नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ अब तक आपने देखा कि सई मानने को तैयार नहीं है कि विराट सिंर्फ उससे प्यार करता है. शिवानी उसे समझाती है लेकिन वह अपने जिद पर अड़ी है कि विराट उससे प्यार नहीं कर सकता. तो  दूसरी तरफ विराट को पता चल जाता है कि सई ने ही सीनियर से बात कर के उसका ट्रांसफर रुकवाया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी और सम्राट घरवालों के लिए शॉपिंग करते हैं. तो वहीं पाखी विराट को गिफ्ट देने जाती है. तो दूसरी तरफ सई गिफ्ट लेने से मना कर देती है. पाखी विराट के सामने अच्छा बनने की कोशिश करती है और सई से कहती है कि वो सई के लिए लाया हुआ गिफ्ट वापस नहीं लेगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा का दीवाना हुआ अनुज कपाड़िया, देखें Viral Video

 

पाखी ये भी कहेगी कि अब वह अपने शादीशुदा जिंदगी में कोई तनाव नहीं चाहती. तो इस पर सई उसे ताना मारेगी, कहेगी कि उसे सम्राट के साथ गिफ्ट देने आना चाहिए. सई उससे ये भी कहती है कि वह अपने रिश्ते को लेकर नाटक क्यों कर रही है. वह पाखी से कहेगी कि वह सम्राट के साथ खुश नहीं है. वह जानबूझकर अपनी खुशी के बारे में विराट को बता रही है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज होंगे एकसाथ? वनराज की बढ़ेंगी धड़कनें

 

सई पाखी का सच बताएगी. वह कहेगी कि वह ढोंग ना करे. तो वहीं विराट पाखी का सपोर्ट करेगा और सई से लड़ेगा. सई पाखी से कहेगी कि वो अपने रिश्ते को बचाने की सच में कोशिश करे और सम्राट के साथ सच में खुश रहे.

 

तो दूसरी तरफ सम्राट दोनों की बातें सुन लेगा. उस लगेगा कि क्या पाखी उसके साथ रहने का दिखावा कर रही है. शो के नए एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि घर की पूजा में हिस्सा लेने से सई मना कर देगी तो विराट का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा और वह उसे कमरे में बंद कर देगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...