सवाल

मैं 18 साल का एक लड़का हूं. मेरे पड़ोस में एक 22 साल की दीदी रहती हैंजो सब के सामने तो शरीफ बनती हैंपर अकेले में मुझे तंग करती हैं.

वे अपने कमरे में बुला कर मुझे यहांवहां चूमती हैं और बिस्तर पर लेटने को भी बोलती हैं. मुझे अंदर ही अंदर मजा भी आता है और डर भी लगता है कि अगर किसी ने देख लियातो महल्ले में बदनामी होगी. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मेरी गर्लफ्रेंड शादी के प्रस्ताव को टाल देती है, मैं क्या करूं?

जवाब

बदनामी तो उस दीदी की ज्यादा होगी. लगता है कि आप उस जैसी हिम्मत नहीं कर पा रहे हैंलेकिन एक पुरानी कहावत है कि आग और घी पास रखे जाएंगेतो घी तो पिघलेगा ही. अब लड़ाई आप के सब्र और उस की बेचैनी के बीच हैजिस में आप हार भी सकते हैं.

दरअसलवह लड़की आप से सैक्स का लुत्फ लेना चाहती है. अब फैसला आप के हाथ में है कि या तो डरते रहें और बदनामी से बचते रहें या फिर हिम्मत जुटा कर मजे ले लें. ऐसी हालत में अकसर सैक्स संबंध एकदम बन जाते हैंइसलिए किसी झंझट से बचने के लिए कंडोम जेब में रखें.

ये भी पढ़ें- सेक्स करने के बाद मेरे यूटरस में काफी दर्द होने लगा है और बुखार भी हो गया है, मैं क्या करूं

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...