किसे कहा जाता है Bhojpuri Films की सनी लियोनी

Bhojpuri Films की सनी लियोनी कही जाने वाली सनी सिंह का असली नाम शायद ही कोई जानता हो, क्योंकि सनी लियोनी की तरह दिखने वाली पल्लवी सिंह ने अपना नाम बदल कर sunny singh सनी सिंह जो रख लिया है. उन के चेहरे व बदन की बनावट हूबहू सनी लियोनी से मिलती है इसीलिए उन के फैन उन्हें सनी लियोनी ही कह कर बुलाते हैं.

सनी सिंह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में ऐक्टिंग की शुरुआत सुपरस्टार पवन सिंह के साथ फिल्म ‘लेके आजा बैंडबाजा ए पवन राजा’ में पवन सिंह की साली के रोल से की थी. वे भोजपुरी फिल्म ‘विधायकजी’, ‘भोजपुरिया राजा’, ‘तीन बुरबक’ समेत उडि़या फिल्म ‘टाइगर’ में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं.

SUNNY SINGH से हुई बातचीत के खास अंश:

भोजपुरी फिल्मों में कैसे आना हुआ?

मैं कालेज टाइम से ही थिएटर से जुड़ी रही हूं. स्टेज पर की गई ऐक्टिंग की तारीफ मेरे दोस्तों और रिश्तेदारों ने हमेशा ही की. उन लोगों का कहना था कि मैं एकदम हीरोइन लगती हूं.

इस दौरान एक दोस्त के जरीए मुझे भोजपुरी फिल्मों में ऐक्टिंग करने का औफर मिला. चूंकि मेरा पहले से ही ऐक्टिंग की तरफ रुझान था इसलिए मैं ने इस मौके को गंवाना ठीक नहीं समझा और तुरंत हां कर दी.

यह फिल्म ‘लेके आजा बैंडबाजा ए पवन राजा’ थी जिस में मुझे पहली बार में ही भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह के साथ काम करने का मौका मिला था.

आप ने अपना असली नाम पल्लवी सिंह से बदल कर सनी सिंह क्यों रखा?

मैं सनी लियोनी से प्रभावित रही हूं लेकिन मैं ने अपना नाम सनी सिंह खुद ही नहीं रखा. यह नाम मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री से ही मिला है क्योंकि भोजपुरी फिल्मों में काम करने के दौरान लोग मुझे असली नाम से न बुला कर सनी लियोनी के नाम से ही बुलाते थे. उन का कहना था कि मैं एकदम सनी लियोनी जैसी लगती हूं, इसलिए मुझे इसी नाम से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनानी चाहिए.

मैं ने लोगों की मांग पर अपना नाम पल्लवी सिंह से बदल कर सनी सिंह कर लिया और आज यही बदला हुआ नाम मेरी पहचान बन गया है.

आप फिल्मों में आइटम डांस में ज्यादा नजर आती हैं. क्या आप को दूसरी हीरोइनों की तरह लीड रोल वाली फिल्में नहीं मिल रही हैं?

ऐसा बिलकुल नहीं है. मैं ने अभी तक सिर्फ 2 फिल्मों में ही आइटम डांस किया है, जबकि 8 फिल्मों में मैं ने बतौर हीरोइन काम किया है.

पर आप ने सैकंड लीड वाली फिल्में ज्यादा की हैं. क्या वजह रही है कि आप को मेन लीड की फिल्में नहीं मिल रही हैं?

इस की वजह यह रही है कि मैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किसी की मदद के बिना ही आई हूं. इस इंडस्ट्री में मैं ने जो भी मुकाम हासिल किया है वह खुद के हुनर की बदौलत हासिल किया है. ऐसे में खुद को साबित करने के लिए वक्त तो लगता ही है. वैसे, आने वाली कई फिल्मों में मैं लीड रोल में नजर आने वाली हूं. मैं रितेश पांडेय के साथ फिल्म ‘किस में कितना है दम’ कर रही हूं. इस फिल्म में मैं लीड रोल में दिखूंगी.

अगर आप को भोजपुरी फिल्मों में सनी लियोनी की तरह बोल्ड सीन करने का औफर मिले तो खुद को तैयार कर पाएंगी?

सनी लियोनी की तरह तो नहीं लेकिन स्क्रिप्ट की मांग रही तो अभी तक जितना किया है उतना बोल्ड सीन करने में कोई गुरेज नहीं होगी.

सुना है कि आप के परिवार वालों को आप के ऐक्टिंग करने पर एतराज है? ऐसे में फिल्मों में खुद को बनाए रखना कितना मुश्किल रहा?

मैं उत्तर प्रदेश के उस शहर से हूं, जहां तमाम तरह की बंदिशें लगाई जाती हैं. मुझे भी इन्हीं बंदिशों का सामना करना पड़ा. जब मैं ने अपने मातापिता और परिवार वालों को भोजपुरी फिल्मों में काम करने की बात बताई तो मातापिता का कहना था कि फिल्म में काम करने के बजाय नौकरी कर लो. लेकिन फिल्मों में ऐक्टिंग के मेरे रुझान और जुनून को देखते हुए बाद में वे बोले कि ठीक है, पर संभल कर काम करना.

आप की आने वाली फिल्में कौनकौन सी हैं? आप का इन फिल्मों में किस तरह का रोल है?

मेरी कई फिल्में आ रही हैं. इन में ‘गदर 2’, ‘तुम्हीं तो मेरी जान हो राधा’, ‘सुनो ससुरजी 2’, ‘चोर मचाए शोर’ और ‘किस में कितना है दम’ खास हैं.

‘गदर 2’ भारतपाकिस्तान के रिश्तों पर बनी फिल्म है. मैं ने फिल्म ‘चोर मचाए शोर’ में एक मजबूत लड़की का किरदार निभाया है. सुब्बा राव की फिल्म ‘सुनो ससुरजी’ में एक प्रमोशनल गाना किया है.

आप खुद को फिट व बोल्ड बनाए रखने के लिए क्या करती हैं?

अब वह जमाना गया, जब भोजपुरी हीरोइनों का फिगर भरापूरा हुआ करता था और लोग उस तरह की हीरोइनों को पसंद करते थे. अब भोजपुरी में फिट और स्लिम हीरोइनों को ही पसंद किया जाता है, इसलिए मैं अपनी फिटनैस को ले कर काफी सजग रहती हूं.

मैं खुद को फिट बनाए रखने के लिए रोजाना जिम जाती हूं और अपने खानपान का खासा खयाल रखती हूं.

लगावे लू जब लिपिस्टिक…समेत इन भोजपुरी गानों की बिना नहीं होती है बिहारयूपी में शादियां

भोजपुरी सिनेमा जिस तरह से आगे बढ़ रहा है. उसी तरह से उनके गानें भी दिनों दिन सुपरहिट होते जा रहे हैं. भोजपुरी एक्‍टर खेसारी लाल यादव और एक्‍टर व सिंगर पवन सिंह के गाने तो इस कदर मशहूर है कि कोई भी गांव मोहल्‍ले में ही नहीं दिल्‍ली और मुंबई के पब में भी खूब बजाए जाते हैं. इस तरह के गानों की लिस्ट लंबी है.

साल 2022 में भी ऐसे ही कुछ मजेदार और दमदार गाने रिलीज किए गए, जिन्होंने लोगों को झूमने पर मजबूर किया. साल 2022 में यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट में खेसारी लाल यादव के दो और पवन सिंह के एक गाने ने जगह बनाई. मजेदार बात यह है कि इस लिस्ट में बौलीवुड के एक भी रीमेक गाने का नाम शामिल नहीं है. इस गाने के अलावा भी भोजपुरी सिनेमा के कई गानों के व्यूज मिलियन में रहे हैं .

‘लगावे लू लिपस्टिक’

सिंगर पवन सिंह का गाना ‘लगावे लू लिपस्टिक’ तो खूब सुर्खियों में रहा है. हर पार्टी फंक्शन में भी बजता ही है. ये सभी पार्टियों की जान बन चुका है. इस गाने ने सभी रिकोर्ड्स भी तोड़ डाले थे. जिसके बाद पवन सिंह की अवाज को भी खूब पसंद किया गया था. यह गाना अमेरिका में भी काफ़ी मशहूर हुआ था. पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा में ‘पावरस्टार’ के नाम से जाना जाता है. यह गाना ही उन्‍हें ऊंचाई की बुलंदी तक पहुंचाया. 

‘रातें दिया बुताके’

अकसर भोजपुरी गानों को अश्‍लील माना जाता है लेकिन गांव देहात की शादियों में आज भी शादियों की असली रौनक इन्‍हीं गानों से होती है. रातें दिया बुताके भी भोजपुरी के सुपर हिट गानों में से एक है. इस गाने की खास बात यह है कि इसे पवन सिंह ने गाया है और इसके साथ इसमें डांस भी किया. इस गाने से ही आम्रपाली दुबे और पवन सिंह की स्‍टार जोड़ी हिट हुई थी. ये गाना उनकी फिल्म ‘सत्या’ का है. जिसके लाखों  व्यूज मिले और पौपुलर हुआ. पवन सिंह के साथसाथ इस गाने को इंदु सोनाली और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है. गाने की कोरियोग्राफिक रामदेवन ने किया है.

‘ले ले आई कोका कोला’

भोजपुरी सिनेमा के अलावा कुछ गानों के मशहूर होने के पीछे यूट्यूब चैनल का भी हाथ है.   ‘ले ले आई कोका कोला’ (Le Le Aayi Coca Cola) गाने को यूट्यूब चैनल से अप्रैल 2022 जारी किया गया था जिस पर अब तक 160 मिलियन्स से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह बिहार और यूपी में सबसे ज्यादा बजने वाला गाना है. इस वीडियो में सोना पांडे और खेसारी की कैमिस्ट्री लोगों को पसंद आती है . इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है. अभी तक इसे 321 मिलियन व्यूज मिल चुके है.

‘लाल घाघरा’ गाना

‘लाल घाघरा’ गाने को 65 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. सिंगर और एक्‍टर पवन सिंह और शिल्पी की ट्यूनिंग तो इस गाने में खूब पसंद की गई.  भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का गाना ‘लाल घाघरा’ यूट्यूब पर लगातार वायरल हुआ. ये गाना आते ही सभी पार्टियों की जान बन गया. इस गाने को यूट्यूब पर अब भी लोग लाइक और कमेंट्स मिल रहे हैं.

‘हरी हरी ओढ़नी’ गाना

इस गाने के निर्माता धीरज सिंह हैं. ‘हरी हरी ओढ़नी’ गाने में पवन सिंह के साथ अनुपमा यादव ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि गाने को 19 दिन में ही 100 मिलियन का व्यूज मिल चुके थे. गाना चार नवंबर 2022 को रिलीज हुआ था और आज भी बेहद पौपुलर है. बिहार में ये गाना घर घर में शादियों के फंक्शन में बजाया जाता है. इस गाने को कोरियोग्राफर अमित चावला ने किया हैं. इस गाने को सुनने के बाद हर कोई झूमने पर मजबूर हो जाता है, चाहे उसे डांस आता हो या नहीं

‘दो घूंट’ गाना

‘दो घूंट’ गाना खेसारी लाल यादव का गाया हुआ है जिसमें उन्होंने खुद एक्टिंग भी किया है. ये साल 2022 में रिलीज हुआ था. ये गाने 1973 में आई बौलीवुड फ़िल्म ‘झील के उस पार’ के गाने ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी’ का भोजपुरी वर्जन है. जो बौलीवुड में बेहद पौपुलर है.  भोजपुरी में तो सभी गानों को हिला कर रख दिया. इस गानें में खेसारी लाल यादव पुलिस औफ़िसर के किरदार में हैं और नम्रता मल्ला ठुमके लगाती हुई नज़र आ रही हैं. इस गाने में शिल्पी राज ने भी अपनी आवाज दी है. गाने का म्यूज़िक शुभम राज ने दिया है और इसके बोल अजीत मंडल ने लिखे हैं. कोरियोग्राफ़ लक्की विश्वकर्मा ने किया है. रिलीज़ होने के 12 घंटों के अंदर ही इस गाने को 26 लाख 51 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके थे. इस गाने में खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला की कैमिस्ट्री को फ़ैंस ने काफ़ी पसंद किया था.

‘मुंहवा से हेलो हेलो’ गाने पर रानी चटर्जी ने मचाया बवाल, साजिद खान ने पूछा था ब्रैस्ट का साइज

भोजपुरी सिनेमा की पौपुलर एक्ट्रैस रानी चटर्जी के जबरदस्त गाने और एक्टिंग ने उनके फैंस को दीवाना बना रखा है. रानी चटर्जी की पौपुलैरिटी उनके गानों से ही हैं. रानी का भोजपुरी सिनेमा ने बड़ा नाम है. उन्होंने भोजपुरी फैंस को सालोंसाल एंटरटेन किया है. रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन के नाम से भी जाना जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

एक्ट्रैस की फैन फोलोइंग भी काफी ज्यादा है. फैंस रानी चटर्जी के गानों और फिल्मों को काफी पसंद करते हैं. इनके गाने भी यूट्यूब पर बेहद फेमस है जो कि आते ही छा जाते हैं. इस आर्टिकल में रानी चटर्जी के सुपरहिट गानों के बारे में बताएंगे साथ ही रानी का नाम किन कंट्रौवर्सीज में आया है इस बारे में भी बताएंगे.

रानी चटर्जी का ‘दुश्मन बनल जमाना’ गाना सुपरडुपर हिट हुआ था. इस गाने को यूट्यूब पर 61 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में रानी चटर्जी के अपोजिट खेसारी लाल यादव नजर आए थे. सबसे खास बात ये है कि इस गाने को खेसारी लाल यादव ने आवाज दी है. इस गाने में रानी कहर ढाती हुई दिखाई देती है.

गाना ‘मौका के लाभ ला’

रानी चटर्जी का गाना ‘मौका के लाभ ला’ भी बहुत पसंद किया गया. इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदू सोनाली दोनों ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं और म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है. इस गाने पर 45 मिलियन व्यूज आए.

‘मुंहवा से हेलो हेलो’ सौन्ग

‘मुंहवा से हेलो हेलो’ गाना यूट्यूब के पौपुलर गानों की लिस्ट में शुमार है. इस गाने में रानी चटर्जी के ठुमके मस्त है. यह गाना हिंदी फिल्म के किसी भी आइटम सौंग पर भारी है. इस गाने को भी लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले. इस गाने में रानी चटर्जी के अपोजिट पवन सिंह नजर आए. गाने में दोनों के डांस की कैमिस्ट्री देखने लायक थी. ‘मुंहवा से हेलो हेलो’ गाने को खुद पवन सिंह ने आवाज दी है.

भोजपुरी का ‘पातर पातर पियवा के’ गाना

एक्ट्रैस रानी चटर्जी का ‘पातर पातर पियवा के’ गाना भोजपुरी फैंस का काफी पसंदीदा गाना है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और कल्पना ने गाया. इस गाने में रानी चटर्जी के साथ खेसारी लाल यादव भी नजर आए. यूट्यूब पर इस गाने को 17 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. ‘पातर पातर पियवा के’ गाने के लिरिक्स प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं.

रानी चटर्जी जितना अपनी एक्टिंग, गाने और करियर की वजह सेत लोगों के दिलों पर राज करती है. उतना ही रानी अपने विवादों की वजह से छाई रहती है. रानी कई बार कंट्रोवर्सी में आ चुकी है. करियर के शुरुआती दिनों में वे डायरेक्टर और एक्टर के साथ विवादों में आई है. उन्हें अपने करियर में छेड़छाड़ का भी सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं अपने रिश्ते में भी मारपीट के घेरे में आई.

पवन सिंह के साथ रिलेशन में हुई मारपीट

एक्ट्रैस ने एक बार खुद इस बात का खुलासा किया था वह और पवन सिंह केवल कलाकार के तौर पर काम करते हैं इससे ज्यादा कुछ नहीं लेकिन मामला तब सुर्खियों में आया जब एक्ट्रैस एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा कि वह एक भोजपुरी एक्टर को डेट कर रही थी लेकिन उसने उनके साथ गालीगलौज और मारपीट की जिसके बाद उन्होंने ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद दोनों को आज तक साथ काम करते नहीं देखा गया. जिस बात से साफ था कि वह पवन सिंह को लेकर ही निशाना साध रही थी.

डायरेक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

इसके अलावा भोजपुरी एक्ट्रैस रानी चटर्जी ने बौलीवुड के एक जानेमाने फिल्म निर्देशक और निर्माता पर भी कई गंभीर आरोप लगा कर सनसनी फैला दी थी. यह निर्देशक कोई और नहीं बल्कि साजिद खान (Sajid Khan) थे. बिग बौस 16 में जाने से काफी विवाद भी हुआ था. रानी चटर्जी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, ‘साजिद की टीम ने साल 2013 में आई फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के समय मुझे कौंटेक्ट किया और मुझे मिलने के लिए अपने घर बुलाया’.

उन्होंने मुझे इस फिल्म में ‘धोखा-धोखा’ आइटम सौन्ग करने का औफर दिया था. इसके लिए मुझे शौर्ट लहंगा पहनना होगा और अपनी टांगें दिखानी होंगी ऐसा कहा. मैं तब ज्यादा डर गई थी, जब उन्होंने मेरे से निजी सवाल पूछने शुरू किए. उन्होंने मेरे ब्रेस्ट का साइज भी पूछा. इसके बाद उन्होंने मेरे बौयफ्रेंड से जुड़े सवाल किए और उसके साथ फिजिकल रिलेशन से जुड़े सवाल भी किए. उनके इन सवालों से मैं पूरी तरह से अनकंफर्टेबल हो गई थी और वहां से चली गई’.

होटल में किया काम तो किसी के साथ हुई छेड़छाड़, ऐसा रहा भोजपुरी एक्ट्रेसेस का करियर

भोजपुरी की एक्ट्रैसेस आज अपने उस मुकाम पर है जहां वह पहुंचना चाहती थी. भोजपुरी की कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जो अपनी कड़ी मेहनत और स्ट्रगल के साथ यहां तक पहुंची है और एक पौपुलर एक्ट्रेस बनीं है. लेकिन इनका यहां तक पहुंचने का सफर असान नहीं रहा है कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जिन्होंने कास्टिंग काउच का भी सामना किया तो, कई एक्ट्रेस ने एक्टिंग से पहली कई तरह की नौकरियां की. जाने भोजपुरी की इन एक्ट्रेस के स्ट्रगल के बारें में जो आज यहां तक पहुंची है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

मोनालिसा ने 120 रुपए के लिए होटल में किया था काम     

एक्ट्रेस मोनालिसा का शरुआती करियर बहुत मुश्किलों से भरा रहा. एक्ट्रेस की कड़ी मेहनत और टैलेंट के चलते आज वे इस मुकाम पर है. लेकिन एक टाइम ऐसा था जब एक्ट्रेस को 120 रुपय की नौकरी के लिए होटल में खड़े होकर काम किया करती थी.

मोनालिसा ने 15 साल की उम्र से ही काम करना शुरु कर दिया था. साथ ही उन्होंने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी. पढ़ाई के साथ उन्होंने टीवी शोज और म्यूजिक एल्बम में काम करना शुरु किया था. मोनालिसा बंगाली हिंदू परिवार से है. उन्होंने भोजपुरी, हिंदी, बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़, और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में काम किया है.

एक बार एक्ट्रेस को सेक्सुअली अब्यूज भी किया गया था, जब वे केवल 11 साल की थी. मोनालिसा कोलकाता में घूमने आई थी. जिस दौरान एक शख्स ने बहाने से उन्हे सेक्सुअली अब्यूज किया था.

सबिया शेख से रानी चटर्जी बनने को मजबूर हुई थी एक्ट्रेस

रानी चटर्जी उन एक्ट्रेसेस में से है जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस है. रानी चटर्जी का असली नाम सबिया शेख है. वे एक मुस्लिम परिवार से थी, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत केवल 14 साल की उम्र में की थी. वे बौलीवुड और भोजपुरी सिनेमा में अपने एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. लेकिन रानी का नाम सबिया शेख क्यों बदल गया. इसके पीछे उनकी दिलचस्प कहानी है.

रानी चटर्जी को फिल्म ससुरा बड़ा पैसे वाला मिली थी. जिसकी शूटिंग गोरखपुर के मंदिर में होनी थी. जिसे लेकर सबको ये चिंता थी कि मंदिर के पंडित को कोई दिक्कत ने की एक्ट्रेस मुस्लिम है जिस वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर ने शबिया का नाम रानी रख दिया. जिसके बाद उन्हे रानी के नाम से ही जाना जाने लगा. Bhojpuri

जब रानी के साथ डायरेक्टर ने की थी छेड़-छाड़

रानी को हिंदी फिल्म के लिए एक बड़े बौलीवुड डायरेक्टर ने बुलाया था तो उनके साथ हरासमेंट हुई थीं.रानी डायरेक्टर से मिलने उनके औफिस गई थी जहां रानी के साथ बहुत बद्तमीजी हुई थी.

अंजना सिंह के लिए उड़ाई गई थी अफवाह कि इन्हें एड्स है

अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली अंजना आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में टौप हीरोइन है. भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस अंजना सिंह ने फिल्मों के साथसाथ कई टेलीविजन सीरियल में भी काम किया है, जिसमें महुआ चैनल पर आने वाला सीरियल “भाग ना बचे कोई” भी शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस बनने से पहले अंजना सिंह कहां जौब किया करती थीं. भोजपुरी सिनेमा में हौट केक के नाम से पहचाने जाने वाली अंजना सिंह एक्टिंग से पहले प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर काम किया करती थीं.

अंजना सिंह की ये जौब डायरेक्टर ने उनके कौन्फिडेंस को देखते हुए दी थी और इस जौब से मिलने वाली सैलरी अंजना के पिता की सैलरी के बराबर थी. अंजना को किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन अंजना अपने टैलेंट के दम पर भोजपुरी हीरोइन है. लेकिन करियर की शुरुआत में अंजना को कंट्रोवर्सी का सामना जरुर करना पड़ा.

भोजपुरी इंडस्ट्री की एक दूसरी हीरोइन ने अंजना सिंह को लेकर एक बड़ी साजिश रची थी और ये जलन के चलते किया गया था. अंजना सिंह के शुरुआती दौर में उनको लेकर इंडस्ट्री में झूठी बातें फैलाई जा रही थीं. किसी ने अंजना सिंह से दूर रहो क्योंकि उसे एड्स हो गया है जैसा खबर फैलाई थी.

iphone पर बने गानें क्यों काट रहे हैं बवाल, गानों का अंदाज है मजाकिया

सभी गानों को शौक रखते है गानें लोगों को स्ट्रेस से दूर रखते है. इसलिए लोग गानें सुनना पसंद करते है फिर किसी भी पार्टी में या शादियों में गानें जरुर बजाएं जाते है, इसमें फैमिली गानें ज्यादा बजाएं जाते है और मजाक मस्ती से जुड़े गानें. वही, आईफोन को लेकर काफी सौन्ग ट्रेंड कर रहे है. जिसमें जीजा साली के मजाक से जुड़ा गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. इस गाने में आईफोन के लिए साली अपने जीजा से कहती हुई नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

फोन दिला दो जीजा जी दीदी जैसा

ये गाना इन दिनों इंस्टा खोलते ही नजर आ रहा है. इस गानें पर ढेरों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये गाना हरियाणवी गाना है. जिसे अनू दूबे और अमृत दूबे ने गाया है. ये गाना 2024 को काफी ट्रेंडी गाना बन चुका है. क्योंकि इस गाने में साली अपने जीजा से आईफोन मांगती नजर आ रही है और बोल रही है कि दीदी जैसा दिला दो. इस तरह से ये हरियाणा में काफी पौपुलर सौन्ग बन चुका है. अब तक इस गानें में 1 मिलियन व्यूज आ चुके है. Film

इसके अलावा भोजपुरी का ‘लेके एप्पल का फोन’ गाना भी आईफोन को लेकर काफी ट्रेंडी गाना है.

आईफोन आज सबकी पसंद बन चुका है इसलिए इस पर गानें भी खूब बनाएं गए है. भोजपुरी में भी ऐसे गानें है जो आईफोन से जुड़े हुए है. यूट्यूब पर भोजपुरी का गाना है ‘लेके एप्पल का फोन’ ट्रेंडी है. इस गानें को गोलू गोल्ड और पुनाता प्रिया ने गाया है. इस गानें के लिरिक्स रजनीश चौबे ने दिए है. इस गानें पर लाखों व्यूज आ चुके है.

बारिश के मौसम में ये भोजपुरी गाने नहीं सुने तो क्या सुना, बना देंगे आपका मूड

बारिश का मौसम शुरू हो चुकी है ये वो मौसम भी है जिसे प्यार का मौसम भी कहा जाता है जो लवर्स का प्यार का एहसास करता है. इस मौसम अगर दो कपल मिल जाएं तो रोमांस दोगुना हो जाता है. लेकिन मौसम की बारिश के साथ प्यार में ओर ज्यादा चारचांद लगाने के लिए ये भी जरुरी है कि कुछ रोमांटिक सौन्ग भी शामिल हो. ऐसे में भोजपुरी के बारिश के सुपरहिट गानें है जिन्हे सुनकर आपका मूड ही बदल जाएगा और आप झूमने लगेंगे या बारिश के मौसम का मजा लेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

वायरल है भोजपुरी गाना ‘बरस गईल रिमझिम सावन’

बारिश के मौसम में भोजपुरी अदाकारा गुंजन पंत का गाना बरस गईल रिमझिम सावन धूम मचा रहा है. इस गाने में गुंजन पंत ने हौट अंदाज में द‍खिया गया है. वह बारिश में रोमांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने को अमन श्लोक और खूशबू जैन ने गाया है जबकि बोल संतोष पूरी ने लिखे हैं.

रोमांस से भरपूर है ‘भीगी भीगी रात के बहाने आ जा’ गाना

भोजपुरी सौन्ग  ‘भीगी रात के बहाने आजा’ का वीडियो इन दिनों इंटरनेट खूब देखा जा रहा है. गाने को भोजपुरी सिंगर खुशबू जैन ने गाया है. इस गाने को संगीत अनिल यादव और अनिल अंजना ने दिया है. गाने के बोलसुबीर सिन्हा द्वारा लिखा गया है.

हिंदी का ‘बारिश बन जाना’ गाना भोजपुरी में भी है वायरल

पावर स्टार पवन सिंह और पायल देव का गाना ‘बारिश बन जाना’ बहुत हिट सौन्ग है. ये गाना हिंदी में भी बहुत फेमस है जिसकी वीडियो में हिना खान और शाहीर शेख है.

‘बारिश के पानी’ भोजपुरी सौन्ग है सुपरहिट

भोजपुरी में बरसात का गाना बारिश के पानी गाना बेहद ही हिट है इस गानें को मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गानें को ‘प्रीति राज जगलर’ ने गाया है.

जरूर देखें ये 5 भोजपुरी फिल्में, एंटरटेनमेंट का है तड़का

फिल्मी दुनिया में भोजपुरी बौलीवुड के मुकाबले कम हो, लेकिन इनकी फिल्में और गानों के लोग आज भी शौकीन है. भोजपुरी इंडस्ट्री के फैंस कम नहीं हैं. भोजपुरी फिल्मों और गानों को लेकर भी क्रेज बढ़ता जा रहा है. खास बात ये है कि किसी भी शादी फंक्शन में ऐसा नहीं होता है जहां भोजपुरी गानें न बजते हो या फिल्मों के जिक्र न होता हो. लेकिन भोजपुरी सिनेमा कहीं न कहीं दर्शकों के बीच अश्लीलता फैलाता है इस तरह के आरोप भी लगते रहते है. हालांकि भोजपुरी की कई ऐसी फिल्में भी है जिन्होंने पारिवारिक और मनोंजन फैलाने का काम किया है. जिन्हे भोजपुरी की आइकोनिक फिल्में कहा जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


आइए आपको बताते हैं भोजपुरी की 5 ऐसी फिल्में जिनमें एक्शन इमोशन और ड्रामा देखने लायक है. यह सभी पारिवारिक फिल्में हैं जिन्हें आप घर में अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं.

ससुरा बड़ा पैसा वाला

अब बीजेपी के सांसद और राजनीति में नामी चेहरा बन चुके मनोज तिवारी की फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला भोजपुरी की बेस्ट फिल्म मानी जाती है. मनोज तिवारी के साथ अभिनेत्री रानी चटर्जी थीं. ये फिल्म ब्लौकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म ने 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह एक पारिवारिक फिल्म है. 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म को अगर आपने अब तक नहीं देखा तो जरूर देखिए.

नदिया के पार

फिल्म नदिया के पार भोजपुरी की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. ये फिल्म पूरी तरह पारिवारिक फिल्म थी, जिसे आज भी बड़े चाव से देखा जाता है. जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब टिकट खिड़की पर घंटों खड़े होकर लोग इस फिल्म के टिकट के लिए मशक्कत करते थे. यह फिल्म न केवल उत्तर प्रदेश और बिहार में, बल्कि पूरे देश में ब्लौकबस्टर साबित हुई.

धरती कहे पुकार के

साल 2006 में आई फिल्म धरती कहे पुकार के आज भी भोजपुरी की पसंदीदा फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म में मनोज तिवारी के अलावा बौलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन भी है. फिल्म को असलम शेख ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म बेहद ही इमोश्नल फिल्म है.

गंगा देवी

बड़े सितारों से सजी फिल्म ‘गंगा देवी’ साल 2006 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया भादुड़ी, नगमा, निरहुआ, गुलशन ग्रोवर जैसे बड़े कलाकार शामिल थे और फिल्म ने करीब 35 करोड़ का बिजनेस किया था.

निरहुआ हिंदुस्तानी

‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ दिनेश लाल यादव की 50वीं फिल्म थी. सतीश चंद्र जैन निर्देशित इस फिल्म में वे पहली बार आम्रपाली दुबे के साथ नजर आए थे. साल 2014 में आई इस फिल्म ने 14 करोड़ रुपये का ​व्यवसाय किया था.

ओ राजाजी’ गाने ने ‘पंचायत 3’ की पौपुलरिटी में उफान, सिंगर के बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान

पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन आ गया है. ये सीजन भी खूब सुर्खियों में है. इसके निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा हैं. यह कहानी इंजीनियरिंग किये हुए लड़के की है जो बेहतर नौकरी की तलाश में ग्राम पंचायत का सचिव बनकर उत्तर प्रदेश के फुलेरा गाँव में जाता है. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के महोदिया गांव में स्थित एक वास्तविक पंचायत कार्यालय है वहाँ इस सीरीज की शूटिंग की गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


पंचायत सीजन 3, पिछले सीजन के विपरीतअधिक हिंसक मोड़ लेती है. पात्र हाथापाई और गोलीबारी करते नजर आए हैं जबकि पिछले सीजन में फुलेरा की सुंदरता को दिखाया गया था. सीजन 3 ने भारत के गांव के हिंसक पक्ष पर जोर डाला है. इस सीजन के गाने भी खूब चर्चा में रहे है. ‘पंचायत 3’ में 3 से 4 गाने हैं, जो बेहद मशहूर हुए. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला गाना रहा है ‘ओ राजाजी’. इसे सिंगर मनोज तिवारी ने गाया है.

सीजन 3 में एक सोहर गीत लोगों को बहुत पसंद किया जा रहा है जबकि इस गीत का एक वर्जन पहले भी यूपीबिहार में खूब चला था. इस पर खूब सारे रील्स बनाए जा रहे हैंलेकिन इस सोहर गीत की खासियत है कि इसे भोजपुरी नहीं बोलनेसमझने वाले भी इसे खूब सुन रहे हैं. इस गीत के बोल हैं – ‘ अइसन मनोहर मंगल मूरत, सुहावनि सुंदर सूरति हो, हे राजाजी, हे राजा जी’  बता दें बाकि गानों के मुकाबले ये गाना ज्यादा हिट हुआ है. बच्चा होने की खुशी में गाए जाने वाले गीत को बिहारयूपी में सोहर के नाम से जानते हैं.

इसके अलावा भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी ने भोजपुरी में कई गाने गए हैंजो काफी हिट हुए  थे , उनके गानों की लिस्ट में ‘रिंकिया के पापा’ गाना भी बेहद मशहूर है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इनके अलावा ‘इंटरनेशनल लिट्टी चोखा’ गाना भी पौपुलर हुआ था.

होली पर छा रहे भोजपुरी के रंग से भरे गीत, फैंस मचा रहे हैं हुड़दंग

इस साल 25 मार्च को देशभर में होली मनाई जाएगी, पर इस त्योहार की खुमारी अभी से चढ़ चुकी है. पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री मानो रंग और गुलाल से सराबोर है. होली से जुड़े गानों की लाइन सी लग गई है. अब सुपरस्‍टार सिंगर और ऐक्‍टर खेसारी लाल यादव को ही देख लो, जिन्होंने अपना नया भोजपुरी होली गीत ‘मामला चोरी के’ शुक्रवार, 16 फरवरी, 2024 को ही रिलीज कर दिया था.

भोजपुरी गाने ‘मामला चोरी के’ को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी की धमाकेदार गायिका श‍िल्‍पी राज के साथ मिल कर गाया है. इस के म्‍यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ खूबसूरत सपना चौहान नजर आ रही हैं.

इस गाने में सपना चौहान बताती हैं कि घर में एक चोर घुस आया था, जिस ने बेशर्मी के साथ उन की चोली चोरी कर ली और जब वे सो रही थीं, तब चोर ने उन पर रंग डाल दिया.

इसी तरह भोजपुरी हीरो अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह का होली का गाना ‘जानू रंगवा डाले आईब’ भी रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में कल्लू पारुल यादव के साथ नजर आए हैं. फैंस को इस गाने का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.

वैसे, 26 फरवरी, 2024 को खेसारी लाल यादव का भी नया होली गीत रिलीज हुआ था, जिस का टाइटल ‘सड़‍िया संभाला’ है. यह गाना खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह की नई फिल्‍म ‘प्‍यार के बंधन’ से है.

इस गीत को खेसारी लाल यादव ने अलका झा के साथ मिल कर गाया है. गीत के बोल विजय निर्मल ने लिखे हैं, जबकि म्‍यूजिक ओम झा का है.

इसी तरह नीलकमल सिंह का नया गाना ‘देवरा होली में मले साबुन’ भी रिलीज हुआ है. इस गाने को ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ चैनल ने रिलीज किया है. इस गाने को नीलकमल सिंह ने अकेले ही गाया है. इस के म्‍यूजिक वीडियो में उन के साथ नीलम गिरी नजर आ रही हैं.

खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला का नया गाना हुआ हिट, कमेस्ट्री ने मचाया धमाल

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) अपने गानों और एक्टिंग के लिए खूब जाने जाते है. जिस वजह से वे हमेशा सुर्खियों में बने रहते है. यूट्यूब (Youtube) पर खेसारी लाल यादव का सिक्का चलता है. इसी बीच खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. उनका एक गाना सामने आया है, जिसमें वो भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की बोल्डनेस क्वीन नम्रता मल्ला (Namrata Malla) के साथ दिल खोलकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Annapurna Films (@annapurna.films)


खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला की जोड़ी को तो लोग खूब पहचानते है. दोनों की जोड़ी पर्दे पर खूब धमाल मचाती है. ऐसे में एक बार फिर दोनों कमाल दिखाते हुए नजर आ रहे है. जो कि उनके एक नए वीडियो सॉन्ग में कर रहे है. जी हां, ‘कमर के कमाई’ गाना  हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में नम्रता मल्ला अपने लटके-झटके दिखा रही हैं. दोनों इस गाने में जमकर डांस कर रहे है. लोगों को इन दोनों का अंदाज काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि खेसारी और नम्रता के इस गाने को काफी कम समय में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

आपको बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह और नम्रता मल्ला का गाना हथियार रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. इस गाने में पवन सिंह और नम्रता मल्ला की केमिस्ट्री देखने लायक थी. पवन सिंह और नम्रता मल्ला ने इससे पहले लाल घाघरा सॉन्ग में काम किया था. बताते चलें कि नम्रता मल्ला का अंदाज इतना कातिलाना है कि हर कोई घायल हो जाता है. नम्रता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस को विजुअल ट्रीट देती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें