स्टार प्लस का फेमस सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि शाह हाउस में समर की हरकतों से हर कोई दुखी है.
तो वहीं वनराज भी अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाया और घरवालों के सामने अपने हक की बात करते हुए दिखाई दिया. वनराज अपने संघर्षो के बारे में घरवालों से बताता है, जिससे घर के सदस्य काफी इमोशनल हो जाते हैं.
View this post on Instagram
वनराज कहता है कि उसने इस घर को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है और आज उसके बच्चे कह रह है कि यह घर मेरा नहीं है. वह आगे ये भी कहता है कि मैंने जीवन में एक गलती की, शादीशुदा होते हुए भी मैंने काव्या से प्यार किया. और मुझे इसके लिए हमेशा सजा मिलती रहेगी?
View this post on Instagram
ये सारी बातें कहते हुए वनराज भी इमोशनल हो जाता है. आखिरी में उसने सबको फैसला सुना देता है कि उसने बहुत मेहनत से ये घर बनाया है, वो इसे छोड़कर कहीं नहीं जाएगा और काव्या भी उसके साथ इसी घर में रहेगी.
तो उधर काव्या ये बात सुनकर काफी खुश होती है. और वह वनराज को अनुपमा के खिलाफ भड़काती है. वो कहती है कि ये घर अनुपमा के नाम से है और अगर कोई अनुपमा की लाइफ में आता है तो बापूजी उसकी शादी कर देंगे और तुम्हें घर से निकाल देंगे. वनराज इन बातों को सुनकर अनुपमा से अपने घर लेने का फैसला करता है
View this post on Instagram
खबर ये भी आ रही है कि सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में अब अनुपमा की जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री होने वाली है. और ये शख्स अनुपमा का प्रेमी है.
ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद बदला अनुष्का शर्मा का लुक, देखें Viral Photo
ऐसे में जब उस शख्स को अनुपमा की सच्चाई पता चलती है, तो वह अनुपमा को स्वीकार करने और उसके करियर में उसकी मदद करने का फैसला करता है. अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा अपनी प्रेमी को स्वीकार करेगी?