Anupama: अनुपमा के वनराज को बहू संग फोटो शेयर करना पड़ा भारी, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

रुपाली गांगुली स्टारर शो हमेशा ही मीडिया की लाइमलाइट में बना रहता है. इन दिनों शो की कहानी जबरदस्त चल रही है. शो में एक से बढ़कर एक मोड़ आ रहे है. बीती रात शो में एक नया मोड़ आया है. अनुपमा और वनराज की बहस अमेरिका तक चल रही है. लेकिन शो की कहानी के बीच ही वनराज रहे सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीर शेयर की है. जिसे देख लोग गुस्सा गए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

आपको बता दें, कि इस पॉपुलर टीवी शो में अब तक दिखाया जा चुका है कि अमेरिका पहुंचते ही अनुपमा और वनराज के बीच जमकर बहस होती है. वहीं लगे हाथ अनुपमा सभी के सामने पारितोष का सच भी उगल देती है. तोषु की हकीकत जानकर वनराज के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. इसी बीच अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद दर्शक आगबबूला हो रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)


दरअसल, सुधांशु पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी और निधि शाह की कुछ फोटो शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों एक से एक पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो में जहां सुधांशु पांडे सूट-बूट में नजर आ रही हैं. वहीं निधि शाह ग्लैमर्स लुक में दिखाई दी है. हालांकि दोनों की तस्वीरें अनुपमा के फैंस को पसंद नहीं आ रही हैं लोग इन्हे देख कर ट्रोल कर रहे है. इन तस्वीरों को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंटबॉक्स में लिखा है, ‘वनराज उसे तो छोड़ दो…वो तुम्हारी बहू है.’ वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘वनराज तुम कभी सुधरोगे या नहीं?’ बता दें कि सीरियल अनुपमा में निधि शाह सुधांशु पांडे की बहू का रोल अदा करती हैं.

वड़ा पाव खाते हुए इस गाने पर झूमी अनुपमा, आप भी देखें ये Video

टीवी शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की एक्टिंग को लोग जितना पसंद करते है उतना ही लोग उनकी अदाओं पर मरते है. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रूपाली गांगुली आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर की है, जो कि खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)


आपको बता दें कि वायरल वीडियो में रुपाली गांगुली वड़ा पाव लव खूब झलकाती दिख रही है. रूपाली गांगुली के इस वीडियो को कुछ ही घंटे में ढेर सारे लाइक्स मिल चुके हैं. सामने आए इस वीडियो में रूपाली गांगुली जिस अंदाज में करीना कपूर के गाने पर झूमती नजर आ रही हैं, फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हालांकि अब इस वीडियो को देखकर अनुपमा के दर्शक अगले ट्विस्ट का अंदाजा भी लगाने लगे हैं.

रूपाली गांगुली अपने नए वीडियो में मेकअप रूम में बैठी-बैठी वड़ा पाव का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. शूटिंग के हेक्टिक शेड्यूल के बीच रूपाली गांगुली अक्सर ऐसे ही लाइट मूमेंट को जीती नजर आती हैं. रूपाली गांगुली इस वीडियो में ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ‘यू आर माई सोनिया’ पर झूम रही हैं. इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए रूपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा है, ‘वड़ा पाव इमोशन है, वड़ा पाव रोमांस है, वड़ा पाव मेरे अंदर का महाराष्ट्रियन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)


वही, वीडियो में सबसे खास बात ये है कि अनुपमा फैंस को आगे का हिंट देती नजर आ रही है क्योकि वीडियो में उनके माथे पर सिंदूर लगा हुआ दिखाई दे रहा है, इसी को देख फैंस कमेंट कर रहे है कि ‘क्या किसी ने अनुपमा की मांग के सिंदूर को नोटिस किया?’ वहीं एक और यूजर लिखता है, ‘अनुपमा में जरूर कुछ नया बवाल होने वाला है. अब देखना ये रहेगा की शो में आगे की कहानी क्या होने वाली है.

रियल लाइफ में इतनी हॉट है Anupama की ये एक्ट्रेस, डिपंल का निभाती है रोल

Anupama आज के टाइम में सभी का फेवरेट शो बन चुका है घर-घर इस शो की पहचान है इतना ही नहीं, इस सीरियल के स्टार भी काफी हिट है जिन्हे दर्शक खूब प्यार लूटाते है. ऐसे ही अनुपमा को कोसने वाली एक्ट्रेस डिंपल, यानी की निशी सक्सेना दर्शको को खूब पसंद आती है चाहे सीरियल में उनका नेगेटिव रोल ही क्यो ना हो. लेकिन आज हम निशी सक्सेना के बारे में बताएंगे कि वो रियल लाइफ में कितनी हॉट है अनुपमा यानी रूपाली गागुली के कितनी करीब है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nishi Saxena (@nishisaxenaa)

आपको बता दें, कि टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले निशी सक्सेना एक टिकटॉकर हुआ करती थी. टिकटॉक पर निशी सक्सेना के लाखो फॉलोअर्स हुआ करते है. निशी सक्सेना भोपाल की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह अपने होमटाउन भोपाल में एक शूट के लिए गई थीं, तब वहां पर उन्हें ‘अनुपमा’ की टीम का कॉल आया था. उन्हें मेकर्स ने डिंपल का रोल ऑफर किया था. निशी सक्सेना ने ‘अनुपमा’ में रोल मिलने वाली बात किसी को नहीं बताई थी.उन्होंने इस बात का अंदाजा अपने परिवार को भी नहीं दिया था. निशी ने परिवार से छुपकर इस सीरियल का ऑडिशन दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nishi Saxena (@nishisaxenaa)

घरवालो से क्यो छुपाया ऑडिशन

निशी सक्सेना ने बताया था कि मीटिंग और मॉक शूट के बाद जब उन्हें ये रोल मिल गया था, वह तब तक चुप रहीं. उन्होंने परिवार को कुछ नहीं बताया। शो की शूटिंग शुरू होने के बाद ही उन्होंने परिवार को इसकी जानकारी दी. निशी ने एक इंटरव्यू में परिवार से ‘अनुपमा’ के ऑफर छुपाने की बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि अनुपमा उनके परिवार का फेवरेट सीरियल है. वह नहीं चाहती थीं कि अगर वह ऑडिशन में रिजेक्ट हो जाए तो उनके मां-पापा उदास हो.

रियल लाइफ में हॉट है डिंपल

निशी सक्सेना पूरे सीरियल में रुपाली गांगुली को कोसती नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में निशी और रुपाली का बॉन्ड काफी शानदार हैं. दोनों अक्सर पार्टी में फोटोज क्लिक करवाती हैं. निशी सक्सेना सीरियल ‘अनुपमा’ में सूट-सलवार या फिर साड़ी पहने ही दिखती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी बोल्ड हैं. निशी अक्सर पार्टीज मे शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट होती है.

अनुपमा और अनुज का होगा आमना-सामना, समर की शादी में होगा तमाशा

अनुपमा (Anupama)  शो इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है जो कि शो को और बेहतर बना रहे है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो में अबतक आपने देखा कि दोनों एक दूसरे से अलग हो गए है सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अनुपमा का सामना मालती देवी से होता है और यहां पर वह गुरुकुल के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करती है. अब अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा अपनी यह खुशी सबके साथ बांटेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA (@anupama_destiny01)

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा मालती देवी की अकेडमी में सारी बात करने के बाद अपने घर लौट आएगी. यहां पर वह अपनी मां और भाई को बताएगी कि वह अमेरिका जा रही है. इसके बाद अनुपमा को बा का फोन आएगा और बा उससे समर की शादी की बात करने के लिए घर बुलाएगी. तब यहां पर बा साफ साफ कहेगी कि अनुपमा को समर की शादी में हाथ बटाना होगा. वह अकेले सब नहीं कर सकती है.

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा बा की बातों को नजरअंदाज करते हुए समर और डिंपी को देखकर खुश होगी और कहेगी कि वह बहुत खुश है कि उसके बच्चों की शादी है. इस दौरान जब सब अनुपमा से पूछते हैं कि मालती देवी की अकेडमी में क्या हुआ? तब अनुपमा सबको बताती है कि उसका सिलेक्शन हो गया है और वह मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुकी है. इस दौरान वह सबको अमेरिका जाने की बात भी बताती है. इस पर सब खुश होते हैं लेकिन बा और वनराज थोड़ा मायूस होते हैं. हालांकि, वह कुछ नहीं बोल पाते.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_world (@anupamaa_world_1)

‘अनुपमा’ में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा के साथ सभी मस्ती कर रहे होंगे, तभी डिंपी के नंबर पर अनुज का मैसेज आएगा. इसमें लिखा होगा कि वह माया और छोटी के साथ समर की शादी में आएगा। यह बात सुनकर अनुपमा शांत हो जाएगी. यानी अब अनुज का अनुपमा से सामना होगा. इससे साफ ही कि समर की शादी में भी धमाका हो सकता है.

Anupamaa: क्या मिल पाएंगे अनुज और अनुपमा! शो में आया नया मोड़

इऩ दिनों अनुपमा शो कुछ अलग ही ट्रेक पर चल रहा है शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा एक दूसरे से अलग है औऱ दोनों ही एक -दूसरे की ढलक का इतंजार कर रहे है जिसका असर शो की टीआरपी पर पड़ रहा है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि अनुज के आने के चंद देर बाद अनुपमा वहां आ जाती है और उसे अनुज के बारे में पता चल जाता है. लेकिन बरखा अपनी हरकतों से बाज नहीं आती और अनुपमा को बाहर ही रोक देती है. हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

आपको बता दे, कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि बरखा अनुपमा को बाहर रोककर साइन कराने की कोशिश करती है. लेकिन अंकुश हार नहीं मानता. वह पहले अनुज को अनुपमा से जाकर मिलने के लिए कहता है. यहां तक कि उसे धक्का भी मार देता है. लेकिन अनुज के न सुनने पर वह अनुपमा का हाथ पकड़कर उसे केबिन तक ले आ जाता है और अंदर जाने के लिए कहता है. यहां बरखा और मुंबई में माया परेशान हो रहे होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

अनुपमा’ में जल्द देखने को मिलेगा कि अनुपमा जैसे ही केबिन का दरवाजा खोलेगी, उसे अनुज वहां नजर नहीं आएगा. ऐसे में एक पल के लिए अनुपमा का दिल टूट जाएगा. लेकिन वह मन में ही सोच लेगी कि आज कान्हा जी अनुज को मेरे घर तक ले आए हैं तो जल्द ही किस्मत हमें मिला भी देगी. वहीं दूसरी ओर अनुज सोचता है कि मैं तुम्हारा सामना नहीं कर सकता, लेकिन तुम्हें बहुत प्यार करता हूं.

Anupamaa: सपनों की उड़ान भरेगी अनुपमा, डिंपल करेगी बड़ा तमाशा

अनुपमा सीरियल इन दिनों हिट चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को ऊचाईयों पर ले जा रहे है वहीं 2023 के 14 सप्ताह में शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर चल रहा है. शो में हर दिन नया टिवीस्ट देखने को मिल रहा है बीते दिन दिखाया गया है कि समर ने अनुपमा का साथ छोड़ दिया है.रुपाली गांगुली अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अनुज को लगता है कि रुपली आगे बड़ चुकी है वह अपने बच्चों के साथ खुश है.वही दूसरी ओऱ अनुपमा अपनी मां के घर डांस अकेडमी शुरु करती है. हालांकि शो में आने वाले टिवीस्ट यही खत्म नहीं होते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

आपको बता दें, कि अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अपने ही घर में डांस अकेडमी शुरु करती है वह अपनी डांस अकेडमी का पोस्टर बनाकर हर जगह बांटती है और अपनी मां और भाई के साथ खुशियां बांटती है इतना ही नहीं वह टिफिन सर्विस और अपने भाई के आचार पापड़ के बिजनेस को भी आगे बढ़ाने की कोशिश करती है.इन तीनों बिजनेस से अनुपमा एक सफल बिजनेस वुमन बनेगी और पैसों में खेलेगी. इतना ही नहीं, वह बरखा, माया औऱ डिपंल को उनकी औकात दिखाएगी.

आगे अनुपमा में देखने को मिलेगा कि पाखी डिपंल की सारी हरकतो का खुलासा करेगी औऱ मां-बापू जी को बताएगी.लेकिन ये सारी बातें समर सुन लेता और पाखी पर चिल्लाने लगता है तभी वहा वनराज आ जाते है औऱ समर से कई सवाल करते है.हर कोई समर को ताना मारता है कि वह डिंपल के प्यार में अंधा और बेहरा हो चुका है.क्योकि उसने अपनी मां का साथ भी छोड़ दिया है.इतना ही नहीं, किंजल भी समर को समझाती है कि वो अपनी शादी के लिए थोड़ा समय ले. क्योकि, डिंपल का व्यवहार उसे भी समझ नहीं आता है लेकिन समर किंजल तक को चुप करा देता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

अनुपमा का एंटरटेनमेंट यही खत्म नहीं होता है शो में आगे देखने को मिलेगा कि समर, डिंपल से शादी करने का फैसला करता है लेकिन कोई भी उनकी जिम्मेदारी लेने के लिए आगे नहीं आता है. ऐसे में वो घर छोड़ने का फैसला कर लेता है, दूसरी ओर बरखा अनुपमा को सारा समान लेकर उसके घर पंहुच जाती है औऱ बताती है कि ये सब अनुज ने भेजा है.

नच बलिए 10 में आमने सामने होंगे अनुपमा और अनुज, शो के मेकर्स ने दिया ऑफर

टीवी सीरियल अनुपमा अपनी कहानी की वजह से टॉप पर चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को बेहतर बना रहे है साथ ही सभी के दिलो पर राज कर रह है शो के लीड़ रोल में अनुपमा और अनुज दोनों काफी फेमस है. ऐसे में नच बलिए शो में दोनों को आमने -सामने देखा जा सकता है. जी हां, बिग बॉस 16 के बाद नच बलिए 10 शुरु होने जा रहा है जिसमें अनुपमा और अनुज नजर आ सकते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

आपको बता दें, कि नच बलिए के मेकर्स ने पॉपुलर जोड़ियों को अप्रोच किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा फेम रुपाली गांगुली औ गौरव खन्ना को भी शो का ऑफर मिला है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस का बज हाई हो गया है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं अगर ये दोनों शो पर आते भी है तो गौरव खन्ना अपनी पत्नी अकांक्षा चमोला के साथ नजर आएंगे. बता दें कि काफी समय बाद ‘नच बलिए 10’ टीवी पर वापसी करने वाला है. बताया जा रहा है कि शो को प्रिंस नरुला और युविका चौधरी होस्ट करने वाले हैं. नच बलिए 9 को प्रिंस और युविका ने ही जीता था.

टीआरपी की रेस में कौन?

कुछ दिनों पहले ही 2023 के नौंवे सप्ताह की टीआरपी लिस्ट सामने आई है इस टीआरपी लिस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का टीवी शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

इस शो की टीआरपी रेटिंग इस बार पिछले सप्ताह के मुकाबले कहीं ज्यादा रही. वहीं गुम है किसी के प्यार में’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रेटिंग में भी सुधार देखने को मिला है. इस लिस्ट में टीवी शो पंड्या स्टोर बाहर हो गया है. पहले इसे अच्छी खासी रेटिंग मिल रही थी.

Anupamaa: घर में बाहर होगें परितोष, बेटे के साथ-साथ छोटी से भी हाथ धोएगी अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो इन दिनों मीडिया की सुर्खियों मे है शो में आने वाले मोडज़ शो को हिट कर रहे है, शो में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है, जो की शो को और बेहतर बना रहा है.शो की कहानी अनुपमा और छोटी अनु के ईद-गिर्द घूम रही है वही, शो में देखने को मिला की छोटी अनु के जरिए हाल ही में अनुपमा में माया की कहानी सुनने व देखने को मिली. लेकिन खास बात ये है कि इन्ही सभी के बीच परितोष की एंट्री भी देखने को मिली है.

बीते एपिसोड़ में देखने को मिला कि माया पूरे परिवार वालो के सामने अपनी दर्द भरी कहानी सुनाती है कैसे जिस शख्स ने उससे प्यार किया, उसी ने माया को मुंबई में आकर बेच दिया. माया अनुपमा और पूरे परिवार से कहती है कि उसे खुद नहीं पता कि माया किसकी बेटी है. लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@anupamaserial_.as)

‘अनुपमा’ (Anupama) में जल्द ही देखने को मिलेगा कि माया की दर्द भरी कहानी सुनने के बाद पूरा परिवार उससे माफी मांगता है. अनुपमा और अनुज तो माया के साहस की सराहना करते ही हैं, साथ ही किंजल और काव्या कहते हैं कि वह उनके लिए प्रेरणा बन चुकी है. यहां तक कि अनुज भी माया की हिम्मत की सराहना करता है और कहता है कि आज तक न जाने कितनी लड़ाइयां देखी हैं, लेकिन आज दो माओं के बीच की लड़ाई देख रहा हूं. इससे इतर बा अनुपमा के सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद देती हैं कि मेरी दुआ है कि तुझे मेरी बद्दुआ न लगे। प्रार्थना करूंगी कि तेरी बेटी तुझे ही चुने.

पारितोष को घर से बाहर करेंगे वनराज

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि वनराज को पता चल जाएगा कि पारितोष ने बापूजी के कारखाने के कागज वकील को दिये हैं. वनराज सहित पूरा परिवार उसपर भड़कता है, वहीं वह जवाब देता है कि मैं अपना केवल हक चाहता हूं और मैंने इस वजह से कागज वकील को दिये हैं कि उसमें मेरा नाम जुड़ सकता है कि नहीं। तोषू अपने बाप को ताना मारता है कि उसने खुद तो जिंदगी में कुछ किया नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@anupamaserial_.as)

अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है। पारितोष शाह परिवार को नर्क कहता है, जिसे सुनकर वनराज आग बबूला हो जाता है और कहता है, “तू मर क्यों नहीं गया, मर गया होता तो मुझे इतना गम नहीं होता।” वनराज तोषू के किए के लिए बापूजी और किंजल से माफी मांगता है. वहीं घर से जाने के बाद पारितोष की तबीयत बिगड़ जाती है. ‘अनुपमा’ के प्रोमो के मुताबिक, पारितोष को आईसीयू में भर्ती कराया जाएगा और अनुपमा भी पता चलते ही दौड़ी-दौड़ी वहां जाएगी.

Anupamaa: माया का पर्दाफाश करने के लिए अनुज बुलाएंगे CID, फैंस हुए हैरान

स्टार प्लस शो अनुपमा इऩ दिनों अपने शो में आने वाले नए नए मोड़ो की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है जो कि शो को बेहतर बना रहे है. गोरव खन्ना और रुपाली गांगुली शो टीवी और सोशल मीडिया पर अफनी पकड़ बनाए हुआ है. शो की कहानी इन दिनों माया और छोटी अनु के ईद-गिर्द घूम रही है. जहां माया छोटी की असली मां बनकर शो में एंट्री लेती है.लेकिन अनुज को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है जिसके लिए उन्होंने CID का सहारा लिया है.

आपको बता दें, कि इन सबसे इतर हाल ही में अनुज कपाड़िया और वनराज यानी गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह सीआईडी के कलाकारों यानी शिवाजी सतम और दयानंद शेट्टी के साथ नजर आए. उनकी इन तस्वीरों ने न केवल फैसंक को एक्साइटेड कर दिया है, बल्कि उनके मन में कई सवाल भी खड़े कर दिये हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

‘अनुपमा’ स्टार गौरव खन्ना की तस्वीरों में सितारों का अंदाज देखने लायक रहा. सबके चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई. गौरव खन्ना ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, “लंबे समय बाद इन सबसे मिलकर काफी अच्छा लगा, सभी सीआई़डी फैंस के लिए.” बता दें कि गौरव खन्ना सीआईडी में बतौर इंस्पेक्टर कैविन काम कर चुके हैं. शो में उनका अंदाज देखने लायक रहता था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुपमा’ स्टार गौरव खन्ना की इन तस्वीरों को देखने के बाद कुछ यूजर ये भी अटकलें लगा रहे हैं कि शो में कहीं उनकी एंट्री तो नहीं होने वाली है. एक यूजर ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, “कुछ तो गड़बड़ है दया.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “आपने तस्वीरें साझा कर ‘सीआईडी 2’ या ‘अनुपमा’ के सिलसिले में कोई हिंट दी है क्या?” एक यूजर ने उन्हें पावरपैक कॉम्बो बताया और लिखा, “सीआईडी के कलाकार और वनुज यानी पावर पैक कॉम्बो.” कुछ यूजर्स ने तस्वीरों में सीआईडी कलाकारों के साथ इंस्पेक्टर कैविन को देखकर खुशी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, “कितनी शानदार फोटो है, दया, एसीपी और कैविन एक साथ.”

Anupamaa और परिवार के सामने अनुज करेगा माया का पर्दाफाश! छोटी अनु के बर्थडे में आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का शो अनुपमा(Anupamaa) इन दिनो काफी बेहतर चल रहा है शो टीआरपी की रेस में दौड़ रहा है शो में हर दिन नए मोड़ शो को एंटरटेनिंग बना रहे है शो में होने वाले टर्न्स शो को ऊचाईयों पर ले जा रहे है इन दिनों शो की कहानी माया और छोटी अनु के बीच चल रही है वही, शो में अनुज माया के कई नए राज खोलते दिखेंगे.

आपको बता दें, कि माया का कहना है कि वह उसकी सगी मां है और वह छोटी अनु को वापस लेने आई है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि अनुपमा, माया को अल्टिमेटम देती है कि अगर वह 15 दिन में छोटी का दिल नहीं जीत पाई तो उसे छोड़कर चली जाएगी. लेकिन रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mansi malviya (@anupama_love_abhira)

माया बातों-बातों में अनुपमा को बताती है कि दो दिन बात छोटी अनु का जन्मदिन है. यह बात सुनते ही अनुपमा खुश हो जाती है और छोटी अनु का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का फैसला करती है. दूसरी ओर माया छोटी का दिल जीतने के लिए उसके साथ समय बिताने की कोशिश करती है. हालांकि जैसे ही अनुपमा छोटी को बताती है कि उसका जन्मदिन है और वे उसे साथ में सेलिब्रेट करेंगे, छोटी तुरंत अनुपमा के गले लग जाती है और माया केवल मुंह देखती रह जती है.

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा, माया को कान्हा जी की प्रतिमा के सामने लेकर जाएगी और अखंड ज्योत जलाकर प्रण दिलाएगी. वहीं माया भी प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर कहती है कि अगर 15 दिन में वह माया का दिल नहीं जीत पाई तो यहां से चली जाएगी. दूसरी ओर अनुपमा भी कहती है कि अगर 15 दिन में माया ने उसका दिल जीत लिया तो वे उसके रास्ते से पीछे हट जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mansi malviya (@anupama_love_abhira)

गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुज को जैसे ही पता चलता है कि अनुपमा ने माया से वादा कर दिया है और उसे 15 दिन की मोहलत भी दी है. यह सुनते ही अनुज नाराज हो जाता है और अनुपमा से कहता है कि मुझे मेरी बेटी चाहिए, मुझे कोई महान नहीं बनना है और मुझे किसी की कोई परवाह नहीं करनी है. इतना ही नहीं, अनुज अनुपमा के सामने आंसू भी बहाने लगता है, लेकिन अनुपमा उसे किसी तरह संभाल लेती है

अनुज और अंकुश के सामने खुलेंगे माया के राज

एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘अनुपमा’ में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुज अंकुश को माया के बारे में पता लगाने के बारे कहेगा. छानबीन के बाद अंकुश अनुज को माया से जुड़ा ऐसा राज बताएगा, जिसके बारे में सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक जएगी. वहीं अनुज भी फैसला करेगा कि एक बार छोटी अनु का जन्मदिन हो जाए, फिर वह माया का यह राज सबके सामने खोलेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें