टीवी का सबसे विवादित शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में आए दिन लगातार ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में सभी घरवालों को नामिनेशन टास्क दिया गया. जिसमें घर के हर सदस्य नामिनेशन से बचने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं.

बिग बौस हाउस में इस टास्क के दौरान सभी घरवालों के बीच जमकर लड़ाई हुई. एजाज खान(Eijaz khan) और रुबीना दिलैक(Rubina) में तीखी बहस देखने को मिली. नामिनेशन टास्क के दौरान रुबीना ने कहा कि एजाज, अनफेयर मत खेलो. खेलना है तो सही तरीके से खेलो…

ये भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है : नायरा ने इस गाने पर किया जमकर डांस, देखें वीडियो

तो वहीं एजाज खान और कश्मीरा शाह  (kashmira Shah) भी एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए. एजाज ने कश्मिरा को धक्का भी दे दिया. जिससे कश्मीरा बुरी तरह जमीन पर गिर गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

दरअसल कश्मीरा, एजाज खान को पानी में जाने से रोकती हैं और इसी दौरान वह जमीन पर बुरी तरह से गिर जाती हैं. कश्मीरा को गिरते देख जैस्मिन एजाए खान को खूब खरी खोटी सुनाती है.

जैस्मिन कहती हैं, इस आदमी में हर चीज को मैन्यूप्लेट करने की पावर है. जिसके बाद एजाज कहते हैं कि, आपके अंदर क्षमता नहीं है. फिर उसके बाद जैस्मिन कहती हैं 30 साल की उम्र में आई हूं, सीना ठोककर बोलती हूं. तुम 45 साल की उम्र में आए हो और नकली बनकर खेल रहे हो, क्षमता दिखती है.

ये भी पढ़ें- हिना खान ने बिकनी में दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज, देखें फोटोज

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर के नामिनेटेड सदस्यों में से कौन-सा सदस्य घर से बेघर होता है..

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कश्मीरा शाह घर में आते ही सबसे पहले जैस्मिन को निशाना बनाती है. कश्मीरा ने ये भी कह दिया कि अली गोनी, जैस्मिन के कारण घर से बेघर हो गया. वो जैस्मिन से कहती हैं कि आपने रुला रुलाकर अली गोनी को बाहर भेज दिया.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग शेयर की ये तस्वीर

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...