Bigg Boss 18 : 50 लाख कैश जीतने वाले करण शादी के मामले में दो बार ‘फेल’

कलर्स टीवी (Colors TV) का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) अपना 18वां सीजन कम्पलीट कर चुका है और बीती रात यानी 19 जनवरी को बिग बौस सीजन 18 (Bigg Boss Season 18) के ग्रैंड फिनाले ने जहां एक तरफ कुछ दर्शकों को एंटरटेन किया वहीं दूसरी तरफ कुछ दर्शक शौक्ड भी हुए. आपको बता दें कि बिग बौस 18 के विनर का खिताब कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा (KaranVeer Mehra) ने अपने नाम कर लिया है और बिग बौस 18 की चमचमाती ट्रौफी के साथ करणवीर ने 50 लाख का कैश प्राइज भी हासिल किया है.

विवियन और अविनाश को पछाड़ कर बने विनर

अपनी जीत के जश्न के दौरान करणवीर मेहरा (KaranVeer Mehra) ने अपनी मां और बहन के साथ फोटो शेयर की जिसमें वे बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) की ट्रौफी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में करणवीर मेहरा के फैंस उनकी इस जीत से काफी खुश हैं. जैसा कि आप सब जानते हैं कि करणवीर मेहरा ने विवियन डिसेना (Vivian Dsena), रजत दलाल (Rajat Dalal) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) जैसे स्ट्रौंग कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ बिग बौस 18 के विजेता बने हैं तो ऐसे में उनके फैंस का खुश होना तो बनता है.

पहले भी जीत चुके हैं रियलिटी शो

इससे पहले करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) के विनर भी रह चुके हैं तो ऐसे में कहा जा सकता है कि उन्हें इस जीत से अपने करियर को आगे बढ़ाने में और भी ज्यादा मदद मिल सकती है. लगभग 105 दिन बिग बौस (Bigg Boss) के घर में रहने और हर सिचुएशन का सामना करने के बाद आखिरकार करणवीर मेहरा ने अपनी जीत हासिल कर दिखाई है.

सीरियल ‘रीमिक्स’ (Remix) से की थी शुरुआत

आपको बता दें कि करणवीर मेहरा (KaranVeer Mehra) टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर्स में से एक हैं जिन्होनें अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 2005 में आए सीरियल ‘रीमिक्स’ (Remix) से की थी और उसके बाद उन्हें कई सारे हिट टेलिवीजन शोज़ में देखा गया जिसमें से कुछ नाम हैं, ‘साथ रहेगा औल्वेज’ (Saath Rahega Always), ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta), ‘रिश्तों का मेला’ (Rishton Ka Mela), ‘बातें कुछ अनकही सी’ (Baatein Kuch Unkahee Si), और ‘पुकार – दिल से दिल तक’ (Pukaan – Dil Se Dil Tak). करणवीर मेहरा ने अपनी एक्टिंग और गुड लुक्स से काफी लोगों का दिल जीता है शायद यही कारण है कि लोगों ने उन्हें बिग बौस सीजन 18 (Bigg Boss 18) में खूब सपोर्ट किया है.

मूवीज में भी एक्टिंग कर चुके हैं करणवीर

करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने ना सिर्फ टेलिवीजन सीरियल्स में काम किया है बल्कि करण वीर को कई वेब सीरीज जैसे कि ‘पौयजन 2’ (Poison 2) और ‘इट्स नोट दैट सिंपल’ (It’s Not That Simple) में भी गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि बिग बौस 18 की जीत उनका करियर कितनी आगे तक उन्हें ले जाती है.

प्‍यार के मामले में करणवीर का सफर

करण की पहली शादी उनकी बचपन की दोस्‍त देविका मेहरा के साथ हुई थी साल 2009 में दोनों ने शादी की लेकिन कुछ कारणों से दोनों के बीच साल 2018 में डिवोर्स हो गया. करण की दूसरी शादी टीवी एक्‍ट्रैस निधि सेठ के साथ हुई, लौकडाउन के दिनों में दोनों के दिलों में प्‍यार का अंकुर फूटा, दोनों ने साल 2021 में शादी की लेकिन यह रिश्‍ता भी ज्‍यादा दिन नहीं चल सका. बिग बौस में उनका नाम चुम दरांग के साथ जुड़ा हालांकि दोनों ने इस बारे में अपनी तरफ से कोई स्‍टेटमेंट नहीं दिया है.

Bigg Boss 18 : बिहारी छोरी कशिश की जबरिया लव स्‍टोरी

Bigg Boss 18 : बिग बौस हाउस में पिछले दिनों ही दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टैंट की एंट्री हुईं. एक स्प्लिट्सविला फेम दिग्विजय सिंह राठी और दूसरी कशिश कपूर. वीकेंड के वार में दोनों ने शो के होस्ट सलमान खाने से प्रौमिस किया कि उनके आने के बाद बिग बौस और भी मजेदार होने वाला है. इस हफ्ते के वीकेंड के वार में दिखाया गया कि दोनों आपस में ही भिड़ गए थे.

हर सीजन में बिग बौस हाउस में किसी ना किसी कंटेस्टैंट आंखें चार होती नजर आई है. ऐसे में शो में कशिश कपूर चर्चा में हैं. वह अविनाश मिश्रा के नाम पर कोजी होती नजर आईं.

अविनाश के नाम पर कोजी हुईं कशिश कपूर

दरअसल, कशिश कपूर के सामने अविनाश मिश्रा शर्टलेस होकर वर्कआउट कर रहे थे, ऐसे में कशिश की नजर अविनाश के एब्स से हटती नहीं है और उन्होंने शिल्पा से अविनाश के फिजिक के बारे में बात करते हुआ कहा अभी वह वर्कआउट कर रहा था न तो भई मेरी नजर नहीं हट पा रही थी.यहां तक की कशिश ने अविनाश के बौडी से इंप्रैस होकर ये भी कह दिया कि खाने की क्या जरूरत है, जब स्नैक्स सामने है…अब बिग बौस हाउस में ये देखना है कि कशिश और अविनाश के दिल के तार जुड़ते है या नहीं ?

रवि किशन ने कशिश को लेकर कहीं ये बात

रवि किशन ने दिग्विजय से कशिश के बारे में उनकी बातचीत की और इस बातचीत में उन्होंने दिग्विजय से यह भी कहा, ‘अच्छा हुआ अब तुम्हारे पीछे नहीं है, क्योंकि अब अविनाश के पीछे है.’

दिग्विजय को कशिश ने दी सफाई

कशिश दिग्विजय के पास सफाई देने गईं, उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया और स्पष्ट किया कि वह किसी के पीछे नहीं है. हालांकि कशिश के इस बात पर दिग्विजय ने एक शब्द भी नहीं कहा. दिग्विजय ने इस बात पर कशिश का मजाक उड़ाया. वह अविनाश का नाम लेकर चिढ़ाने लगे और कहा कि अगर वह उसे पसंद करती है तो कोई बात नहीं. हालांकि, कशिश ने दिग्विजय के इस बात पर रिएक्ट किया और कहा कि उन्हें अभी कोई पसंद नहीं है.

कशिश का गेम फैंस को आ रहा है काफी  पसंद

शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि जब सारा अरफीन खान अविनाश मिश्रा पर अपना आपा खो बैठी थीं, तो कशिश ने उनका बचाव किया. कई लोगों को कशिश का गेम खूब पसंद आ रहा है, अब ये देखना है कि वह अविनाश के दिल में जगह बना पाती है या नहीं?

कौन हैं कशिश कपूर

हाल ही में कशिश कपूर ने शो स्प्लिट्सविला एक्स 5 में अपने अंदाज से सुर्खियों में रहीं. वह लोगों के दिल में खास जगह बनाईं. इस शो के बाद वह काफी फेमस हुईं.  फिनाले में दिग्विजय सिंह राठी को चुनने के बजाय कशिश ने 10 लाख को चुना. इस फैसले की वजह से कशिश को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. कशिश और दिग्विजय ने  बिग बौस 18 में वाइल्डकार्ड एंट्री लीं.

पूर्णिया, बिहार की रहने वाली कशिश कपूर की उम्र 24 साल है, वह मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. अपने काबिलियत के दम पर वह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह बिहार में मिस फैशन आइकन का अवार्ड भी जीत चुकी हैं और गुजरात में नेशनल गेम एंकरिंग कर चुकी हैं. कशिश कपूर सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हैं.

बिग बौस 18 में रजत दलाल हुए बागी, अविनाश मिश्रा से की लड़ाई

बिग बौस 18(Bigg Boss 18) इस साल धमाकेदार चल रहा है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में अबतक रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह जैसे कंटेस्टेंट टौप पर दिखाई दे रहे है. शो में अबतक वाईल्ड कार्ड एंट्री ईशा सिंह (Isha Singh) और दिग्विजय सिंह राठी ले चुके है. इनके आने से घर में घमासान मच चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


शो में हर दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट की एक दूसरे से भिंड़त हो रही है. शो में कंटेंस्टेंट बहस करते भी दिख रहे है. हाल ही में रजत दलाल शो में बागी हो गए. उन्होंने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) पर अपना आपा खो दिया है. शो के लेटेस्ट प्रोमो में रजत और अविनाश एक दूसरे से भयंकर लड़ाई करते दिखे है.

पहले रजत (Rajat) और विवियन डीसेना(vivian Desan) के बीच बहस शुरु होती है इसी बहस में अविनाश मिश्रा कूद पड़ते हैं, जिसके बाद रजत दलाल, अविनाश मिश्रा अपना आपा खो बैठते है. रजत और अविनाश के बीच भयंकर लड़ाई हो जाती है. उन्हे देखते हुए ईशा सिंह और दिग्विजय सिंह राठी और अरफीन खान रोकने लगते है.

दोनों की लड़ाई खाने की बातचीत से शुरु होती है. पहले विवियन, रजत से पूछते है कि जेल में रहने के दौरान उन्हे सभी घरवालो के बीच बराबर खाना क्यों नहीं बांटा है. रजत को विवियन से खुद के लिए बोलने के लिए कहते हुए सुना जाता है. जिसके बाद एक्टर यह कहते हुए पलटवार करते है कि उन्हे लोगों को सिर्फ बोलने से ज्यादा सिखाना पसंद है.

जिसके बाद रजत, विवियन के कंधे को छूते हैं और कहते हैं कि वह जो चाहें कर सकते हैं क्योंकि विवियन जैसे कई लोग आते हैं. इससे एक्टर नाराज हो जाते हैं और कहते हैं कि वह उन्हें बाहर निकलने के दरवाजे तक छोड़ देंगे. अविनाश के इंटरफेयर के बाद लड़ाई और भी बढ़ जाती है और रजत उन्हें ‘चेला’ कहकर बुलाते हैं.

आपको बता दें कि बिग बौस 18 के अपकमिंग एपिसोड में एक नौमिनेशनन टास्ट होगा. जहां विवियन के पास उन नामों के लिए करने का अधिकार होगा. जिन्हे वह बाहर करना चाहते है. प्रोमो के अनुसार, रजत, श्रुतिका, चाहत पांडे और सारा अरफीन खान उन आठ नामों में शामिल हैं जिन्हे वह नोमिनेट करेंगे.

कौन है रजत दलाल

रजत दलाल एक फिटनेस इंफ्लुएंसर है. जो अपनी फिटनेस वीडियो के लिए सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर है. वे कई बार मीडिया की सुर्खियों में आ चुके है. एक बार उनका एक वीडियो जमकर चर्चा में रहा था. इस वीडियो में वे सड़क पर तेज रफ्तार में कार चलाता हुआ दिखा. वीडियो में ये भी साफ दिखाया गया था कि वे तेज रफ्तार से आ रहा था और एक बाइक सवार को ठोकर लग जाती है और वे गिर जाता है. रजत के बाजू में बैठी लड़की रजत को इस बारे में बताती भी है लेकिन रजत उसकी बात को अनसुना कर देता है और कहता है कि ये उसका रोज का काम है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कार्रवाई की मांग करने लगे थे. हालांकि यह पहली बार नहीं था कि रजत दलाल इस तरह की क्रूरता के लिए वायरल हुआ है. इससे पहले भी रजत और उसके दोस्तों पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. अब बिग बौस में रजत दलाल ने एक बार रूल को तोड़ा है और अविनाश मिश्रा पर हाथ उठाया है.

कशिश कपूर ने अविनाश को कहा ‘गंवार’, बिग बौस 18 में मचा घमासान

सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों खूब धमाके हो रहे हैं. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. शो में बारबार कंटेस्‍टेंट भिड़ रहे हैं. फैंस को शायद बिग बौस में कंटेस्टेंट की भिड़ते देखने में ही मजा आता है. इन दिनों कशिश कपूर ऐसे ही हंगामे के केंद्र में हैं. सोशल मीडिया पर कशिश से जुड़ी ऐसी कई वीडियोज वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

कशिश क्‍यों अविनाश से भिड़ी

कशिश कपूर ने घर में आते ही आतंक मचा दिया है उनकी भिड़त अविनाश से हो गई है. कशिश कपूर ने इससे पहले ईशा सिंह को तो आईना दिखाया ही था. अब अविनाश मिश्रा को मुंह पर ‘चोमू’ कहा. सोशल मीडिया पर कशिश की फैन फौलोइंग इसी बात के लिए बढ़ रही है कि लोगों को लग रहा है, ‘ बंदी लड़ भी लेती है और चिल्लाना भी नहीं पड़ता’. कशिश कपूर घर में एक एक करके सबकी बोलती बंद करती दिख रही है. बाकी फीमेल कंटेस्टेंट से इनका कोई खास झगड़ा या लफड़ा देखने को नहीं मिल रहा है, कशिश केवल ‘मेल’ कंटेस्टेंट को टक्कर दे रही है. कशिश का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

कैसे करती है बोलती बंद

हाल में जो कशिश कपूर और अविनाश का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों आपस में एक दूसरे की बोलती बंद करते दिख रहे हैं. इसमें कशिश ने अविनाश को मुंहतोड़ जवाब दिए हैं. दरअसल, हुआ यूं कि ईशा सिंह और कशिश कपूर की बात चल रही थी. इस दौरान अविनाश मिश्रा बीच में कूद पड़े. इसपर कशिश कपूर ने मुहावरा कहा, “चोर की दाढ़ी में तिनका.” अविनाश मिश्रा ने कशिश कपूर की बातों पर जवाब दिया, कि “मेरी दाढ़ी में बहुत रुचि है आपको?” वहीं कशिश कपूर ने इसके जवाब में उन्हें चोमू कहा और बोला, “अबे चोमू कहावत है ये. कहावत नहीं आती आपको? पढ़े लिखे गंवार हो क्या?” ‘बिग बौस 18’ में कशिश कपूर का ये बेबाक अंदाज लोगों को खूब पसंद आया है.
कशिश कपूर कौन है.

आपको बता दें कि बिग बौस 18 में एक महीने में ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री करा दी गई है. जिसमें पहला नाम कशिश कपूर का ही है और दूसरा नाम दिग्विजय सिंह राठी का है. राठी तो अभी अपना सोफ्ट कोर्नर पकड़े हुए दिख रहे हैं लेकिन केशिश कपूर ने अलग ही घमासान मचा दिया है. वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली कशिश कपूर पेशे से डिजिटल क्रिएटर हैं. ये मौडल ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला X5’ में नजर आईं थी और वही से पौपुलर भी हुई. इन्होंने एक ब्यूटी पेजेंट कौम्पीटिशन में ‘मिस फैशन आइकन’ का खिताब अपने नाम किया था. अपने करियर को लेकर इतनी सीरियस रही हैं कि कौलेज के दौरान इन्होंने फ्रीलांस होस्ट और ट्यूशन टीचर के तौर पर भी काम किया. इनका यही नौलेज और टैलेंट उन्हे बिग बौस में खींच लाया है.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर कशिश कपूर काफी एक्टिव रही हैं और इनके 690 हजार फौलोअर्स हैं. फिलहाल सिंगल हैं और करियर पर ध्यान दे रही हैं. शो में भी फैंस इनकी तारीफ कर रहे हैं सोशल मीडिया पर तो जबरदस्त ट्रेंड कर रही हैं.

इतना ही नहीं, अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स वायरल हो रहा हैं. दोनों के जबरदस्त वीडियो और कोमेडी पोस्टर बना कर अपलोड किए जा रहे हैं. जिन पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स की बौछार हो रही है. एक यूजर ने लिखा, “अविनाश को उसी की जुबान में जवाब देने वाली आ गई है. मजा आएगा.” दूसरे यूजर ने लिखा, “यार ये बंदी ने तो मुंह बंद कर दिया थोड़ी देर में, क्या बैंड बजाई है.” तीसरे यूजर ने लिखा, “इसी तरह जवाब दिया जाता है. उसकी फालतू की बातों पर नाराज होने की जगह उसे उसी की भाषा में जवाब दो. उसका घमंड ये झेल नहीं पाएगा.”
इनदोनाें का झगड़ा आगे क्‍या रंग लाता है, यह तो आने वाला वक्‍त बताएगा.

शहीर शेख के ‘भाई’ बने ‘नथः जेवर या जंजीर’ के नए हीरो

‘‘सेठ जी’’,‘‘ये तेरी गलियां’’ और ‘‘ये रिश्ते हैं प्यार के’’ फेम अभिनेता अविनाश मिश्रा अब ‘‘दंगल’’ टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘‘ नथ: जेवर या जंजीर ’’ पुलिस इंस्पेक्टर आर्यन मिश्रा के किरदार में नजर आएंगे. जो कि इस सीरियल के हीरो शंभू के दोस्त हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinash Mishra (@avinash_world)

शंभू की डेथ के बाद हुई आर्यन की एंट्री…

आर्यन मिश्रा की इंट्री होते ही शंभू की हत्या हो जाती है और फिर इस सीरियल में आर्यन मिश्रा ही हीरो हो जाएंगे. कुछ दिन पहले ही शंभू का किरदार निभा रहे अभिनेता अर्जित तनेजा ने ‘नथ जेवर या जंजीर’ को अलविदा कह दिया है. ये भी पढ़ें- अर्जित तनेजा ने दंगल टीवी के शो ‘‘नथः जेवर या जंजीर’’ को कहा अलविदा,

पहली बार पुलिस का रोल कर रहे हैं अविनाश

एक दबंग पुलिस इंस्पेक्टर आर्यन मिश्रा का किरदार निभाने को लेकर अविनाश मिश्रा कहते हैं-‘‘ मुझे खुशी है कि ‘दंगल टीवी’ चैनल के अति लोकप्रिय सीरियल ‘नथःजेवर या जंजीर’ से जुड़ने का मुझे अवसर मिला है. इसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं और जिम्मेदारी का एहसास भी बढ़ गया है. यह उत्तर प्रदेश पुलिस का इंस्पेक्टर है, जो काफी इंटेंस भी है और कुछ चीजें भी करता रहता है. पहली बार मैं पुलिस वाले का किरदार निभा रहा हूं. चेहरे पर हल्की दाढ़ी है. वैसे निजी जीवन में मैं खुद भी दाढ़ी रखना पसन्द करता हूं.’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinash Mishra (@avinash_world)

साउथ फिल्मों की तरह धमाकेदार एंट्री

इस सीरियल के लिए मेरा एंट्री सीन साउथ फिल्म के एक्शन की तरह फिल्माया गया है. इसमे काफी तोड़फोड़ होने वाली है, मारधाड़ है. मैं भी कुछ एक्शन करना चाहता था. इससे पहले मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं, उनसे यह एकदम अलग है. मुझे उम्मीद है कि मेरे फैन्स और दर्शक इसे पसंद करेंगे.’’

चाहत पांडे के साथ पहले भी किया काम

अविनाश मिश्रा आगे कहते हैं-‘‘ मैं पिछले सीरियल में चाहत पांडेय के साथ काम कर चुका हूं, जो कि इस सीरियल में महुआ का किरदार निभा रही हैं. चाहत और मैं बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. हमारे बीच बॉन्डिंग, कंफर्ट लेवल और केमिस्ट्री बनी हुई है. हम एक दूसरे के जोन को जानते हैं, इसलिए उनके साथ दोबारा काम करना बहुत अच्छा होगा.’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinash Mishra (@avinash_world)

अविनाश की एंट्री से खुश है महुआ

महुआ का किरदार निभा रही चाहत पांडेय से जब हमने बात की, तो उन्होने कहा-‘‘इस सीरियल में अविनाश मिश्रा की एंट्री जबरदस्त तरीके से हुई है. इसके पहले मैं अविनाश के साथ सीरियल ‘दुर्गा- माता की छाया’ कर चुकी हूं. मैं बहुत खुश हूं कि अविनाश हमारे इस सीरियल से जुड़े हैं. हम पहले से एक दूसरे को जानते हैं. हमारी ट्यूनिंग और बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. उम्मीद है कि दर्शक भी पसन्द करेंगे.’’

बता दें कि सीरियल ‘‘नथः जेवर या जंजीर’’ में नथ उतराई की कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, अनुराग शर्मा , वैभवी कपूर, प्रतिमा कनन , रवि गोसाई , अंजना सिंह, रश्मि गुप्ता, रिया भट्टाचार्जी, ममता सोलंकी सहित कई कलाकार हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें