Bhojpuri Hot Actresses: ये हैं भोजपुरी सिनेमा की सब से हौट ऐक्ट्रैसेस

Bhojpuri Hot Actresses: भोजपुरी सिनेमा और भोजपुरी फिल्मों के चाहने वालों की संख्या लाखोंकरोड़ों मे है. ज्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को भोजपुरी सिनेमा काफी पसंद आता है और इस का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि भोजपुरी ऐक्ट्रैसेस दिखने में काफी हौट होती हैं और परदे पर भी उन का अंदाज काफी बोल्ड रहता है. देखा जाए तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अब बोल्ड सीन पहले के मुकाबले काफी कम देखने को मिलते हैं लेकिन आज भी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग भोजपुरी स्टार्स के दीवाने हैं.

आज हम आप को बताएंगे उन हसीनाओं के बारे में जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपने हुस्न से तबाही मचा रखी है.

नम्रता मल्ला (Namrita Malla)

नम्रता मल्ला भोजपुरी सिनेमा का जानामाना नाम हैं और इन्होंने तो अपनी अदाओं से लाखों लोगों को दीवाना बना रखा है. नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और आएदिन अपनी हौटनैस से फैंस को अपनी तरफ आकर्षित करती रहती हैं. नम्रता मल्ला ऐक्ट्रैस होने के साथसाथ एक अच्छी डांसर भी हैं और अपने हौट अंदाज में डांस कर वे किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं.

मोनालिसा (Monalisa)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

भोजपुरी इंडस्ट्री की बात हो और मोनालिसा का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता. मोनालिसा को भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है. मोनालिसा भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने बोल्ड फोटोशूट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. मोनालिसा ने न सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में काम किया है, बल्कि उन्होंने हिंदी सीरियल्स में भी काम कर अपनी पहचान बनाई है.

रानी चटर्जी (rani Chatterjee)

भोजपुरी सिनेमा की रानी मुखर्जी कहे जाने वाली ऐक्ट्रैस रानी चटर्जी की फैन फौलोइंग के तो क्या ही कहने. रानी चटर्जी ने भोजपुरी फिल्मों में एक से एक बोल्ड सीन दिए हैं. और तो और वे अपनी फिटनैस का भी काफी खयाल रखती हैं. रानी चटर्जी के चार्म की तो दुनिया दीवानी है और लुक्स के साथसाथ उन की ऐक्टिंग भी फैंस को काफी पसंद आती है.

अक्षरा सिंह (Akshara Singh)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानीमानी ऐक्ट्रैस अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए उन के फैंस हर समय बेकरार रहते हैं. अक्षरा सिंह ने भोजपुरी फिल्मों में ऐक्टर पवन सिंह के साथ काफी बार बोल्ड सीन किए हैं. अक्षरा सिंह दिखने में भी काफी हौट हैं और उन के फिगर के तो क्या ही कहने. अक्षरा सिंह अकसर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड फोटोशूट्स और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस भी जम कर पसंद करते हैं.

Bhojpuri Interview: भोजपुरी में छोटी और कुंठित फिल्में बन रही हैं – अवधेश मिश्रा

Bhojpuri Interview: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में खलनायक का किरदार निभाने वाले कई ऐसे चेहरे हैं, जिन को परदे पर देख कर डर लगने लगता है. उन्हीं एक्टरों में से एक हैं अवधेश मिश्र, जो रविकिशन के बाद भोजपुरी के ऐसे ऐक्टर है, जिन्होंने भोजपुरी के साथसाथ तमिल सिनेमा और बौलीवुड में भी अपने दमदार रोल से दर्शकों के ऊपर अमिट छाप छोड़ी है.

अवधेश मिश्रा खलनायक के रूप में जितनी बार भी परदे पर नजर आते हैं, दर्शकों का रोमांच उतना ज्यादा बढ़ता जाता है. भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में खलनायक का किरदार निभाने में उन का कोई सानी नहीं है. उन की खलनायकी से दर्शक स्क्रीन के सामने जोश में भर उठते हैं. भोजपुरिया बैल्ट में विलेन के रूप में अवधेश मिश्र की तुलना बौलीवुड के अमरीश पुरी और आशुतोष राणा जैसे ऐक्टरों से की जाती है. उन्होंने साल 2014 में तमिल फिल्म ‘पूजाई’ और साल 2015 में बौलीवुड फिल्म ‘डर्टी पौलिटिक्स’ में लीड विलेन के रूप में दर्शकों का मन मोह लिया था. उन के फिल्मी सफर को ले कर लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :

भोजपुरी फिल्मों में आप का शुरुआती सफर कैसा रहा?

जब मैं ने सिनेमा इंडस्ट्री में कदम रखा, तो शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा. लेकिन उस बुरे वक्त में मेरी पत्नी ने हाथ थाम कर मेरा मनोबल बढ़ाया. फिर समय ने पलटी ली और मुझे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री सहित तमिल और हिंदी फिल्मों में लीड विलेन के तौर पर काम मिलना शुरू हुआ.

आज भोजपुरी सिनेमा केवल टैलीविजन और यूट्यूब तक ही सिमट कर रह गया है. इस की क्या वजह है?

भोजपुरी में पहले जब फिल्में बनती थीं, तो सिनेमाहाल में रिलीज होती थीं. आजकल भोजपुरी में फिल्में ही नहीं, बल्कि टैली फिल्में बन रही हैं, जो टैलीविजन पर प्रसारित और रिलीज होती हैं. इस की 80 फीसदी औडियंस औरतें हैं. जब किसी खास औडियंस को ध्यान में रख कर एक ही ढर्रे पर फिल्में बनेंगी, तो ये फिल्में सिनेमाहाल तक नहीं जा पाती हैं. यही वजह है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री दूसरी फिल्म इंडस्ट्री से काफी पीछे छूट गई है.

आप ने दूसरी फिल्म इंडस्ट्री से भोजपुरी के पिछड़ने की बात कही है. भोजपुरी फिल्में कहां पीछे छूट रही है?

भोजपुरी फिल्में साउथ और बौलीवुड की फिल्मों से बहुत पीछे छूट चुकी हैं. दूसरी फिल्म इंडस्ट्री में माहिर डायरैक्टर और कलाकार होते हैं, वहां सिनेमा को बहुत ऊंचा दर्जा दिया जाता है, जबकि भोजपुरी सिनेमा को नाम और पैसा कमाने का जरीया मान लिया गया है. दूसरी फिल्म इंडस्ट्री के लोग सिनेमा के लिए कुछ भी कर सकते हैं, जबकि भोजपुरी वाले खुद के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

आप भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री को किस मुकाम पर देख पा रहे हैं?

पहली बात तो यह कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री नाम की कोई चीज बची ही नहीं है, क्योंकि कुछ लोगों ने इसे फिल्म इंडस्ट्री से अलबम इंडस्ट्री बना दिया है.

क्या वजह है कि भोजपुरी फिल्मों के मूल दर्शक भोजपुरी सिनेमा से कटते जा रहे हैं?

यहां के सिंगर्स ने भोजपुरी सिनेमा को दर्शक की जगह श्रोता बना दिया है. इसलिए भोजपुरी के लिए अच्छा सोचने और करने वालों को फिर से भोजपुरी सिनेमा के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी. मैं ने भोजपुरी सिनेमा के जीवनकाल में एक भोजपुरी कलाकार, निर्माता और निर्देशक के तौर पर बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन अब लड़ाई और भी गंभीर है.

पिछले कुछ सालों से सासबहू वाले एकजैसे टाइटिल की बाढ़ सी आ गई है. इस की क्या वजह है?

भोजपुरी फिल्मों का टाइटिल जो है, भोजपुरिया बैल्ट की औरतों को देख कर तय किया जा रहा है. भोजपुरिया बैल्ट में सास, बहू, ननद, भौजाई वगैरह के रिश्ते में खटास और कुंठा बढ़ती जा रही है. समाज जिस कुंठा से घिरा हुआ है, भोजपुरी में उसी कुंठा को टारगेट कर के फिल्में बन रही हैं.

महिला दर्शक फिल्मों के कैरेक्टर की जगह खुद को रख कर देखती हैं, इसलिए सासबहू वाली फिल्में ज्यादा पसंद की जा रही हैं. मेरा मानना है कि भोजपुरी में छोटी और कुंठित फिल्में बन रही हैं.

जब फिल्में सिनेमाहाल में रिलीज नहीं हो रही हैं, तो इन की कामयाबी का पैमाना कैसे मापा जाता है?

भोजपुरी फिल्मों की कामयाबी का पैमाना आजकल टैलीविजन के पैमाने पर निर्भर है, जिसे हम टीआरपी और जीआरपी के नाम से जानते हैं. लेकिन फिल्में कामयाबी मापने का यह पैमाना मु?ो मजाक जैसा लगता है.

आप की तुलना अमरीश पुरी और आशुतोष राणा जैसे दिग्गज विलेन से की जाती है. यह सुन कर आप को कैसा लगता है?

मेरी तुलना जब भी अमरीश पुरी और आशुतोष राणा जैसे कलाकारों से होती है, तो दुख होता है. क्योंकि यहां एक घटिया से घटिया अलबम भी मिलियन में देखा जाता है और अच्छे विषय, अच्छे कलाकारों व तकनीकी के साथ बनी फिल्म को दर्शक ही नहीं मिलते हैं. टीआरपी, जीआरपी और मिलियन के जमाने में सब मजाक लगने लगा है. इसलिए मेरा मानना है कि मैं अवधेश मिश्र ही रहूं और उसी रूप में मेरी पहचान हो.

उत्तर प्रदेश की तुलना में बिहार में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग न होने की कोई खास वजह?

पिछले कई सालों से बिहार में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग थम सी गई गई है. फिल्मकार बिहार सरकार के असहयोगी रवैए के चलते बिहार का रुख नहीं करते हैं, जबकि बिहार में सब से ज्यादा भोजपुरी फिल्में देखी जाती हैं.

हाल ही में भोजपुरी जगत के कुछ लोगों ने बिहार सरकार से मुलाकात की थी. आशा है, जल्दी ही बिहार में फिर से भोजपुरी शूटिंग की शुरुआत होगी. फिल्म प्रोत्साहन के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार बहुत अच्छी है.

भोजपुरी सिनेमा को पीछे धकेलने में आप किस को दोषी मानते हैं?

भोजपुरी सिनेमा को पीछे धकेलने में केवल दोषी आजकल के सिंगर्स हैं, जिन्होंने भोजपुरी को बहुत पीछे धकेल दिया है.

Bhojpuri Interview : मैं रेप और गालीगलौज के सीन नहीं करना चाहूंगा – देव सिंह

Bhojpuri Interview : भोजपुरी सिनेमा में अपनी संवाद अदायगी और बेहतरीन अदाकारी से अलग पहचान बनाने वाले कलाकार देव सिंह की तुलना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पंकज त्रिपाठी से की जाती है. भोजपुरिया दर्शकों का मानना है कि देव सिंह की ऐक्टिंग हूबहू पंकज त्रिपाठी जैसी है.

देव सिंह का शुरुआती संघर्ष और छोटेछोटे रोल, फिर विलेन के किरदार और फिर बतौर लीड हीरो के रोल में भोजपुरी सिनेमा देखने वालों को उन का मुरीद बना लेते हैं. देव सिंह ने बीते साल फिल्म ‘सिंह साहब : द राइजिंग’ के जरीए एक बायोपिक में सिंह साहब के रोल में जान फूंक दी थी, जिस के लिए उन्हें 5वें ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ में बैस्ट ऐक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

देव सिंह से एक फिल्म के सैट पर हुई मुलाकात में उन के फिल्म कैरियर पर ढेर सारी बातें हुईं. पेश हैं, उसी के खास अंश :

जिस भोजपुरिया समाज से आप को पहचान मिली, उस सामाजिक कर्ज को चुकाने की दिशा में क्या आप कोई काम कर रहे हैं?

मेरी कोशिश रहेगी कि जिस भोजपुरी समाज ने मु झे इतना प्यार और इज्जत दी है, उस की उम्मीदों पर खरा उतरूं. मैं अपने भोजपुरी समाज के लोगों के काम आ सकूं, ऐसी मेरी पूरी कोशिश रहती है.
किसी भी काम का क्रैडिट लेना अब आप के लिए कितना जरूरी हो गया है?

अगर आप ने अच्छा काम किया है, तो उस का क्रैडिट मिलना भी जरूरी है. अगर आप के अच्छे काम की तारीफ नहीं होती है, तो आप पीछे छूट जाएंगे. मेरा मानना है कि जब भी कोई अच्छा काम करे, तो उस की तारीफ होनी ही चाहिए.

मेरे लिए मेरी अच्छी ऐक्टिंग का क्रैडिट मिलना माने रखता है, इसलिए मैं चाहता हूं कि जब भी मैं किसी फिल्म में अच्छी ऐक्टिंग करूं, मेरी संवाद अदायगी अच्छी हो, मेरे रोल के चलते फिल्में हिट हों, तो उस का क्रैडिट मुझे भी मिले.

बायोपिक फिल्म के कमर्शियल पहलू को देखते हुए क्या आगे भी आप इस तरह की फिल्मों को चुनेंगे?

मैं हमेशा चाहता हूं कि हर बार कुछ नया करूं. लेकिन पिछले कुछ सालों से भोजपुरी सिनेमा में महिला प्रधान फिल्में ज्यादा बन रही हैं. ऐसे में बायोपिक फिल्मों के बनने की उम्मीद कम होती जा रही है.

मैं तो यह भी चाहता हूं कि भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और राजगुरु जैसे देश के ऊपर मरमिटने वाले शूरवीरों की बायोपिक करूं.

विलेन के तौर पर आप का काम काफी पसंद किया गया है. क्या आगे भी इस तरह का कोई काम करने की उम्मीद है?

बतौर विलेन मेरी आने वाली फिल्म ‘बहू की बिदाई’ है. इस के अलावा मैं फिल्म ‘भूत मंडली’ में भी विलेन के रूप में नजर आऊंगा.

न तो सिनेमाघर और न ही डिजिटल प्लेटफार्म, जब आप को फिल्म सीधे टैलीविजन पर रिलीज होने के बारे में पता चलता है, तो आप का क्या रिऐक्शन होता है?

मेरी फिल्मों की ज्यादातर रिलीजिंग सिनेमाघरों में होती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से थिएटर में भोजपुरी फिल्मों का प्रदर्शन ठप सा हो गया है. लिहाजा, टैलीविजन पर फिल्मों के रिलीज होने की बात पता चलने पर कोई हैरानी नहीं होती है.

आप अपनी फिटनैस के लिए जाने जाते हैं. उम्र को खुद पर हावी न होने देने का क्या कोई फार्मूला है?

मेरी फिटनैस का मूलमंत्र मौर्निंग वाक और हैल्दी खाना है. मैं जिम जाना पसंद नहीं करता, क्योंकि जिम के लिए हैवी स्टेरौयड, प्रोटीन पाउडर समेत कई आर्टिफिशियल चीजों को अपने खाने में शामिल करना पड़ता है, जो असमय बीमारियों को न्योता देता है.

हम अकसर जिम के दौरान हार्ट अटैक आने की घटनाओं के बारे में सुनते रहते हैं, इसीलिए अगर फिट रहना है तो कसरत कीजिए, अच्छा खाइए और अच्छा सोचिए.

आप की और अवधेश मिश्रा की दोस्ती की मिसाल दी जाती है. फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती बरकरार रखना कितना आसान होता है?

अवधेश मिश्रा को मैं अपना दोस्त नहीं, बल्कि बड़ा भाई मानता हूं. उन्होंने बतौर मैंटर मेरा साथ दिया है. फिल्म इंडस्ट्री में अकसर टांग खींचने वाले ज्यादा होते हैं, लेकिन अवधेशजी ने मु झे हमेशा बड़े भाई की तरह ही सपोर्ट किया है.

आप ने कई भोजपुरी फिल्मों में कई मुश्किल किरदार निभाए हैं. आप की नजर में सब से मुश्किल किरदार कौन सा था?

फिल्म ‘सिंह साहब : द राइजिंग’ में मु झे सिंह साहब के जीवन को परदे पर हूबहू उतारना था. इस के लिए मैं ने उन के परिवार वालों के साथ सिंह साहब के जीवन से जुड़े हर छोटेबड़े पहलू को बड़ी ही बारीकी से सम झा था. यह मेरे लिए काफी चैलेंजिंग रहा था.

जिंदगी में सुखी रहने का आप का फार्मूला क्या है?

जब तक अच्छा काम करने की मन में बेचैनी रहेगी, तब तक संतुष्टि हासिल नहीं हो सकती. इसीलिए मेरी कोशिश रहती है कि मैं हमेशा अच्छे काम करूं. मेरे बरताव से किसी को ठेस न पहुंचे. हम जितना संतुष्ट रहेंगे, उतनी खुशी बनी रहेगी.

कई कलाकार हैं, जो औन स्क्रीन कई चीजें करना पसंद नहीं करते हैं. आप की भी क्या कोई लिस्ट है कि कौन सा काम नहीं करना है?

बिलकुल, मेरी भी सूची है, जिसे मैं औन स्क्रीन नहीं करना चाहता हूं. इस में रेप और गालीगलौज जैसे सीन करने से मैं बचता हूं.

आज की नौजवान पीढ़ी सोशल मीडिया पर रील बनाने से ले कर ऐक्टर बनने तक का सपना देखती है. इस को ले कर आप का क्या नजरिया है?

सोशल मीडिया से ऐक्टर नहीं बना जा सकता है. अगर ऐसा होता, तो घरघर में ऐक्टर ही पैदा होने लगेंगे. ऐक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत और ऐक्टिंग की बारीकियां सीखने की जरूरत होती है.

आप अपने फैंस से क्या कहना चाहेंगे?

मेरा यही मानना है कि कभी झूठ न बोलें, कर्जदार न बनें और किसी की शिकायत या चुगली न करें. ये चीजें आप की कामयाबी में मील का पत्थर साबित होती हैं.

Saras Salil Bhojpuri Cine Award : सितारों की सजेगी महफिल

Saras Salil Bhojpuri Cine Award : भोजपुरी फिल्में तकरीबन 35 करोड़ लोगों द्वारा देखी जाती हैं. यह आबादी केवल उत्तर प्रदेश और बिहार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि भोजपुरिया बैल्ट के लोग दिल्ली, गुजरात, महराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा समेत देश के कोनेकोने में फैले हुए हैं.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं और रिलीज होती हैं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिलता है. लेकिन दूसरी फिल्म इंडस्ट्रीज की तरह भोजपुरी सिनेमा के लिए फिल्म फेयर या राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की तर्ज पर कोई अवार्ड नहीं होता था, जिस से भोजपुरी कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और फिल्म निर्माण से जुड़े टैक्निशियंस का हौसला बढ़ाया जा सके.

ऐसे में देश के सब से बड़े प्रकाशन समूह दिल्ली प्रैस से प्रकाशित पत्रिका ‘सरस सलिल’ द्वारा साल 2020 में पहली बार ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ की शुरुआत की गई थी, जो देखते ही देखते भोजपुरी सिनेमा के लिए दिए जाने वाले सब से बड़े पुरस्कार के रूप में अपनी पहचान बना चुका है.

अभी तक ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ के 5 संस्करणों का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है, जिस में 2 बार उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में और 3 बार अयोध्या में आयोजन हुआ है.

‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ की तुलना भोजपुरी के औस्कर और भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से की जाती है, इसलिए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हर किसी का सपना रहता है कि उसे एक बार ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ में पुरस्कार जरूर मिले.

सोशल मीडिया पर छाया

तीसरे ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ में ‘बैस्ट ऐक्टर’ का अवार्ड मिलने के बाद भोजपुरिया बैल्ट के लोगों को अपनी ऐक्टिंग से कायल बना चुके भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘कहा जाता है कि सब्र का फल मीठा होता है और पुरस्कार हमेशा कलाकार का मनोबल बढ़ाता है. अपने अभिनय जीवन के 11 साल गुजारने के बाद मु झे कल रात फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ नायक 2021’ का अवार्ड मिला.

‘यह अवार्ड मैं अपने पिता के उस संघर्ष को समर्पित करता हूं, जिस के कारण आज मैं हूं. मेरे साथ मेरी इस फिल्म को 12 अवार्ड मिलने पर मेरी खुशी दोगुनी हो गई है. पूरी टीम को बधाई. हमारी मेहनत रंग लाई.

‘मैं उन तमाम निर्माताओं और निर्देशकों का आभारी हूं, जिन के कारण मेरी अभिनय यात्रा सतत चलती रही है और आगे भी उन का प्यार और आशीर्वाद बना रहे.

‘मैं ‘सरस सलिल’ का आभारी हूं, जिस के कारण मु झे यह सुखद अनुभूति हुई. मेरे तमाम दर्शकों को दिल
से प्रणाम. अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें.’

अरविंद अकेला कल्लू की इस पोस्ट को लाखों लोगों के लाइक्स मिले थे.

तीसरे अवार्ड शो में दिए गए अवार्डों को ले कर ‘बताशा चाचा’ के नाम से मशहूर ऐक्टर और कौमेडियन मनोज सिंह टाइगर ने बाकायदा एक वीडियो जारी कर के कहा था कि इस वीडियो को बनाने के पीछे का खास मकसद है. कुछ ऐक्सप्रैशंस देखे, कुछ वीडियो देखे, विनोद मिश्राजी का, कल्लू का, सुनील मां झी और तमाम सारे कलाकारों को स्टेज पर बोलते हुए देखा.

‘सरस सलिल’ का अवार्ड फंक्शन जो बस्ती में हुआ, बड़ी खुशी हुई कि यार, ये भी टैलेंटेड हैं. कल्लू 11 साल से सिनेमा कर रहा है और यह बात मेरे दिमाग में ही नहीं आई कि 11 साल से उस बच्चे को अवार्ड ही नहीं दिया गया. एक ऐक्टर के तौर पर क्या उस ने कोई काम ही नहीं किया था कि उसे पुरस्कार मिले?

विनोद मिश्रा इतने उच्च कोटि के कलाकार हैं, इतने सालों में उन्हें कभी मंच पर बुलाया ही नहीं गया था अवार्ड के लिए. यह सोचने वाली बात है. ‘सरस सलिल’ ने ऐसे कलाकारों को बुला कर अवार्ड दिए, इस से मुझे दिल से खुशी मिली है.

मनोज सिंह टाइगर के इस वीडियो को फेसबुक पर लाखों लोगों नें देखा और सराहा था.

जानेमाने ऐक्टर संजय पांडेय ने पिछले संस्करणों में अवार्ड मिलने पर अपनी फेसबुक वाल पर लिखा था कि कल मैं ‘सरस सलिल’ के अवार्ड शो में था. अच्छा लगा. बहुत कमियां भी थीं, बहुत खूबियां भी थीं.

आसान होता है किसी व्यक्ति विशेष या आयोजन पर टिप्पणी करना. सिर्फ शब्द ही फेंकने हैं और एक लंबी बहस शुरू हो जाती है. उस में पैसा नहीं लगता, पर फिर भी अगर हम उन कमियों की ओर इशारा न करें तो वे और बढ़ेंगी.

इस बात की मैं तारीफ करूंगा कि ‘सरस सलिल’ में इस बार कुछ अवार्ड ऐसे थे, जो काबिलेतारीफ थे, जैसे इतनी फिल्में करने के बाद कल्लूजी को अवार्ड देना. जो खुशी उन के चेहरे पर दिख रही थी, वह अद्भुत थी और वे इस के हकदार भी थे. और एक कलाकार, जिन का मैं बहुत बड़ा फैन हूं, वे हैं विनोद मिश्रा.

उन्होंने जो मंच पर कहा, वह लाइन तो कमाल थी. हिल गया मैं सुन कर. आप से सा झा कर रहा हूं. हमारी श्रीमतीजी हम से हमेशा कहती रहीं कि एजी, सब के अवार्ड मिलेला, आप के काहे नईखे मिलत. राउर कौनो जुगाड़ नईखे का ओईजा. ता देख ला हो आज हमरो जुगाड़ लाग गईल, ता ला हे वंदना मिश्रा तोरे पगला के भी आज अवार्ड मिल गईल.

अरे सुन रही हो, आज मु झे भी अवार्ड मिल गया. आंखें भर आईं उन की ये बातें मंच पर सुन कर, आईना दिखा दिया उन्होंने, फिर भी अगर बात सम झ में न आए तो अफसोस.

अवार्ड चयन की प्रक्रिया

‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ के लिए ‘सरस सलिल’ पत्रिका की तरफ से अवार्ड के लिए नौमिनेशन आमंत्रित किए जाते हैं, जिस में 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच प्रदर्शित फिल्मों को शामिल किया जाता है.

इस में सालभर के भीतर रिलीज भोजपुरी फिल्मों के आधार पर लीड ऐक्टर्स, ऐक्ट्रैसेज, सपोर्टिंग ऐक्टर्स समेत फिल्मों में काम करने वाले टैक्निशियंस से जुड़ी दर्जनों कैटेगरी शामिल होती हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि तक ‘सरस सलिल’ पत्रिका द्वारा आवेदन के लिए जारी आधिकारिक ईमेल आईडी पर फिल्मों के नामांकन विभिन्न कैटेगरी में भेजने होते हैं.

इन प्राप्त आवेदनों के आधार पर अवार्ड की जूरी टीम द्वारा की गई स्क्रीनिंग अलगअलग कैटेगरी के अवार्डों के लिए नामों को फाइनल करती है और चयनित अवार्ड की घोषणा अवार्ड सैरेमनी के दिन मंच पर की जाती है.

इन को मिला सम्मान

पिछले 5 संस्करणों में जिन भोजपुरी हीरोहीरोइनों के साथ फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों को विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड प्रदान किया गया है, उन में दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, अरविंद अकेला कल्लू, समर सिंह, विमल पांडेय, गुंजन सिंह, आम्रपाली दुबे, रितु सिंह, अंजना सिंह, रक्षा गुप्ता, अनारा गुप्ता, श्रुति राव, पल्लवी गिरी, पाखी हेगड़े, यामिनी सिंह, कनक पांडेय, संजना सिल्क, मधु सिंह राजपूत, निशा सिंह, कनक यादव, संजय पांडेय, देव सिंह, अनूप अरोरा, बृजेश त्रिपाठी, सीपी भट्ट, प्रियंका सिंह, अंतरा सिंह ‘प्रियंका’, कविता यादव, अलका झा, संजोली पांडेय, ममता राऊत, अनुपमा यादव, ओम झा, विनय बिहारी, राज प्रेमी, संतोष श्रीवास्तव, शुभम तिवारी, देवेंद्र तिवारी, आरआर सिंह, बृजेश त्रिपाठी, प्रिंस सिंह राजपूत, मनोज सिंह ‘टाइगर’, आरके गोस्वामी, रोहित सिंह ‘मटरू’, लोटा तिवारी, धामा वर्मा, रजनीश मिश्र, संजय कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार आर. पांडेय, पराग आर. पाटिल खास थे.

पिछले 5 अवार्ड शो के दौरान बैस्ट फिल्म डायरैक्टर, बैस्ट आर्ट डायरैक्टर, बैस्ट फिल्म प्रोड्यूसर, बैस्ट फिल्म स्टोरी राइटर, बैस्ट म्यूजिक डायरैक्टर, बैस्ट कोरियोग्राफर जैसी तकरीबन 50 कैटेगिरी में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 200 से ज्यादा लोगों को अवार्ड दिए जा चुके हैं.

जल्द करें नौमिनेशन

छठे ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ के लिए नौमिनेशन के लिए अंतिम तिथि की घोषणा की जा चुकी है, जिस में 1 जनवरी, 2024 से 31 दिसंबर, 2024 के बीच कोई भी भोजपुरी फिल्म जो सिनेमाघर या टैलीविजन पर पहली बार रिलीज की गई है, का नामांकन 15 मार्च, 2025 तक भेजा जा सकता है.

ऐतिहासिक होगा अवार्ड शो

इस बार छठे ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आडिटोरियम में किया जाएगा, जो अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में आयोजित होने जा रहा है.

इस अवार्ड सैरेमनी में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सभी बड़े ऐक्टरों को आमंत्रण भेजे जाने शुरू किए जा चुके हैं.

इन में दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, अरविंद अकेला कल्लू, यश मिश्रा, रितेश पांडेय, समर सिंह, विमल पांडे, विक्रांत सिंह, संजय पांडेय, देव सिंह जैसे नाम शामिल हैं.

इस के अलावा हीरोइनों में आम्रपाली दुबे, मेघाश्री, अक्षरा सिंह, रानी चटर्जी, अंजना सिंह, रक्षा गुप्ता, मनी भट्टाचार्य, काजल राघवानी, यामिनी सिंह, संचिता बनर्जी, गुंजन पंत, रिचा दीक्षित आदि को भी आमंत्रण भेजा जा रहा है.

रंगारंग होगा कार्यक्रम

लखनऊ में होने जा रहे छठे ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ में दर्शक अपने पसंदीदा कलाकारों की लाइव पेशकश का लुत्फ उठाएंगे. इस अवार्ड सैरेमनी के लिए कोई भी प्रवेश टिकट या प्रवेश शुल्क नहीं होगा.

पिछले कई सालों से इस अवार्ड शो से जुड़े भोजपुरी गायक व कलाकार विवेक पांडेय इस बार भी इस आयोजन को कामयाब बनाने में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Bhojpuri Cinema की इन एक्ट्रेस की बोल्ड फोटोज देख हो जाएंगे शौक्ड

Bhojpuri Cinema की पौपुलैरिटी धीरेधीरे बढ़ती जा रही है और ऐसे में लोग भोजपुरी फिल्म्स और भोजपुरी गाने देखना और सुनना पसंद करने लगे हैं. लोगों के दिलों में भोजपुरी स्टार्स ने पूरी तरह कब्जा कर लिया है और साथ ही भोजपुरी एक्ट्रैसेस को फैंस का भरपूर प्यार भी मिलता है. इसी के साथ ही कुछ भोजपुरी एक्ट्रैसेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसे देख फैंस काफी खुश होते हैं.

तो चलिए आपको दिखाते हैं भोजपुरी एक्ट्रैसेस की कुछ ऐसी बोल्ड फोटोज जिसमें उन्होनें बिकिनी पहन सोशल मीडिया पर कहर ढ़ाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

इस लिस्ट में पहला नाम है भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) का. मोनालिसा अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. इस फोटो में मोनालिसा ने ब्लू कलर की बिकिनी पहनी हुई है और उन्हें देख ऐसा लग रहा है कि वे स्विमिंग पूल में जाने के लिए बिल्कुल तैय्यार हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prachi Singh (@asliprachisingh)

अगला नाम है भोजपुरी एक्ट्रेस प्राची सिंह (Prachi Singh) का जो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं. प्राची सिंह अक्सर अपनी बिकीनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. इस फोटो में प्राची ने रैड कलर की बिकिनी पहनी हुई है जिसमें वे बला की सुंदर लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nehhaa Malik (@nehamalik335)

नेहा मलिक भी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. नेहा मलिक (Neha Malik) दिखने में जितनी सुंदर हैं उतनी ही हौट फोटोज वे सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. इस फोटो में नेहा मलिक ने रैड कलर की वन पीस ड्रैस पहनी हुई है जिसमें वे क्लीवेज दिखा रही हैं.

65 इंजेक्‍शन्‍स का दर्द सहा पर Sambhavna Seth नहीं बन पाई मां

भोजपुरी फिल्मों में ठुमके लगाने वाली, और पूर्व में बिग बॉस की प्रतियोगी रही संभावना सेठ फिलहाल अपने यूट्यूब चैनल को लेकर चर्चा में है. भोजपुरी और बॉलीवुड के जरिए अभिनय में सक्रिय रहने वाली, हमेशा मस्ती धमाल करने वाली चुलबुली Sambhavna Seth आजकल बुरे दौर से गुजर रही है. दुखी है.

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया में अपना दर्द बताते हुए कहा की हजार कोशिशें के बावजूद एक बार फिर उनका मिसकैरेज हो गया. संभावना सेठ 3 महीने की प्रेग्नेंट थी, और चार बार आई वी एफ करवा चुकी थी. यह पांचवीं बार था और वह इसमें वह प्रेग्नेंट हो भी गई थी जिसकी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी लेकिन एक बार फिर संभावना सेठ गर्भवती रहने में असफल रही.

कई सारी सावधानी रखने के बावजूद उनका मिसकैरेज हो गया. जिस वजह से संभावना सेठ बहुत दुखी है. एक्ट्रेस संभावना सेठ अपने पति अविनाश के साथ ये खुशी शेयर करना चाहती थी पहले बच्चे के जन्म लेने को लेकर दोनों ही बहुत एक्साइटेड ओर खुश थे. अगर वर्क फ्रट की बात करें तो फिलहाल वह अपने ब्लॉग में व्यस्त हैं.

एक समय ऐसा भी था की संभावना सेठ भोजपुरी और बॉलीवुड में आइटम नंबर्स के लिए प्रसिद्ध थी. लेकिन संभावना के अनुसार भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन ने जब से खुद आइटम डांस करना शुरू कर दिया तो संभावना काम मिलना बंद हो गया.

अर्थात संभावना सेठ फिलहाल प्रोफेशनली और पर्सनली दोनों ही तरह से दुखी हैं. जिसकी वजह से संभावना अपने करियर के खराब होने की वजह भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन को मानती हैं. क्योंकि संभावना को बच्चों से बहुत प्यार है इसलिए वह हार नहीं मानेगी फिर से मा बनने की कोशिश करेंगी.

लेखिका – आरती सक्सैना, पत्रकार मुंबई

किसे कहा जाता है Bhojpuri Films की सनी लियोनी

Bhojpuri Films की सनी लियोनी कही जाने वाली सनी सिंह का असली नाम शायद ही कोई जानता हो, क्योंकि सनी लियोनी की तरह दिखने वाली पल्लवी सिंह ने अपना नाम बदल कर sunny singh सनी सिंह जो रख लिया है. उन के चेहरे व बदन की बनावट हूबहू सनी लियोनी से मिलती है इसीलिए उन के फैन उन्हें सनी लियोनी ही कह कर बुलाते हैं.

सनी सिंह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में ऐक्टिंग की शुरुआत सुपरस्टार पवन सिंह के साथ फिल्म ‘लेके आजा बैंडबाजा ए पवन राजा’ में पवन सिंह की साली के रोल से की थी. वे भोजपुरी फिल्म ‘विधायकजी’, ‘भोजपुरिया राजा’, ‘तीन बुरबक’ समेत उडि़या फिल्म ‘टाइगर’ में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं.

SUNNY SINGH से हुई बातचीत के खास अंश:

भोजपुरी फिल्मों में कैसे आना हुआ?

मैं कालेज टाइम से ही थिएटर से जुड़ी रही हूं. स्टेज पर की गई ऐक्टिंग की तारीफ मेरे दोस्तों और रिश्तेदारों ने हमेशा ही की. उन लोगों का कहना था कि मैं एकदम हीरोइन लगती हूं.

इस दौरान एक दोस्त के जरीए मुझे भोजपुरी फिल्मों में ऐक्टिंग करने का औफर मिला. चूंकि मेरा पहले से ही ऐक्टिंग की तरफ रुझान था इसलिए मैं ने इस मौके को गंवाना ठीक नहीं समझा और तुरंत हां कर दी.

यह फिल्म ‘लेके आजा बैंडबाजा ए पवन राजा’ थी जिस में मुझे पहली बार में ही भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह के साथ काम करने का मौका मिला था.

आप ने अपना असली नाम पल्लवी सिंह से बदल कर सनी सिंह क्यों रखा?

मैं सनी लियोनी से प्रभावित रही हूं लेकिन मैं ने अपना नाम सनी सिंह खुद ही नहीं रखा. यह नाम मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री से ही मिला है क्योंकि भोजपुरी फिल्मों में काम करने के दौरान लोग मुझे असली नाम से न बुला कर सनी लियोनी के नाम से ही बुलाते थे. उन का कहना था कि मैं एकदम सनी लियोनी जैसी लगती हूं, इसलिए मुझे इसी नाम से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनानी चाहिए.

मैं ने लोगों की मांग पर अपना नाम पल्लवी सिंह से बदल कर सनी सिंह कर लिया और आज यही बदला हुआ नाम मेरी पहचान बन गया है.

आप फिल्मों में आइटम डांस में ज्यादा नजर आती हैं. क्या आप को दूसरी हीरोइनों की तरह लीड रोल वाली फिल्में नहीं मिल रही हैं?

ऐसा बिलकुल नहीं है. मैं ने अभी तक सिर्फ 2 फिल्मों में ही आइटम डांस किया है, जबकि 8 फिल्मों में मैं ने बतौर हीरोइन काम किया है.

पर आप ने सैकंड लीड वाली फिल्में ज्यादा की हैं. क्या वजह रही है कि आप को मेन लीड की फिल्में नहीं मिल रही हैं?

इस की वजह यह रही है कि मैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किसी की मदद के बिना ही आई हूं. इस इंडस्ट्री में मैं ने जो भी मुकाम हासिल किया है वह खुद के हुनर की बदौलत हासिल किया है. ऐसे में खुद को साबित करने के लिए वक्त तो लगता ही है. वैसे, आने वाली कई फिल्मों में मैं लीड रोल में नजर आने वाली हूं. मैं रितेश पांडेय के साथ फिल्म ‘किस में कितना है दम’ कर रही हूं. इस फिल्म में मैं लीड रोल में दिखूंगी.

अगर आप को भोजपुरी फिल्मों में सनी लियोनी की तरह बोल्ड सीन करने का औफर मिले तो खुद को तैयार कर पाएंगी?

सनी लियोनी की तरह तो नहीं लेकिन स्क्रिप्ट की मांग रही तो अभी तक जितना किया है उतना बोल्ड सीन करने में कोई गुरेज नहीं होगी.

सुना है कि आप के परिवार वालों को आप के ऐक्टिंग करने पर एतराज है? ऐसे में फिल्मों में खुद को बनाए रखना कितना मुश्किल रहा?

मैं उत्तर प्रदेश के उस शहर से हूं, जहां तमाम तरह की बंदिशें लगाई जाती हैं. मुझे भी इन्हीं बंदिशों का सामना करना पड़ा. जब मैं ने अपने मातापिता और परिवार वालों को भोजपुरी फिल्मों में काम करने की बात बताई तो मातापिता का कहना था कि फिल्म में काम करने के बजाय नौकरी कर लो. लेकिन फिल्मों में ऐक्टिंग के मेरे रुझान और जुनून को देखते हुए बाद में वे बोले कि ठीक है, पर संभल कर काम करना.

आप की आने वाली फिल्में कौनकौन सी हैं? आप का इन फिल्मों में किस तरह का रोल है?

मेरी कई फिल्में आ रही हैं. इन में ‘गदर 2’, ‘तुम्हीं तो मेरी जान हो राधा’, ‘सुनो ससुरजी 2’, ‘चोर मचाए शोर’ और ‘किस में कितना है दम’ खास हैं.

‘गदर 2’ भारतपाकिस्तान के रिश्तों पर बनी फिल्म है. मैं ने फिल्म ‘चोर मचाए शोर’ में एक मजबूत लड़की का किरदार निभाया है. सुब्बा राव की फिल्म ‘सुनो ससुरजी’ में एक प्रमोशनल गाना किया है.

आप खुद को फिट व बोल्ड बनाए रखने के लिए क्या करती हैं?

अब वह जमाना गया, जब भोजपुरी हीरोइनों का फिगर भरापूरा हुआ करता था और लोग उस तरह की हीरोइनों को पसंद करते थे. अब भोजपुरी में फिट और स्लिम हीरोइनों को ही पसंद किया जाता है, इसलिए मैं अपनी फिटनैस को ले कर काफी सजग रहती हूं.

मैं खुद को फिट बनाए रखने के लिए रोजाना जिम जाती हूं और अपने खानपान का खासा खयाल रखती हूं.

मुसीबत में भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh की जान, मांगी गई लाखों रुपए की रंगदारी

भोजपुरी (Bhojpuri) की जानीमानी एक्ट्रैस अक्षरा सिंह जो अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बनाती है. उनके ऊपर इन दिनों दुखों पहाड़ टूट पड़ा है. अक्षरा सिंह की जान मुसीबत में आ चुकी है. उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही है. इतना ही नहीं, फोन कोल कर उनसे 50 लाख रुपए मांग रहे हैं और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. धमकी देने वाले ने उन्हें कहा कि 2 दिन के अंदर ये रकम उसे दे दी जाए. अगर ऐसा नहीं होता, तो उन्हें ‘जान से मार दिया’ जाएगा. इसे लेकर अक्षरा सिंह ने शिकायत भी दर्ज कराई है.

भोजपुरी क्‍वीन अक्षरा सिंह ने बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के दानापुर थाने इलाके में इसकी शिकायत दर्ज करी है. बता दें कि अक्षरा सिंह दानापुर में ही रहती है. बताया गया है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. बताया गया है कि रंगदारी मांगने और धमकी देने के अलावा, अक्षरा सिंह को गोलियां भी दी गई है.

दो फोन कौल पर मिली धमकी

खबरों के अनुसार, अक्षरा सिंह के मोबाइल फोन पर 11 नवंबर की रात को किसी अनजान नंबर से कौल आया था. उनके मोबाइल पर दो बार कौल किया गया. कौल करने वाले ने कहा कि अगर वे दो दिन के अंदर 50 लाख रुपए नहीं देंगी, तो उन्‍हें जान से मार दिया जाएगा. फोन करने वाला अपराधी यहीं नहीं रुका. उसने फोन पर ही अक्षरा सिंह से गालीगलौज भी की. इसके बाद एक्‍ट्रैस ने फोन काट दिया. बताया जा रहा है कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दानापुर के पुलिस स्टेशन के प्रभारी प्रशांत कुमार भारद्वाज ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अक्षरा ने जबरन वसूली और हत्या की धमकी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही कौल करने वाले की पहचान की जाएगी और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी.

अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की पौपुलर एक्ट्रैस में से एक है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन के साथ ‘सत्यमेव जयते’ में अपनी शुरुआत की थी. उन्हें भोजपुरी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रैस में गिना जाता है. बीते साल उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा था. बता दें कि अक्षरा सिंह लाइव शो भी करती हैं. डांस की दुनिया में भी उनका परचम लहराता है. हाल ही में वे यूपी के आजमगढ़ पहुंची थी. जहां जनता उन्हे देखने के लिए बेकाबू हो गई थी. भीड़ इतनी बढ़ गई कि लाठी चार्ज भी शुरु हो गया था.

अक्षरा सिंह के अफेयर

अक्षरा का नाम एक्‍टर पवन सिंह के साथ जुड़ चुका है. इन दोनों की लव स्‍टोरी जितनी पौपुलर थी, उतनी ही इनकी हेट स्‍टोरी भी चर्चा में रही. दोनों की लव स्‍टोरी 2015 में शुरू हुई. दोनों ने चार साल तक डेटिंग भी की. इसके बाद दोनों की शादी होने की खबरें भी आती रही हालांकि यह शादी कभी हुई नहीं. पवन पहले से शादीशुदा थे लेकिन पतिपत्‍नी दोनों अलग ही रहते थे. ऐसा कहा गया कि जब अक्षरा और पवन रिलेशनशिप में थे तब पवन अक्षरा को चीट कर रहे थे. उन्‍हीं दिनों पवन का अफेयर ज्‍योति सिंह के साथ भी चल रहा था. बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया.

मलयालम एक्टर निविन पौली जैसे कई स्टार्स पर लग चुके है रेप के आरोप

इन दिनों मलयालम एक्टर सुर्खियों में छाए हुए है. एक्टर विवादों में घिरते नजर आ रहे है. इस एक्टर का नाम निविन पौली (Nivin Pauly) है. इन रेप के आरोपों के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. एक्टर ने लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है और सभी आरोपे के बेबुनियाद बताया है. इसके साथ ही ये भी कहा कि वे इससे कानूनी तरीके से निपटेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

निविन पौली

जिस महिला ने एक्टर पर आरोप लगाया उसकी उम्र 40 साल की है. पीड़ित महिला के अनुसार उसके साथ ये घटना दुबई में एक साल पहले हुई थी. पीड़िता का ये आरोप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद निविन पौली ने भी चुप्पी तोड़ी है और अपनी सफाई दी है.

महिला के इन आरोपों के बाद निविन पौली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में एक्टर ने सभी एलीगेशन से पल्ला झाड़ा है. एक्टर ने लिखा – ‘मुझे एक झूठी न्यूज रिपोर्ट मिली है. जिसमें एक लड़की ने मुझ पर आरोप लगाया है. कि मैनें उसके साथ गलत व्यहवार किया है. ये पूरी तरह से झूठी खबर है. मैं इन आरोपों को झूठा और निराधार साबित करने करे लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हूं. जिम्मेदार लोगों की तरह सभी जरूरी कदम उठाऊंगा. आपकी चिंता के लिए शुक्रिया. बाकी मामले को कानूनी तौर पर निपटाएंगे.’

पुनीत सिंह

ये पहला दफा नहीं जब किसी महिला ने एक्टर पर आरोप लगाया है. ऐसा भोजपुरी इंडस्ट्री में भी देखने को मिलता है. भोजपुरी फिल्मों की जानीं मानी एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह ने करीबी दोस्त और को-स्टार पुनीत सिंह पर आरोप लगाया था. प्रियांशु सिंह ने दावा किया है कि पुनीत सिंह ने उन्हे शादी की झांसा देकर फंसाया और फिर रेप किया. Films

एक्ट्रेस ने लेटेस्ट इंटरव्यू में आपबीती सुनाई है, और कहा है कि वह पिछले दो साल से यह सब झेलती आ रही हैं. (Priyanshu Singh) ने इस बारे में मीडिया से बातचीत में बताया कि पुनीत सिंह बार-बार उनसे कहते रहे कि हमारी शादी होगी. फिर शराब पिलाकर उनके साथ फिजिकल हुए और अगले दिन माफी मांग ली. एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्होंने पुनीत सिंह से कहा कि वह पुलिस के पास जाएंगी तो उन्होंने कह दिया कि शादी के लिए परिवार से बात की है. जिसके बाद दोनों एक दूसरे पर आरोप लगते रहे.

मनोज पांडे

भोजपुरी के कलाकार मनोज पांडे भी रेप आरोपो में फंस चुके है. उनको पुलिस हिरासत में भी ले लिया गया था. एक लड़की ने एक्टर मनोज पांडे के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था.

मनोज पांडे फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का वादा कर उनके साथ दोस्ती करता था. पीड़िता ने मनोज पांडे पर जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया था. मनोज पांडे भोजपुरी फिल्मों के मशहूर निर्माता- निर्देशक राजकुमार आर पांडेय का भाई है. उसने ‘लहरिया लूट राजा जी’ और ‘खून भरी मांग’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

मधुकर भंडारकर

सेशन कोर्ट ने डायरेक्टर मधुर भंडारकर को मारने की साजिश रचने के आरोप में मौडल प्रीति जैन को दोषी माना था. कोर्ट ने इस कौन्सपिरेसी में 2 और आरोपियों को दोषी बताया था. जैन को हत्या की साजिश रचने के लिए 3 साल के कारावास की सजा मिली थी.

साजिद खान

साजिद खान पर उनकी एक्स असिस्टेंट डायरेक्टर और एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. सलोनी के मुताबिक साजिद ने उनसे बिकिनी फोटोज मांगी थी. कई बार गलत जगह छुआ और भद्दे कमेंट्स किए थे. सलोनी के बाद दो महिलाएं सामने आई हैं और साजिद के सेक्सुअल हैरेसमेंट की कहानी सुनाई थी. साजिद पर कुल 3 महिलाओं ने रेप के आरोप लगाएं थे. एक आरोप उनकी सीनियर जर्नलिस्ट ने लगाएं थे तो, दूसरा एक मौडल ने लगाया था.

शर्ट उतारने में माहिर हैं ये स्टार्स, फैंस को कर देते हैं घायल

बौलीवुड या भोजपुरी स्टार्स ऐक्टिंग और डांस में तो माहिर होते ही हैं, लेकिन फिल्म स्टार्स में सदाबहार ऐक्टर धर्मेंद्र के टाइम से एक ट्रैंड देखने को मिल रहा है, अपनी बौडी दिखाने का. जी हां, ऐक्टर्स अपने स्टाइल और सैक्सी बौडी शो करने के लिए कई बार शर्टलैस होते नजर आए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


स्टार्स में यह ट्रैंड उन के सोशल मीडिया हैंडल से ले कर फिल्मों तक में देखने को मिलता है. दर्शकों को शायद इस तरह स्टार्स को देखना पसंद करते हैं, इसलिए डायरैक्टर भी ऐक्टर्स से इस तरह के सीन शूट कराते हैं. बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस का बेहद ही सही उदाहरण हैं. उन्हें कई फिल्मों में शर्टलैस होते दिखाया गया है. उन का बातबात पर शर्ट उतार कर फेंक देना शायद उन की पौपुलैरिटी का भी राज है.

कार्तिक आर्यन

फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ Chandu Champion से शेयर की शर्टलैस फोटो

सलमान खान के अलावा ऐसे कई स्टार्स बैन जो परदे और पर्सनल लाइफ में शर्टलैस नजर आते हैं. हाल ही, में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ रिलीज हुई थी, जिस को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. यह फिल्म 14 जून को सभी सिनेमाघरों में लगी थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन काफी हौट नजर आए थे. उन्होंने अपनी बौडी में भी काफी ट्रांसफोर्मेशन किया था. फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के दौरान ही कार्तिक आर्यन शर्टलैस दिखे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी फोटोज शेयर की थीं, जिन में वे बिना शर्ट के नजर आ रहे थे. इस के साथ ही उन्होंने हौट सा कैप्शन भी लिखा था. उन्होंने फोटो के साथ लिखा ‘Don’t call me sugar, don’t touch the fire’. इस पोस्ट पर सैक्सी ऐंड लव टाइप के कमैंट्स भी पोस्ट हुए थे. हालांकि यह पहली दफा नहीं है, जब कार्तिक आर्यन शर्टलैस दिखाई दिए हों. वे इस से पहले भी कई बार शर्टलैस दिख चुके हैं.

खेसारी लाल यादव

स्नोफाल में शर्टलेस हो कर किया था डांस

शर्टलैस होने के लिए भोजपुरी में खेसारी लाल यादव काफी फेमस हैं. उन के शर्टलैस पोस्टर, फिल्में, गाने, रील्स सब पौपुलर हैं. जब भी परदे पर खेसारी लाल शर्ट उतारते हैं, तो उन के फैंस सीटियां बजाते नहीं थकते हैं. शर्टलैस खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पर भी वीडियो शेयर करते हैं. उन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रैंड पर रहा था, जिसे खेसारी लाल ने अपनी औफिशियल साइट पर पोस्ट किया था, जिस में वे गिरती हुई बर्फ के बीच अपनी शर्ट उतार कर डांस करते दिख रहे थे. ऐक्टर का यह स्लो मोशन वीडियो उन के चाहने वालों को काफी पसंद आया था. इस में वे शर्ट उतार को फैंस को घायल कर रहे थे.

खेसारी लाल कई गानों में भी शर्ट के बिना डांस और ऐक्टिंग करते नजर आए हैं. खेसारी लाल का गाना ‘बस कर पगली’ में वे शर्टलैस हुए थे. ऐसे ही खेसारी लाल यादव शर्टलैस हो कर फिल्म ‘जवान’ में भी नजर आए थे. असल में खेसारी बौलीवुड के सलमान खान हैं, जो कहीं भी कभी भी शर्ट उतारने में कतराते नहीं हैं और अपनी सैक्सी बौडी से फैंस को घायल कर देते हैं.

शाहरुख खान

Om Shanti Om में नजर आए थे शर्टलैस

बौलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान भी कई फिल्मों में शर्ट उतारते दिखे हैं. हालांकि वे ‘फिल्म ओम शांति’ ओम’ (Om Shanti Om) में एक गाने ‘दर्द ए डिस्को’ में शर्टलैस हो कर डांस करते दिखे थे और बेहद हिट हुए थे. उन का इस गाने में शर्टलैस होना उन के फैंस को काफी पसंद आया था. हाल ही में उन की फिल्म ‘पठान’ भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख अपने सिक्स पैक्स फ्लौन्ट करते नजर आए थे. इस फिल्म के लिए शाहरुख ने अपनी बौडी पर बहुत मेहनत की थी, जिस के बाद उन्होंने सैक्सी बौडी बना कर फैंस का दिल जीता था. शाहरुख ने 57 साल की उम्र में ऐसी बौडी बना कर सब को एक मिसाल दी है. शायद इसी वजह से शाहरुख खान की फैन फौलोइंग इतनी बड़ी संख्या में है.

टाइगर श्रौफ

शर्ट उतार कर करते हैं स्टंट्स

बौलीवुड ऐक्टर टाइगर श्रौफ (Tiger Shroff) अपने दमदार ऐक्शन और परफेक्ट बौडी से फैंस को खूब अट्रैक्ट करते हैं. टाइगर श्रौफ हर दिन जिम में जम कर पसीने बहाते हैं. टाइगर श्रौफ सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अकसर अपने फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. टाइगर श्रौफ भी शर्ट उतारने में देर नहीं लगाते हैं. वे अकसर अपनी वीडियो में शर्टलैस ही नजर आते हैं. इतना ही नहीं, वह फिल्मों में फाइट सीन करते हुए शर्ट उतार फेंक देते हैं. टाइगर रीयल लाइफ में भी अपनी फीमेल फैंस को इंप्रैस करने के लिए सड़क पर भी शर्ट उतारने से कतराते नहीं हैं.

एक बार टाइगर श्रौफ मुंबई में पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए थे, जहां से उन की फोटोज इंटरनैट पर तेजी से वायरल हुई थीं. इन फोटोज में टाइगर श्रौफ पैप्स के सामने बिना शर्ट के नजर आ रहे थे. उन्होंने सब के सामने शर्ट उतार कर अपना फिगर फ्लौन्ट किया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें