. इससे पहले ‘पवित्रा रिश्ता’ की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति के साथ हिस्सा लेंगी. उन्होंने शो में आने की शॉपिंग भी शुरू कर दी है.
सौम्या टंडन ने शेयर किया पोस्ट
पिछले कुछ सीजन से ही सौम्या टंडन का नाम सामने आ रहा है. उनके कई सोशल मीडिया फैंस अकाउंट पर उनका जाना कन्फर्म किया है. इस पर एक्ट्रेस ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने बताया कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि ‘यह बिलकुल भी सच नहीं है’. उनका ये पोस्ट देखकर फैंस का दिल जरूर टूट गया. सौम्या इन दिनों वीडियो बनाने में बिजी चल रही हैं. उन्होंने साल 2015 से 2020 तक ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो में काम किया था. हालांकि किसी निजी परेशानी के चलते उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था.
View this post on Instagram
बताते चलें कि ‘बिग बॉस 17’ अक्टूबर की 15 तारीख से शुरू होने जा रहा है. इस बार शो का थीम भी अलग होगा, जहां सिंगल्स वर्सेज डबल्स में घमासान मचेगा.