BB 16: वीकेंड के वार पर अर्चना की लगी क्लास, शालीन पर भड़के सलमान

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) ने अपना आधे से ज्यादा सीजन पूरा कर लिया है. टीवी के इस शो का 13वां हफ्ता चल रहा है. सारे कन्टेस्टन्ट  अपना अपना गेम खेल रहे है. घर में हर कोई एक दूसरे से बहुत नाराज नजर आ रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं है जब अर्चना गौतम दूसरे कंटेस्टेंट के साथ न लड़ रही हों. अर्चना गौतम और विकास के बीच हुई गरमा गर्मी अब काफी चर्चा में है, पिछले एपिसोड में हुमने देखा था की अर्चना गौतम और विकास मानकतला रात में किचन में लडे. अर्चना अपने सिग्नेचर स्टेटमेंट ‘कुत्ते की तरह मत भोंक’ का इस्तेमाल करती है, इस पर विकास ने जवाब दिया, ‘आपके बाप को जा के बोल ऐसे’. ‘बाप पे मत जाना’ कहते ही वह भड़क उठीं. यह उस समय कंट्रोल से बाहर हो गया जब उसने कहा, ‘बाप भी नहीं बन सकता तू तो’ दोनों एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी बातें कहते रहे, तभी प्रियंका चौधरी भी कूद पड़ीं. उन्होंने अर्चना का बनाया खाना खाने से इनकार कर दिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

यहां देखें नया प्रोमो

नए प्रोमो में दिखाया गया है, सलमान खान अर्चना की लगाई क्लास और जमकर बरसे उनपर. लेटेस्ट प्रोमो में, सलमान खान को अर्चना को यह बताते हुए देखा जा सकता है कि कैसे वह घर के सदस्यों जैसे माँ, बहन, पिता को अपने झगड़े में घसीटती है और बेल्ट कमेंट करती है. अपने बचाव में अर्चना का कहना है कि लोग जानबूझकर उन्हें उकसाते हैं. सलमान यहीं नहीं रुकते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनके बयानों की वजह से उन्होंने बाहरी दुनिया में उनकी छवि खराब कर दी है और अगर उनके पास सबकी मर्जी के खिलाफ उन्हें शो में वापस लाने का अधिकार है तो वह जब चाहें उन्हें बाहर कर सकते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शालीन पर भी भड़के सलमान

सलमान अर्चना गौतम को ‘दो कौड़ी की औरत’ कहने के लिए शालीन भनोट पर भी सवाल उठाते हैं और उन्हें खरी खोटी सुनाते हैं. शालीन सलमान से कहती है कि भले ही वह गुस्से में है और उसने उससे बातें की हैं, अर्चना किसी के परिवार पर क्यों जाती है. सलमान घर की संपत्ति को तोड़ने के लिए भी उनकी आलोचना करते हैं और शालिन कहते हैं कि वह किसी के खिलाफ चीजें नहीं ले सकते जो उनके लिए बेहद खास है. जब सलमान उन्हें बात समझाने की कोशिश करते हैं तो सलमान पीछे से होस्ट को जवाब दे देते हैं. उनका कहना है कि वह समझ गए हैं कि शो पर चाहे जो भी हो, वह सब कुछ सुनने और चुपचाप बैठने के लिए शो पर हैं. सलमान अपने गुस्से पर काबू रखते हैं और वहां से निकल जाते हैं.

बिग बॉस 16: सुंबुल के लुक्स पर कमेन्ट करने पर सलमान ने लगाई अर्चना को फटकार

बिग बॉस 16 वीकेंड का वार हमेशा मनोरंजक होता है. हफ्ता भर घर के अंदर घटी घटनाओ पर सलमान खान की सबसे अच्छी प्रतिक्रिया है. यह वीकेंड का वार अलग नहीं है. वह नकारात्मक अंकन वाले प्रतियोगियों के रिपोर्ट कार्ड के साथ वापस आ गया है. कल के एपिसोड में हमने सलमान खान को प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की लड़ाई के बारे में बात करते देखा. उन्होंने उन्हे बड़े घर के अंदर व्यतिगत रूप से खेलने के लिए कहा और जब वे टीम नहीं होते तो बेहतर काम करते है. आज सलमान खान अर्चना गौतम को फटकार लगाने वाले है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान के निशाने पर अर्चना गौतम:

अर्चना गौतम एक ऐसी कंटेस्टेंट है जो घर के सभी कंटेस्टेंट के खिलाफ भद्दे कमेंट्स करती रही है. ताने से लेकर गलत भाषा तक अर्चना गौतम हमेशा किसी न किसी से लड़ती नजर आती है. कप्तानी टास्क के दौरान अर्चना गौतम का सुंबुल तौकीर खान से झगड़ा हो गया. फिर उन्होंने अपने लुक्स पर कमेन्ट किया और कहा की उनके पास ‘रानी’ बनने का चेहरा नहीं है. यह सलमान खान सहित कई लोगों को अच्छा नहीं लगा.

मेजबान अर्चना गौतम के साथ चर्चा में आ जाता है और कहता है की वह अपने रवैये से बहुत ऊंची उड़ान भर रही है. सुंबुल तौकीर का पक्ष लेते हुए, वह कहते है की पूरा देश उन्हे और उनके चेहरे को जनता है. वह यह भी पूछता है की वह अपने बारे में क्या सोचती है. बाद में, उन्होंने यह भी खुलासा किया की उन्होंने शालिन भनोट के लुक पर टिप्पदी की और कहा की वह कुत्ते की तरह दिखते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कौन होगा घर से बाहर:

रिपोर्टस की माने तो इस तरह से शो में सुंबुल का गेम कमजोर पड़ता नजर आ रहा है.  ऐसे में हो सकता है की सुंबुल घर से बाहर हो जाए. शो अब अपने 9वें हफ्ते में पहुच गया है. इसलिए भी शो में अब लगातार वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है और कंटेस्टेंट को बिग बॉस द्वारा गेम भी पहले से मुश्किल होता नजर आ रहा है.

बिग बॉस 16 प्रोमो : साजिद-अर्चना की लगेगी क्लास तो प्रियंका पर उठेंगे सवाल!

‘बिग बॉस 16  शनिवार  का  वार’  में  कई  लोगों  पर  वार  होंगे. अर्चना  गौतम  को  गाली  देने  की  वजह  से  साजिद  खान  की  बैंड  बजेगी.  हालांकि,  होस्ट  सलमान  खान  साजिद  के  अलावा  अर्चना गौतम  की  भी  क्लास  लगाएंगे.  दूसरी  तरफ  ‘दोस्तों  की  बलि  चढ़ाने’  के  लिए  प्रियंका  चाहर चौधरी  भी  सवालों  के  घेरे  में  होंगी.  ये  तो  हुई  घरवालों  की  बात,  लेकिन  वीकेंड  का  वार  में ‘घरवालों’  के  घरवाले  यानी  शालीन  भनोट,  टीना  दत्ता  और  सुम्बुल  तौकीर  खान  के  पैरेंट्स  आमने  सामने  होंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कई लोगों पर वार होंगे:

‘बिग बॉस 16  शनिवार  का  वार’  में  कई  लोगों  पर  वार  होंगे. अर्चना  गौतम  को  गाली  देने  की  वजह  से  साजिद  खान  की  बैंड  बजेगी.  हालांकि,  होस्ट  सलमान  खान  साजिद  के  अलावा  अर्चना गौतम  की  भी  क्लास  लगाएंगे.  दूसरी  तरफ  ‘दोस्तों  की  बलि  चढ़ाने’  के  लिए  प्रियंका  चाहर चौधरी  भी  सवालों  के  घेरे  में  होंगी.  ये  तो  हुई  घरवालों  की  बात,  लेकिन  वीकेंड  का  वार  में ‘घरवालों’  के  घरवाले  यानी  शालीन  भनोट,  टीना  दत्ता  और  सुम्बुल  तौकीर  खान  के  पैरेंट्स  आमने  सामने  होंगे.

प्रियंका चौधरी से भी सवाल:

प्रियंका  चाहर  चौधरी  पर  दोस्तों  की  बलि  देने  की  वजह  से  सवाल  उठेंगे. दरअसल,  जब  भी अर्चना  की  किसी  से  लड़ाई  होती  है,  प्रियंका  हमेशा  उनके  खिलाफ  होती  हैं.  फिर  चाहे  अर्चना सही  ही  क्यों  ना  हो.  साजिद  खान  वाले  झगड़े  में  भी  यही  हुआ. साजिद  गलत  थे,  लेकिन  प्रियंका  ने  अर्चना  को  ही  गलत  ठहराया.  इसको  लेकर  उनकी  बैंड  बजेगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फहमान खान आए और गए:

बीते  एपिसोड  की  बात  करें  तो  घर  में  फहमान  खान  की  एंट्री  हुई  थी.  बताया गया  था  कि फहमान  बतौर  वाइल्ड  कार्ड  कंटेस्टेंट  शो  में  आए  हैं,  लेकिन  वो  सिर्फ एक  दिन  के  लिए  ही  घर में  आए  थे.  लेकिन  उन्होंने  घर  में  कई  लोगों  की गलतफहमी  दूर  की.  सुम्बुल  को  भी  गाइड  किया.  आप  ‘शनिवार  का  वार’  एपिसोड को  कलर्स  चैनल  पर  आज  रात  (26 नवंबर)  9.30 बजे  देख  सकते  हैं.

बिग बॉस 16: मेकर्स ने किया सुंबुल और उनके पिता का इस्तेमाल तो भड़के दर्शक

सलमान खान का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’  इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. खासकर सुबुंल तौकीर खान, टीना दत्ता और शालीन भनोट का मुद्दा और बढ़ता जा रहा है. बीते दिन ‘बिग बॉस 16’ के एपिसोड में सुबुंल तौकीर खान और उनके पिता की कॉल दिखाई गई. जिसमे उनके पिता टीना दत्ता और शालीन भनोट पर नाराजगी जाहिर करते दिखाई दिए.

इतना ही नहीं सुम्बुल के पिता ने टीना को बुरा भला भी कहा था. इस बात को टीना दत्ता और शालीन भनोट, सुबुंल तौकीर खान पर बुरी तरह भड़क गए और उनके साथ जमकर झगड़ा भी किया. हालंकी सुम्बुल और उनके पिता की कॉल घरवालों को दिखने के लिए दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की और साथ ही में उन्होंने मकर्स पर टीआरपी के खातिर का आरोप भी लगाया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)

खास होगा ये वीकेंड:

‘बिग बॉस 16’ अपनी  रफ्तार  पकड़  चुका  है.  ऐसे  में अब  हर  दिन  ही  शो  में  कुछ  नया  पंगा  होता दिख  ही  जाता  है.  इसी  बीच  अब  आने वाला  वीकेंड   बिग बॉस  फैंस  के  लिए  मजेदार  होने  वाला है.  क्योंकि  बॉलीवुड  की  रोमांस  क्वीन  काजोल  और  रेवती  रियलिटी  टेलीविजन  शो ‘बिग बॉस 16’ के वीकेंड  का  वार  एपिसोड  में  अपनी  अपकमिंग  फिल्म ‘सलाम वेंकी’  का  प्रमोशन  करने  आ  रही  हैं.  दूसरी  तरफ  शालीन भनोट,  सुम्बुल  तौकीर  और  टीना  दत्ता  के  परिवार  भी  शो  में आएंगे.  तो  इस तरह  से  बहुत  कुछ  देखने  को  मिलेगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

वीकेंड  पर  आमने  सामने  होंगे  पेरेंट्स:

 तो  इस  सब  विवाद  की  वजह  से  टीना,  सुम्बुल  और  शालीन  के  माता-पिता  वीकेंड  एपिसोड  के  लिए  आ  रहे  हैं , इन  सभी  मुद्दों  को  उठाया  जाएगा  और  प्रतियोगियों , परिवारों  और  दोस्तों  के बीच  चर्चा  की  जाएगी.  यह  देखना  दिलचस्प  होगा  कि  मेजबान  इस  सब  पर  कैसी  प्रतिक्रिया  देने  वाला  है.

सुम्बुल  के पिता  ने  दी  सलाह :

हाल  ही  के  एपिसोड  में,  सुबुंल तौकीर खान  को  कन्फेशन  रूम  में  बुलाया  गया  और  उसने  अपने  पिता  से  बात  की  जो  टीना  और  शालीन  के  माता-पिता  को  पसंद  नहीं  आया.  बातचीत  के  दौरान , सुम्बुल  के  पिता  ने  उसे  टीना  और  शालीन से  दूर  रहने  के  लिए  कहा  और  उसने  उससे  कहा  कि  उन्हें  उनकी  औकात  दिखाओ.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें