भोजपुरी के दो बड़े स्टार अरविन्द अकेला कल्लू और देव सिंह की जोड़ी फिल्म प्रतिबन्ध में धमाल करती हुई दिखाई पड़ रही है. हाल ही में लांच हुए फिल्म के ट्रेलर को मिले दर्शकों के रिस्पांस से यह तो जाहिर है की फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आयेगी. फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू के अपोजिट खुबसूरत हिरोईन काजल राघवानी हैं.
देव सिंह एक दमदार और कड़क पुलिस अधिकारी के रूप में आएंगे नजर…
फिल्म का ट्रेलर देख कर साफ अंदाज लगाया जा सकता है की यह फिल्म रोमांटिक लव स्टोरी के साथ ही एक्शन और कामेडी से भरपूर होगी. फिल्म की हिरोईन काजल राघवानी अरविन्द अकेला के साथ की लव स्टोरी दर्शकों पर अच्छी छाप छोड़ेगी. फिल्म की कहानी सोशल ड्रामा पर आधारित है. इस फिल्म में भोजपुरी के जाने माने अभिनेता देव सिंह एक दमदार और कड़क पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आ रहें है. जिसने फिल्म में अरविदं अकेला के बड़े भाई का रोल निभाया है. फिल्म में इन दोनों अभिनेताओं के भाई के रूप में होने वाली नोकझोंक देख कर दर्शक झूम उठेंगे.
ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधीं भोजपुरी एक्ट्रेस सोनालिका, देखें फोटोज
खलनायक के रूप में अवधेश मिश्रा…
फिल्म प्रतिबन्ध का ट्रेलर देख कर लगता है की फिल्म के खलनायक के रूप में अवधेश मिश्रा अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से सफल रहेंगे. इस फिल्म के सभी गाने कर्णप्रिय है. साथ ही गानों की शूटिंग भी खूबसूरत लोकेशन पर की गई है जो दर्शकों को काफी पसंद आयेगा.
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ में दिखेगी बिग बौस की ये जोड़ी, देखें फोटोज
प्रियंका पंडित करेंगी आइटम डांस…
फिल्म में कलाकारों की संवाद अदायगी में खास कर देवसिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, अवधेश मिश्रा व काजल राघवानी काफी दमदार नजर आ रहे हैं. फिल्म में आइटम डांस भी है जिसमें प्रियंका पंडित ने अपनी प्रस्तुति दी है. फिल्म के स्टारकास्ट में अरविन्द अकेला कल्लू, देव सिंह ,काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा , के अलावा लीजा, दीपक सिन्हा , सुबोध, नीलम पाण्डेय ,अनीता रावत , विजय दास ,भोला, अमन, रवी प्रमुख रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- ‘‘जैकलीन आई एम कमिंगः अधेड़ उम्र की साधारण प्रेम कहानी’’
बता दें, कैप्टन वीडियो प्रा. लि. बैनर तले बनी फिल्म प्रतिबन्ध के निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्री हैं. निर्माता राकेश कुमार गुप्ता व अमित कुमार गुप्ता हैं. वहीं सह निर्माता अजय गुप्ता, अलोक गुप्ता व पंकज गुप्ता हैं. फिल्म के लेखक इन्द्रजीत हैं. फिल्म का संगीत मधुकर आनंद का हैं बोल प्यारेलाल यादव,आजाद सिंह ,संदीप साजन ,श्याम देहाती, संतोष पुरी, का है. फिल्म में एक्शन दिलीप यादव का है. फिल्म का सिनेमेटोग्राफी संजय व्यास का है. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, अनुज मिश्रा और राम देवन की है.
प्रतिबन्ध फिल्म टेलर लिंक-