Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash ने शमिता शेट्टी को कहा ‘बॉयफ्रेंड चोर’! देखें Video

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का नया प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और तेजस्वी प्रकाश आपसे में भिड़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल शो के  आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि शमिता शेट्टी तेजस्वी प्रकाश को वीआईपी जोन से निकाल देंगी. तेजस्वी शमिता से इसका कारण पूछेगी.

तो वहीं शमिता शेट्टी जवाब देंगी कि उनके बॉयफ्रेंड को तो रखा है न. इसी बात पर तेजस्वी भड़क जाएंगी और कहेंगी कि वो आखिर करण कुंद्रा से भी तो पूछें कि उसे किसके साथ रहना है या फिर दोस्ती करनी है यहां पर.  ऐसे में शमिता शेट्टी पूछेंगी कि तुमने क्या कहा कि मैं बॉयफ्रेंड के क्लोज जाना चाहती हूं. इस पर तेजस्वी कहेंगी कि हां.. तब शमिता शेट्टी कहेंगी कि उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: मालविका के करीब आएगा वनराज, अब क्या करेंगे अनुज-अनुपमा?

 

शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच बहस शुरु हुई. जिसमें तेजस्वी को करण और शमिता शेट्टी की दोस्ती खटक रही थी. लेकिन बाद में ये कपल एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें- अनुज ने अनुपमा से बयां किया अपने दिल का हाल, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Biggbosscreators (@biggbosscreators)

 

दरअसल तेजस्वी करण कुंद्रा को अपने साथ वीआईपी रुम में लेकर गई और वहीं वो करण कुंद्रा से अपने प्यार का इजहार करती हैं. तेजस्वी प्रकाश कहती है कि उन्हें लगता है कि अभी तक उन्होंने करण कुंद्रा को सही से इस बात का यकीन नहीं दिला पायी कि वो उनके लिए कितना मायने रखते हैं. यही वजह है कि दोनों के बीच गलतफहमियां बढ़ रही हैं. तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा के क्लोज आती हैं और उन्हें किस करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Biggbosscreators (@biggbosscreators)

 

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि करण ने तेजस्वी प्रकाश से उन्हें अकेला छोड़ने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया. करण ने कहा कि तेजस्वी को मेकर्स और फैंस सपोर्ट कर रहे हैं, ऐसे में अब वह उनसे और क्या चाहती है?

ये भी पढ़ें- Imlie से होगी Gashmeer Mahajani की छुट्टी, नये आदित्य का रोल निभाएगा ये एक्टर

Bigg Boss 15: VIP सदस्य करेंगे घरवालों पर राज, Video आया सामने

1बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)  में कंटेस्टेंट के बीच दोस्ती के साथ तकरार भी देखने को मिल रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो के वीकेंड का वार में आपने देखा कि बिग बॉस हाउस में ऐलान किया गया कि बिग बॉस वीआईपी सदस्यों को खास ताकत देने वाले हैं. तो अब घर में वीआईपी सदस्य नया बखेड़ा खड़ा करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने किया सड़क पर डांस तभी पहुंचे अनुज कपाड़िया, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ttrendays_

 

शो में आप देखेंगे कि वीआईपी सदस्य इन पावर्स के दमपर सदस्य पूरे घर पर राज करते नजर आएंगे. शो का नया प्रोमो सामने आया है.  इस इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि वीआईपी सदस्य घरवालों पर हुकूम चला रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ttrendays_

 

वीआईपी सदस्यों का तेवर देखकर बाकी घरवाले पूरी तरह परेशान हो चुके हैं. ऐसे में वीआईपी सदस्य और बाकी घरवालों के बीच लड़ाई होगी.  प्रोमो में आप देख सकते हैं कि प्रतीक सेहजपाल, जय भानुशाली और नेहा भसीन, वीआईपी सदस्यों को आंख दिखा रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो के आने वाले एपिसोड में घरवालों के बीच जमकर लड़ाई होने वाली है.

ये भी पढ़ें- आदित्य की दुश्मन बनेगी इमली, तबाह होगा त्रिपाठी परिवार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ttrendays_

 

बता दें कि बिग बॉस फेम करण कुंद्रा को लेकर खबर आई थी कि वो तेजस्वी प्रकाश के साथ शो के लिए प्यार का नाटक कर रहे हैं और उनके दिल में तेजस्वी के लिए कोई फीलिंग नहीं है. बताया जा रहा था कि करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड घर के बाहर है, जिसका नाम योगिता बिहानी है. इन खबरों ने तेजस्वी प्रकाश के दोस्तों का दिल तोड़ दिया था.

Bigg Boss 15: प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के बीच छिड़ी जंग, नॉमिनेशन के लिए आया इस कंटेस्टेंट का नाम

टीवी का विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) दर्शकों का एंटरटेन करने में कामयाब हो रहा है. शो का लेटेस्ट एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. शो में दिखाया गया कि रश्मि देसाई (Rashmi Desai), गौतम गुलाटी (Gautam Gulati), देवोलीना भट्टाचार्जी और काम्या पंजाबी कंटेस्टेंट्स को खूब खरी-खोटी सुना रहे थे.

दरअसल ये एक्स कंटेस्टेंट बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट को गेम का टिप्स बता रहे थे, जिससे वह इस शो में बेहतर गेम खेल सके. शो में दिखाया गया कि किचन के कामों की वजह से प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश आपस में भिड़ गए. इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स तेजस्वी प्रकाश का साथ देते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: किंजल छोड़ेगी शाह हाउस? पाखी की लव स्टोरी की होगी शुरुआत!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss 15 (@bigg.boss15.updates)

 

प्रतीक सहजपाल ने भी समझदारी दिखाई और खुद को संभाल लिया. इसी बीच बिग बॉस ने ऐलान किया कि वे जय भानुशाली, करण कुंद्रा, विशाल कोटियन और तेजस्वी प्रकाश को स्पेशल पावर दे रहे हैं. लेकिन बिग बॉस ने इन्हें वार्निंग भी दी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने इस वजह से लगाई पाखी की क्लास, देखें Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss 15 (@bigg.boss15.updates)

 

स्पेशल पावर मिलने के बाद ये 4 कंटेस्टेंट्स आपसी सहमति से घर के किसी एक सदस्य को डायरेक्ट नॉमिनेट कर सकते हैं. वार्निंग मिलने के बाद करण कुंद्रा,  तेजस्वी प्रकाश, विशाल कोटियन और जय भानुशाली ने नॉमिनेशन के लिए मायशा अय्यर को चुना.

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss 15 (@bigg.boss15.updates)

 

Bigg Boss 15: डबल गेम खेल रहे हैं करण कुद्रा, Tejasswi Prakash ने लगाईं लताड़

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में लगातार करण कुंद्रा (Karan kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) सुर्खियों में छाये हुए हैं. शो में दोनों की दोस्ती गहरी होती हुई दिखाई दे रही है. ये दोनों एक-दूसरे से अपने दिल की बात भी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा से नाराजगी जाहिर करती हुई दिखाई दे रही है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेजस्वी प्रकाश करण से  कह रही हैं कि वह शो में डबल गेम खेलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि करण सबके सामने अच्छा बनने की कोशिश करते हैं. इसलिए वह शमिता शेट्टी से खूब बात करते हैं लेकिन पीठ पीछे बुराई करते हैं. ये बात सुनकर करण कुंद्रा कहते हैं कि उनको तेजस्वी प्रकाश की बातें हर्ट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- अनुज के लाइफ में होगी नई औरत की एंट्री, क्या अनुपमा हो जाएगी दूर?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HUNGAMA (@hungamastudio)

 

शो में आपने देखा कि कैप्टेंसी टास्क की वजह से घमासान मचा हुआ है. तो वहीं करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी इस टास्क के संचालन कर रहे थे. ये टास्क पहले उमर रियाज की टीम ने पूरा किया. घरवालों ने उमर रियाज और उनकी टीम की हालत खराब कर दी थी.  इस दौरान करण कुंद्रा, उमर रियाज की मजाक बनाते नजर आए. करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी से कहा कि उमर रियाज इसी लायक है, उमर रियाज तो एक गधा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HUNGAMA (@hungamastudio)

 

सोशल मीडिया पर उमर रियाज के फैंस ने करण कुंद्रा की जमकर क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा, करण कुंद्रा शमिता शेट्टी को भड़काने की कोशिश कर रहा है. मेकर्स को ये सब हरकतें बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए. तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि मेकर्स उमर रियाज को शो में स्पेस नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Neha Kakkar, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HUNGAMA (@hungamastudio)

 

फैंस ने ये भी कहा कि मेकर्स करण कुंद्रा को सपोर्ट कर रहे हैं जो कि अपने गेम के लिए उमर रियाज की इमेज खराब कर रहा है. कुछ फैंस तो करण कुंद्रा की तुलना गधे से कर दी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें