KBC 14: इन नए बदलाव के साथ लौट रहा है टीवी पर , जानें क्या है नया

पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति जल्द ही अपने नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने वाला है. दरअसल,  इस बार शो नए अंदाज में आने वाला है और तमाम गेस्ट इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं.

इस साल देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने वाला है तो इस साल बहुत कुछ नया होने वाला है, कौन बनेगा करोडपति के सीट पर बैठने वाले लोगों को नए नियमों का पालन करना होगा, हर बार कि तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन शो को होस्ट करते नजर आएंगे.

सबसे पहले तो इस बार प्राइज मनी को बढ़ाकर 7.5 करोड़ कर दिया गया है, इस बार कंटेस्टेंट अगर 1 करोड़ तक का जवाब दे देगा तो उससे अगला सवाल 7.5 करोड़ के लिए पूछा जाएगा. इससे पहले एक करोड़ से पहले 50 लाख  तक के सवाल का जवाब देना पड़ रहा था.

सोनी टीवी पर इस शो का प्रीमीयम वीडियो शेयर किया जा चुका है, यह शो 7 अगस्त 2022 से टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. केबीसी के पहले एपिसोड में आमिर खान, कारगिल के युद्ध डीपी सिंह नजर ,बॉक्सिंग चैम्पियन मैरी कॉम नजर आएंगी.

बता दें कि इस शो के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल से शुरू हो जाएगा, साल 2000 से अमिताभ बच्च इस शो को होस्ट करते नजर आएं थे, सिर्फ एक बार इस शो को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. साल 2003 में . इसके अलावा कभी भी किसी और ने होस्ट नहीं किया था.

इस का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है, फैंस इस शो का हिस्सा बनने के लिए हर साल नए तरीके से तैयारी करके शामिल होते हैं.

क्या कौन बनेगा करोड़पति में अब नहीं दिखेंगे अमिताभ बच्चन ?

छोटे पर्दे का मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट  अमिताभ बच्चन इस शो को अलविदा कहने वाले हैं ? दरअसल उनकी एक ब्लौग पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है.

अमिताभ बच्चन ने एक ब्लौग पोस्ट लिखा है. इस  पोस्ट में उन्होंने लिखा  कि मैं थक चुका हूं और रिटायर हो रहा हूं. मैं माफी चाहता हूं… केबीसी की शूटिंग का यह आखिरी दिन काफी लंबा था,  कल तक ठीक हो जाऊंगा. लेकिन यह याद रखें कि काम तो काम ही होता है. किसी एक व्यक्ति के हटने के बाद भी उसे पूरी गंभीरता के साथ किया जाना चाहिए.

amitabh-bachchan-blog-post

उन्होंने इस पोस्ट में आगे लिखा कि आप सबका स्नेह और प्यार ने शूटिंग के आखिरी दिन को एक विदाई जैसा बना देता है. वहां सभी लोग एक साथ इकट्ठा होते हैं. इच्छा तो कभी नहीं रुकने की नहीं होती है. मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही फिर से होगा. पूरी टीम बहुत ही प्यारी, केयरिंग और मेहनती थी. यह सब हमारे सेट से दूर जाने को मुश्किल कर देता है.

ये भी पढ़ें- विराट-अनुष्का ने पैपराजी से की रिक्वेस्ट, ‘बेटी से जुड़ा कोई कंटेंट शेयर ना करें’

उन्होंने पोस्ट के अंतिम लाइन में लिखा कि  पूरी टीम को इतने प्यार, केयर और अच्छे व्यवहार के लिए मेरी ओर बहुत-बहुत शुक्रिया. यह खत्म हो रहा है और सब भावुक भी हो रहे हैं लेकिन आगे एक और दिन आने वाला है.

बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ का शूटिंग के आखिरी दिन पर अमिताभ बच्चन ने एक ब्लौग पोस्ट लिखकर यह जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट ने किया अली गोनी को प्रपोज तो बोली जैस्मिन, ‘हम उनको मां की तरह ट्रीट करते हैं’

बदलाः रहस्य रोमांच से भरपूर

रेटिंग: तीन स्टार

2017 की स्पैनिश फिल्म ‘‘द इनविजिबल गेस्ट’’ की हिंदी रीमेक फिल्म ‘‘बदला’’ एक बेहतरीन पटकथा पर बनी फिल्म होते हुए भी आम दर्शकों के लिए नहीं है. इस फिल्म में 2016 की सफल फिल्म ‘पिंक’ की जोड़ी अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं. अपराध, रहस्य व रोमांचक फिल्म का निर्माण करना सदैव बहुत कठिन होता है, मगर फिल्मकार सुजाय घोष एक बेहतरीन फिल्म बनाने में कामाब रहे हैं.

फिल्म की कहानी फ्रांस की है, जहां नैना सेठी (तापसी पन्नू) एक सफल बिजनेस वूमेन है.परिवार में उसके पति सुनिल व बेटी है. पर फोटोग्राफर अर्जुन (टोनी लुक) के साथ उसके अवैध संबंध है. कहानी शुरू होती है नैना पर अर्जुन की हत्या का आरोप लगने से. नैना की गिरफ्तारी हो जाती है. पर वकील जिम्मी(मानव कौल) किसी तरह नैना को जमानत पर छुड़ा लेता है. मगर अदालत में वे बाइज्जत बरी हो जाए, इसके लिए जिम्मी की सलाह पर नैना एडवोकेट बादल गुप्ता(अमिताभ बच्चन) की मदद लेती हैं और बादल गुप्ता, नैना से मिलने तय समय से पहले ही पहुंच जाते हैं. फिर बादल गुप्ता, नैना से कहते हैं कि वे सब कुछ उन्हें सच सच बताएं. नैना कहानी बताना शुरू करती हैं. नैना की कहानी के दो रूप सामने आते हैं. बहरहाल नैना की कहानी शुरू होती है अर्जुन के साथ एक शहर में कुछ दिन बिताने के बाद वापसी से.

जब नैना सेठी व अर्जुन वापस आ रहे होते हैं,तो रास्ते में एक कार से उनकी कार की टक्कर हो जाती है. पता चलता है कि उस कार को चला रहे युवक सनी सिंह की मौत हो गयी है. पर वह इसकी सूचना पुलिस को नहीं देते. नैना,सनी को उसी की कार की डिक्की में डालने के बाद उसकी कार को ले जाकर नदी में डुबा देती है. जबकि नैना की कार को अर्जुन लेकर आगे बढ़ना चाहता है, पर कार बंद हो चुकी है. पीछे से आ रही एक कार रूकती है, जिसमें निर्मल सिंह और उनकी पत्नी रानी कौर(अमृता सिंह) हैं. यूं तो दोनो बहुत अच्छे अभिनेता हैं. मगर निर्मल सिंह एक होटल में नौकरी करते हैं और वह बहुत अच्छे मैकेनिक हैं. रानी कौर के कहने पर निर्मल,नैना की कार को अपनी गाड़ी के साथ अपने घर ले जाते हैं. जहां पर वह उनकी कार को ठीक कर देते हैं.रानी कौर के घर से विदा लेने से पहले अर्जुन को सनी का मोबाइल रानी को देना पड़ता है. फिर नैना व अर्जुन मिलते हैं और अपने अपने घर चले जाते हैं. नैना अपने बिजनेस में मग्न हो जाती है. पर सनी के न मिलने से सनी की मां रानी कौर उसकी तलाश शुरू करती हैं. रानी कौर पुलिस की मदद लेती हैं. और शक अर्जुन से होते हुए नैना पर जाता है. रानी कौर ने जो हुलिया बताया उससे पुलिस ने अर्जुन का स्केच बनवा लिया है. पर पूछताछ में नैना व उनके वकील जिम्मी यह साबित कर देते हैं कि नैना उस दिन पेरिस में थी. उसकी कार किसी ने चुरा ली थी. कार में मौजूद इंसान अर्जुन को वह नही पहचानती. उसके बाद नैना अपने बिजनेस व परिवार में मग्न हो जाती है. नैना की कंपनी जापान की एक कंपनी के साथ समझौता करके एशिया की सबसे बड़ी कंपनी बन जाती है. इधर रानी कौर को पुलिस पर यकीन नहीं होता और वह नैना का पीछा करना शुरू कर देती हैं.

इधर नैना को पुरस्कार मिलता है. जिस दिन नैना को पुरस्कार मिलता है, उसी दिन पुरस्कार वितरण के बाद चल रही पार्टी में रानी कौर,नैना से मिलती है और उससे कहती है कि वह बताए कि उसका बेटा सनी कहां है? रानी कौर बहाने से नैना से लाइटर मांगती है, यह वही लाइटर होता है जिसे रानी कौर को अर्जुन ने अपनी बहन का लाइटर बताया था. रानी कौर उस लाइटर को पानी में  फेक देती है और नैना से कहती है कि उसे पता है कि तुम बहुत ताकतवर हो पर ताकतवर लोग भूल जाते हैं कि सच छिप नहीं सकता.रानी कौर उसे चुनौती देकर चली जाती है.

उसके बाद कहानी में कई मोड़ आते हैं. एक तरफ रानी कौर अपने बेटे सनी का सच जानने के लिए चालें चल रही है तो दूसरी तरफ नैना अपने आपको बचाने के लिए चालें चलती है. इतना ही नही खुद को बचाने के लिए नैना अर्जुन का कत्ल कर सारा आरोप रानी कौर व उनके पति निर्मल पर लगाने की भूमिका बना चुकी होती हैं पर वह बादल गुप्ता के सामने सच स्वीकार कर चुकी होती है. इस आस में कि बादल गुप्ता तो उसे बाइज्जत बरी करा ही देंगे.पर सारा सच जानने के बाद बादल गुप्ता चले जाते हैं और फिर जब दुबारा दरवाजे की घंटी बजती है तो पता चलता है कि एडवोकेट बादल तो अब आए हैं इससे पहले एडवोकेट बादल का रूप धर कर खुद निर्मल आए थे और वह जिस पेन से लिखने का नाटक कर रहे थे उस पेन से सारा सबूत नैना की आवाज में रानी कौर के पास रिकार्ड हो रहा था.रानी कौर ने पुलिस को फोन भी कर दिया.

फिल्म ‘‘बादल’ ’की सबसे बड़ी खासियत इसकी कसी हुई पटकथा है. लेखक ने बहुत ही चतुराई से इसके दृष्यों को रचा है.बतौर निर्देषक सुजाय घोष अपनी छाप छोड़ जाते हैं. मगर सत्तर प्रतिशत फिल्म अपराध को छिपाने के लिए र्सिफ देा पात्रों के बीच बातचीत पर है जिसके चलते फिल्म काफी शुष्क हो जाती है.‘‘बादल’’ उन दर्शकों के सिर के उपर से गुजरती है, जो अपना दिमाग घर पर रखकर महज मनोरंजन के लिए फिल्म देखने जाते हैं.

जहां तक अभिनय का सवाल है तो ‘पिंक’, ‘मुल्क’ व ‘मनमर्जियां’ के बाद एक बार फिर तापसी पन्नू ने नैना के किरदार में जानदार अभिनय किया है. अमिताभ बच्चन तो महान कलाकार हैं. उनके अभिनय का करिश्मा अपना जादू जगा ही जाता है. छोटी सी भूमिका में मानव कौल भी अपनी छाप छोड़ जाते हैं. अर्जुन के किरदार में टोनी लुक के पास करने को कुछ खास है ही नहीं. वैसे यह पूरी फिल्म नैना यानी कि तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन यानी कि बादल गुप्ता पर ही केंद्रित है. लेकिन अमृता सिंह अपने अभिनय से लोगों के दिलो दिमाग में अपनी छाप अंकित कर जाती हैं.

स्कौटलैंड में फिल्मायी गयी इस फिल्म के कैमरामैन अनिक मुखोपाध्याय की भी तारीफ की ही जानी चाहिए उन्होंने प्रकृति के सौंदर्य को भी अपने कैमरे में कैद किया है.

दो घंटे की अवधि वाली फिल्म ‘‘बदला’’ का निर्माण गौरी खान, सुनीर खेत्रपाल, अक्षय पुरी व गौरव वर्मा ने किया है. फिल्म के निर्देशक व लेखक सुजाय घोष और राज वसंत, कहानीकार ओरीओल पौलो, संगीतकार अनुपम रौय, अमाल मलिक, क्लिंटन सिरीजो,  कैमरामैन अनिक मुखोपाध्याय व कलाकार हैं- अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, अमृता सिंह, टोनी लुक व अन्य.

हनी सिंह, बादशाह को छोड़िए, अमिताभ बच्चन का ये रैप सुनिए

आपने हनी सिंह, बादशाह, डिवाइन, रणवीर सिंह और भी ना जाने कितनी हस्तियों को रैप करते सुना होगा. अब आपके सामने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन रैप करते हुए आने वाले हैं. जी हां, अपनी फिल्म बदला के लिए अमिताभ ने ‘औकात’ नाम से रैप गाया है. इसे गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. इसके कंपोजर क्लिंटन सेरेजो हैं और लिरिक्स सिद्धार्थ कौशल ने लिखा है.

खबरों की माने तो जब बिग बी को इसके बोल सुनाए गए तो वो इससे खासा प्रभावित हुए. जिसके बाद उन्होंने तय किया कि इस रैप को वो खुद गाएंगे. आपको बता दें कि सुजौय की फिल्म बदला 8 मार्च को रिलीज होने वाली है. अमिताभ के अलावा फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य किरदार निभा रही हैं. खुद तापसी ने इस रैप को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया.

ये रैप काफी जोश से भरा हुआ है. इस फिल्म में अमिताभ ने एक और गाना गाया है. गौरतलब है कि फिल्म में तापसी और अमिताभ की जोड़ी दूसरी बार बड़े पर्दे पर साथ में नजर आने वाली है. इससे पहले ये दोनों फिल्म ‘पिंक’ में एक साथ काम कर चुके हैं. फिल्म बदला का निर्माण शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चीलिज कर रही है. इस फिल्म में शाहरुख कैमियो करते भी नजर आएंगे.

श्रीदेवी की मौत से पहले अमिताभ ने लिखी थी ये बात, हैरान थे लोग

बीते रविवार श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि थी. पिछले साल 24 फरवरी को श्रीदेवी की दुबई में होटल के एक बाथटब में डूब कर मौत हो गई थी. उनकी अचानक मौत की खबर ने सबको चौका दिया. पर इस सब के बीच एक अनोखी और हैरान कर देने वाली चीज हुई. श्रीदेवी की मौत की खबर से कुछ ही देर पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था कि, न जाने क्यूं, एक अजीब सी घबराहट हो रही है!!  


आपको बता दें कि  फिछले साल 24 फरवरी की सुबह 11:45 पर अमिताभ ने इस ट्वीट को किया. और कुछ ही देर बात श्रीदेवी के मौत की खबर मिली. आपको बता दें कि अमिताभ और श्रीदेवी ने बहुत से फिल्मों में साथ में काम किया था. इनमें खुदा गवाह, आखिरा रास्ता, इंकलाब जैसी फिल्में शामिल हैं.

श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि पर बौतीवुड के कई स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. अपनी मां को याद करते हुए एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने लिखा कि, मेरा दिल हमेशा भारी रहेगा लेकिन मैं हमेशा मुस्कुराती रहूंगी क्योंकि दिल में तुम हो.

वहीं कोरियोग्राफर फराह खान ने श्रद्धांजलि संदेश में लिखा कि, जब मैं अपने करियर की शुरुआत कर रही थी तो उन्होंने मेरा काफी सपोर्ट किया. उस समय किसी कोरियोग्राफर के लिए श्रीदेवी के गाने या शो में कोरियोग्राफी करना सपना होता था. उन्होंने लिखा कि श्रीदेवी के जैसा न कोई था और न कोई होगा.

अमिताभ की अगली फिल्म ‘झुंड’ इस डेट को होगी रिलीज

अमिताभ अपनी अगली फिल्म के साथ जल्दी ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. नागराज मांजुले के निर्देशन में बनने वाली फिल्म “झुंड” की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. ये फिल्म 20 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में दिखेगी. फिल्म में बिग बी लीड रोल में नजर आएंगे. इसकी जानकारी खुद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर से दी.


ये फिल्म नागपुर के एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर विजय बासरे के जीवन पर आधारित है. विजय ने 2001 में स्लम के बच्चों को फुटबौल की ट्रेनिंग देने के लिए एक एनजीओ की स्थापना की थी. एनजीओ का मुख्य उद्देश्य बच्चों को फुटबौल खेलने के लिए प्रेरित करना था. फिल्म में विजय की भूमिका में अमिताभ नजर आएंगे. आपको बता दें कि निर्माता नागराज की आखिरी फिल्म सैराट थी. सैराट के स्टार रिंकू जारगुरू और आकाश ठोसर भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
आपको बता दें कि अमिताभ ने फिल्म की शूटिंग जनवरी में ही खत्म कर दी थी. शूटिंग पूरी करने के बाद अमिताभ ने फोटोज शेयर की थी. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि एक को पूरा करने के बाद छोड़ने वाले होते हैं तो इमोशन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. उन्होंने आगे लिखा था- शुक्रिया झुंड… हेलो अगेन ब्रह्मास्त्र. आपको बता दें कि झुंड के के अलावा, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे.

जो रिकार्ड राजेश खन्ना और अमिताभ ना तोड़ सकें, नवाजुद्दीन तोड़ेंगे

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक लेकर आ रहे हैं. रिलीज होने से पहले ही फिल्म दर्शकों के बीच छाई हुई है. फिल्म की पौपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके नाम एक ऐसा रिकार्ड दर्ज होने वाला है जो राजेश खन्ना और अमिताभ जैसे दिग्गजों को भी नसीब नहीं हुआ.

असल में फिल्म ठाकरे को महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में सुबह चार बजे का शो भी मिला है. दर्शकों के बीच फिल्म के क्रेज को देखते हुए फिल्म के शोज की संख्या बढ़ाई गई है जिसके कारण फिल्म का शो सुबह चार बजे से ही शुरू हो जाएगा. मुंबई के वडाला इलाके के मल्टीप्लैक्स में यह सुबह सवा चार बजे के शो में रिलीज हो रही है.

हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

जी हां, हिंदी सिनेमा के इतिहास में संभवत: यह पहली बार ऐसा होगा कि सुबह चार बजे से ही किसी फिल्म का प्रदर्शन सिनेमाघरों में शुरू हो जाएगा. इससे पहले ऐसी दिवानगी राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के लिए देखी जाती थी. उनकी कुछ फिल्में सिनेमाघरों में सुबह छ: बजे प्रदर्शित की गई हैं. पर संभवत: पहली बार किसी फिल्म को सुबह चार बजे से लगाया जाएगा. इस बात की जानकारी देख के मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है. आपको बता दें कि वडाला के अलावा महाराष्ट्र के लातूर और अन्य शहरों में भी इस तरह के शो रखे गए हैं। पहले ऐसा क्रेज अमिताभ और राजेश खन्ना को हासिल था.

इस तरह की दीवानगी रजनीकांत की फिल्मों को लेकर साउथ इंडिया में देखी जाती है. इसके बाद नवाज की इस फिल्म के लिए लोगों में ऐसा जुनून देखने को मिल रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें