Bihar and Uttar Pradesh Players in ipl-2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का मेगा औक्शन दुबई में काफी जोरो शोरो से चला, जहां एक से बढ़कर एक खिलाड़ी पर बड़ बड़ बोली लगी. दिल्ली के Rishabh Pant सबसे महंगे खिलाड़ी बिके. लेकिन बात करें होने वाले आईपीएल में 2025 में बिहार(Bihar) और यूपी (Uttar Pradesh) के खिलाड़ियों की तो उनपर भी भारी बोली लगी है. ये खिलाड़ी पहले कई मैच में अच्छा प्रदर्शन कर इस बार आईपीएल में अपन जगह बना चुके है. बिहार और उत्तर प्रदेश के खिलाडियों की लिस्ट तो लंबी है लेकिन उनके मैच के प्रदर्शन की जितनी तारीफ की जाएं उतनी कम है, क्योंकि कोई महान बल्लेबाज है तो कई गेंदबाज. लेकिन यूपी-बिहार के ये खिलाड़ी करोडों में बिके है जिनपर आखिर तक बोलिया लगती रही है. इनमें सबसे महंगे बिके है भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar) जिनपर 10.75 करोड़ रुपये की कीमत लगी है.
– भुवनेश्वर कुमार (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश क आईपीएल 2025 में 25 खिलाडियों के नाम शामिल थे. जिनमें से 13 खिलाड़ी चुने गए है. अपने दमदार खेल प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने पहले ही रिंकू, यश, ध्रुव , कुलदीप और मोहसिन जैसे खिलाडियों रिटेन कर लिया था. फ्रेंचाइजी में सबसे ज्यादा बड़ी बोली भुवनेश्वर कुमार पर ही लगाई गई है.
भुवनेश्वर कुमार उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले है. ये भारत के टेस्ट क्रिकेट, एक दिवसीय क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल तीनों में खेलने वाले खिलाड़ी हैं. IPL 2025 में आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपय में खरीदा है. भुवी को औक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था. लेकिन उन्हे फिर भी तीन टीमों ने खरदीने में रूची दिखाई थी और लास्ट तक आरसीबी ने उन्हे अपने साथ जोड़ लिया.
बता दें कि इस खरीद के साथ भुवनेश्वर का सनराइजर्स हैदराबाद से 11 साल पुराना रिश्ता टूट गया है. भुवी पिछले सीजन (IPL 2024) सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, अब टीम से अलग होने के बाद भुवनेश्वर ने एक इमोशनल पोस्ट किया है और हैदराबाद को अलविदा कहा है.
इसके अलावा भुवी ने मुंबई और लखनऊ को पछाड़कर रौयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हो गए है. वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स के समीर को दिल्ली ने 95 लाख में खरीदा.
– ध्रुव जुरेल (उत्तर प्रदेश)
आईपीएल में उत्तर प्रदेश के ध्रुव जुरेल को भी राजस्थान रौयल्स ने 14 करोड़ रुपए में अपने नाम किया है. ध्रुव जुरेल का जन्म 21 जनवरी 2001 को हुआ. वे एक बेहतरीन भारतीय क्रिकेटर है. उन्होंने अपने टी-20 की शुरुआत साल 2021 में की थी. अपने टी-20 डेब्यू से पहले उन्होंने साल 2020 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप भारत के टीम के उप-कप्तान के रुप में किया था.
– समीर रिजवी (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले समीर रिजवी भी एक जाबज खिलाड़ी है. जिन्हे दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 औक्शन में 95 लाख रुपये में खरीदा है. उन्हे औक्शन में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतारे थे. उन्हे खरीदने के लिए सीएसके ने भी दिलचस्पी दिखाई खी.
– वैभव सूर्यवंशी (बिहार के खिलाड़ी)
वैभव सूर्यवंशी इस औक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी है. उन्होंने सचिन से भी कम उम्र में रणजी में डेब्यू कर बिहार का नाम रौशन किया था. बिहार के समस्तीपुर जिला के वैभव सूर्यवंशी है. उनकी उम्र केवल अभी सिर्फ 13 साल की है. वे रणजी ट्रौफी, हेमन ट्रौफी और कूच बिहार ट्रौफी जैसे टूर्नामेंट खेल चुके है. वे बाएं हाथ के बल्लेबाज है. वैभव जूनियर इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके है. वे इस साल ओस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर -19 सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस सीरीज में महज 58 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था. वैभन को 1.10 करोड़ रुपये में राजिस्थान रोयल्स ने खरीदा है
– ईशान किशन (बिहार के खिलाड़ी)
भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ईशान किशन का नाम भी आईपीएल 2025 औक्शन में जोड़ा गया है. किशन आईपीएल में साल 2018 से ही मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेल चुके है, लेकिन आईपीएल 2025 मेगा औक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. मुंबई फ्रैंचाइजी से दूर होने पर ईशान किशन ने MI के साथ बिताए गए खास लम्हों का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
दीपक चाहर से लेकर मोहम्मद सिराज समेत कई क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी-अपनी पुरानी टीमों से दूर जाने को लेकर इमोशनल हो चुके हैं. ईशान किशन साल 2019 और 2020 में दो बार मुंबई इंडियंस की चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा रहे है.
– अकाश दीप (बिहार के खिलाड़ी )
बिहार के लाल आकाशदीप ने ऐसा धमाल मचाया कि पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. बिहार के रोहतास जिले के छोटे से गांव बड्डी से ताल्लुक रखने वाले इस क्रिकेटर ने रातोंरात अपनी किस्मत बदल दी. पिछले साल रौयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा रहे आकाशदीप को इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा है. पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुई तीखी बोली में लखनऊ ने बाजी मारी और आकाश को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
इन सभी खिलाड़ियों के अलावा आईपीएल में कुलदीप यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 13.25 करोड़ में अपने नाम किया, रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ में खरीदा. यश दयाल को रौयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 करोड़ और मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.