Anupamaa: बा ने मांगी वनराज से माफी तो बापूजी ने उठाया ये कदम

स्टार प्लस (Star Plus) का पॉपुलर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में लगातार नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि बापूजी बा के साथ घर आने से मना कर देते हैं और बा की गलतियों का अहसास करवाते हैं, जिससे बा पूरी तरह टूट जाती है और उन्हें अपनी गलतियों का पछतावा होता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि अनुपमा बा को समझाती है कि उन्होंने बापूजी को सबके सामने इतनी बेइज्जती की. वह कोई भी सहन नहीं कर सकता है. बा ने बहुत गलत किया है. फिर वह बा को समझाती है और उन्हें शाह हाउस वापस लेकर लाती है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने स्ट्रीट डॉग्स के साथ काटा केक, Video शेयर कर बताई ये बात

 

तो वहीं उन दोनों को  वनराज के गुस्से का सामना करना पड़ता है. वनराज बा को खूब सुनाता है. वह कहता है कि आपकी हिम्मत कैसे हुई मेरे पिताजी को सबके सामने बईज्जती करने की. वह आगे कहता है कि मैं अपने पिता के सम्मान के लिए जान दे भी सकता हूं और किसी की जान ले भी सकता हूं.

 

इतना ही नहीं वनराज बा को घर में आने से रोकता है. ऐसे में बा उसके आगे हाथ जोड़ती है. बा वनराज से कहती है कि उसे अन्दर आने दें. अनुपमा भी वनराज को इस बात के लिए समझाती है. वनराज किसी की नहीं सुनता है और बा के मुंह पर ही दरवाजा बन्द करने लगता है. अनुपमा उसे दरवाजा बन्द करने से रोकती है और कहती है कि ये गलती मत कीजिए.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई का सपोर्ट करेगा निनाद, अश्विनी लगाएगी पाखी की क्लास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_motherland)

 

अनुपमा लगातार वनराज को दरवाजा बन्द करने से रोकती है. तभी बाबूजी वहां आ जाते है और उन्हें देखकर वनराज काफी इमोशनल हो जाता है. तो वहीं वनराज बापूजी के पैर में गिर जाता है और उन्हें वहां से जाने से रोकता है. बापूजी कहते हैं कि वो अपनी बेटी के घर ही रहने वाले है और अगर किसी ने उसकी बेटी को कुछ कहा तो वो उसका मरा मुंह देखेंगे.

शो में दिखाया जाएगा कि बापूजी अनुपमा के साथ जाने लगते है और उनके साथ बा भी जाने लगती है. ये देखकर वनराज टूट जाता है. ऐसे में वनराज फैसला लेता है कि जब तक बाबूजी लौटकर शाह परिवार नहीं आते तब तक वो अन्न का एक दाना नहीं खाएगा और पानी भी नहीं पियेगा.

ये भी पढ़ें- बापूजी ने तोड़े बा के साथ सारे रिश्ते, अनुपमा के घर से निकाला बाहर

Anupama: वनराज ने किया बा को बेघर, क्या शाह हाउस में होगी बापूजी की वापसी?

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)  और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि बापूजी ने बा से सारे रिश्ते खत्म कर दिया है और उन्होंने शाह हाउस जाने से मना कर दिया है. ऐसे में काव्या परेशान है कि वनराज के वापस आने के बाद जब उसे पता चलेगा तो वह बा और उसके साथ कैसे पेश आएगा. शो के आने वाले एपिसोड में खूब ड्रामा होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा बापूजी को अपने घर लाई है तो वहीं काव्या अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही है और अनुपमा के खिलाफ बा का कान भर रही है. लेकिन वनराज के घर लौटने से पहले काव्या और बा ने बापूजी को घर वापस लाने का प्लान बनाया है. वो दोनों अनुपमा के घर बापूजी को लेने गए हैं पर बापूजी ने साफ मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें- बापूजी ने तोड़े बा के साथ सारे रिश्ते, अनुपमा के घर से निकाला बाहर

 

तो दूसरी तरफ वनराज लगातार घर के लोगों को फोन लगाएगा. लेकिन कोई उसका फोन नहीं उठाएगा. वह काव्या, तोषू, बापूजी को कॉल करेगा. जब कोई फोन नहीं उठाएगा तो वह जल्द ही घर वापस आ जाएगा. शो में आप ये भी देखेंगे कि वनराज घर आते ही तोषू से पूछेगा कि आखिर क्या हुआ है उसके जाने के बाद, किसी ने बापूजी से कुछ कहा है? लेकिन तोषू बात को टाल देगा.

 

तो दूसरी तरफ तोषू काव्या के पास मैसेज करेगा कि वनराज वापस आ चुका है. यह जानकर काव्या और बा के होश उड़ जाएंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब वनराज को बापूजी के घर छोड़ने के बारे में पता चलेगा तो उसका गुस्सा बा पर फूटेगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई देगी विराट को तलाक? पाखी करेगी ये काम!

 

वनराज अपने पिता के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. वह गुस्से में आग बबूला हो जाएगा. वह बा से कहेगा कि वह इस घर में तब तक कदम नहीं रख सकती जब तक उसके पिता वापस नहीं आ जाते. वह बा को घर से बाहर कर देगा. शो में अब ये देखना होगा कि क्या बापूजी को शाह हाउस वापस आएंगे या अनुपमा बा की मदद करेगी?

अनुपमा ने किया सड़क पर डांस तभी पहुंचे अनुज कपाड़िया, देखें Video

टीवी की फेमस एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Anupamaa) अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं. शो में रूपाली गांगुली अपने किरदार की वजह से घर-घर में मशहूर हैं. दर्शक अनुपमा को  बेहद पसंद करते हैं. अनुपमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने सड़क पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

हाल ही में रूपाली गांगुली का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे बॉलीवुड गाने ‘चढ़ती जवानी’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अनुपमा की बेस्ट फ्रेंड देविका भी नजर आ रही हैं. आप देख सकते हैं कि अनुपमा और देविका जमकर डांस कर रही हैं तभी वहां अनुज कपाड़िया पहुंच जाते हैं.

ये भी पढ़ें- आदित्य की दुश्मन बनेगी इमली, तबाह होगा त्रिपाठी परिवार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वीडियो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अनुज को देखकर शर्मा जाती है. आपको बता दें कि रूपाली गांगुली अपने को-स्टार्स के साथ अक्सर सेट पर मस्ती करती हैं और फैंस के साथ ये मस्ती भरे पल शेयर करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

 

अनुपमा शो की बात करे तो अनुज-अनुपमा का लव एंगल दिखाया जा रहा है. फैंस को ये ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि बा अनुज-अनुपमा के रिश्ते को लेकर सवाल करती है और कहती है कि वो दोनों शादी कर ले. ऐसे में अनुज गुस्से में सिंदूर उठा लेता लेकिन तभी अनुपमा उसे रोक देती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट ने पाखी को गोद में उठाया, मेकर्स हुए ट्रोल

 

अनुज उसके माथे में तिलक लगा देगा. वह कहेगा कि उसे देवी बना सकता है, मगर मांग भरकर बीवी नहीं. तो दूसरी तरफ अनुपमा बा से कहेगी कि वो अनुज का प्यार स्वीकार नहीं कर सकती लेकिन वो उसके प्यार का सम्मान करती है. अनुपमा कहेगी कि हम अपने रिश्तों की हदें तय कर चुके हैं. अनुपमा बा से कहेगी कि वो उन्हें जीने दे. बा अनुपमा और अनुज पर शाह परिवार की खुशियों को बर्बाद करने का इल्जाम लगाएगी.

ये भी पढ़ें- इमली की जिंदगी में होगी नए शख्स की एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

 

Anupamaa: वनराज के झांसे में फंसेगी अनुपमा, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों इमोशनल ट्रैक दिखाया जा रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि पाखी की वजह से शाह परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. अनुपमा वनराज (Vanraj) को समझाती नजर आ रही है कि उन्हें अपना झगड़ा खत्म कर लेना चाहिए. उनके झगड़े की वजह से बच्चे उनसे दूर हो जाएंगे और पूरा परिवार बिखर जाएगा तो वहीं वनराज भी अनुपमा की इन बातों को समझ रहा है. ऐसे में वो दोनो पाखी को खुशी करने के लिए सारे गिले-शिकवे दूर करते नजर आ रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में…

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और वनराज एक साथ बैठकर एक-दूसरे से बातें कर रहे हैं. वो दोनों अपने बच्चों की खुशियों के लिए आपसी झगड़ा खत्म करने को तैयार है. अनुपमा वनराज को समझा रही है कि वह उसे कभी हराना नहीं चाहती. वह अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहती है. अनुपमा ने ये भी कहा कि वह अपने बच्चों के पिता को कभी दुखी नहीं देख सकती है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई ने अपने फ्यूचर Husband के लिए भेजा ये मैसेज, देखें Video

 

अनुपमा ने वनराज से काव्या को लेकर भी बात की. उसने कहा कि काव्या एक पढ़ी-लिखी महिला है. और वह घर पर नहीं बैठ सकती. वह जॉब करना चाहती है.  तो वहीं अनुपमा के समझाने पर वनराज मानने को राजी हो गया है कि अनुज कपाड़िया के यहां काव्या का काम करना गलत नहीं है.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आपको कई ट्विस्ट नजर आने वाले हैं. रोहन फिर से नंदिनी को धमकाने आएगा. तो वहीं नंदिनी यूएस भागने की प्लानिंग करेगी. तो दूसरी ओर अनुपमा और वनराज पाखी को खुश करने के लिए एक हैप्पी फैमिली वाला डांस करेंगे.

ये भी पढ़ें- अनुपमा छोड़ेगी अनुज की जॉब, समर पर आएगी ये मुसीबत!

 

इस दौरान काव्या और बा भी अनुपमा के साथ डांस करते नजर आएंगे. तो उधर किंजल अनुपमा के ऑफिस में होने जा रहे कुकिंग कॉम्पटीशन की बात कहेगी. इस दौरान बा फिर अनुपमा को ताना मारेगी लेकिन वह बा की बातों को अनसुना कर देगी.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वनराज पाखी का सहारा लेकर अनुपमा की राह में रोड़ा डालने की कोशिश करेगा. बताया जा रहा है कि इसी वजह से वह इन दिनों अनुपमा के साथ अच्छे से बिहेव कर रहा है. वनराज नहीं चाहता है कि अनुपमा और अनुज कपाड़िया साथ रहे, इसलिए वह पाखी का इस्तेमाल कर उन दोनों को अलग करवाएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें