Bhojpuri Cine Awards 2025: फिल्म सितारों से जगमग हुई एक शाम

Bhojpuri Cine Awards 2025: भोजपुरी सिनेमा के सब से प्रतिष्ठित अवार्ड्स में शुमार ‘छठे सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स 2025’ का आयोजन इस साल 10 अप्रैल को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया. सभी लोगों के लिए यह एक यादगार शाम रही, जहां भोजपुरी फिल्म स्टार्स, मेकर्स और क्रू सभी ने इंडस्ट्री में अपने अद्भुत योगदान का जश्न मनाया.

इस अवार्ड्स शो के प्रति लोगों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शाम 6 बजे से आयोजित होने वाले समारोह में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के भोजपुरी के प्रति दीवानगी रखने वालों की भीड़ शाम के 4 बजे से ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आडिटोरियम में जमा होने लगी थी और देर रात, जब तक अवार्ड सैरेमनी खत्म नहीं हुई, तब तक भीड़ इस अवार्ड को देखने के लिए जमी रही.

नौमिनेशन के आधार पर किया गया चयन

‘छठे सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स’ के लिए बीते साल की तरह इस साल भी ‘सरस सलिल’ पत्रिका की तरफ से अवार्ड के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिन में साल 2024 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्मों के आधार पर लीड ऐक्टर्स, ऐक्ट्रैसेज, सपोर्टिंग ऐक्टर्स सहित फिल्मों में काम करने वाले टैक्निशियंस से जुड़ी दर्जनों कैटेगरी में आवेदन आमंत्रित किए गए थे.

‘छठे सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स’ के लिए आवेदन किए जाने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2025 रखी गई थी. आवेदन की अंतिम तिथि तक ‘सरस सलिल’ पत्रिका द्वारा आवेदन के लिए जारी आधिकारिक इमेल आईडी पर दर्जनों फिल्मों की अलगअलग कैटेगरी के लिए सैकड़ों लोगों के नामांकन प्राप्त हुए.
इन प्राप्त आवेदनों के आधार पर अवार्ड्स के लिए स्थापित जूरी द्वारा की गई स्क्रीनिंग से अलगअलग कैटेगरियों के लिए नामों को फाइनल किया गया.

अतिथि ने संबोधन में सराहा

‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स नाइट्स’ के छठे संस्करण में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भोजपुरी सितारों के बीच बेहद गदगद नजर आए और उन्होंने ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स’ की सराहना करते हुए दिल्ली प्रैस को धन्यवाद भी कहा.

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भोजपुरी बोलने वालों की आबादी बहुत ज्यादा है. ऐसे में इस आयोजन के लिए लखनऊ का चयन कर के दिल्ली प्रैस ने भोजपुरी का सम्मान बढ़ा दिया है. उन्होंने विभिन्न कैटेगरियों में अवार्ड प्राप्त करने वाले सभी स्टार्स व मेकर्स को बधाई दी.

इस के अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर संदीप बंसल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य, प्रभुनाथ राय, सदस्य, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज, मुकेश बहादुर सिंह, अध्यक्ष, इंडोअमेरिकन चैंबर औफ कौमर्स, लखनऊ, पवन सिंह चौहान, अध्यक्ष, एसआर ग्रुप औफ ऐजूकेशन और सदस्य, विधानसभा परिषद, राजेश राय, सदस्य, सूचना विभाग, सुरेंद्र सिंह राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस और अनीता सहगल, एंकर और अभिनेत्री ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

संपादक ने बताया दिल्ली प्रैस का इतिहास

दिल्ली प्रैस के संपादक और प्रकाशक परेश नाथ ने इस अवार्ड सैरेमनी में आए सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र दे कर स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली प्रैस के गौरवशाली इतिहास और संस्थान द्वारा प्रकाशित विभिन्न पत्रिकाओं के सफर पर प्रकाश डाला, जिसे एक वीडियो डौक्यूमैंट्री के जरीए अतिथियों, फिल्म स्टार्स और आडियंस के सामने प्रस्तुत भी किया गया.

उन्होंने ‘सरस सलिल’ पत्रिका द्वारा भोजपुरी सिनेमा के लिए शुरू किए गए 6 सालों के सफर पर चर्चा करते हुए फिल्म इंडस्ट्री और आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

इस मौके पर परेश नाथ ने कहा, ‘‘हमें भोजपुरी सिनेमा को इतना बेहतरीन बनाने वाले लोगों को सम्मानित करने पर गर्व है. ये पुरस्कार उन की कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रतिबिंब हैं. अपने पसंदीदा कलाकारों और फिल्मों का जश्न मनाने के लिए पूरे समुदाय को एकसाथ आते देखना बहुत खुशी की बात होती है.’’

दिल्ली प्रैस के कार्यकारी प्रकाशक अनंत नाथ ने भी सभी अतिथियों और फिल्म स्टार्स का आभार व्यक्त किया.

हिट रही शुभम और माही की जोड़ी

इस अवार्ड शो के एंकर और नामी ऐक्टर शुभम तिवारी और ऐक्ट्रैस माही खान ने जब ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स’ के स्टेज पर ऐंट्री मारी, तो दर्शकों की तालियां थमने का नाम ही नहीं ले रही थीं.

जहां एक तरफ ऐक्टर शुभम तिवारी ने अपने निराले और मनमोहक अंदाज में मन मोह लिया, वहीं दूसरी तरफ ऐक्ट्रैस माही खान भी अपनी हौट ड्रैस और लुक में बिजलियां गिराती नजर आईं.

शुभम और माही की जोड़ी ने देर रात चले इस अवार्ड शो में अपने नटखट अंदाज में समां ही बांध दिया. इस के अलावा ऐक्टर विमल पांडेय भी इस अवार्ड सैरेमनी में सहएंकर के रूप में गुदगुदाते नजर आए.

आर्यन बाबू के गाने पर झूमे डिप्टी सीएम

इस अवार्ड सैरेमनी की शुरुआत ‘लिटिल स्टार’ के नाम से मशहूर बाल कलाकार आर्यन बाबू के गाने से
हुई, जिसे सुन कर दर्शक खड़े हो कर झूमने लगे.

आर्यन बाबू ने अपने गाने के बीच में ही मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को मंच पर आमंत्रित किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आर्यन बाबू की पीठ भी थपथपाई.

रंगारंग प्रस्तुतियों से बंध गया समां

एंकर शुभम तिवारी और माही खान ने जैसे ही ‘छठे सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स’ शो में पहली पेशकश के लिए कोरियोग्राफर सागर शान और विद्या रावत की टीम को मंच पर आने के लिए पुकारा, तो उस के बाद इस टीम ने मंच पर धमाकेदार अंदाज में फिल्मी गानों पर प्रस्तुति दे कर समां बांध दिया.

इस के बाद कार्यक्रम को होस्ट कर रहीं माही खान और आशीष यादव की जोड़ी ने जब भोजपुरी गानों पर डांस करना शुरू किया, तो दर्शक भी अपनी सीटें छोड़ कर नाचने लगे.

भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक अलबम में कई हिट गाने दे चुकीं अनामिका ने भी अपने चिरपरिचित अंदाज में हिट गानों की प्रस्तुति दी. अनामिका गाना गाते हुए स्टेज से नीचे उतर आईं और उन्होंने अपने गाने पर सुपरस्टार अरविंद अकेला ‘कल्लू’ को खूब नचाया.

आर्यन बाबू और माही खान ने एक बार फिर से मंच पर धमाकेदार डांस कर सब को चौंका दिया, वहीं राधा सिंह के डांस ने आडियंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया.

दिवाकर द्विवेदी ने लूटी वाहवाही

अवधी बोली के चर्चित गायक दिवाकर द्विवेदी ने अपने अवधी गीतों को प्रस्तुत कर समां बांध दिया. उन्होंने ‘सरस सलिल अवार्ड’ पर बनाए गए एक अवधी गीत को भी प्रस्तुत किया. इस दौरान उन्हें दिल्ली प्रैस के संपादक और प्रकाशक परेश नाथ के हाथों ‘बैस्ट अवधी सिंगर’ के अवार्ड से भी नवाजा गया.

दिवाकर द्विवेदी ने ‘सरस सलिल’ पत्रिका को ले कर अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि वे अकसर पत्रिका के ‘छम्मक छल्लो’ कौलम को खूब पढ़ा करते थे. ‘सरस सलिल’ में उन के बारे में कई बार छाप कर उन की कला को प्रोत्साहित भी किया है.

दिल की धड़कनें बढ़ा गईं संजना सिल्क

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आइटम नंबर के लिए पिछले 5 सालों से बैस्ट आइटम डांसर का अवार्ड पाने वाली संजना सिल्क ने बेहद हौट कपड़ों में जब आइटम डांस पेश किया, तो नौजवानों के साथ बड़ेबूढ़ों की भी दिल की धड़कनें तेज हो गईं.

संजना सिल्क ने अपने लटकेझटकों से जब समां बांधा, तो एक बार को लगा कि आडियंस बैरिकेटिंग तोड़ कर स्टेज पर चढ़ जाएगी.

‘ढेला बाबा’ ने खूब हंसाया

यह अवार्ड सैरेमनी उस समय और ज्यादा हास्यमय हो गई, जब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कौमेडियन सीपी भट्ट ने देशी पहनावे और देशी अंदाज में जबरदस्त ऐंट्री मारी.

कौमेडियन संजय वर्मा और फिल्म डायरैक्टर देव पांडेय ने मस्ती भरे मूड में सीपी भट्ट का साथ दिया. इस दौरान इन ऐक्टरों ने अपनी कौमेडी से आडियंस का खूब मनोरंजन किया.

नन्ही स्वास्तिका को कैमरों ने किया कैद

भोजपुरी फिल्मों की बाल कलाकार स्वास्तिका राय ने जब काली साड़ी पहन कर स्टेज पर डांस करने के लिए ऐंट्री मारी, तो दर्शक अपनी सीट से उछल ही पड़े, क्योंकि स्वास्तिका काली साड़ी में बहुत ही क्यूट लग रही थीं.

बाल कलाकार स्वास्तिका राय के डांस के लटके?ाटके ऐसे थे कि हाल में बैठी आडियंस के साथ अरविंद अकेला ‘कल्लू’, अंजना सिंह और रिचा दीक्षित जैसे फेमस स्टार भी इस डांस को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करना नहीं भूले.

‘कल्लू’ के गाने पर मचा धमाल

अरविंद अकेला ‘कल्लू’ जब स्टेज पर चढ़े, तो आडियंस से केवल एक ही आवाज आ रही थी ‘कल्लूकल्लू’. इस दौरान जब वहां मौजूद आडियंस ने ‘कल्लू’ के वायरल गाने ‘नाच रे पतरकी नागिन जइसन’ की डिमांड की, तो उन का साथ देने के लिए ऐक्टर देव सिंह, अंजना सिंह, रिचा दीक्षित, आर्यन बाबू और राधा सिंह के साथ एंकर माही खान ने जम कर डांस किया. इस दौरान आडियंस के बीच से खूब सीटियां बजती रहीं.

सभी का रखा गया खास खयाल

इस साल के पुरस्कारों में 50 से ज्यादा श्रेणियां शामिल थीं, जिन में ऐक्टिंग, डायरैक्शन, राइटिंग, म्यूजिक, प्रोडक्शन डिजाइन, एडिटिंग और कई अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.

मुख्य पुरस्कारों के अलावा विशेष सम्मान भी प्रदान किए गए, जिस में लाइफटाइम अचीवमैंट अवार्ड विजय खरे को दिया गया, जिन का भोजपुरी सिनेमा पर दशकों तक प्रभाव रहा है.

इस पुरस्कार को ग्रहण करने के लिए उन के बेटे आशुतोष खरे मौजूद रहे और पुरस्कार को ग्रहण करने के दौरान भोजपुरी सिनेमा में अपने पिता को याद कर बेहद भावुक नजर आए.

भोजपुरी सिने अवार्ड्स शो की बात जो सब से अलग थी, वह थी काम पर ध्यान केंद्रित करना, खासकर बैकस्टेज का काम, जिस पर अकसर किसी का ध्यान नहीं जाता. एडिटर्स, सैट डिजाइनर्स, लाइटिंग कू्र, लेखकों और बैकग्राउंड कलाकारों को भी मंच पर वास्तविक सराहना मिली.

‘कल्लू’ और अंजना रहे सब से अव्वल

किसी भी फिल्म अवार्ड शो में ओवरआल बैस्ट कैटेगरी में बैस्ट ऐक्टर और ऐक्ट्रैस का अवार्ड किसे जा रहा है, यह बेहद दिलचस्पी का विषय होता है. इस बार का बैस्ट ऐक्टर का अवार्ड अरविंद अकेला ‘कल्लू’ को उन की फिल्म ‘कसमेवादे’ के लिए मिला और फिल्म ‘बड़की दीदी’ के लिए अंजना सिंह को बैस्ट ऐक्ट्रैस का खिताब मिला.

फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के लिए निशांत उज्ज्वल को बैस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया. देव पांडेय, रजनीश मिश्र और प्रमोद शास्त्री को बैस्ट डायरैक्टर का पुरस्कार मिला. इन पुरस्कारों का स्वागत जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस साल की फिल्मों के पीछे की कहानियों और प्रतिभा की सच्ची सराहना के साथ किया गया.

अरविंद अकेला ‘कल्लू’ को बैस्ट ऐक्टर के अलावा बैस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड फिल्म ‘शादी बाई चांस’ में गाए गीत ‘दिल इश्क में तोहरे झामे’ के लिए दिया गया, वहीं अंजना सिंह को बैस्ट ऐक्ट्रैस के अवार्ड के अलावा फिल्म ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’ के लिए बैस्ट ऐक्ट्रैस (सोशल क्रिटिक) का अवार्ड भी प्रदान किया गया.

देव सिंह को मिला इस कैटेगरी में अवार्ड

बतौर विलेन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाने वाले देव सिंह ने अपने नैगेटिव रोल से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. लेकिन कुछ सालों से देव सिंह नैगेटिव रोल से हट कर बतौर हीरो लीड रोल में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

इस साल उन की भोजपुरी फिल्म ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ में निभाए गए दमदार लीड रोल के लिए बैस्ट ऐक्टर ‘फैमिली वैल्यूज कैटेगरी’ का अवार्ड उन्हें प्रदान किया गया.

विवेक पांडेय का संयोजन

पिछले 5 सालों से ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स शो’ के संयोजक की भूमिका में गायक और कलाकार विवेक पांडेय ने आयोजन को सफल बनाने के लिए दिनरात एक कर दिया. उन्होंने न केवल फिल्म हस्तियों से समन्वय स्थापित किया, बल्कि उन्हें अवार्ड शो में आमंत्रित करने में भी उन की अहम भूमिका रही.

उन्होंने इस शो में आमंत्रित सभी लोगों कीहर छोटीबड़ी सहूलियतों का खयाल रखा. ऐक्टरों का कहना था कि सरस सलिल टीम और विवेक पांडेय के चलते किसी को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा.

उन्होंने इस आयोजन से 3 महीने पहले से ही सभी तैयारियों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई.

ये कंपनियां रहीं कार्यक्रम की प्रायोजक

इस साल ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स’ शो में सहप्रायोजक के रूप में गोल्डी मसाले रहा. गोल्डी ग्रुप अपने उपभोक्ताओं को मसालों, हींग, अचार, केचप और वनवन नूडल्स की एक बड़ी रेंज प्रदान कर रहा है.

यह कंपनी अपनी स्थापना के बाद से ही मसालों के क्षेत्र के साथसाथ अन्य खाद्य उत्पादों में 5 पीढि़यों से काम करने की विरासत को ऐंजौय कर रही है. इस ब्रांड में कुछ ऐसा है, जो नैतिक मूल्यों को दर्शाता है.

हाल ही में गोल्डी ग्रुप ने मसाला पैकेजिंग में ‘फ्रैशलौक’ नामक तकनीक को लौंच किया है. इस तकनीक के लौक मसालों को नमी से बचाते हैं और पैकेट को खोलने के बाद उन की सुगंध और स्वाद को खोने से बचाते हैं.

इस अवार्ड्स शो का औफिशियल ईवी पार्टनर एम्पीयर रहा, जो इलैक्ट्रिक स्कूटर निर्माण के मामले में भारत के सब से भरोसेमंद ईवी ब्रांड में से एक है, जो पिछले 16 सालों से ईवी बना रहा है. ये ग्रीव्स की 165 साल की विरासत का हिस्सा हैं. 59,900 रुपए से ले कर हाईस्पीड प्रीमियम तक की कीमतों के स्कूटरों वाला एम्पीयर एकमात्र ईवी ब्रांड है, जो ‘हर गली इलैक्ट्रिक’ बनाने के लिए यहां है. एम्पीयर नैक्सस और एम्पीयर मैग्नस नियो के पास कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय करने का राष्ट्रीय रिकौर्ड है. सभी एम्पीयर इलैक्ट्रिक स्कूटर सब से सुरक्षित एलएफपी बैटरी तकनीक के साथ आते हैं और पूरे उत्तर प्रदेश में उपलब्ध हैं.

एसोसिएट पार्टनर गाइड डिटर्जेंट रहा, जिस ने पिछले 50 सालों से लखनऊ की गलियों से ले कर पूरे उत्तर भारत के घरों तक, गाइड डिटर्जेंट ने सफाई के मायनों को एक नई परिभाषा दी है.

एक समय जब घरेलू सफाई में विश्वसनीयता और किफायती समाधान की जरूरत थी, तब गाइड बना हर घर का साथी. एक ऐसा नाम, जिस पर पीढि़यां भरोसा करती आई हैं.

स्थानीय अनुभव, वैज्ञानिक फार्मूला और उपभोक्ता की जरूरतों को समझते हुए गाइड ने हमेशा गुणवत्ता और सादगी का मेल प्रस्तुत किया है. चाहे बात हो कपड़ों की गहराई से सफाई की या फिर ?ाग से भरे संतोष की, गाइड हर बार ही खरा उतरा है.

नैशनल मीडिया में खूब चली अवार्ड की खबरें

इस बार ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स’ शो को नैशनल लैवल पर मीडिया में खूब जगह मिली. इस शो की तैयारियों से ले कर और पोस्ट अवार्ड शो के बाद टीवी चैनल्स, वैब पोर्टल्स और प्रिंट मीडिया में खूब छापा और दिखाया गया. साथ ही, अवार्ड शो से जुड़े वीडियो भी चलाए गए.

कुछ प्रमुख मीडिया संस्थाओं की अगर बात करें, तो न्यूज 18, एनडीटीवी, जी न्यूज, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा सहित सैकडों मीडिया संस्थानों ने इस शो को जगह दी.

‘छठे सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स’ शो में इस बार जिन लोगों को अवार्ड मिले, उन्हें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर खूब बधाई मिली. अवार्ड सैरेमनी से जुड़े फोटो और न्यूज क्लिप्स शेयर की गईं.

Saras Salil Bhojpuri Cine Awards: अरविंद अकेला और अंजना सिंह बने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस

Saras Salil Bhojpuri Cine Awards 2025, लखनऊ, 10 अप्रैल 2025 : भोजपुरी सिनेमा की जगमगाती दुनिया के सितारों और परदे के पीछे के कलाकारों को सम्मानित करने के लिए सरस सलिल के छठे भोजपुरी सिने अवार्ड्स 2025 का भव्य आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया. सभी लोगों के लिए यह एक यादगार शाम रही, जहां भोजपुरी फिल्म स्टार्स, मेकर्स और क्रू सभी ने इंडस्ट्री में अपने अद्भुत योगदान का जश्न मनाया.

अरविंद अकेला ‘कल्लू’ को उनकी फिल्म कसमे वादे के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला और फिल्म बड़की दीदी के लिए अंजना सिंह को बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला. वहीं फिल्म हिंदुस्तानी के लिए विजय कुमार यादव और फिल्म सूर्यवंशम के लिए निशांत उज्ज्वल को बेस्ट फिल्म का अवार्ड को दिया गया. रजनीश मिश्र को फिल्म सूर्यवंशम के लिए बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिला. इन पुरस्कारों का स्वागत जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस साल की फिल्मों के पीछे की कहानियों और प्रतिभा की सच्ची सराहना के साथ किया गया.

इस अवार्ड नाइट के दौरान केवल विजेताओं ने ही ध्यान आकर्षित नहीं किया, बल्कि बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश; संदीप बंसल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य; प्रभुनाथ राय, सदस्य, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज; मुकेश बहादुर सिंह, अध्यक्ष, इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स, लखनऊ; पवन सिंह चौहान, अध्यक्ष, एसआर ग्रुप ऑफ एजुकेशन और सदस्य, विधानसभा परिषद; राजेश राय, सदस्य सूचना विभाग; सुरेंद्र सिंह राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस; और अनीता सहगल, एंकर और अभिनेत्री ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम स्थल की शोभा बढ़ाई.

भोजपुरी सिने अवार्ड की बात जो सबसे अलग थी, वह थी काम पर ध्यान केंद्रित करना, खासकर बैकस्टेज का काम जिस पर अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता। एडिटर्स, सेट डिजाइनर्स, लाइटिंग क्रू, लेखकों और बैकग्राउंड स्कोर कलाकारों को भी मंच पर वास्तविक सराहना मिली.

इस साल के पुरस्कारों में 50 से ज़्यादा श्रेणियां शामिल थीं, जिनमें एक्टिंग, डायरेक्टिंग, राइटिंग, म्यूजिक, प्रोडक्शन डिजाइन, एडिटिंग और कई अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. मुख्य पुरस्कारों के अलावा, विशेष सम्मान भी प्रदान किए गए, जिसमें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड विजय खरे को दिया गया, जिनका भोजपुरी सिनेमा पर दशकों तक प्रभाव रहा है.

इस अवसर पर बोलते हुए दिल्ली प्रेस के एडिटर इन चीफ और पब्लिशर परेश नाथ ने कहा, “हमें भोजपुरी सिनेमा को इतना बेहतरीन बनाने वाले लोगों को सम्मानित करने पर गर्व है. ये पुरस्कार उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रतिबिंब हैं. अपने पसंदीदा कलाकारों और फिल्मों का जश्न मनाने के लिए पूरे समुदाय को एक साथ आते देखना बहुत खुशी की बात होती है.”

सरस सलिल के बारे में

सरस सलिल भारत की अग्रणी हिंदी पत्रिकाओं में से एक है, जिसे दिल्ली प्रेस द्वारा प्रकाशित किया जाता है. यह अपने बेहतर लेखों के लिए जानी जाती है, जिनमें सिनेमा, लाइफस्टाइल, संस्कृति और सामाजिक मुद्दों सहित कई विषयों को शामिल किया जाता है. भारत और उसके बाहर के पाठकों के साथ सरस सलिल भोजपुरी सिनेमा पर विशेष ध्यान देने के साथ अलग-अलग रीजनल फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और उनका जश्न मनाने में सबसे आगे रही है. अपने पुरस्कारों के माध्यम से, सरस सलिल प्रतिभा, कड़ी मेहनत और रचनात्मकता के लिए मान्यता का प्रतीक बनी हुई है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने और उन्हें प्रेरित करने वाली फिल्में बनाने में जाता है.

विजेताओं की पूरी सूची और कार्यक्रम से जुड़ी सभी जानकारी लिए सरस सलिल भोजुपुरी सिने अवार्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Saras Salil Bhojpuri Cine Awards 2025: यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भोजपुरी सितारों की जमकर की तारीफ़

Saras Salil Bhojpuri Cine Awards 2025

लखनऊ : 10 अप्रैल, 2025 की शाम को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दिल्ली प्रेस की पत्रिका सरस सलिल द्वारा छठे सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड शो का आयोजन कराया गया, जिसमें भोजपुरी फिल्मों के कलाकारों, फिल्मकारों, निर्देशकों और टेक्नीशियनों को वर्ष 2024 में प्रदर्शित फिल्मों के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड दिए गए.

दर्शकों से भरे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भोजपुरी कलाकारों के अलावा उत्तर प्रदेश की कई बड़ी हस्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिनमें ब्रजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री, उत्तर प्रदेश, दिनेश प्रताप सिह, कृषि राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, संदीप बंसल, अध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, प्रभुनाथ राय, अध्यक्ष, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज, मुकेश बहादुर सिंह, चेयरमैन, इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स, लखनऊ, पवन सिंह चौहान, चेयरमैन, एसआर ग्रुप ऑफ एजुकेशन और सदस्य, विधानसभा परिषद, राजेश राय, सूचना विभाग, श्वेता सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा, अवध प्रांत, डाक्टर नीरज बोरा, सदस्य, विधानसभा, उत्तर प्रदेश, आनंद शेखर सिंह, चेयरमैन, बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ एजुकेशन, लखनऊ, सुरेंद्र सिंह राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस, अनीता सहगल, एंकर एवं फिल्म अभिनेत्री, श्री पंकज त्रिपाठी, ग्रिप म्यूजिक आदि शामिल थे.

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सभी विजेता कलाकारों को अवार्ड जीतने की बधाई दी. उन्होंने दिल्ली प्रेस की पत्रिकाओं खासकर सरस सलिल की समाज के प्रति उस की जिम्मेदारी को सराहा.

दिल्ली प्रेस के संपादक और प्रकाशक परेश नाथ ने दिल्ली प्रेस के इतिहास पर प्रकाश डाला कि किस तरह यहां से प्रकाशित होने वाली पत्रिकाएं हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं और सफलतापूर्वक अपनी बात सब के सामने रखती हैं.

इस अवार्ड नाइट में भोजपुरी के नामचीन कलाकार रहे विजय खरे को (मरणोपरांत) लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया. अंजना सिंह को फिल्म बड़की दीदी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. अरविंद अकेला कल्लू को फिल्म कसमे वादे के लिए बेस्ट पॉपुलर एक्टर का अवार्ड मिला.

अनूप अरोड़ा को फिल्म सूर्यवंशम के लिए बेस्ट कैरेक्टर एक्टर क्रिटिक, आर्यन बाबू को फिल्म बड़ी मां छोटी मां के लिए बेस्ट चाइल्ड एक्टर, स्वास्तिक राय को फिल्म जया के लिए बेस्ट चाइल्ड एक्ट्रेस, विमल पांडेय को फिल्म हमार बड़की माई के लिए बेस्ट एक्टर जूरी, पल्लवी गिरि को फिल्म छठ मईया गोदिया भर दी हमार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस जूरी, देव सिंह को फिल्म भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना के लिए बेस्ट एक्टर फैमिली वेलयूज, संजय पांडेय को फिल्म भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना के लिए बेस्ट एक्टर नेगेटिव रोल, के. के. गोस्वामी को फिल्म राजाराम के लिए बेस्ट कैरेक्टर एक्टर जूरी दिया गया.

Politics से जुड़े हैं ये Bhojpuri Stars, जानें कौन हैं इनकी पत्नियां

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो राजनीति से जुड़ हुए है. सभी स्टार्स शादीशुदा है और अपनी पत्नियों के साथ लाइमलाइट में भी रहते है और एक अच्छे मुकाम पर भी है जैसा कि कहा जाता है कि हर एक कामयाब पुरूष के पीछे एक महिला का हाथ होता है. ऐसे ही ये भोजपुरी स्टार्स है जो शादियों के बाद राजनीति से जुड़े. लेकिन कुछ ऐसे ही जिनकी पत्नियां लाइमलाइट में रहती है तो कुछ ऐसे जो मीडिया से कोसो दूर है. तो आइए जानते है ऐसे कुछ भोजपुरी के उन पॉलिटिशियन के बारें में जिनकी पत्नियां है और वे कौन है उनकी मुलाकात उनसे कैसी हुई और आज वे क्या करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है मनोज तिवारी का, जो भोजपुरी के जाने माने स्टार है लेकिन अब ये राजनीति में नजर आते है और हाल में मनोज तिवारी लोकसभा चुनाव 2024 नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कनहिया कुमार को हरा कर बहुमत के साथ जीते है. बात करें मनोज की शादीशुदा लाइफ की, तो मनोज तिवारी ने साल 1999 में रानी तिवारी से की थी. जिनसे उनकी एक बेटी है. लेकिन 11 साल बाद, 2012 में उन्होंने तलाक ले लिया. जिसके बाद मनोज ने दूसरी शादी सुरभि से की. सुरभि से उनकी दो बेटियां हुई. सुरभि उम्र में मनोज तिवारी से 10 साल छोटी हैं.

पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने स्टार और सिंगर हैं जिनका राजनीति में भी दबदबा रहा है. पवन सिंह की भी दो शादियां हुई थी. साल 2014 में उन्होंने नीलम सिंह से पहली शादी रचाई थी. लेकिन साल 2015 में नीलम ने घर में सुसाइड कर लिया था. इसके बाद साल 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी रचाई. लेकिन साल 2022 में पवन सिंह ने ज्योति के साथ नहीं रहने का फैसला किया और तलाक ले लिया. लेकिन हाल ही चुनावी कैंपेन में पवन सिंह अपनी तलाकशुदा पत्नी ज्योति के साथ नजर आए, हालांकि पवन सिंह का नाम स्मृति सिन्हा के साथ भी जुड़ा था कि ये दोनों शादी करेंगे, क्योंकि ये एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

दिनेश लाल यादव भोजपुरी के सबसे लोकप्रिय एक्टर हैं जिनके फैंस की करोड़ो में है. ये भी राजनीति से जुड़े हुए है. निरहुआ के नाम से फेमस की पत्नी का नाम मंशा देवी है. लेकिन दिनेश लाल यादव का नाम अक्सर मीडिया में एक्ट्रेस आम्रपाली के साथ जोड़ा गया है. जबकि पत्नी मंशा से इनके तीन बच्चे हैं. भोजपुरी स्टार निरहुआ मंशा को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं. यही वजह से है कि वह सोशल मीडिया पर भी अपनी वाइफ संग फोटोज शेयर नहीं करते हैं.

रवि किशन की पत्नी प्रीती किशन एक बिजनेस वुमन है, जो मीडिया में छाई रहती है रवि किशन कई बार उनके साथ सोशल मीडिया पर फोटोज अपडेट करते है. बता दें कि लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुंबई की रहने वाली अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने आरोप लगाया कि उनकी 25 साल की बेटी शिनोवा सोनी बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन की बेटी है. अपर्णा का कहना है कि रवि किशन बेटी शिनोवा को उसका हक नहीं दे रहे हैं. चुनावी माहौल के बीच गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन पर लगे इस आरोप से हंगामा खड़ा हो गया.  जिसके बाद रवि किशन की वाइफ ने प्रीती शुक्ला ने सभी पर एफआईआर दर्ज करा दी थी.

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी का नाम चन्दा देवी है, चंदा बहुत खूबसूरत हैं. स्टार की वाइफ होने के बावजूद खेसारी की चंदा का रहनसहन बेहद सिम्पल मिडिल क्लास महिला की तरह है रिपोर्ट के अनुसार शादी के वक्त खेसारी लाल यादव बेहद गरीब थे, उस वक्त उनके ससुर ने भैंस बेचकर दोनों की शादी कराई थी. खेसारी लाल शादी के बाद दिल्ली आकर रहने लगे और पत्नी के साथ लिट्ठी-चोखा बेचकर अपना गुजारा करते थे. लेकिन आज वे उस मुकाम पर है जहां सब उनके फैन है.

श्वेता शर्मा की अदाओं ने जीता फैंस का दील, फ्लॉन्ट किया बोल्ड फिगर

भोजपुरी की जानीमानी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा अपने डांस को लेकर खूब चर्चा में रहती है, वे डांस ही नहीं, बल्कि बोल्ड लुक को लेकर भी खूब सुर्खियां बंटोरती हैं. श्वेता शर्मा अक्सर अपने फैंस के लिए अपना फिगर फ्लॉन्ट करती सोशल मीडिया पर नजर आती हैं. फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद करते है. अब हाल में एक्ट्रेस ने पिंक शॉर्ट ड्रेस पहन सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हैं. जहां वे जमकर डांस करती दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Sharma (@sshwetasharma411)


आपको बता दें कि वायरल वीडियो और फोटोज में श्वेता शर्मा पिंक ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं. श्वेता शर्मा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. श्वेता शर्मा की पिंक ड्रेस लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. श्वेता शर्मा की शॉर्ट्स की तस्वीरों को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं. साथ ही उनके डांस के भी लोग दीवाने हो रहे है. श्वेता शर्माकि ये ड्रेस बिकिनी टॉप हैं. श्वेता शर्मा का बिकिनी टॉप लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

इस वायरल हो रही तस्वीर में श्वेता शर्मा अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.श्वेता शर्मा के फिगर ने लोगों को दीवाना बना दिया. इस तस्वीर में श्वेता शर्मा के फेस प्यारी सी स्माइल देखने को मिल रही है. श्वेता शर्मा की स्माइल फैंस का दिल लूट रही है. श्वेता शर्मा इस तस्वीर कातिलाना पोज देती हुई नजर आ रही हैं. श्वेता शर्मा की इस अदा पर फैंस फिदा हो गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Sharma (@sshwetasharma411)


श्वेता शर्मा की ड्रेस के साथ-साथ उनकी इयररिंग्स भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. श्वेता शर्मा की यूनिक इयररिंग्स पर फैंस फिदा हो गए. श्वेता शर्मा इस तस्वीर में डांस के किलर मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. श्वेता शर्मा के किलर मूव्स को देखने के बाद फैंस देखते रह गए. बता दें कि श्वेता शर्मा ने बोल्डनेस के मालमे में उर्फी जावेद और सोफिया अंसारी को फेल कर दिया है.

भोजपुरी सुपरस्टार ‘निरहुआ’ के जन्मदिन पर आम्रपाली दुबे ने कह दी अपने दिल की बात

भोजपुरी जगत के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ का 2 फरवरी को जन्मदिन था. इस खास मौके पर उन के चाहने वालों समेत भोजपुरी के तमाम बड़े कलाकारों ने उन्हें अपनेअपने अंदाज में बधाई दी थी.


बता दें कि दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ फिल्मों और ओटीटी प्लेटफार्म पर तो अपना जलवा बिखेर ही रहे हैं, साथ ही वे आजमगढ़ से सांसद भी हैं. वे इस समय भाजपा में शामिल हैं.

साथ ही यह भी बताते चलें कि भोजपुरी फिल्मों में दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ की जोड़ी आम्रपाली दुबे के साथ खूब जमती है. हाल ही में हुए सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड शो में इन दोनों कलाकरों को बैस्ट ऐक्टर का अवार्ड मिला था.


आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरे फेवरेट…हमेशा खुश रहिए, दीर्घायु रहिए, स्वस्थ रहिए, सफल रहिए, सरल रहिए और अपनी अच्छाई से ऐसे ही हमेशा हर क्षेत्र में और सब के दिलों पर एकछत्र राज करिए.’

आम्रपाली दुबे के इस कमैंट को लोगों ने काफी पसंद किया.

बौलीवुड ने नहीं अपनाया, पर्ल पंजाबी ने मौत को गले लगाया

उनकी लाश मुंबई के लोखंडवाला इलाके में उस के अपार्टमेंट के बाहर पाई गई. वहां के सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना दे कर पुलिस को बुलाया था. घायल पर्ल पंजाबी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पर्ल पंजाबी एक प्रौडक्शन हाउस में वीडियो एडिटर का काम कर रही थी लेकिन वह बौलीवुड में हीरोइन बनना चाहती थी. फिलहाल वह अपनी मां के साथ लोखंडवाला इलाके के एक अपार्टमेंट में रह रही थी.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी स्ट्रगलिंग कलाकार ने यों मायूस हो कर अपनी जान गंवाई है. इसी साल जनवरी महीने में संघर्ष कर रहे कलाकार राहुल दीक्षित ने खुदकुशी कर ली थी.

जानकारी के मुताबिक, राहुल दीक्षित एक किराए के मकान में रहता था. इस मौके पर उस के साथ उस की लिव इन पार्टनर प्रिया भी थी. प्रिया जब सुबह 4 बजे नींद से उठी तो उस ने राहुल दीक्षित को पंखे से लटकते पाया, जिस के बाद प्रिय ने उसी फ्लैट में रह रहे दूसरे दोस्तों को जगाया.

इस मामले में पुलिस का कहना था कि ऐसा लगता है कि राहुल ने प्रिया के साथ उस की शराब पीने की लत को ले कर हुई बहस के बाद यह कदम उठाया था.

ये भी पढ़ें- सीरियल ‘बिदाई’ की ‘मालती’ ने गोवा में दिखाया हौट अवतार, फोटोज Viral

हिंदी ही नहीं, बल्कि देश की दूसरी भाषाओँ में बनने वाली फिल्मों के कलाकार भी मानसिक तनाव से जूझते हुए मौत को गले लगा रहे हैं. साल 2018 में गुजराती फिल्मों के जूनियर कलाकार और एक नई फिल्म बना रहे हितेश परमार ने भी खुदकुशी कर ली थी. मरने से पहले लिखे गए उस के सुसाइड नोट में हितेश परमार ने यह बताया था कि उस ने एक निवेशक से कर्ज लिया था जिस के बदले में वह बहुत ज्यादा ब्याज वसूल रहा था तथा पिछले 2 साल से पैसा लौटाने के लिए तंग कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, हितेश परमार ने धनियावी गांव में अपने घर पर खुद को कथित तौर पर फंदे से लटका लिया था.

इसी तरह भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम करने वाली कलाकार अंजली श्रीवास्तव ने जुलाई 2017 में मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी में बने अपने घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 12’ की इस कंटेस्टेंट का दिखा बोल्ड 

पुलिस के मुताबिक, 29 साल की अंजली को उस के एक संबंधी ने फांसी पर लटके देखा तो वह उसे नीचे उतार कर अस्पताल ले गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

सीरियल ‘बिदाई’ की ‘मालती’ ने गोवा में दिखाया हौट अवतार, फोटोज Viral

टीवी एक्ट्रेस और सीरियल ‘सपना बाबुल का बिदाई’ से पौपुलर हुई मालती यानी अशिता धवन हाल ही सोशल मीडिया पर काफी हौट फोटोज शेयर करने से काफी सुर्खियों में आ गई है. वैसे तो अशिता सोशल मीडिया पर का काफी एक्टिव रहती है फोटोज  और वीडियों शेयर करता रहती है पर वो इस समय अपने पति Sailesh Gulabani के साथ गोवा मे छुट्टियां बीता रही है. उनकी इस वेकेशन ट्रिप की फोटोज और वीडियोंज काफी वायरल हो रही है.

औन स्क्रीन से औफ स्क्रीन तक

अशिता को आपने टीवी स्क्रीन्स पर काफी सीधी साधी बहू के रुप में ही देखा होगा लेकिन असल जिंदगी में तो वह काफी स्टाइलिश है. अशिता ने स्वीमिंग पूल के किनारे ही अपने पति शैलेष गुलबानी को किस किया और इस दौरान बनाए गए एक वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियों के बेकग्राउड में ‘केसरी’ फिल्म का पौपुलर सोंग ‘वे माही’ चल रहा है जो इस लव मेकिंग सीन को और भी ज्यादा रोमांटिक बना रहा है.

पानी में दिखा हौट अवतार

अशिता अपने गोवा ट्रिप को खूब इन्जौय कर रही है और उनकी फोटोज इस बात का सबूत है. अपनी इस वेकेशल को अशिता टाइम टू टाइम फैंस के साथ शेयर करने से भी पीछे नहीं है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियों शेयर की है जिसमें वो पानी में डुबकी मारते नजर आईं. जिसमें वो काफी हौट नजर आ रही है.

पिंक बिकिनी में बिखेरा जलवा

अशिता ने अपने पिंक बिकिनी के ऊपर एक खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें उनकी खूबसूरती तो देखते ही बन रही है. अशिता लगातार अपने वेकेशन की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है और उनकी हर एक फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे है. अशिता को इस रुप में देखकर तो उनके कई फैंस चौंक गए.

बिदाई से मिली पहचान  

अशिता टीवी की उन एक्ट्रेस में से एक है जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआती सीरियल से ही काफी पौपुलेरिटी हासिल कर ली थी. सीरियल ‘बिदाई’ में उनके रोल ‘मालती’ तो सभी ने काफी पसंद किया. इस रोल में उनके पोजिटिव और नेगेटिव दोनों रोल को काफी पसंद किया गया.

‘बिग बौस 12’ की इस कंटेस्टेंट का दिखा बोल्ड अवतार, फोटोज हुईं वायरल

टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बौस 12’ की एक्स कंटेस्टेंट सृष्टि रोड़े वैसे तो टीवी में काफी सीरियल्स में देखा जा चुका है लेकिन जब वो बीते साल  बिग बौस में आई तो सभी की ध्यान अपनी और खीचने में काफी कामियाब हुई. सृष्टि टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है जिसके कारण वो फैंस के बीच मे अपनी अलग पहचान रखती है. हाल ही में सृष्टि ने अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कि है. जिसे देख फैंस उनकी खूबसूरती पर फीदा हो चुके है. सृष्टि ने टीवी की उन एक्ट्रेस में से एक है जो टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी काफी पौपुलर है. उनके अकेले इंस्टाग्राम पर 914 हजार फौलोवर्स है.

समुंदर के पानी से खेलती सृष्टी

सृष्टि ने हाल ही में इस फोटो को शेयर किया है और इसे वायरल होने में जरा भी देरी नहीं लगी. उनके इस हौट अवतार के सभी दिवाने हो गए है. उनको हमेशा टीवी पर सीधी साधी बहू के रुप में देखा गया है इसलिए फैंस को ये फोटो काफी पसंद आ रही है. वैसे तो उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी फोटोज को शेयर किया है पर उनकी कुछ फोटोज पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स है जैसे एक फोटो में सृष्टि अपने बालों को कुछ इस अंदाज में संवारती नजर आ रही है कि इसे देखकर तो ना जाने कितने दिलों पर छुरियां चल जाएंगी. सृष्टि वौटर बेबी कहना गलत नहीं होगा है और उनकी फोटो इस बात का सबूत है की वह समुंदर किनारे पहुंचती है तो वह बच्ची बन जाती है.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस’ के बाद इस हौट अंदाज में TV पर नजर 

 

View this post on Instagram

 

Smell the sea and feel the sky Let your soul and spirits fly 💓

A post shared by Srishty Rode (@srishtyrode24) on

 

View this post on Instagram

 

Life is cool by the pool 💕

A post shared by Srishty Rode (@srishtyrode24) on

ये भी पढ़ें- डार्क ग्रे कलर की ड्रेस में दिखा दिशा पटानी का हौट 

कहां से की शुरुआत

सृष्टी ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2007 में आए सीरियल ‘कुछ इस तरह’ से की जिसमें उन्होंने कैमियों रोल किया था. इसके बाद साल 2010 में आए सीरियल ‘ये इश्क हाए’ फिर छोटी बहू, सौभा सोमनाथ की, पूर्ण विवहा, सरस्वतिचंद्र और इश्कबाज जैसे पौपुलर सीरियल्स में काम करके उन्होंने घर घर में एक खास जगह बनी ली.

भोजपुरी फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज में तहलका मचाएंगी अक्षरा सिंह

हाल ही में बिहार के दरभंगा में अक्षरा सिंह के नृत्य का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. अक्षरा सिंह के नृत्य के हर स्टेप पर लोग न सिर्फ झूमते हुए दिखे बल्कि उन का दीदार करने के लिए बेताब नजर आए.

अक्षरा सिंह का मानना है कि भोजपुरी फिल्मों के अलावा उन्होंने भोजपुरी संगीत के जो अलबम किए हैं, उन के चलते भी अब उन के प्रशंसक पूरे देश में तेजी से बढ़े हैं. उन की सब से बड़ी खासियत यह है कि अब वे न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि स्टेज कार्यक्रम के समय भी खुद गीत गाती हैं.

इन दिनों अक्षरा अपनी नई फिल्म को ले कर उत्साहित हैं जिस में उन के हीरो रितेश पांडे होंगे और फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर करेंगे.

बिहारी वैब सीरीज ‘लिट्टी वाला लव’

मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों वैब सीरीज का चलन न सिर्फ तेजी से बढ़ रहा है, बल्कि लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है. इसी क्रम में अब बिहार में रोमकौम जोनर की कहानी पर बनी पहली वैब सीरीज ‘लिट्टी वाला लव’ का जुलाई माह के पहले सप्ताह से यूट्यूब चैनल लहसुन फिल्म्स पर प्रसारण शुरू हुआ.

6 एपिसोड के इस वैब सीरीज के पहले एपिसोड ने ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. इस के संवाद पटना स्टाइल में हैं. इस वैब सीरीज की सब से बड़ी खासियत यह है कि बिहारी स्टाइल में बनी यह सीरीज बिहारवासियों के प्रति देश में जो धारणा बनी है, उस पर कठोर कटाक्ष भी करती है.

इस के निर्माता अंकित भारद्वाज कहते हैं, ‘‘बिहारी प्रतिभाएं हर क्षेत्र में अव्वल हैं. तभी तो हम जब बिहार का पहला वैब सीरीज ‘लिट्टी वाला लव’ ले कर आए. तो लोगों का खूब प्यार मिलना शुरू हो गया. यह रोमांटिक कौमेडी है.’’

खेसारीलाल बने कुली नंबर वन

पिछले कुछ समय से भोजपुरी फिल्में बौक्सऔफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही हैं. मगर 2019 की पहली छमाही में अभिनेता खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ बौक्सऔफिस पर अच्छी कमाई कर इस साल की पहली छमाही की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

सुरेंद्र प्रसाद निर्मित और लाल बाबू पंडित निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘कुली नंबर वन’ को जब ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के साथ प्रदर्शित किया गया था तो कइयों ने कहा कि यह तो अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाला कदम है. लेकिन अब सभी प्रशंसा करने में जुट गए हैं.

इस फिल्म को मिली सफलता के साथ ही अब अभिनेत्री काजल राघवानी का भी लाल बाबू पंडित के कैंप में प्रवेश हो गया है. ज्ञातव्य है कि फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में खेसारीलाल यादव के साथ काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें