होली पर रिलीज खेसारीलाल यादव की इस फिल्म को मिली धमाकेदार शुरुआत, देखें फोटोज

भोजपुरी पर्दे में एक बार फिर से सुपर स्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) का जलवा देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ (Mehandi Laga Ke Rakhna 3) जब होली पर रिलीज हुई, तो फिल्म के सारे शोज देखते ही देखते हाउसफुल हो गए. वहीं, दर्शकों का हुजूम सिनेमाघरों के बाहर दिखा, जिनमें महिला दर्शकों की संख्या बेहद ज्यादा थी. सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों के उत्साह से बना मौहाल उस वक्त की याद दिलाता है, जब भोजपुरी फिल्मों पर अश्लीलता के दाग नहीं लगे थे.

ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड : मनोज सिंह टाइगर को मिला बेस्ट पौपुलर कामेडियन अवार्ड

वहीं जो दर्शक भी फिल्म देख कर सिनेमा घर से बाहर आ रहे थे, वे फिल्म से काफी संतुष्ट दिखे और कहा कि फिल्म सुपर हिट है. उन दर्शकों को खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और सहर आफसा (Seher Afsa) की केमेस्ट्री बेहद पसंद आयी, तो आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के लटके – झटके और ऋतु सिंह (Ritu Singh) की भूमिका को भी दर्शकों ने पसन्द किया.

khesarilal-yadav-film

फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ को दर्शकों से मिले रिस्पौंस से फिल्म के निर्माता निशांत उज्‍जवल बेहद खुश नजर आए और कहा कि यह फिल्म होली पर खेसारीलाल लाल यादव की तरफ से भोजपुरी के लोगों को एक शानदार तोहफा है. लोग इसे पंसद कर रहे है. और वहीं फिल्म की माउथ पब्लिसिटी भी कर रहे हैं. ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- आनंद ओझा और काजल रघवानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म “रण” का फर्स्टलुक हुआ आउट

दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज कितना है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पटना के एक सिनेमाघर के बाहर लोग इस फिल्म की टिकट ब्लैक तक में खरीदते नजर आये. उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा ने जो भोजपुरी को पटरी पर लाने का बीड़ा उठाया है, उसमें इस फिल्म ने एक बार फिर से एक उदाहरण सेट कर दिया है. उम्मीद है यह साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी.

khesarilal-yadav

ज्ञातव्य है कि यशी फिल्‍म्‍स, अभय सिन्‍हा और ईज माय ट्रिप डौट कौम प्रस्‍तुत और रेणु विजय फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के निर्माता निशांत उज्‍जवल और लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव और सहर के अलावा ऋतु सिंह, आम्रपाली दुबे, श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, नीलकमल, महेश आचार्य, अमित शुक्‍ला, निशा झा, महनाज श्राफ, सूर्या द्विवेदी और उदय तिवारी भी हैं.

ये भी पढ़ें- यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे का धमाकेदार गाना ‘लगा के वैसलीन’ हुआ Viral, देखें Video

प्रोजेक्‍ट डिजाइनर अनंजय रघुराज और पीआरओ रंजन – सर्वेश हैं. गीत विनय बिहारी, प्‍यारेलाल यादव, मनोज भावुक, अजीत हलचल और यादव राजा का होगा. छायांकन आर आर प्रिंस, एक्‍शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी रिकी गुप्‍ता, संजय कोर्वे, संजीव शर्मा और कार्यकारी निर्माता अनिल कुमार सिंह व सुरेंद्र कुमार हैं.

यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे का धमाकेदार गाना ‘लगा के वैसलीन’ हुआ Viral, देखें Video

भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना’ (Mehendi Lagake Rakhna) के पहले पार्ट में जहां ‘लगाके फेयर लवली’ (Lagake Fair Lovely) ने दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया था, वहीं अब इस फिल्‍म के तीसरे पार्ट का ऐसा ही एक गाना ‘लगा के वैसलीन’ (Lagake Vaseline) आउट कर दिया गया है, जो बौक्‍स औफिस का फीवर बढ़ाने वाला है. इसकी वजह ये है कि एक तो गाना धमाकेदार है और दूसरा इस गाने में यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के ठमुके शानदार हैं. फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ (Mehendi Lagake Rakhna 3) के निर्देशक रजनीश मिश्रा (Rajnish Mishra) ने फिर से एक प्रयोग किया है. गाने को मिल रहे रिस्‍पांस से लगता है कि गाना ‘लगा के वैसलीन’ भोजपुरी औडियंस पर नशे की तरह चढ़ने लगी है.

गाने का लिंक –

गौरतलब है कि आम्रपाली दुबे स्‍टारर इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 160,424 व्‍यूज मिल चुका है. इस गाने को खुद खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है. लिरिक्‍स यादव राज ने तैयार किया है, जबकि फिल्‍म के संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं. वहीं, फिल्‍म के निर्माता निशांत उज्‍जवल ने गाने को मिले रिस्‍पांस से गदगद हैं. उन्‍होंने दावा किया है कि आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) पर फिल्‍माया गया यह गाना न सिर्फ कई रिकौर्ड ब्रेक करेगा, बल्कि फिल्‍म के प्रति दर्शकों में आकर्षण भी पैदा करेगा. निशांत पहले ही कह चुके हैं कि फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्‍म होने वाली है. इसलिए फिल्‍म का हर एक गाना चार्टबस्‍टर होने वाला है. अब तक रिलीज दो गानों ने एक हद तक उनकी बातों पर मुहर भी लगाई है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह होली पर खिलाएंगी फगुआ, देखें Photos

वहीं, आम्रपाली दुबे ने फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ का स्‍पेशल गाना ‘लगा के वैसलीन’ को लेकर खुशी जताई है और कहा कि वे इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनकर रोमांचक महसूस कर रही हैं. हालांकि वे फिल्‍म में फुल फ्लेज नहीं हैं, लेकिन फिल्‍म को शुभकामनाएं देते हुए कहती हैं कि दर्शकों को उनका काम पसंद आयेगा और फिल्‍म भी. आम्रपाली ने इस गाने में अब तक का सबसे आकर्षक डांस स्‍टेप्‍स किये हैं. उनके साथ गाने में  सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव भी नजर आये हैं. खेसारी और आम्रपाली की इस गाने में केमेस्‍ट्री भी एक हाइलाइट है. बह‍रहाल अब देखना ये होगा कि यह गाना फिल्‍म के लिए कितना फायदेमंद साबित होती है.

गाने का लिंक-

बता दें कि यशी फिल्‍म्‍स, अभय सिन्‍हा और ईज माय ट्रिप डौट कौम प्रस्‍तुत और रेणु विजय फिल्‍म्‍स  इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के निर्माता निशांत उज्‍जवल और लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव और सहर के अलावा ऋतु सिंह, आम्रपाली दुबे, श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, नीलकमल, महेश आचार्य, अमित शुक्‍ला, निशा झा, महनाज श्राफ, सूर्या द्विवेदी और उदय तिवारी भी हैं. प्रोजेक्‍ट डिजाइनर अनंजय रघुराज छायांकन आर आर प्रिंस, एक्‍शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी रिकी गुप्‍ता, संजय कोर्वे, संजीव शर्मा और कार्यकारी निर्माता अनिल कुमार सिंह व सुरेंद्र कुमार हैं.

ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड: राज प्रेमी बनें बेस्ट नेगेटिव एक्टर “क्रिटिक्स”

होली से पहले ही भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के इस गाने ने मचाई धूम, देखें वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. साल 2014 से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अब तक 20 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर अपनी काफी अच्छी फैन फौलोविंग बना ली है. इन दिनों आम्रपाली दूबे अपने नए गाने ‘होलिया में लागे बड़ी डर’ (Holiya me lage badi dar) की वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर ‘कमरिया हिला रही है…’ गाने ने क्यों मचा दिया है तहलका

बेहद सुंदर लग रही हैं आम्रपाली दुबे…

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का यह गाना 23 फरवरी को रिलीज किया गया था जिसे उनके फैंस भरपूर प्यार दे रहे हैं. इस गाने को अपनी खूबसूरत आवाज दी है खुशबू जैन (Khushboo Jain) ने और इस गाने में आम्रपाली दुबे बेहद ही सुंदर दिखाई दे रही हैं और सुंदर दिखने के साथ ही उनका डांस भी लोगों को काफी इम्प्रेस कर रहा है. इस गाने को यू-ट्यूब (Youtube) पर अब तक करीब 5 लाख बार देखा जा चुका है और साथ ही इस गाने को साढ़े 7 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi में छाई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

जल्द ही निरहुआ के साथ आने वाली हैं नजर…

 

View this post on Instagram

 

Trailer of #romeoraja releasing on 21st Feb morning 6.30 am on #wavebhojpuri 😍

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

पूरे गाने में आम्रपाली दुबे ने व्हाइट कलर की ड्रैस पहनी हुई है जिसमें वे वाकई कमाल लग रही हैं. यह गाना स्पैशल होली के अवसर को ध्यान में रख के बनाया गया है. बात करें आम्रपाली दुबे की आने वाली फिल्मों की तो जल्द ही आम्रपाली फिल्म ‘रोमियो राजा’ में दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ के साथ नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बार डांसर’ बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खेसारीलाल यादव के साथ करेंगी रोमांस

आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के लिए लिखा ऐसा कैप्शन…

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday my most favourite boy 😍🥰😘 May God bless you with His choicest blessings love you 😍😘 @dineshlalyadav

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

कुछ दिनों पहले ही आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के बर्थडे के दिन अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की थी जो कि काफी वायरल भी हुई थी. इस वीडियो के कैप्शन में आम्रपाली ने निरहुआ के लिए लिखा था, “Happy birthday my most favourite boy. May God bless you with His choicest blessings love you.”

ये भी पढ़ें- अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

होलिया में लागे बड़ी डर गाने का लिंक –

रिलीज हुआ भोजपुरी फिल्म ‘शेर सिंह’ का ट्रेलर, अब तक 30 लाख लोगों ने देखा

भोजपुरी एक्शन सुपरस्टार पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की अप्कमिंग फिल्म ‘शेर सिंह’ का इंतज़ार उनके फैंस बड़ी बेसब्री के कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म ‘शेर सिंह’ का ट्रेलर यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. इस 4 मिमट 11 सैकेंड के ट्रेलर ने उनके फैंस को फिल्म के प्रति काफी एक्साइटेड कर दिया क्यूंकि इस ट्रेलर में ही पवन सिंह का जबरदस्त एक्शन दर्शको को देखने को मिला, और जब फिल्म के ट्रेलर ने ही दर्शको के दिलो में हलचल पैदा कर दी तो ये कहना बिल्कुल भी गलत नही होगा कि ट्रेलर देखने के बाद उनके फैंस इस फिल्म का और बेसब्री से इंतज़ार करने लग गए हैं.

ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ जैसी हूबहू दिखती है ये टिक टौक स्टार, फोटोज देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन

एक ही दिन में पर 2 मिल्लियन से ज्यादा व्यूज़…

फिल्म ‘शेर सिंह’ के ट्रेलर को एक ही दिन में यू-ट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल गए थे. सबसे खास बात इस फिल्म की ये है कि इस फिल्म में दर्शको को पवन सिंह के एक्शन के साथ-साथ यू-ट्यूब क्वीन और भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का सिज़लिंग अवतार भी देखने को मिलेगा. ट्रेलर के पहले 1 मीनट 10 सैकेंड तक तो पवन सिंह सिर्फ और सिर्फ एक्शन परफोर्म करते नज़र आते है पर उसके बाद जब आम्रपाली दुबे की एंट्री होती है तो कहानी कुछ अलग मोड़ पर आ जाती है.

पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की औन स्क्रीन कैमिस्ट्री…

ट्रेलर में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की औन स्क्रीन कैमिस्ट्री की एक झलक देखने को भी मिली. खबरों के अनुसार फिल्म ‘शेर सिंह’ में आम्रपाली दुबे, अशोक समर्थ की बेटी का किरदार निभाती नज़र आ रही हैं, जिसकी रक्षा के लिए अशोक समर्थ पवन सिंह को बौडीगार्ड रखते हैं. उसके बाद पवन सिंह और आम्रपाली दुबे के बीच एक प्यार का एहसास जाग उठता है. अब देखना ये होगा कि दर्शक पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की औन स्क्रीन कैमिस्ट्री को कितना प्यार देते है पर इतना तो तय है कि पवन सिंह के एक्शन फैंस के लिए ये फिल्म परफैक्ट साबित हो सकती है क्यूंकि ट्रेलर में ही पवन सिंह का जबरदस्त एक्शन साफ झलक रहा है.

ये भी पढ़ें- पद्मश्री उदित नारायण नहीं जाएंगे अमेरिका

 

View this post on Instagram

 

😍😍😍

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

बता दें, पवन सिंह अक तक करीब 80 फिल्में कर चुके हैं और फिल्मों के साथ वे एक सिंगर भी हैं और उनके गाने भी काफी हिट रहे हैं, जैसे कि, ‘लौलीपौप लागेलु’, ‘ओढ़निया वाली’ आदि. तो वही दूसरी तरफ आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्मो के साथ हिंदी डेली सोप्स में भी काम करती दिखाई दी हैं जैसे कि, ‘रहना है तेरी पल्कों की छाव में’, ‘सात फेरे’, ‘मायका’, आदी.

ये भी पढ़ें- फिर ‘दुल्हन’ बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, खुद शेयर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें