टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम  नील भट्ट (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो दोनों अपनी फोटोज और वीडियो को लेकर सुर्खियों में छाये रहते हैं. ऐश्वर्या शर्मा का शो में निगेटिव किरदार है. जो निल भट्ट यानी विराट और सई (आयाशा सिंह) को किसी भी तरह एक–दूसरे से अलग करना चाहती है. इसी बीच विराट और पाखी का एक फनी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं क्या है इस वीडियो में.

ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ऐश्वर्या शर्मा इस वीडियो में दयाबेन और जेठालाल के डायलॉग को रीक्रिएट कर रही हैं. पाखी दयाबेन बन कर विराट से कह रही है, आप यही कहना चाहते हो न, कि आज मैं कितनी खूबसूरत लग रही हूं. ऐसे में विराट भी जेठालाल के अंदाज में जवाब देता है कि सिर्फ खूबसूरत नहीं… स्वर्ग से उतरी हुई कोकिल-कंठी अप्सरा लग रही हो.

ये भी पढ़ें- अनुपमा और वनराज के बीच होगी भयंकर लड़ाई, अब क्या करेगा अनुज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

पाखी-विराट का यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जा रहा है कि पाखी अपने चाल में कामयाब होती नजर आ रही है. लेकिन सम्राट को भी शक हो गया है कि पाखी उसके साथ खुश होने का ढोंग कर रही है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी का सच आएगा सबके सामने! सई को बाहर जाने से रोकेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सम्राट इशारों-इशारों में पाखी को विराट का नाम लेकर ताना मारेगा. पाखी को समझ नहीं आएगा कि आखिर सम्राट ऐसा क्यों कर रहा है. तो दूसरी तरफ सई घर की पूजा में शामिल नहीं होने के लिए जिद करेगी. विराट गुस्से में आकर सई को कमरे में बंद कर देगा. सई खिड़की के रास्ते कमरे से बाहर निकल जाएगी.

 

अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि कॉलेज का डीन सई को टर्मिनेशन लेटर देने वाला है. अब ये दखना दिलचस्प होगा कि सई को घर में न देखकर विराट का रिएक्शन क्या होगा?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...