स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि सई- विराट में आजिंक्य को लेकर कहासुनी होती है तो सई विराट की बातों से दुखी होकर घर छोड़कर चली जाती है तो विराट पीछे-पीछे आता है. फिर दोनों रास्ते में लड़ने लगते हैं. और ऐसे में सई का एक्सीडेंट हो जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सभी घरवाले सई को भला बुरा कहेंगे. तो उधर मोहित का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा और वह सबसे कहेगा कि वे सई के बारे में कुछ भी गलत ना बोलें. वह सई को लेकर बहुत इमोशनल हो जाता है.

 

ये भी पढ़ें- एक्स पॉर्न स्टार Mia Khlifa ने दिया पति को तलाक, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि सई को देखने के लिए पुलकित हॉस्पिटल पहुंचता है. सई की हालत का जिम्मेदार पुलकित घरवालों को ठहराता है. वह अजिंक्य और सई के रिश्ते की सच्चाई बताता है. वह कहता है कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

 

इतना ही नहीं पुलकित विराट को जेल पहुंचाने की धमकी देता है. विराट गुस्से में खुद को चोट पहुंचाने लगता है. तो उधर सई को होश आता है. वह पुलकित से कहती है कि उसे विराट की बातों से बहुत दुख हुआ है. फिर पुलकित कहता है कि वह विराट से मिल ले. पर सई विराट की शक्ल देखने से मना कर देती है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि  विराट-सई का झगड़ा कैसे खत्म होता है?

ये भी पढ़ें- आदित्य को गुंडों से पिटवाएगी मालिनी का मां, क्या बचा पाएगी Imlie?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...