अनन्या पांडे ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर किया हॉट फोटोशूट, देख कर उड़े फैंस के होश

‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ (Student Of The Year 2) से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) बहुत ही जल्द सबकी फेवरेट बन गई हैं. अनन्या दिखने में काफी सुंदर हैं और वे अक्सर अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करती रहती हैं. अनन्या के फैंस भी उनकी हर फोटो और हर वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

what I stand for is what I stand on 🌍💚🌊🌱🌞🐻 #HappyEarthDay #EarthDayEveryday

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम ने डिलीट की इस बिग बौस एक्स कंटेस्टेंट की न्यूड फोटो, नए पोस्ट में लिखा ऐसा कैप्शन

हाल ही में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने अपनी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के साथ कुछ हॉट फोटोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर शेयर की है जिसमें वे दोनों कयामत ढ़ा रही हैं. अनन्या और उनकी बेस्ट फ्रेंड शनाया ने इन फोटोज में काफी स्टाइलिश पोज़ दिए हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इन फोटोज पर फैंस के लगभग 17 लाख लाइक्स आ चुके हैं जो इस बात का सबूत देते हैं कि वे अपनी हर फोटो से फैंस का दिल जीत सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

We’ll be best friends forever… because you already know too much 😝 #Throwback #ShaniCake #Soulmate

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस गाने पर डांस कर जीता फैंस का दिल, देखें Video

अनन्या ने अपनी इस फोटोज के कैप्शन में लिखा है कि,- “We’ll be best friends forever… because you already know too much. #Throwback #ShaniCake #Soulmate”. अनन्या के इस कैप्शन का मतलब है कि “हम हमेशा एक दूसरे के अच्छे दोस्त रहेंगे क्योकि तुम मेरे बारे में काफी कुछ जान चुकी हो.” अनन्या के कैप्शन में ये #throwback से साफ पता चल रहा है कि ये फोटोज पुरानी हैं और शायद वे अपनी बेस्ट फ्रेंड को मिस भी कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

i spend 500% of my life exaggerating 🤦🏻‍♀️

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

अनन्या ने अब तक 3 फिल्मों में काम किया है जिसमें ‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ (Student Of The Year 2), ‘पति पत्नी और वो’ (Pati Patni Aur Woh), और ‘अंग्रेजी मीडियम’ (Angrezi Medium) जैसी फिल्में शामिल हैं. भले ही अनन्या पांडे (Ananya Pandey) एक्टर चन्की पांडे (Chunky Pandey) की बेटी हैं लेकिन बहुत ही जल्द उन्होनें खुद की अच्छी फैन फौलोविंग हासिल कर ली है और इस बात का अंदाजा हम उनके इंस्टाग्राम फौलोवर्स देख कर ही लगा सकते हैं. अनन्या के इंस्टाग्राम पर 12 मिलियल से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कुमकुम भाग्य’ में दिखाई देगी ये हॉट एक्ट्रेस, Splitsvilla से शुरू किया था करियर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें