‘बिग बॉस ओटीटी’ का एक सप्ताह पूरा हो गया. इस एक सप्ताह के अंदर बिगबाॅस ओटीटी में काफी झगड़े व गाली गलौज हुए. अक्षरा सिंह और दिव्या अग्रवाल के बीच भी जमकर नोकझोंक हुई.भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह और अभिनेत्री शमिता शेट्टी के बीच खाने को लेकर काफी झगड़े हो चुके है.

इतना ही नही इस ‘वीकेंड का वार’ में उर्फी को ‘बिग बाॅस ओटीटी’ के घर से एलीमिनेट किया जा चुका है. लेकिन ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले वीकेंड का वार में अक्षरा सिंह का जलवा नजर आया. इसी के चलते बिग बाॅस ओटीटी के होस्ट करण जौहर ने अक्षरा सिंह से ‘साॅरी’ भी कहा तो वहीं करण जौहर ने अक्षरा से उलझने की वजह से दिव्या अग्रवाल को भी खूब सुनाया और कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री अलग नहीं है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Sambhavna Seth की मां हुईं बीमार, देखें ये इमोशनल Video

बहुत सारी इंडस्ट्री होते हुए भी हम भारतीय सिनेमा के हिस्सा हैं. इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि भारतीय सिनेमा को सम्मान दिया जाए. बिग बॉस ओटीटी के पहले सप्ताह में घर की कैप्टन अक्षरा सिंह थीं,जिन पर दिव्या अग्रवाल ने भोजपुरी सिनेमा को लेकर टिप्पणी की थी.

यूं तो अक्षरा सिंह ने दिव्या अग्रवाल को पहले भी जवाब देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश व बिहार के जरुर हैं, मगर कमजोर नहीं हैं. कुछ ऐसा ही वीकेंड के वार के दौरान करण जौहर के सामने भी देखने को मिला. यहां भी अक्षरा सिंह,दिव्या अग्रवाल पर खूब बरसीं. अक्षरा ने कहा-‘‘खुद को शो कॉल्ड सुपर स्टार कहने वाले लोग हमें यह ना बताएं कि हम इनसे बात कर नीचे गिर जाएंगे. हमें फक्र है कि भोजपुरी भाषा और भोजपुरी सिनेमा का हम लोग प्रतिनिधित्व करते हैं, आप नहीं.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee का लेटेस्ट लुक देखकर यूजर्स ने लिखा ‘ये क्या हाल बनाया’

आप हमें ना बताएं. हमको हमारा संस्कार, हमारी तमीज, हमारी सभ्यता सहित सब कुछ पता है.’’ अक्षरा ने जिस तरह से अपना पक्ष रखते हुए भोजपुरी के संदर्भ में बात की,उससे करण जौहर भी सहमत नजर आए और करण ने कहा- ‘‘भारतीय सिनेमा का सम्मान करना हम सबका फर्ज है. भोजपुरी सिेनमा बड़ी इंडस्ट्री है.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...