पवन-अक्षरा: इस भोजपुरी जोड़ी की केमिस्ट्री के दिवाने है फैंस

भौजपुरी फिल्मों की जोड़ियों में एक ऐसी भी जोड़ी हैं जिन्होंने अपनी केमेस्ट्री से ना सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि उस दिल में एक खास जगह भी बनाईं. फैंस ही नही खुद फिल्म निर्माता भी इस जोड़ी को साथ में कम देना चाहते है जिससे उनकी फैम फौलोविंग फिल्म के प्रमोशन में काम आती रहे. इस जोड़ी ने 2012 से लेकर 2017 तक काफी फिल्में की जिसे  फैंस ने काफी पसंद किया है. ये जोड़ी है पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जिसने भौजपुरी इंडस्ट्री को काफी हीट फिल्में दी है.

फैंस की पहली पसंद ये दोनों

बात उनके फैन फौलोविंग की करे तो दोनों काफी दिलों पर राज करते हैं. इंस्टाग्राम हो या फेसबुक, इन दोनों की फैन फौलोविंग देखते ही बनती है. अक्षरा सिंह के अकेले इंस्टाग्राम पर 720 हजार फौलोवर्स है वही पवन सिंह के 287 हजार फौलोवर्स हैं. दोनों की ये जोड़ी ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफौम पर भी छाई हुई है.

गाने भी है काफी फैमस  

इन दोनो की गाने की बात की जाए तो यू-ट्यूब पर इनकी कई वीडियोंज को करोड़ो लोगों ने पसंद किया है. ‘तबाह कईलू गौरी’ उनके फैमस गानो में शूमार है.

कुछ बेहद पसंदीदा फिल्में

इस जोड़ी ने यू तो कई सारी हिट फिल्में दी है पर उनकी कुछ फिल्में बहुत खास है जिसे फैंस ने काफी प्यार दिया. ‘बजरंग’, ‘बनारस वाली’ ,‘प्रतिज्ञा’, ‘त्रिदेवी’ और ‘सरकार राज’ फैंस को काफी पसंद आई.

लोगों के दिल पर राज करती है भोजपुरी फिल्मों की ये जोड़ी

रवि किशन और रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों के वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सभी दिल जीता. दोनों की जोड़ी ने औनस्क्रीन वो कमाल दिखाया की सभी उनके दिवाने हो गए. रवि और रानी ने साथ में कई फिल्में की हैं जिसके बाद ये जोड़ी भोजपुरी फिल्मों हिट जोड़ी में शुमार हो गई. एक और जहा रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के बिग बी कहे जाते है वही रानी लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

यहा से की शुरुआत

रानी ने अपने कैरियर की शुरुआत “ससुरा बड़ा पइसा वाला” से की, जो भोजपुरी फिल्मों की सुपर हिट फिल्मों में से एक है. 2013 भोजपुरी फिल्म अवार्ड में रानी को “बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड” मिला. इसके बाद मौरीशस में आयोजित एगो फिल्म अवार्ड में उनकों “बेस्ट पौपुलर एक्ट्रेस अवार्ड” से सम्मानित किया गया. वही रवि किशन ने साल 1992 मे आई फिल्म “पितांबर” से की. रवि नी भी कई अवार्ड अपने नाम किए हैं. हाल फिलहाल में रवि राजनीति में भी उतर आए हैं.

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday @ravikishann #birthday #boy #blessd

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

 

View this post on Instagram

 

Happy dhanteras all of you #enjoy #festival #family #lovelive

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

फैम फौलोविंग में सबसे आगे

बात इनके फैम फौलोविंग की करे तो दोनों के इंस्टाग्राम पर काफी पौपुलर हैं, रवि के इंस्टाग्राम पर 74.6 हजार फौलोवर हैं. वही रानी के 367 हजार फौलोवर हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फैंस के लिए वो टाइम-टाइम पर अपनी फोटोज शेयर की.

फिल्में और वीडियों पर रहे हिट

‘छपरा की प्रेम कहानी’, ‘जोड़ी नं. 1’, ‘ज्वालामंडी’, और ‘हम का  जानी’ कुछ ऐसी वीडियोंज हैं जिसने यू- ट्यूब पर काफी पौपुलर हैं.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें