नील भट्ट, आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’  में अब तक आपने देखा कि विराट सबसे झूठ बोलकर सई को ट्रिप पर ले गया है ताकि वह वहां उसे एनिवर्सिरी की सरप्राइज दे सके. विराट सई को अपने दिल की बात बताना चाहता है कि वह सई से प्यार करता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब हंगामा होने वाला है. विराट को लगेगा कि सई जब ये सरप्राइज देखेगी तो बहुत खुश होगी.  लेकिन जब सई को पता चलेगा तो वह विराट से गुस्सा होगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सई लेगी बड़ा फैसला, करेगी विराट-पाखी को एक करने का वादा

 

तो उधर विराट सई के करीब आने की कोशिश कर रहा है ताकि वह अपने प्यार का इजहार कर सके. लेकिन सई उसे याद दिलाएगी कि उनकी शादी एक समझौता है. शो में ये भी दिखाया जाएगा कि जब सई को पता चलेगा कि विराट ने एनिवर्सिरी सरप्राइज का प्लान किया है, वह भड़क जाएगी.

ये भी पढ़ें- Web Series Review-DIAL 100: निराश करती है मनोज बाजपेयी की ये फिल्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neilsha 💖 (@neilsha_sairat_world)

 

सई विराट से कहेगी कि इस डील की शादी का क्‍या जश्‍न मनाना. वह ये भी कहेगी कि  एक दिन विराट की जिंदगी से उसे दूर हो ही जाना है. इतना ही नहीं, सई ये भी कहेगी कि विराट ने उसे धोखा दिया है. सई के इस बर्ताव से विराट टूट जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni (@serials.s0)

 

तो दूसरी तरफ विराट और सई ट्रिप पर गए हैं, इस वजह से पाखी ने चौहान हाउस निवास में ड्रामा खड़ा किया है. है. वह कहती है कि उसे पता नहीं कि एक साल से इस घर में क्‍यों रुकी है जबकि शादी के अगले ही दिन उसका पति सम्राट घर से चला गया था.

ये भी पढ़ें- Anupamaa और पाखी की लड़ाई हुई खत्म! सामने आया ये Video

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...