भोजपुरी सिनेमा के पौपुलर एक्टर पवन सिंह अपनी एक्टिंग और गाने की वजह से सुर्खियों में छाये रहते हैं. फैंस को भी उनके गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी बीच खबर आ रही है कि पवन सिंह का एक फैन भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित उनके घर पर पहुंच गया. और उसने कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आइए बताते है, क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि एक शख्स ने अपने हाथ पर किसी नुकीली चीज से अभिनेता का नाम खुदवा लिया और अभिनेता से मिलने दिल्ली से उनके घर पहुंचा. जब तक पवन सिंह उस इंसान से नहीं मिले, तब तक वो घर के बाहर ही खड़ा रहा.
ये भी पढ़ें- ‘नमस्ते बिहार’ फेम राजन कुमार ने भोजपुरी फिल्मों में बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, पढ़ें खबर
खबरो के अनुसार पवन सिंह के घर से कुछ लोग बाहर आए और उस फैन से मिले. बाद में पवन सिंह ने अपने फैन से मुलाकात की और उसे समझाया कि वो इस तरह का जोखिम भरा काम न करें. उस फैन ने पवन सिंह के साथ फोटो भी खिचवाई.
ऐसे में पुलिस उनके आवास पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. कोविड-19 संक्रमण के चलते पवन सिंह अपना ज्यादातर क्वालिटी टाइम घर पर ही बिता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बादशाह के नए गाने पर अक्षरा सिंह हुईं ‘पानी-पानी’, देखें Viral Video
वर्कफ्रंट की बात करे तो एक्टर ने हाल ही में एक दिलचस्प गाना ‘डॉक्टर साहब मना किया है’ यूट्यूब पर रिलीज किया है. इस गाने को दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. अभिनेता ने वीडियो में अपने अमेजिंग डांस मूव्स से भी फैंस का दिल जीत लिया. इसे रिकेश पांडे ने लिखा है और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है.