छोटे पर्दे का सबसे मशहूर शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में फैंस को लगातार एंटरटेनमेंट का डोज मिल रहा है. शो में मौजूद कंटेस्टेंट खूब धमाका करते नजर आ रहे हैं. तो आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

बिग बौस 14 के लेटेस्ट एपिसोड  में  रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिला. दरअसल राखी सावंत (Rakhi Swant), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और मनु पंजाबी (Manu Punjabi) के बीच लव एंगल निकालने के लिए कहती है.

राखी ने कहा कि बिग बौस हाउस में कंटेस्टेंट का लव एंगल फैंस को काफी पसंद आता है. राखी के इस बात से  निक्की और मनु ने ऐसा करने से मना करते हैं पर बाद में वो दोनों राजी हो गये. उन्होंने इसका जवाब दिया कि वह लव एंगल निकालने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल को टोनी कक्कड़ के साथ डांस करता देख सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

तो इधर अर्शी खान घर में कहती हुई नजर आती है कि बिग बौस हाउस में लोग डरे हुए कि कहीं वह उनसे सारी फुटेज ना छीन लें. अर्शी के इस बात पर राखी अपना रिएक्शन देती हैं और कहती हैं,  अर्शी खान, निक्की की ‘सौतन’ है. जो मनु को निक्की से दूर करने की कोशिश करती हैं.

राखी के इस बात पर अर्शी कहती हैं कि मैं और मनु सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. मनु की पहले से गर्लफ्रेंड है. कश्मिरा शाह भी मनु और निक्की के लव एंगल पर चुटकी लेती हैं. बिग बौस हाउस में मौजूद कंटेस्टेंट मनु और निक्की के बारे में बातचीत करते दिखाई देते हैं.

घर के सदस्य ये कहते हुए नजर आते है कि मनु और निक्की के बीच कुछ चल रहा है. तो इस बात पर अर्शी यह बताती है कि घर के बाहर मनु की गर्लफ्रेंड है. और उन्होंने कहा था कि वह दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- नैपोटिज्म और मीटू चोंचले हैं -ज्योति त्रिपाठी

जब मनु के इसके बारे में पता चलता है तो वह अपना गुस्सा जाहिर करते हैं और कहते हैं कि ऐसी अफवाहें मत फैलाओ. वह आगे कहते हैं कि इससे निक्की तंबोली की इमेज खराब होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...