बिग बौस (Bigg Boss 14) के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कविता (Kavita Kaushik) और अली (Aly Goni) के बीच जमकर लड़ाई हुई. बाद में इस लड़ाई को कविता ने ही खत्म किया.

तो वहीं इस विवादित शो के करेंट एपिसोड में ये दिखाया गया कि  रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के बीच तीखी बहस हुई.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 Updates : कविता ने अली से कहा, वह गुस्से के मामले में उनकी बाप हैं!

दरअसल रुबीना ने किचन की ड्यूटी करने से मना कर दिया और उन्होंने कविता से कहा कि किचन की ड्यूटी के लिए किसी और को लगाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Colors TV (@colorstv)

 

इसी बात को लेकर कैप्टन कविता कौशिक और रुबीना दिलाइक के बीच जमकर लड़ाई हुई. इस लड़ाई में अभिनव शुक्ला ने भी रुबीना का साथ दिया.

शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कविता कौशिक को मिले टास्क की वजह से अभिनव शुक्ला का सारा पर्सनल सामान इस समय बिग बौस के पास है. तो ऐसे में अभिनव ने ठान लिया कि वो कविता कौशिक की कैप्टेंसी में सिर्फ सोएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Colors TV (@colorstv)

 

तो इधर निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) और एजाज खान (Eijaz Khan) के बीच भी तीखी बहस देखने को मिली.  वहीं  पवित्रा पुनिया ने भी निक्की तम्बोली को खूब खरी खोटी सुनाई. पर पवित्रा की बातों को सुनकर निक्की उनका मजाक उड़ाने लगी.

ये भी पढ़ें- डार्क 7 व्हाइट रिव्यू: सेक्स और गंदी गालियों की भरमार

बिग बौस हाउस में पंचायत टास्क के लिए रुबीना दिलाइक और जैस्मिन भसीन की दो टीम बनाई गई. इस टास्क के दौरान जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलाइक पर गंभीर आरोप लगाती हुई नजर आई. इस टास्क में दो दोस्तों के बीच बहस देखने को मिली.

शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कविता के बारे में अली अपशब्द कहते नजर आए. और  अपने बारे में कविता ऐसी बातें सुनकर काफी इमोशनल हो गई, उनकी आंखें भी भर आई. उन्होंने  निक्की तम्बोली से ये सारी बातें करते हुए फूट-फूट कर रोईं.

ये भी पढ़ें- कोरियोग्राफर प्रभु देवा करने जा रहे हैं दूसरी शादी

तो वहीं अली गोनी और जैस्मिन भसीन के इस बर्ताव को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. फैंस ने सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर अली गोनी और जैस्मिन भसीन को लेकर खूब कमेंट्स भी किए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...