‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में  कंटेस्टेंट शो में बने रहने के लिए हर तरह से कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट शो में  गेेम प्लान करते नजर आ रहे हैं. अब शो से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि अफसाना खान को शो से बाहर निकाल दिया गया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

रिपोर्ट के मुताबिक अफसाना खान ने चाकू से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अफसाना अपना आपा खो बैठती है और वीआईपी एक्सेस टास्क में हारने के बाद खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है.

ये भी पढ़ें- अनुज पर गुंडे करेंगे हमला तो शाह परिवार के सामने आएगा 26 साल पुराना राज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Afsana Khan 🌟🎤 Afsaajz (@itsafsanakhan)

 

एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अफसाना को मेडिकल रीजन्स की वजह से घर से बाहर किया गया था क्योंकि उन्हें पैनिक अटैक आया था. तो वहीं वीआईपी एक्सेस टास्क के दौरान अफसाना खान और शमिता शेट्टी के बीच जमकर लड़ाई हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Afsana Khan 🌟🎤 Afsaajz (@itsafsanakhan)

 

ऐसे में शो में दिखाया जाएगा कि बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाएंगे और घोषणा करेंगे कि अफसाना खान को शमिता के साथ फिजिकल लड़ाई के लिए शो छोड़ना होगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई बनेगी विराट के बच्चे की मां? पाखी करेगी ये काम!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Afsana Khan 🌟🎤 Afsaajz (@itsafsanakhan)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि बिग बॉस ने शमिता शेट्टी को बार-बार अंग्रेजी में बोलने के लिए भी फटकार लगाएंगे. शो में कंटेस्टेंट को आपस में हिंदी में बात करनी होती है. तो वहीं राकेश बापट की तबीयत खराब हो गई जिसकी वजह से उन्हें भी शो से बाहर होना पड़ा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...