कपल्स के लिए परफैक्ट है आमिर अली और संजीदा शैख का फैशन

टीवी की दुनिया में कई नाम ऐसे है जो अपनी जोड़ी के कारण जाने जाते है. कुछ ऐसी ही जोड़ी है आमिर अली और संजिदा शेख की. शादी के 7 साल बाद भी दोनों के प्यार में वही नया पन है जो शुरुआती दिनों में था. फैंस इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते है. आमिर ने साल 2005 में साराभाई vs साराभाई से छोटे पर्दे पर कदम रखा था, इसमें उनका रोल कुछ एपिसोड तक ही था फिर उसी साल टीवी के पौपुलर सीरियलों मे से एक ‘कहानी घर घर की’  से उनको असल पहचान मिली. वही संजिदा ने 2006 में आए पौपुलर सीरियल ‘क्या होगा निम्मो का’ में लीड रोल से की. दोनों को ‘नच बलिए 3’ में काफी पसंद किया गया, इस शो को आमिर और  संजिदा ने जीता. इन दोनों की जाड़ी की बात करें तो दोनों एक दूसरे को काफी कोम्प्लिमेंट देते है. स्टाइल और फैशन में भी ये जोड़ी सबका दिल जीत चुकी है. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ खास ट्राय करना चाहते है तो इनके स्टाइल को जरुर फौलो करें.

इंडियन फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ये लुक

शादी और इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है ऐसे  में अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ स्पेशल ट्राय करना चाहते है तो आमिर संजिदा का ये लुक परफेक्ट है. येलो कलर की धोती और कोटी साथ में वाइट कुर्ता काफी रिच लुक दे रहा है. वही संजिदा का वाइट लहंगा और साथ में ग्रीन चुनरी इस पूरे कपल लुक को काफी एलिगेंट बना रही है.

ये भी पढ़ें- नच बलिए 9: आप भी ट्राय करें इस टीवी कपल के 

खास पार्टी के लिए ट्राय करें ब्लैक लुक  

अगर आप किसी कपल पार्टी में जाने वाले है इस ब्लैक लुक से अच्छा कुछ और नही है. इंडो वेस्टर्न लुक के साथ संजिदा का ब्लैक गाउन काफी कौम्प्लिमेंटेबल लग रहा है. इस लुक में आमिर ने जो कलरफुल शूज पहने है वो इस लुक और भी अच्छा बना रहे है.

 

View this post on Instagram

 

Since it’s Thursday 😉😉 #throwbackthursday

A post shared by Aamir Ali (@aamirali) on

रोमांटिक डिनर के लिए ट्राय करें ये लुक

अगर आप केंडल लाइट डिनर प्लान कर रहे है और इस खास पल और भी ज्यादा हसीन बनाना चाहते है तो आपको कुछ खास पहनना चाहिए. इस कपल लुक को देखिए…संजिदा का वन पीस ड्रेस जिसपर नेट के उपर वर्क है, काफी सिड्क्टिव फील दे रहा है वही आमिर एक दम टफ लग रहे है इस लुक को परफेक्ट बना रहा है.

ये भी पढ़ें- “ये है मोहब्बतें”: वेकेशन के लिए परफेक्ट है इस एक्टर 

 

View this post on Instagram

 

Together is a wonderful place to be 😘@iamsanjeeda

A post shared by Aamir Ali (@aamirali) on

चेक के साथ आर्मी प्रिंट लुक

आमिर और संजिदा का ये लुक किसी भी ओकेजन के लिए परफेक्ट है. संजिदा का चेक प्रिंट टोप स्कर्ट काफी सेक्सी लुक दे रहा है वही आमिर का  ब्लैक एंड वाइट कलर आर्मी प्रिंट इसे पूरी तरह कम्प्लीट लुक बना रहा है. इस ब्लैक एंड वाइट लुक को कोई भी कपल और कैसी भी स्किन टोन वाले कपल ट्राय कर सकते है.

ये भी पढ़ें- कपल्स के लिए परफेक्ट है करन कुन्द्रा और अनुषा दांडेकर के ये लुक्स

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें