भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में यश कुमार ने बतौर निर्माता और अभिनेता अपनी एक बेहतरीन जगह बना ली है. यहां तक कि दर्शकों को उनके म्यूजिक वीडियो का भी बेसब्री से इंतजार रहता है.इन दिनों यश कुमार का हाॅट अदाकारा पूनम दुबे के साथ गाना ‘‘कमरिया हिले हिले‘’ वायरल होते ही धूम मचा रहा है.

यह गाना बेहद रोमाचंक व मनोरंजक है. जो बेहतरीन फिल्म ‘‘पारो’’ का सबसे अधिक लोकप्रिय गाना है. इस गाने को चर्चित म्यूजिक कंपनी वेव ने अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है. वैसे कोरोना महामारी के दौरान हर गायक व कलाकार अपने म्यूजिक अलबम बाजार में लाकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. लेकिन गाने ‘‘कमरिया हिले हिले’’ की खास बात यह है कि इसमें अलबम का टच कहीं से भी नहीं, जो दर्शकों को एक नया फ्लेवर देता है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने लगाई स्विमिंग पूल में डुबकी, वायरल हुआ गाने का Video

bhojpuri

इस गाने को लेकर यश कुमार कहते हैं-‘‘गाना ‘कमरिया हिले हिले‘ हमारी फिल्म ‘पारो’ का एक महत्वपूर्ण गाना है. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. अब इसका यह गाना भी रिलीज हुआ, जो आपको बेहद पसंद आने वाले है. गाना फिल्म की तरह ही बेहद साफ सुथरी है. इसे आप किसी के भी साथ एंजॉय कर सकते हैं. गाने में पूनम दुबे के साथ हमारी केमेस्ट्री भी आपको खूब पसंद आने वाली है. इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप हमारे गाने को प्यार और आशीर्वाद दें व इस गाने को भी मिलियन व्यूज के क्लब में शामिल करवाएं. ’’

यश कुमार और पूनम दुबे के धमाकेदार गाना ‘कमरिया हिले हिले‘ के गीतकार संदीप सजन,संगीतकार मधुकर आनंद, वीडियो निर्देशक नीलमणि सिंह हैं. जबकि इस गाने के गायक अलोक कुमार और अलका झा हैं,जिनकी मदहोश कर देने वाली आवाज लोगों के दिलों को छू रही है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी गीत ‘बाबुल की शिक्षा-कन्या के वचन’ हुआ वायरल, देखें Video

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...