फिल्मी दुनिया में भोजपुरी बौलीवुड के मुकाबले कम हो, लेकिन इनकी फिल्में और गानों के लोग आज भी शौकीन है. भोजपुरी इंडस्ट्री के फैंस कम नहीं हैं. भोजपुरी फिल्मों और गानों को लेकर भी क्रेज बढ़ता जा रहा है. खास बात ये है कि किसी भी शादी फंक्शन में ऐसा नहीं होता है जहां भोजपुरी गानें न बजते हो या फिल्मों के जिक्र न होता हो. लेकिन भोजपुरी सिनेमा कहीं न कहीं दर्शकों के बीच अश्लीलता फैलाता है इस तरह के आरोप भी लगते रहते है. हालांकि भोजपुरी की कई ऐसी फिल्में भी है जिन्होंने पारिवारिक और मनोंजन फैलाने का काम किया है. जिन्हे भोजपुरी की आइकोनिक फिल्में कहा जाता है.
View this post on Instagram
आइए आपको बताते हैं भोजपुरी की 5 ऐसी फिल्में जिनमें एक्शन इमोशन और ड्रामा देखने लायक है. यह सभी पारिवारिक फिल्में हैं जिन्हें आप घर में अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं.
ससुरा बड़ा पैसा वाला
अब बीजेपी के सांसद और राजनीति में नामी चेहरा बन चुके मनोज तिवारी की फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला भोजपुरी की बेस्ट फिल्म मानी जाती है. मनोज तिवारी के साथ अभिनेत्री रानी चटर्जी थीं. ये फिल्म ब्लौकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म ने 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह एक पारिवारिक फिल्म है. 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म को अगर आपने अब तक नहीं देखा तो जरूर देखिए.
नदिया के पार
फिल्म नदिया के पार भोजपुरी की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. ये फिल्म पूरी तरह पारिवारिक फिल्म थी, जिसे आज भी बड़े चाव से देखा जाता है. जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब टिकट खिड़की पर घंटों खड़े होकर लोग इस फिल्म के टिकट के लिए मशक्कत करते थे. यह फिल्म न केवल उत्तर प्रदेश और बिहार में, बल्कि पूरे देश में ब्लौकबस्टर साबित हुई.