भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का हौट फोटोशूट, बिग बौस में कर सकती हैं एंट्री

भोजपुरी इंडस्ट्री की बौल्ड एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों काफी चर्चाओं में है. एक और उनके बिग बौस में आने की खबर और दुसरी और उनका नया फोटोशूट, फैंस के बीच काफी पौपुलर हो रहा हैं. शो का हिस्सा बनने से पहले रानी ने ये जबरदस्त फोटोशूट करवाया है. भोजपुरी फिल्मों में सफल सफर के बाद अब रानी बहुत जल्द सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में नजर आ सकती हैं. रानी काफी स्टाइलिश है और अपनी अदाओं से लोगों को घायल करती रहती है. रानी ने इस फोटोशूट के दौरान एक बार सफेद रंग की शर्ट और दुसरी बार ब्लेक रंग की ड्रेंस में रानी ने सभी का दिल जीता. रानी की अदाएं और उनकी एंक्टिंग के चलते वो फैंस के दिलों पर राज करती हैं.

स्टाइलिश रानी के पोज

रानी काफी स्टाइलिश है. रानी ने इस फोटोशूट में वाइट कलर की शर्ट के साथ ब्लू मिनी स्कर्ट में काफी सेक्सी लग रही हैं. रानी ने अपने बालों को खोल के रखे थे, साथ ही उनके बौल्ड मेकअप और रेड लिप्सटिक रानी के लुक्स को और कौम्प्लीमैंट दे रहा था.

ये भी पढ़ें- बिना ब्लाउज के नजर आईं ‘देसी गर्ल’, लोगोंं ने ऐसे 

ब्लेक ड्रेस के में दिखी रानी

इस दूसरें फोटो में रानी ने ब्लेक फ्रोक ड्रेस में दिखी जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही थी. इस लुक में रानी ने अपने बालों को खोल रखे थे साथ ही रेड मेकअप उनको और सेक्सी बना रहा था.

लोगों के दिल पर राज करती हैं रानी

रानी अकसर अपने फैंस के लिए फोटोज शेयर करती रहती हैं. जिसके कारण उनके फैंस उनसे कनेक्ट फील करते हैं. बता दे की रानी इन दिनों खुद को फिट करने में व्यस्त है. रानी जिम में काफी पसीना बहाते नजर आती रहती हैं. रानी को स्वीमिंग का भी काफी शौक हैं. खाली समय में रानी को स्वीमिंग करना पसंद है.

 

View this post on Instagram

 

Be a girl with a mind. A woman with attitude. And a lady with class #mymood #happylife #change #life #change #me

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- जानें क्यों हैं टीवी क्वीन एकता कपूर का ये बर्थडे 

ट्रेडिशनल लुक में रानी

रानी ट्रेडिशनल लुक में काफी खूबसूरत लगती है. पीली साड़ी में रानी का ये अंदाज देख सभी उनके लुक्स के कायल हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

#me #as PANCHALI… #bhojpuriswag #bhojpuricinema

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

आम एक्ट्रेस  से बेस्ट एक्ट्रेस तक

बता दे की रानी ने अपने कैरियर की शुरुआत “ससुरा बड़ा पइसा वाला” से की, जो भोजपुरी फिल्मों की सुपर हिट फिल्मों में से एक है. 2013 भोजपुरी फिल्म अवार्ड में रानी को “बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड” मिला. इसके बाद मौरीशस में आयोजित एगो फिल्म अवार्ड में उनकों “बेस्ट पौपुलर एक्ट्रेस अवार्ड” से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- ‘‘इंटीमेसी के आधार पर फिल्म बेचना हमारा मकसद 

 

View this post on Instagram

 

#outfit #mintra #plazosuits #simply #hothothot

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें