अर्जुन रामपाल इन दिनों छुट्टियां बिताने अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डिमैट्रियाडिज के साथ मालदीव्स गए हुए हैं. समंदर के किनारे अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला छुट्टियों के पल इन्जौय कर रहे हैं. हाल ही में अर्जुन रामपाल ने एक फोटो शेयर की है. बता दे की गैब्रिएला जल्दी मां बनने वाले है.
View this post on Instagram
When you wake up to this, you know you are blessed. #Maldives #anantaraveli #thelife
ये भी पढ़ें- Cannes के रेड कार्पेट पर छाईं हिना खान…
फैंस के लिए की फोटो शेयर
अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला समंदर में मस्ती करते नजर आ रहे है, एक और अर्जुन जो काफी हौट लग रहे वही गैब्रिएला सेक्सी अंदाज में पौज देती नजर आ रही हैं. मस्ती भरे इन पलों की फोटोज फैंस अर्जुन को दिखाना नहीं भूले.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर उड़ा सोनम, दीपिका और ऐश्वर्या
शादी के बिना, बनने वाले हैं पापा..
अर्जुन जल्दी ही दोबारा पापा बनने वाले हैं. उनकी गर्लफ्रेंड ग्रैब्रिएला डिमैट्रियाडिज प्रेग्नेंट है. बीते दिनों ही अर्जुन ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से दी थी. इस दौरान अर्जुन और गैब्रिएला एक साथ एक फोटो में कैद अपने मौम-डैड बनने की जानकारी पूरी दुनिया से शेयर कर रहे थे. हालांकि दोनों अभी शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं लेकिन जल्दी ही मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सोफी चौधरी ने शेयर की बिकिनी में फोटोज, लोगों ने
नीले पानी में ग्रैब्रिएला…
इन फोटोज में गैब्रिएला पूरी तरह से मस्ती में डूबी हुई है, नीले रंग के पानी में समंदर में गोते लगाते गैब्रिएला के फोटो इस बात की सबूत हैं. गैब्रिएला ने ये फोटोज अपने इंस्टाग्राम और इंस्टास्टोरीज पर शेयर की जिसको फैंस ने बेहद पसंद किया और जमकर तारीफे की.
ये भी पढ़ें- लाल बालों में नजर आईं बिग बौस फेम जसलीन, फोटोज
बता दे की अर्जुन रामपाल पिछले साल अपनी पत्नी मेहर से अलग हुए थे, मेहर से उनकी दो बेटीयां हैम मायरा और माहीका.
ये भी पढ़ें- फिर बोल्ड लुक मे नजर आईं दिशा पटानी, फैंस ने कही ये