फिल्म दंगल से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर अपारशक्ति खुराना काफी तेजी से अपनी कामयाबी की साढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं. अपारशक्ति खुराना बौलीवुड इंडस्ट्री के औल राउंडर कहे जाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं. अपारशक्ति लड़कियों के बीच काफी पौपुलर हैं और तो और उनके लुक्स युवाओं में बेहद चर्चित होते नजर आ रहे हैं. तो हम आपके लिए ले कर आए हैं अपारशक्ति खुराना के लुछ ऐसे लुक्स जिसे ट्राय कर आप किसी भी लड़की को आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो जरूर ट्राय करें ‘Rugged’ जींस
ट्रेंडी लौंग कोट…
अपारशक्ति खुराना ने अपने इस लुक में व्हाइट कलर का लौंग कोट कैरी किया हुई है जो कि बेहद अच्छा लग रहा है. आप सब तो जानते ही हैं कि लौंग कोट वैसे ही आजकल काफी ट्रेंड में है. अपारशक्ति नें इस लौंग कोट को ट्राउसर के साथ पहना हुआ है और इसके साथ ही उन्होनें ब्लैक कलर का व्हाइट डौटिड स्कार्फ पहना हुआ है.
ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज तो जरूर फौलो करें ये ट्रेंडी लुक्स
डिजाइनर ट्राउसर…
इस लुक में अपारशक्ति खुराना नें व्हाइट कलर की शर्ट के साथ लेटेस्ट डिजाइनर ट्राइलर पहना हुआ है जो काफी कूल नजर आ रहा है. अपारशक्ति इस लुक में काफी डैशिंग लग रहे हैं तो अगर आप भी चाहते हैं अपारशक्ति जैसा डैशिंग दिखना तो जरूर ट्राय करें डिजाइनर ट्राउसर.
ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं इन एक्टर्स के ये इंडो वेस्टर्न लुक, देखें फोटोज
सिंपल लुक…
अपारशक्ति खुराना ने अपने सिंपल लुक में ब्लैक कलर की टी शर्ट के साथ ब्लैक कलर का ही ट्राउसर पहना हुआ है. इस लुक के साथ अपारशक्ति नें ब्लू कलर का ब्लेडर कैरी किया हुआ है जो काफी सुंदर लग रहा है. अपारशक्ति के इस लुक को आप किसी भी कैसुअल पार्टीज में ट्राय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है शाहरुख खान के ये लुक्स
पार्टी वियर लुक…
View this post on Instagram
@alexandermcqueen for #GQStyleAwards @gqindia Styled by @jaysamuelstudio
इस पार्टी वियर लुक में अपारशक्ति खुराना नें ब्लैक कलर का कुर्ता पयजामा कैरी किया हुआ है. इस कुर्ते पटजामे का साथ अपारशक्ति का प्रिंटेड ब्लेजर कहर ढ़ा रहे है या ये कह लो कि ये प्रिंटेड ब्लेजर अपारशक्ति खुराना की पर्सनैलिटी को और ज्यादा निखार रहा है. आपको भी अपारशक्ति खुराना का ये लुक जरूर ट्राय करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- इस दिवाली ट्राय करें कार्तिक के ये स्टाइलिश कुर्ते और लूट लें महफिल