ओलंपिक: नीरज भारत का “गोल्डन सन”

टोक्यो ओलंपिक 2021 में जिस चीज पर संपूर्ण देश की निगाह थी उसे नीरज चोपड़ा ने देखते ही देखते हासिल कर लिया और संपूर्ण देश की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए. नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक दिलाकर भारतीय खेलों के लिए एक नये अध्याय को खोल दिया है.

“ट्रैक एंड फील्ड” मे भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाकर देशवासियों को गौरव करने का अवसर दिया है.मिल्खा सिंह,अंजू बॉबी जॉर्ज,पी टी उषा के सपनों को आगे बढ़ाने और एक नए क्षितिज देने का काम नीरज चोपड़ा के मजबूत देखते ही देखते कर दिखाया है.

सच तो यह है कि जिसका देश को लंबे समय से इंतजार था उसे सच कर दिखाया है.
टोक्यो ओलिंपिक 2021 मे जेवलिन थ्रो मे 87.58 मीटर भाला फेंक कर नीरज चोपड़ा ने भारत का गौरव बढ़ाया है और एक इतिहास रच दिया है.

ये भी पढ़ें- ओलंपिक: खिलाड़ी गालियां नहीं सम्मान के पात्र हैं

दरअसल, अभिनव बिंद्रा के बाद व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं मे स्वर्ण पदक लाने वाले दूसरे भारतीय बन गये हैं.नीरज ने क्वालीफाइंग राउंड मे जो बढ़त बनाई वह अद्भुत अकल्पनीय थी. उनका प्रदर्शन सतत रूप से बेहतर उत्कृष्ट था. स्वर्ण मिलने के बाद राष्ट्रगान ने नीरज चोपड़ा के साथ ही सभी भारतीय की आंखे भी नम हो गई.

वस्तुत: पदकों की दृष्टि से टोक्यो ओलिंपिक 2021 का 7 अगस्त यानी 16वां दिन हमारे देश के लिए सबसे ज्यादा खुशी लेकर आया था. भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने कुश्ती का ब्रॉन्ज मेडल मैच कजाखस्तान के पहलवान को चारों खाने चित कर भारत की झोली मे डाल दिया. साथ ही भारत ने ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा पदक जीतने के अपने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. और फिर आया स्वर्णिम क्षण जब नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक के साथ भारत ने लंदन ओलंपिक खेलों में सर्वाधिक 6 पदक के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सात पदक का नया रिकार्ड बनाया.

भारत की बेटी अदिति ने भी गोल्फ कोर्स मे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें- “आनलाइन गेम्स” का भयावह संजाल!

“गोल्डन सन” पर रुपयों की बरसात

जैसा कि हमारे यहां पुरानी परंपरा है खिलाड़ी जब कमाल दिखाता है तो हम रूपए पैसों से उसे निहाल कर देते हैं. यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां देश के गणमान्य लोगों ने नीरज को बधाई दी बातचीत की, वहीं करोड़ों रुपए की बरसात नीरज चोपड़ा पर होने लगी है.

जो हमें, हमारी खेल दृष्टिकोण पर सोचने पर मजबूर करती है. उस पर हम आगे बात करेंगे. यहां हम आपको बताते चलें कि किस-किस ने कितने करोड रुपए नीरज पर न्योछावर कर दिए हैं.

गोल्ड मेडल जीतने के बाद धन वर्षा का सिलसिला हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुरू किया. नीरज की जीत के बाद मुख्यमंत्री खट्टार ने कहा- इस स्टार खिलाड़ी को राज्य सरकार की तरफ से 6 करोड़ रुपये मिलेंगे. यही नहीं हरियाणा ने चोपड़ा को क्लास-1 की नौकरी भी देने का ऐलान किया है.
हरियाणा के बाद पंजाब पीछे नहीं था मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा का पंजाब से एक गहरा नाता है, ऐसे में उनका गोल्ड जीतना सभी पंजाबियों के लिए गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें- तेरह साल का लड़का, क्यों फांसी चढ़ गया!

मणिपुर की सरकार भी पीछे नहीं रही उसने भी नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. रुपयों की बरसात का यह तो पहला ही दिन था आने वाले समय में हम देखेंगे कि किस तरह नीरज चोपड़ा पर करोड़ों रुपए की और भी बारिश हो रही है. जो उनके लिए जहां देश के प्रेम को दर्शाता है वहीं यह भी प्रश्न उठ खड़ा हुआ है कि अगर खेलों को लेकर के हमारे नियम कायदे और दृष्टि बदल जाए तो हम भी चीन से पीछे नहीं रहेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें